#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (12 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, September 12, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (12 सितंबर 2020)

 

मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • ग्रंथोत्सव के तहत शहर के प्रमुख स्थलों पर होगा बुक डोनेशन कैम्प
  • विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर को खोलने की मांग की
  • स्वच्छता कर्मियों का पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी
  • सारागढ़ी के सर्वोच्च बलिदानी सैनिकों की शहादत को नमन : रंजन फौजी
  • कार्यपालक पदाधिकारी के कार्य से पूरा नगर परिषद त्रस्त : युगेश बेदिया

अरगड्डा खबर

  • अरगड्डा काजू बागान में जल्द शुरू होगा खदान : सीएमडी
  • अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ अरगड्डा क्षेत्र का हुआ विस्तार
  • आदिवासी दलित मूलवासी एकता मंच कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक

दुलमी खबर

  • अनुमंडल पदाधिकारी ने पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोला खबर

  • मनरेगा आयुक्त ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, मजदूरों से रोजगार संबंधी जानकारी ली, कहा पेड़ पौधे लगाना अतिआवश्यक

खबरें विस्तार से

ग्रंथोत्सव के तहत शहर के प्रमुख स्थलों पर होगा बुक डोनेशन कैम्प

रामगढ़ ब्लॉक परिसर में हुआ पुस्तकालाय का निर्माण

रामगढ़। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्हें जिंदगी में बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई पहल किया जा रहा है। रामगढ़ प्रखंड परिसर के समीप पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया गया है। पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों की आवश्यकता एवं पुस्तकालय में नए एवं पुराने पुस्तकों के भंडारण हेतु आम नागरिकों की सहभागिता की आवश्यकता को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2020 से 2 अक्टूबर 2020 तक ग्रंथोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। ग्रंथोत्सव के तहत जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बुक डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा जिनमें सुभाष चौक रामगढ़, विशाल मेगा मार्ट थाना चौक,  सिटी स्टाइल चट्टी बाजार, स्टाइल हब बिरला ग्रुप लोहार टोला, बिग बाजार थाना चौक शामिल है। कैंप के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने पास उपलब्ध किताबों को गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के उद्देश्य से दान दे सकते हैं।

======================

विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर को खोलने की मांग की

रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा विधायक ममता देवी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर रामगढ़ जिला के दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर स्थित विश्वप्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर को खोलने की मांग की है।

विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि मां छिन्नमस्तिका का मंदिर पिछले 6 महीने से कोरोना महामारी की विभीषिका के कारण बंद कर दिया गया है। मंदिर बंद होने के कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन रुक गया है, जिसके कारण मंदिर के माध्यम से स्वरोजगार करने वाले हजारों नागरिकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति है। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण यहां आते थे, जिसके कारण लोगों का रोजगार चलता था, लेकिन मंदिर बंद होने के कारण आज मंदिर से जुड़े पंडा-पुजारी, फल-प्रसाद एवं श्रृंगार विक्रेता, ठेला-खोमचा एवं रेहड़ी लगाने वाले, सफाईकर्मी, नाई तथा निजी वाहन चालकों और उनके मालिकों के सामने विकट स्थिति है। विधायक ममता देवी ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम, बासुकी धाम के तर्ज पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ "मां छिन्नमस्तिका मंदिर" को भी खोला जाए। विदित हो कि यह मंदिर हिंदू धर्मावलम्बियों  के अटूट आस्था का प्रतीक है। इसलिए राज्य हित और श्रद्धालुओं के हित में इस मंदिर को जल्द से जल्द खोला जाए ताकि श्रद्धालुगण मां छिन्नमस्तिके का दर्शन कर अपनी आस्था व्यक्त सकें। साथ ही साथ मंदिर से जुड़े लोगों का रोजगार पुनः चालू हो सके। विधायक ममता देवी की बातों को सुनकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सकारात्मक पहल करते हुए जल्द से जल्द मंदिर खोलने की दिशा में पहल आश्वासन दिया है।

======================

स्वच्छता कर्मियों का पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

रामगढ़। शनिवार को पांचवें दिन भी भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद के सभी स्वच्छता कर्मचारी मांगों पर डटे हुए हैं। वहीं शनिवार को रांची नगर निगम के भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दयानंद व प्रभारी देवानंद ने अपना नैतिक समर्थन दिया और कहा जब तक हमारी तीन मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा। इस हड़ताल को नैतिक समर्थन देने आई सिरका पूरी पंचायत की पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी मंजू जोशी। इस हड़ताल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की यदि कार्यपालक पदाधिकारी आपके 3 सूत्री मांगों को पूरी नहीं करता है तो सभी वार्डों के महिला समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विक्रम जोशी, संजय ठाकुर, मुमताज अंसारी, सुमित श्रीवास्तव ,सलमान अंसारी ,अमित सागर, आर्यन कुमार सिंह, सलीम अंसारी ,डब्लू करमाली, कार्तिक राम ,संतोष नायक, चिंटू पासवान ,सूरज सिंह, सुजीत सागर, शक्ति कुमार, ओमकार सिंदुरिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

======================

सारागढ़ी के सर्वोच्च बलिदानी सैनिकों की शहादत को नमन : रंजन फौजी

रामगढ़। भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश संयोजक रंजन फौजी ने शनिवार को 123वे सारागढ़ी दिवस पर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि, आज ही के दिन 1897 में 36  सिख के बहादुर सैनिकों ने हवलदार ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पराक्रम की पराकाष्ठा दिखाते हुए, गुरु गोविंद सिंह जी के सवा लाख से एक लड़ाऊं तो गुरु गोविंद सिंह नाम कहाऊ कहावत को चरितार्थ करते किया था। 20,000 से अधिक कव्वाली सैनिकों के आक्रमण का सारागढ़ी ना सिर्फ डटकर सामना किया बल्कि दुश्मनों के साढ़े चार सौ से अधिक कव्वालियों को मार गिराया। पोस्ट की रक्षा करते हुए वहां मौजूद सभी 21 सैनिक एवं एक सफाई कर्मी ने शहादत दी । श्री फौजी ने कहा सिख सैनिकों के इस अदभुत पराक्रम एवं बलिदान को ना सिर्फ ब्रिटिश साम्राज्य में बल्कि संपूर्ण संसार में सराहा गया। यह विश्व के पांच महत्वपूर्ण सैनिक घटनाओं में शामिल किया गया। फ्रांस के स्कूल पाठ्यक्रम में भी सैनिकों के इस गौरव गाथा को शामिल किया गया ताकि आने वाली पीढ़ी इससे प्रेरणा ले सकें। सभी 21 सैनिकों को उस वक्त भारतीय सैनिकों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान इंडियन ऑर्डर आफ मेरिट से सम्मानित किया गया। ऐसे पराक्रमी शहीदों की शहादत को संपूर्ण भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ परिवार नमन करता है । यह अत्यंत ही गौरव की बात है कि ऐसे सुरवीर सैनिकों का रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर झारखंड के रामगढ़ में अवस्थित है जहां युद्ध कला का प्रशिक्षण देते हुए यशश्वी योद्धाओं को तैयार किया जाता है। इस रेजीमेंट का रेजिमेंटल डे आज के ही दिन पर 12 सितंबर को सारागढ़ी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

======================

कार्यपालक पदाधिकारी के कार्य से पूरा नगर परिषद त्रस्त : युगेश बेदिया

भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन अपनी मांगों को लेकर पांचवे दिन भी हड़ताल पर

रामगढ़। भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन नगर परिषद रामगढ के समस्त कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर चार दिन पूर्व से प्रखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। जिनके समर्थन में आज नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो पहुंचे। मौके पर अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि मजदूरों का मांग जायज है लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी उनकी मांग को नकार रहे है अब उनका ये रवैया नही चलेगा हमलोग सफाई कर्मीयों के साथ खड़े है उनका हक ओर अधिकार दिलाकर ही रहेंगे। साथ ही उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि सफाई कर्मियों  का जो तीन सूत्री मांग है जिसमे रक्षा बीमा जो माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी कोरोना वरियर्स को सुरक्षा बीमा के तहत 50 लाख का बीमा कराने की घोषणा की है लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी ने आजतक मजदूरों का सूची बनाकर नगर विकास विभाग को नही भेजे है कोरोना काल मे नगर परिषद के दो कर्मचारी संदीप राणा एंव महेश महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गया जिसका हक ओर अधिकार नही मिल पाया अगर आज यह बीमा हुआ रहता तो दोनों कर्मियों का अधिकार मिल जाता जिससे उनके परिवार को सहायता मिल पाती। कोरोना काल मे सभी कोरोना वरियर्स को प्रोत्साहन राशि के रूप में 2000 रुपये तीन महीना मई से जूलाई तक देने के लिए हमलोग ने स्थायी समिति में पारित किए थे लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी ने इसमे भी सक्रियता नही दिखाई। साथ ही न्यूनतम मजदूरी के लिए कोशिश जारी है बहुत जल्द सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि फरवरी माह में हुए बोर्ड बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने न्यूनतम मजदूरी की बात पर आउटसोर्सिंग बुलाने की बात कही थी।इनके कार्य से पूरा नगर परिषद त्रस्त है और विकास का कार्य भी रुका हुआ है। कार्यपालक पदाधिकारी अपने मनमानी रवैये से बाज नही आ रहे है। हड़ताल में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद विनोद तिवारी, प्रदीप शर्मा,शनियारो बरला,अखिलेश महतो,शंकर मिश्रा,हेमनी देवी,गोपाल मुंडा,अन्नू विश्वकर्मा, गणेश पासवान,देवधारी महतो,रौशन कुमार,पार्षद प्रतिनिधि नरेश साव,अरविंद महतो,रंजीत पासवान,नीरज पासवान,शर्मा,यूनियन के अध्यक्ष संजय ठाकुर,सचिव विक्रम जोशी,उपाध्यक्ष मुमताज़ अंसारी,सह सचिव सुमीत श्रीवास्तव,डब्लू करमाली आदि सभी मजदूर उपस्थित थे।

======================

अरगड्डा काजू बागान में जल्द शुरू होगा खदान : सीएमडी

अरगड्डा काजू बागान एवं कुर्रा खपिया की बदलेगी तस्वीर

अरगड्डा । 2 महीने पहले आज अखबार में छपी खबर का असर देखने को मिला। अधर में लटका हुआ अरगड्डा का बहुप्रतीक्षित काजू बागान प्रोजेक्ट का दौरा करने के लिए शनिवार को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद अरगड्डा क्षेत्र पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद वहां के अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सीसीएल के सीएमडी ने अरगड्डा कोयलांचल क्षेत्र का दौरा किया। सीएमडी ने कहा कि काजू बागान कुर्रा खापिया के लिए अच्छी खुशखबरी है। उनकी पहली प्राथमिकता होगी की इन दोनों खदानों को जल्द से जल्द खोला जाए। उन्होंने बताया कि इसमें काफी मात्रा में कोयला है और इस प्रोजेक्ट के खुलने के बाद हजारों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। काफी समय से यह प्रोजेक्ट कई कारणों की वजह से रुका रहा लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को जल्द ही शुरू किया जा सकेगा। सीएमडी श्री प्रसाद ने बताया कि कोयला की मात्रा कई लाख मिलीयन टन है। इसकी संपूर्ण जानकारी उन्होंने प्राप्त की इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि बहुत जल्द ही काजू बागान कुर्रा खपिया को प्राथमिकताएं के साथ खदान को खोली जाएगी। उन्होंने अरगडा कोयलांचल क्षेत्र के पदाधिकारियों से सीटीओ पर विशेष चर्चा करते हुए जल्द से जल्द खुलवाने का बात कही।

जल्द ही अरगड्डा क्षेत्र कोयले के मामले में नंबर वन होगा : महाप्रबंधक

अरगड्डा महाप्रबंधक राजू सिंह ने कहा  सीएमडी को विस्तार से अरगड्डा कोयलांचल क्षेत्र के  कोलियरी के बारे में बताया और कहा सीटीओ के चलते  प्रोडक्शन में बाधा आ रही है। जिसके चलते हम लोग अभी वह भी निकाल रहे हैं। सीटीओ के मिलते ही कोयला निकालने का काम किया जाएगा और फिर से सिरका कोलियरी प्रोडक्शन के मामले में अग्रणी भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम के पूर्व में सीसीएल सीएमडी का स्वागत अरगडा कोयलांचल क्षेत्र के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इस मौके पर अरगडा कोयलांचल क्षेत्र के सभी परियोजना पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, रणधीर सिंह, के महतो, विजय जायसवाल,उपेंद्र सिंह, विवेक कुमार, प्रशांत बिरथरिया, विनोद पाल सहित कई कर्मी भी उपस्थित थे।

====================== 

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ अरगड्डा क्षेत्र का हुआ विस्तार

अरगड्डा। शनिवार को जीएम सिरका अरगड्डा के क्षेत्रीय कार्यालय में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ अरगड्डा क्षेत्र की आवश्यक बैठक हुई। जिसमे सर्व सहमति से अरगड्डा क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में सुशील चंद्र उर्फ गुड्डू यादव, सहसचिव राजा पाल को बनाया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महासचिव सतीश कुमार सिन्हा उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संगठन को मजबूत कर मेंबरशिप पर विशेष ध्यान देना होगा। अध्यक्ष बनने के बाद गुड्डू यादव ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि के साथ-साथ जिम्मेवारी को अरगड्डा कोयलांचल क्षेत्र में मजदूरों की हर समस्या पर पैनी नजर रखते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा। मजदूर को अपने परिवार के सदस्य समझा जायेगा। हर सुख दुख में एक दूसरे का सहयोग करना मेरा प्रथम प्राथमिकता होगा। इस मौके पर संगठन मंत्री पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बिल्ला रामजी सिंह, पवन कुमार, अजय सिंह, रविंद्र कुमार ,देव कुमार बेदिया, राजा पाल, नवीन ठाकुर ,महेंद्र यादव, सुखदेव महतो, राणा प्रताप सिंह, कालीचरण महतो सहित दर्जनों लोग बैठक में शामिल थे।

======================

आदिवासी दलित मूलवासी एकता मंच कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक

अरगड्डा । अरगडा बिरसा चौक पर शनिवार को आदिवासी दलित मूलवासी एकता मंच कार्यकारिणी समिति की बैठक रामबृक्ष बेदिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन धन्नेलाल बेदिया द्वारा किया गया। बैठक में कहा गया की मांडू प्रखंड के बूमरी पंचायत में आदिवासी संस्कृति के वाहक सरना झंडे को उखाड़ने के जघन्य अपराध पर स्थानीय प्रशासन की चुप्पी भू माफियाओं से साठ-गांठ को दर्शाता है। मंच का प्रतिनिधि मंडल पुलिस प्रशासन की इस पक्षपात पूर्ण रवैये की शिकायत जिले के एसपी एवं डीसी महोदय से करेंगे। सभी ने कहा की समाधान नहीं मिलने पर झारखंड के मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे। साथ ही विभिन्न गांवों में आदिवासी दलित मूलवासी संस्कृति के उत्थान एवं संरक्षण के लिए विशेष जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को संगठित कर आंदोलन के दायरे का विस्तार किया जाएगा। उक्त अवसर पर लक्ष्मण बेदिया, जयनंदन गोप, राजेश बेदिया, शिवदेव बेदिया, कजरू करमाली, विरेन्द्र यादव, लालचंद बेदिया, शंकर नायक, लालदेव बेदिया एवं राजू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहें।

======================

अनुमंडल पदाधिकारी ने पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को पोषण के प्रति करेगा जागरूक

दुलमी। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर दुलमी प्रखंड कार्यालय से रवाना किया। पूरे देश मे सितंबर माह  को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान समुदाय स्तर पर पोषण एवं स्वास्थ्य हेतु जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। इसी उद्देश्य के साथ शनिवार को दुलमी प्रखंड कार्यालय परिसर से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पोषण जागरूकता रथ को रवाना किया गया।इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मौजूद सभी अधिकारियों एवं अन्य को सही पोषण देश रोशन के संबंध में भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत करने, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ़ पानी और सही प्रथाएं को लोगो तक पहुंचाने, पोषण अभियान को एक देशव्यापी आंदोलन बनाने, हर घर, हर विद्यालय, हर गांव हर शहर में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने से संबंधित शपथ भी दिलाई।

======================

मनरेगा आयुक्त ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, मजदूरों से रोजगार संबंधी जानकारी ली, कहा पेड़ पौधे लगाना अतिआवश्यक

गोला। प्रखंड क्षेत्र के मगनपुर पंचायत सचिवालय भवन व चोकाद पंचायत अंतर्गत चोपादारु गांव के ग्रामीणों के साथ मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी व डीडीसी नागेन्द्र सिन्हा ने बैठक कर ग्रामीणों को मनरेगा संबंधी कई जानकारियां बिस्तारपूर्वक बताई। साथ ही मजदूरों से रुबरु होते हुए रोजगार की स्थिति की जानकारी ली।

पौधरोपन करना अति आवश्यक

मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने मनरेगा योजना के बारें में बताते हुए कहा कि आज के समय में पौध रोपन कर उसे बचाना अतिआवश्यक है। क्योंकी पेड़ पौधों से वातावरण तो शुद्ध होता ही है। साथ ही पेड़ व पर्यावरण से वारिश भी अच्छी होती है। जिस कारण जल स्तर उपर बना रहता है। वहीं पेड़ पौधों से पानी की बहाव को कम कर मिट्टी कटाव को भी कम करता है। आज अधिकतर चेकडैम में बालू व मिट्टी भर गए हैं। क्योंकी पेड़ पौधों की संख्या में कमी होने के कारण मिट्टी का कटाव काफी तेजी के साथ हो रहा है और वही मिट्टी बह कर चेकडैम में जमा होकर भर जाता है। आगे उन्होने उन्होने कहा कि पेड़ पौधों को लगाने के साथ उसे बचाना काफी जरुरी है। साथ ही मनरेगा के तहत ट्रेंच कटिंग, लुज बोल्डर चेकडैम, मेढ़बन्दी कर भूमिगत जल स्तर को उपर रखा जा सकता है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, बीपीओ कामाख्या नारायण, मुखिया रुपा देवी, समाजसेवी अनिता महतो, रोजगार सेवक शिवशंकर बसरिया, दिलीप सिंह, राजन महतो आदि मौजूद थे।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us