#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (14 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, September 14, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (14 सितंबर 2020)

 


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • उपायुक्त ने किया ग्रंथ महोत्सव का शुभारंभ
  • रामगढ़ कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच हिंदी दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
  • भू माफिया के खिलाफ रामगढ कॉलेज बचाओ समिति का 24 घंटे का उपवास सह धरना प्रदर्शन
  • हड़ताल कर्मचारियों से मिलने पहुंची विधायक ममता देवी, कहा - उपायुक्त साथ होगी बैठक
  • हिंदी दिवस पर याद किए गए मुंशी प्रेमचंद

अरगड्डा खबर

  • स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद का मनाया गया पुण्यतिथि
  • भू माफियाओं के गिरफ्तारी को लेकर पड़रिया ग्राम में की गई बैठक
  • सिरका कॉल अंचल में अविलंब रोड सेल चालू किया जाए : देव कुमार

बरकाकाना खबर

  • नप कर्मचारियों के हड़ताल के कारण सभी सेवा बाधित,लोगो पर व्यापक असर

गोला खबर

  • यूरिया नही मिलने से किसान चिंतित, किसानों को उप्लब्ध कराया जाए यूरिया: बिनु  
  • गोला में हाथियों का उत्पात जारी, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त,
  • गोला डेली मार्केट झुग्गी झोपड़ी वालों की समस्याओं को लेकर बीडीओ मिले समाजसेवी

खबरें विस्तार से

उपायुक्त ने किया ग्रंथ महोत्सव का शुभारंभ

ग्रंथोत्सव को सफल बनाने में सभी जिलेवासी दे अपना योगदान : उपायुक्त

रामगढ़। सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए परिसर से जिले में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे ग्रंथोत्सव का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने ग्रंथोत्सव का शुभारंभ करते हुए प्रतियोगिताओं से संबंधित किताबें गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दान की। मौके पर उन्होंने कहा कि हम सब के पास कई ऐसी किताबें होती है जिनका हमने बीते समय में इस्तेमाल किया होता है और वर्तमान में हम उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं। ऐसे में अगर उन किताबों को गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जाए तो उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में यह काफी कारगर साबित हो सकता है। जिला प्रशासन द्वारा इसी उद्देश्य के साथ 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक रामगढ़, विशाल मेगा मार्ट थाना चौक, सिटी स्टाइल चट्टी बाजार, स्टाइल हब बिरला ग्रुप लोहार टोला, बिग बाजार थाना चौक में बुक डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है जहां जाकर कोई भी व्यक्ति किताबे दान कर सकते हैं।उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी ग्रंथोत्सव के तहत किताबें दान की।

======================

रामगढ़ कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच हिंदी दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

हिंदी मात्र एक भाषा नहीं,यह एक संस्कृति को दूसरी संस्कृति से जोड़ती है : डॉ शारदा प्रसाद

रामगढ़। हिंदी दिवस के अवसर पर सोमवार को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के शिक्षार्थियों के द्वारा हिंदी दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रामगढ़ महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शारदा प्रसाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ओम की उच्चारण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन चमन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन  श्वेता कुमारी ने किया। संगोष्ठी में छात्र छात्राओं ने बारी बारी से हिंदी पर कविता, लेख, भाषण सहित महापुरुषों एवं लेखकों की जीवनी प्रस्तुत किए। अंत में मुख्य वक्ता डॉ शारदा प्रसाद ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है, यह एक संस्कृति को दूसरी संस्कृति से जोड़ती है। उन्होंने आगे बताया कि हमारा देश लगभग 200 वर्षों तक परतंत्र रहा। लंबी लड़ाई के बाद देश को स्वतंत्र हो गया, परंतु हम आज भी मानसिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो पायें है। किसी भी देश की प्रगति उस देश की भाषा और संस्कृति पर निर्भर करती है। हिंदी हमारी मातृभाषा है और आजादी की लड़ाई में हिंदी ब्रह्मास्त्र के रूप में प्रयुक्त हुई। उन्होंने बताया कि आज संतोष इस बात का है कि हिंदी भाषा विश्व में फल-फूल रही है। यह आज संचार और व्यापार की भाषा बन चुकी है ,आज बाजार हिंदी विजय यात्रा का नूतन इतिहास रच रहा है। अब व्यापारिक संस्थानों को स्पष्ट पता चल चुका है कि बिना हिंदी ज्ञान के बाजार में टिक पाना मुश्किल है ,हाल में ही किए गए सर्वेक्षण में स्पष्ट होता है कि अंग्रेजी, स्पेनिश, चीनी और हिंदी का ही भविष्य उज्जवल है। उन्होंने बताया कि आज पूरे विश्व में 176 विश्वविद्यालय में हिंदी शिक्षण का कार्य हो रहा है। पूरे विश्व की नजर भारत पर टिकी हुई है हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए विश्व भर में कार्य हो रहे हैं। इस मौके पर  रूबी कुमारी गुप्ता, आरती कुमारी, नीतीश कुमार, किरण कुमारी, कविता कुमारी, श्वेता कुमारी सहित कई ने संगोष्ठी में अपना प्रस्तुति प्रदान किए।

======================

भू माफिया के खिलाफ रामगढ कॉलेज बचाओ समिति का 24 घंटे का उपवास सह धरना प्रदर्शन

रामगढ़। रामगढ महाविद्यालय रामगढ के परिसर मे सोमवार को रामगढ काँलेज बचाओ समिति की बैठक सपन्न हुआ। बैठक मे मुख्य विषय रामगढ काँलेज जमीन कब्ज़ा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमे अभाविप,आजसू छात्र संघ ,आदिवासी छात्र संघ, झारखंड छात्र मोर्चा, एनएसयूआई के छात्र नेता बैठक मे उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता अभाविप के पूर्व प्रदेश सयोजक राजेश ठाकुर ने किया। बैठक मे राजेश ठाकुर ने कहा की अब पानी सर से उपर हो गया है। जिला प्रशासन की उदासीनता रवैया से हमलोगो आन्दोलन के लिए बाध्य हुए है। दिन दहाड़े काँलेज की जमीन को कब्जा किया जा रहा है फिर भी पुलिस प्रशासन मौन बैठी है। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मंगलवार सुबह 10:30 से बुधवार 10:30 तक 24 घण्टा का उपवास सह धरणा दिया जायेगा। सभी ने बताया की यह आन्दोलन 24 घण्टा का होगा। इस आन्दोलन को सभी छात्र संगठन मिलकर करेंगे। उसके बाद विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रशासन ओर रामगढ जिला प्रशासन उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस बैठक मे अभाविप जिला सयोजक गौतम महतो, अशु पाण्डेय, आजसू छात्र संघ के शशि करमाली,रोहित सोनी, देवा महतो, अकाश यादव, अदिवासी छात्र संघ से रमेश करमाली,सुरज कुमार नकुल कुमार,झारखंड छात्र मोर्चा से देवबंद कुमार महतो, कुमार प्रेमदीप, एनएसयूआई के इमरान आंसरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुमंत महलीसहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद रहे।

======================

हड़ताल कर्मचारियों से मिलने पहुंची विधायक ममता देवी, कहा - उपायुक्त साथ होगी बैठक

रामगढ़। सोमवार को रामगढ़ नगर परिषद में अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवें दिन भी भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वच्छता कर्मचारी अपनी 3 सूत्री मांग को लेकर शांतिपूर्वक हड़ताल स्थल पर बैठे हैं। धरना पर बैठे कर्मचारियों से सोमवार को मिलने पहुंची विधायक ममता देवी ने कहा की दर्द में हमेशा साथ रहूंगी। उन्होंने कहा उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक ली जाएगी, जिसमे जो निर्णय होगा उसे मानना होगा कार्यपालक पदाधिकारी को राज्य सरकार की शर्तें। धरना पर बैठे कर्मचारियों से मिलने के क्रम में विधायक ममता देवी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मजदूरों के दर्द को मैं अच्छी तरह समझती हूं क्योंकि मैं खुद भी एक संघर्ष की उपज हूँ। आज मजदूरों के हित के लिए मैं खड़ी हूं। उन्होंने बताया की उपायुक्त से वार्ता करने के लिए अनुरोध किया गया है और वे तैयार हो गए। हर हाल में मजदूरों का हक जो राज्य सरकार ने निर्धारित किया। कार्यपालक पदाधिकारी को देना ही पड़ेगा। विधायक ने बताया की मंगलवार को 12 बजे रामगढ़ उपायुक्त, विधायक ममता देवी व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी समक्ष हडताल मजदूरो के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता होगी। मौके पर मुकेश यादव, समाजसेवी सुधीर मंगलेश, राजू महतो,प्रदीप महतो यूनियन के अध्यक्ष संजय ठाकुर, उपाध्यक्ष मुमताज अंसारी, सचिव विक्रम जोशी, सहसचिव सुमित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डब्लू कारमाली सहित अन्य आदि उपस्थित थे।

======================

हिंदी दिवस पर याद किए गए मुंशी प्रेमचंद

रामगढ़। शहर के विकास नगर स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में हिंदी दिवस के अवसर पर कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचंद को याद किया गया। जिनका अभी 31 अगस्त को 139वी जयंती मनाई गई। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता मिलने के पश्चात हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अनुरोध पर सन 1953 से संपूर्ण भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एचएन तिवारी ने हिंदी के महत्व के बारे में बताया तथा हिंदी राष्ट्रभाषा होने के कारण इस की गरिमा को बनाए रखने तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए लोगों को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।  हिंदी दिवस के उपलक्ष में प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस ने प्रेमचंद की चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी।

======================

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद का मनाया गया पुण्यतिथि

अरगड्डा । स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर रविवार को अरगड्डा बृहस्पति बाजार में पूण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र आशीष कुमार सिंह उनकी पत्नी संगीता सिंह ने चुनचुन प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके पश्चात उनके सहपाठी मुंद्रिका भगत ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। लोगो ने कहा स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद सिंह गरीब मजदूरों के मसीहा थे एवं अंग्रेजो के खिलाफ देश आजाद कराने में अंग्रेजो के खिलाफ लोहा लिया था। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमरुद्दीन खान ने कहा स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानी जैसे लोगों के लिए ना सीसीएल ना ही जिला प्रशासन के पास समय है,जो उनको याद किया जाए। इस अवसर पर विजय कुमार सिंह,दिवाकर प्रसाद सिंह, कांति सिंह, वसीम खान, आनंद विद्या, राजू तिवारी, इंद्रदेव सिंह, मुकेश सिंह, सुनील बनर्जी, पिंटू बनर्जी, लक्ष्मी वर्मा, ओम प्रधान आदि उपस्थित थे।

======================

भू माफियाओं के गिरफ्तारी को लेकर पड़रिया ग्राम में की गई बैठक

अरगड्डा । सोमवार को सिरका के ग्राम पड़रिया में आदिवासी सरना झंडा उखाड़ने वाले अपराधियों को गिरफ्तार मांग को लेकर आदिवासी दलित मूलवासी एकता मंच के नेतृत्व में जनजागरण अभियान के तहत रामवृक्ष बेदिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में महिला पुरुषों की भागीदारी रही। इस मौके पर लाखा बेदिया, प्रयाग बेदिया, राजदे बेदिया, राम विकास, सुरेश ठाकुर, त्रिवेणी ठाकुर, महेश बेदिया, रघु बेदिया, संतोष गोसाई, सुगिया देवी, सलमतिया देवी, कदमी देवी, भारती देवी ,सुनीता देवी, रीता देवी, गोपाल बेदिया, सर्वेश बेदिया, गिरधारी महतो, मुनिया देवी, कबिलाशो देवी, मालती देवी, रमेश बेदिया, छोटू बेदिया, आनंद बेदिया, कृष्णा बेदिया सहित अन्य लोग शामिल थे।

======================

सिरका कॉल अंचल में अविलंब रोड सेल चालू किया जाए : देव कुमार

अरगड्डा । सोमवार को अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ, जीएम युनिट सिरका सचिव देवकुमार बेदिया ने कहा कि सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र अंतर्गत सिरका कोलियरी को सीटीओ क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण लगभग 18 महिनों से खदान से कोयला उत्पादन बंद है। सिरका परियोजना को 31 मार्च 2019 तक सीटीओ क्लीयरेंस था। परंतु प्रबंधन द्वारा सीटीओ क्लीयरेंस नहीं ले पाने के कारण एक अप्रैल 2019 से सिरका परियोजना में संचालित रोड़ सेल बंद हो गया है। रोड़ सेल बंद होने के कारण 523 दंगल के मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके चलते सिरका के आसपास ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, रोड सेल बंद होने के कारण मजदूरों के समक्ष  भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण  बच्चों के सामने पढ़ाई लिखाई से लेकर सारी जरूरतों की चीजों को लेने के लिए तरस गए हैं। बेदिया ने बताया  मजदूरों के देखने वाला कोई भी नहीं है, नाही रोड़ सेल को चालू करवाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। कोयलांचल के लोगों में चर्चा है कि अगर सिरका कोलियरी रोड़ सेल अविलंब चालू नहीं होता है, दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा फीका ही रहेगा।

=====================

नप कर्मचारियों के हड़ताल के कारण सभी सेवा बाधित,लोगो पर व्यापक असर

कर्मचारियों की सभी मांगे जायज,जल्द पूरी हो सभी मांगे - प्रदीप शर्मा

बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ़ के कर्मचारियों द्वारा किया गया हड़ताल के सातवें दिन बरकाकाना के बिभिन्न क्षेत्रों में हड़ताल का व्यापक असर दिख रहा है।जगह जगह कचरा का ढेर लग गया है कई जगहों से बदबू भी आ रही है।हड़ताल के संबंध में वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा ने कहा है कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल साहसिक कदम है, उनकी सभी मांगे जायज है और जल्द से जल्द सभी मांगे पूरी होनी चाहिये।साथ ही उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कोरोना जैसे हालात में सफाईकर्मी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नगर परिषद में अपनी सेवा दी लेकिन प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित जीवन बीमा का लाभ नहीं मिला,सफाईकर्मी को मिलने वाला प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिला।बताते चलें कि नगर परिषद कर्मचारियों की हड़ताल जल्द से जल्द समाप्त नहीं हुए तो स्थिति और भयावह होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

=====================

यूरिया नही मिलने से किसान चिंतित, किसानों को उप्लब्ध कराया जाए यूरिया: बिनु  

गोला। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र खेती बाड़ी पर आश्रित है। यहां के अधिकतर लोग कृषि कार्य पर ही निर्भर हैं। गोला की फसल व सब्जी कलकता, रांची, बोकारो, रामगढ, गोमिया, धनबाद, पुरुलिया समेत देश के कई शहरों में भेजी जाती है। साथ ही यहां की सब्जी व फसल पौष्टिक के साथ स्वादिष्ट होती है। जिस कारण गोला की सब्जी अन्य क्षेत्रों के अपेक्षा उंचे दरों पर बिकती है।  अभी सब्जी लगाने का समय है और धान में भी यूरिया छिड़काव करने का है। लेकिन क्षेत्र में यूरिया खाद मिल नही रहा है। जिस कारण किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेवी बिनु कुमार महतो ने कहा कि यूरिया की किल्लत और बड़े स्तर पर हो रही कालाबाजारी को दूर कर जल्द से जल्द यूरिया खाद की उपलब्ध कराई जाए।

=====================

गोला में हाथियों का उत्पात जारी, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त,

गोला। गोला वन क्षेत्र में हाथियों का उत्पात दिनो दिन बढ़ता ही जा रहा है। शाम ढलते ही हाथियों का झुंड आबादी वाले गांवों में प्रवेश कर आतंक मचाना प्रारंभ कर देते हैं। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत है। आए दिन जंगली हाथियों के झुंड के द्वारा लोगों के फ़सलो को बर्बाद कर दिया जा रहा है। वहीं घरों को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। इतना ही नही लोगों पर निशाना बना कर हमला कर देते हैं। जिस कारण कई लोगों की मौत इनकी चपेट में आने से हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं। बीति  रात को भी  बंदा पंचायत के बड़का जारा गांव में तीन जंगली हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही मो. अली अंसारी के घर को ध्वस्त कर सारा अनाज को खाकर चट  कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग के द्वारा हाथियों को भगाने के लिए कोई कारगर पहल नही किया जाता है। हाथियों के गांव में प्रवेश करने सूचना देने पर भी वन विभाग की टीम नही पहुंचती है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। बंदा गांव के बड़काजारा में रात्रि को जंगली हाथियों ने मो.अली अंसारी के घर को पूरी तरह धवस्त करते हुए वहां रखे सारे अनाज को खा गया। वहीं घर में सो रहे लोग बाल बाल बच गए। हाथियों के हमले की जानकारी मिलते ही घर में सो रहे लोग किसी तरह एक कोने में दुबक कर अपनी जान बचाई।

=====================

गोला डेली मार्केट झुग्गी झोपड़ी वालों की समस्याओं को लेकर बीडीओ मिले समाजसेवी

गोला। समाजसेवी सह स्थानीय विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो ने सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल डीवीसी चौक स्थित डेली मार्केट में झुग्गी झोपड़ी लगाकर वर्षों से रोजगार कर रहे लोगों की समस्याओं को अवगत कराया। बताया गया कि गोला अंचल के द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। इसको लेकर झुग्गी झोपड़ी वाले दहशत में है और इन्हें  अपनी रोजी-रोटी खतरे में दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर सभी झुग्गी झोपड़ी वाले स्थानीय विधायक  ममता देवी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। साथ में उचित न्याय दिलाने की मांग रखी। जिस पर स्थानीय विधायक ने आश्वासन दिया और सभी को न्याय का भरोसा दिलाया। मौके पर सुनील कुशवाहा, राजेश महतो, पिंटू महतो, प्रेमजीत चंद्र पोद्दार, डोमन साहब, सुनील दांगी, सुनील कुशवाहा, मिहिर पोदार, सहदेव चंद्र पधार, उमेश ठाकुर, अजीत कुमार, धनंजय महतो, रामजतन महतो, नरेश पौदार, सुमित, रिंकू अग्रवाल, सहदेव प्रसाद, पंकज कुमार गौतम ठाकुर आदि मौजूद थे।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us