#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (18 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, September 18, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (18 सितंबर 2020)

 


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • छात्र संगठनों का आंदोलन हुआ सफल, प्रशासन ने कॉलेज की जमीन को भू माफिया के कब्जा से कराया खाली
  • प्रधानमंत्री के 70 वें जन्मदिन पर रामगढ़ भाजपा द्वारा किए गए कई कार्यक्रम
  • मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में सर्वोच्च अंक लानें वाले विद्यार्थियों को प्रशासन ने किया सम्मानित
  • नगर परिषद रामगढ़ के स्वच्छता कर्मियों की मांगे हुई पूरी हड़ताल समाप्त

सिरका खबर

  • एनयूटी स्कीम 2020 विस्थापितों के साथ धोखा : देव कुमार
  • कानूनी कार्रवाई हेतु आरक्षी अधीक्षक को दिया आवेदन

बरकाकाना खबर

  • महाकाल सेना ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन,केक काटकर खुशियां बाटी
  • हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ विश्वकर्मा पूजा,नही हुआ मेला का आयोजन
  • चितरपुर, दुलमी में सादगीपूर्ण माहौल में विश्कर्मा पूजा मनाया गया,सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों ने की पूजा पाठ

 खबरें विस्तार से  

छात्र संगठनों का आंदोलन हुआ सफल, प्रशासन ने कॉलेज की जमीन को भू माफिया के कब्जा से कराया खाली

रामगढ़। रामगढ़ कॉलेज के जमीन को भूमाफिया द्वारा कब्जा किए जाने के विरोध में छात्र संगठनों और कॉलेज प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर एवं दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहकर खाली करा दिया गया। रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिथिलेश सिंह ने कहा कि रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर भू माफिया अपनी नजर गड़ाए हुए थे मगर कॉलेज के छात्र संगठनों और प्रबंधन ने प्रशासन की मदद से कॉलेज की जमीन को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसी जमीन पर छात्रों के रहने के लिए छात्रावास भी बनाया जा रहा है। बताते चलें कि कॉलेज की जमीन बचाने को लेकर कई सालों से प्रयास किया जा रहा है मगर रामगढ़ प्रशासन की लापरवाही से यह काम अब तक नहीं हो पाया था। कॉलेज की जमीन को कब्जे में लिए जाने के बाद उक्त जमीन पर अपना दावा ठोकने वाले टिकेश्वर महतो और सूबेदार महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान यह भी पता चला कि अगले 3 दिनों तक उस जमीन की रक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। पहले भी कॉलेज के कई जमीनों को भू माफियाओं ने अपने कब्जे में लेकर आम लोगों को बेचने का प्रयास किया था। जिस जमीन पर छात्रावास बनाया जा रहा है वहां पर जेसीबी के माध्यम से काम शुरू करवा दिया गया है। इस दौरान कॉलेज के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे साथ ही छात्र संगठन के नेता राजेश ठाकुर,अमरदीप,शशि करमाली, रमेश रजक, गौतम कुमार महतो,गगन विश्वकर्मा सहित कई छात्र भी मौजूद रहे।

=====================

प्रधानमंत्री के 70 वें जन्मदिन पर रामगढ़ भाजपा द्वारा किए गए कई कार्यक्रम

स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान सहित अन्य किए गए कार्य

रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप मनाया और संकल्प लिया। शुक्रवार को रामगढ़ जिले भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने सभी अलग अलग दल बनाकर रामगढ़ जिले के विभिन्न जगहों पर जाकर अपनी सेवा दी। पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता और कैंट मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्त्ताओं ने मिलकर इस सेवा सप्ताह के तहत भाजपा के सभी मंच एवं मोर्चा के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जिसमे कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर के विभिन्न चौक चौराहों एवं पार्कों में स्थापित महापुरुषों की साफ सफाई कर माल्यार्पण करना, कही फलदार पौधे लगाना, गरीबों को अनाज वितरण करना, मंदिरों में दीपक जलाना एवम् सदर अस्पताल में ब्लड डोनेशन करना इत्यादि शामिल रहा। जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी परंपरा के अनुरूप ही हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जनता के बीच जाकर उन्हें सेवा देने का को काम किए है वो न सिर्फ अपने आप में पार्टी कि अलग विचारधारा का परिचय करवाती है बल्कि इस खुशी के पल को जनता से जुड़े रहने का एक जरिया भी बनाती है। जिससे जनता के बीच मोदी जी के साथ पार्टी की एक अलग छवि भी बनती है। जो पार्टी का मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास की परिचायक है। हर बार की तरह इस बार भी मोदी जी के 70वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए जिला कार्यालय परिसर में फलदार पौधा रोपण नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने केक काटा एवं  दूसरे को मिठाई खिलाकर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू चतुर्वेदी, प्रो संजय सिंह, इलरानी पाठक,फौजी रंजन सिंह,संतोष कुमार साहू,विधायक प्रतिनिधि संजय साव, मनोज गिरी सत्यजीत चौधरी,स्मृति सौरव, वासूद्घ तिवारी,विजय सोनकर,परशुराम प्रसाद,सहदेव ठाकुर, निवर्तमान महामंत्री महेंद्र प्रजापति,धनंजय पुट्स,विजय जायसवाल,रॉबिन गुप्ता,सुनील वर्णवाल ,कुणाल दास,अरविंद सिंह,प्रदीप तिवारी,मिथलेश मंडल,प्रेम विश्वकर्मा,इत्यादि लोग उपस्थित थे।

===========================

मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में सर्वोच्च अंक लानें वाले विद्यार्थियों को प्रशासन ने किया सम्मानित

ग्यारह विद्यार्थी को 5000 की प्रोत्साहन राशि देकर किया गया सम्मानित

रामगढ़। शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री के द्वारा ₹5000 कि प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 11 विद्यार्थी, इंटरमीडिएट से मनाली कुमारी, अनामिका कुमारी, काजल श्रीवास्तव, मनीषा कुमारी, बबली कुमारी, सबा फिरदोस एवं माध्यमिक से पूनम कुमारी, स्वीटी कुमारी, मेहर नाज, सुरभि कुमारी एवं सबिता कुमारी का चयन किया गया है। जिनमें से मनाली कुमारी, अनामिका कुमारी, सुरभी कुमारी, एवं स्वीटी कुमारी को शुक्रवार को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सांकेतिक रूप से ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी गई एवं अन्य को डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में जिला प्रशासन द्वारा भेजी जाएगी। उक्त अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

===========================

नगर परिषद रामगढ़ के स्वच्छता कर्मियों की मांगे हुई पूरी हड़ताल समाप्त

रामगढ़। शुक्रवार को रामगढ़ नगर परिषद के बोर्ड मीटिंग में स्वच्छता कर्मियों की तीनों मांगे की  हुई स्वीकृति। नगर परिषद के स्वच्छता कर्मी भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले अपने 3 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पिछले 8 सितम्बर 2020 से थे। जो अब जाकर 11वां दिन नगर परिषद प्रशासन ने मांगे मान लिया है।जिसमे पहला मांग न्यूनतम मजदूरी दूसरा रक्षा बीमा एवं तीसरा प्रोत्साहन राशि। यह तीनों मांगे कार्यपालक ने स्वीकृत कर दिया। वहीं बोर्ड मीटिंग के द्वारा तीनों मांगे मान लेने पर बोर्ड मीटिंग के लोगों को सभी स्वच्छता कर्मियों ने धन्यवाद दिया। वार्ड के पार्षदों ने इसे स्वागत योग कहा। इसके लिए भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के ओर से सभी मीडिया पत्रकार बंधुओं को एवं नैतिक समर्थन दे रहे सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि एवं विशेषकर नगर परिषद के सम्मानित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और 32 वार्ड के सम्मानित वार्ड पार्षदों रामगढ़ विधायक ममता देवी को तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष संजय ठाकुर, विक्रम जोशी ,सलमान अंसारी, आर्यन सिंह, अरुण साहू, अमित सागर, सूरज कुमार, बसीर अंसारी ,बलदेव महतो, राजेंद्र ठाकुर, रोशन कुमार ,मुमताज अंसारी, अशोक महतो सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

विधायक ममता देवी ने मांगों को लेकर किया था सार्थक पहल

वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश यादव ने कहा की नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त कराने एवं उनकी मांगों को पूरा कराने को लेकर विधायक ममता देवी की सार्थक पहल रहा है।ममता देवी हड़ताली कर्मियों के पास पहुंची उनकी मांगों के संबंध में उनसे बातचीत की तथा उपायुक्त से बात करके अभिलंब हड़ताली कर्मियों के मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया तत्पश्चात उपायुक्त के समक्ष हड़ताली कर्मचारी के प्रतिनिधियों, कार्यपालक पदाधिकारी एवं विधायक की उपस्थिति में वार्ता हुई। वार्ता के फलस्वरुप यह बात सामने आई कि जल्द से जल्द नगर परिषद बोर्ड की बैठक कर हड़ताली कर्मियों की मांगों पर विचार कर उसे पूरा किया जाए।जिसके परिणाम स्वरूप शुक्रवार को बोर्ड की बैठक कर उनकी मांगों पर सहमति बनी और हड़ताल की समाप्ति हुई।   

===========================

एनयूटी स्कीम 2020 विस्थापितों के साथ धोखा : देव कुमार

सिरका। शुक्रवार को अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ, सीसीएल अरगड्डा जीएम ऑफिस युनिट शाखा सचिव देवकुमार बेदिया ने कोल इंडिया की एनयूटी स्कीम-2020 का विरोध किया है। बेदिया ने कहा कि यह विस्थापितों के साथ धोखा है। इस स्कीम में जमीन के बदले नौकरी की जगह मासिक किस्त में मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार के इशारे पर कोल इंडिया विस्थापितों को नौकरी से वंचित करना चाहती है। विस्थापितों को एक होकर लड़ने की जरूरत है। विस्थापितों की मांग रही है कि आरआर पॉलिसी-2012 में संशोधन कर नौकरी के लिए दो एकड़ की बाध्यता खत्म की जाये। कोल इंडिया इस निर्णय को तुरंत वापस ले, वरना यूनियन उग्र आंदोलन करेगी और सारे जिम्मेवारी केंद्र सरकार की होगी।

===========================

कानूनी कार्रवाई हेतु आरक्षी अधीक्षक को दिया आवेदन

सिरका। शुक्रवार को आरक्षी अधीक्षक रामगढ़ को अरगडा झोपड़ी लक्ष्मी टोप्पो पति स्वर्गीय कालीचरण टोप्पो ने कानूनी कार्रवाई करने को लेकर आवेदन दिया। आवेदन में लक्ष्मी टोप्पो ने कहा की वे अपनी बेटी के घर रांची आवश्यक कार्य हेतु गई थी, उसी बीच दिनांक 28 अगस्त  2020 को रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे घर में एलवेस्टेड छत तोड़कर कीमती सामान स्टेबलाइजर चोरी कर ले गए। घर में रखे सामान पलंग, अलमीरा, टीवी आदि सामानों को आग के हवाले कर दिया था जो जलकर राख हो गया। इस संदर्भ में 31 अगस्त 2020 को रामगढ़ थाने में आवेदन दिया गया था। जो इस घटना के अपराधी प्रदीप करमाली एवं दिलीप करमाली पिता सुरजा करमाली ग्राम अरगडा झोपड़ी का ही रहने वाला है। आवेदन देनें के बाद अपराधी  प्रशासन के पकड़ से बाहर है और अभी तक कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसलिए आरक्षी अधीक्षक से लक्ष्मी टोप्पो ने गुहार लगाई।

=====================

महाकाल सेना ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन,केक काटकर खुशियां बाटी

बरकाकाना। नगर परिषद के घुटुवा दो नंबर गेट जागेश्वरी स्टोर के समीप महाकाल सेना के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 70वीं जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में महाकाल सेना के पदाधिकारियों के द्वारा केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी एवम प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की दुआएं मांगी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दो नम्बर गेट के ब्यवसाई के बीच मिठाई खिलाकर खुशियां बाटी। कार्यक्रम में मौजूद महाकाल सेना के पदाधिकारी राजू सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के विकास में अपना अहम योगदान देकर देश को अग्रणी देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है,ईश्वर उन्हें और हिम्मत व साहस दे जिससे देश और तरक्की करे। मौके पर अनुपम आनंद,मनीष कुमार,नागेंद्र सोनी, माखन,सतेंद्र शाह सहित दर्जनों महाकाल सेना के लोग मौजूद रहे।

=====================

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ विश्वकर्मा पूजा,नही हुआ मेला का आयोजन

बरकाकाना।नया नगर के बिभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ विश्वकर्मा पूजा।क्षेत्र के फर्नीचर ब्यवसाई एवम मैकेनिकल ब्यवसाई वर्ग के लोगो के प्रतिष्ठान में सुबह से ही हलचल था।सभी लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की बिधिवत पुजा अर्चना की एवम प्रसाद वितरित किया।वही दूसरी तरफ हरेक वर्ष केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में झांकी प्रदर्शन होता था एवम मुख्य द्वार पर मेले का आयोजन होता था जो इसबार कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा जिससे ब्यवसाई वर्ग मायूस दिखा।विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर महिलाओं का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ करता था जो कोरोना के कारण नही हो पाया जिससे ग्रामीणों व खिलाड़ी भी निराश दिखे।

===========================

चितरपुर, दुलमी में सादगीपूर्ण माहौल में विश्कर्मा पूजा मनाया गया,सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों ने की पूजा पाठ

चितरपुर। रजरप्पा कोयलांचल सहित चितरपुर एंव दुलमी क्षेत्र में कोरोना महामारी को देखते हुए काफी सादगीपूर्ण माहौल में विश्कर्मा पूजा की गई। इसी के तहत दुलमी प्रखण्ड अंतर्गत सिकनी पंचायत में विश्वकर्मा पूजा पंडाल में दर्शन हेतू पंहुँचे रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो। इस दौरान उन्होंने लोगों से भींड़ न लगने की अपील की,साथ ही कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण के चलते वहां पर मौजूद लोगों को बिना जुलूस के साधारण तरीके से विसर्जन करने की बात कही। मौके पर सिकनी के समाजसेवी उमाशंकर महतो आजसू प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, जिला सह सचिव बृजनंदन महतो, छोटेलाल महतो, पंकज कुमार,रमन पटेल, सीडी महतो, विक्की वर्मा सहित विश्वकर्मा पूजा कमेटी के रामरंजन करमाली सुरेश करमाली, सीटू करमाली, विक्की करमाली, तथा अन्य लोग मौजूद थे।

 Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us