मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- रामगढ़ महाविद्यालय में दूसरे दिन भी जारी रहा निर्माण कार्य
- रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन की हुई हत्या
- उपायुक्त ने किया मांडू प्रखंड अंतर्गत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण
- रालोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनें राकेश सिंह
- महामारी एक्ट के तहत 13 लोगो पर दर्ज हुआ एफआईआर
- शहर के नईसराय चौक स्थित सड़क हुआ जर्जर, घट सकती है कभी भी अप्रिय घटना
- कॉलेज की भूमि से भू-माफिया हुए बेदखल : राजेश महतो
- सरना कोड लागू करने को लेकर की गई बैठक
चितरपुर खबर
- राशन दुकान में लगी आग, हज़ारो का नुकसान,शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
- ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर में चार घायल
बरकाकाना ख़बर
- सेवानिवृत्त रेलकर्मी बने प्रेरणास्रोत,नए प्रतिष्ठान का हुआ उद्दघाटन
गोला खबर
- मुख्यमंत्री को ट्वीट कर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग
- निबंधित श्रमिकों के बीच सर्ट पैंट साड़ी वितरण
- राज्य सरकार आदिवासी मूलवासियों के ऊपर लाठियां चलाना बंद करे : रूपेश
- नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांगो के बीच फल व वैशाखी का वितरण
खबरें विस्तार से
रामगढ़ महाविद्यालय में दूसरे दिन भी जारी रहा
निर्माण कार्य
रामगढ़। शनिवार को रामगढ महाविद्यालय रामगढ की
जमीन की चारहदिवरी एवं भवन निर्माण कार्य का दुसरा दिन जारी रहा ओर जेसीबी से पूरे
काँलेज की जमीन को बराबर किया गया। आज दुसरा दिन भी जिला प्रशासन के द्रारा कैम्प
लगातार निगरानी किया ओर रात्रि मे भी निगरानी किया गया। साथ ही सभी छात्र संगठन के
लोग भी उपस्थित रहे। रामगढ काँलेज के प्राचार्य प्रो मिथलेश सिंह,राजेश ठाकुर,सुनिल,
प्रो विनय, सुमंत महली, गगन करमाली, अकित सोनी, अमित ठाकुर, गौतम महतो, किशोर
मुण्डा, इमरान, राज महली, नकुल महतो आदि लोग रात्रि विश्राम काँलेज कैम्पस मे ही
किये।
========================
रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन की
हुई हत्या
रामगढ़। रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश
रंजन उर्फ रंजय की हत्या हो गई है। शनिवार की शाम उसकी लाश पतरातू बस्ती के मुंडा
टोली स्थित तालाब से बरामद हुई है। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना
प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि हत्यारों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने
बताया कि शनिवार की शाम अचानक मुंडा टोली के ग्रामीणों ने पुलिस को इस बात की
सूचना दी कि तालाब में एक लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। मृतक
की पहचान रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन के रूप में की गई। रितेश न्यू
शांति सिनेमा हॉल के पीछे स्थित कॉलोनी का निवासी था। उन्होंने बताया कि शनिवार की
दोपहर लगभग 2 बजे रितेश अपने घर से बाहर स्कूटी से निकला था। इसके बाद वह रामगढ़
कॉलेज पहुंचा। वहीं से उसने अपने कुछ दोस्तों को फोन किया। सभी दोस्त मुंडा टोली
पहुंचे, जहां उन लोगों ने
पार्टी की। इसके बाद रितेश की लाश ही लोगों ने देखी। किन परिस्थितियों में उसकी
हत्या की गई, इसका पता लगाया
जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि रितेश की स्कूटी भी गायब है, जिसकी तलाश की जा रही है।
========================
उपायुक्त ने किया मांडू प्रखंड अंतर्गत प्रखंड
एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण
रामगढ़। शनिवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने मांडू
प्रखंड अंतर्गत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तार
से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सबसे पूर्व वैसे अधिकारी एवं कर्मी जो कि प्रखंड
मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं एवं आसपास के जिलों से आना-जाना कर रहे हैं
उनके संबंध में चर्चा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी का अनिवार्य रूप से
प्रखंड मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया एवं इस की
अवमानना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के
दौरान उपायुक्त ने अंचल एवं प्रखंड कार्यालय अंतर्गत संधारित की जाने वाली
उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, कार्य विभाजन, स्टॉक पंजी, कैश बुक, एडवांस पंजी
सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की एवं अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा
निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को नियमित
अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण करने एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा
रही विभिन्न योजना की समीक्षा करने एवं उसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत सामने आने
पर जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त
ने राजस्व संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, अतिक्रमण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के
संबंध में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उप विकास
आयुक्त, अपर समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
========================
रालोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनें राकेश
सिंह
रामगढ । राष्ट्रीय लोक जनहित पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राकेश
सिंह कुशवाहा पिता स्वर्गीय जयचंद्र प्रसाद सिंह पौत्र बिहार के छठे मुख्यमंत्री
सतीश प्रसाद सिंह का पौत्र पता फुलवारी पटना (बिहार) निवासी को राष्ट्रीय लोक
जनहित पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय
अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया की उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के
समर्थन में काम करेगी। साथ ही उन्होंने बताया की बिहार में महिला, युवा, छात्र, अल्पसंख्यक, अन्य प्रकोष्ठ
के संगठन के साथ-साथ गरीबों की सेवा की भावना से कार्य किया जायेगा। राष्ट्रीय
अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की बिहार चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी भी रहेंगें।
========================
महामारी एक्ट के तहत 13 लोगो पर दर्ज हुआ एफआईआर
रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके
रोकथाम हेतु पूरे राज्य में महामारी रोग एक्ट 1897 के आलोक में झारखंड महामारी रोग
कोविड-19 अधिनियम 2020 लागू है।इस दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला
प्रशासन रामगढ़ द्वारा नियमित अंतराल पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष
कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों की
कोरोना जांच की जा रही है। इस अभियान में लोगों द्वारा जिला
प्रशासन को सहयोग करने एवं झारखंड महामारी रोग कोविड-19 अधिनियम के प्रावधानों के
प्रति लोगों को अलग-अलग माध्यमों से पूर्व में ही सूचित किया गया है। इसके बावजूद
कुछ एक लोगों द्वारा जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद अपना मोबाइल फोन ऑफ कर
लिया जा रहा है एवं जिला प्रशासन को किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है।
ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा शनिवार को
पतरातू प्रखंड अंतर्गत 13 व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई
की जा रही है।
========================
शहर के नईसराय चौक स्थित सड़क हुआ जर्जर, घट
सकती है कभी भी अप्रिय घटना
रामगढ़। सर अपना ध्यान नईसराय गिद्दी मार्ग पर
आकृष्ट कर दीजिए ना ताकि सड़कों का उद्धार हो सके और यात्रा सुखद हो जाए। इन दिनों
रामगढ़ नईसराय गिद्दी मार्ग की स्थिति जर्जर हो गई है। इस मार्ग आने जाने वाली
गाड़ियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे यात्री
लोग भी परेशान हैं। आखिरकार किन अधिकारियों को आवेदन दे की सड़क का उद्धार हो सके
और मरम्मत कार्य जल्द से जल्द आरंभ हो। बस लोगों के मुंह से एक ही शब्द निकलता है
ओह काश सड़क बन जाता तो बहुत अच्छा होता बस सोच कर चल जाते हैं। अपनी व्यथा किसे
सुनाओ नईसराय स्थित वीर कुंवर सिंह चौक के समीप ठोकर की हालत बहुत ही खराब हो चुकी
है और बीच में गड्ढे नुमा हो गई है। जिससे गाड़ियों को पार होने में काफी
परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ठोकर से गाड़ी पार करने के दौरान
पीछे के गाड़ियां टकरा जाती है और दुर्घटना हो जाती है। जिसे कभी - कभी जान माल की
भी हानि होती है वही महुआटांड़ स्थित पुल के समीप सड़क की हालत जर्जर हो गई है।
इसे देखने वाला विभागीय अधिकारी कोई भी नहीं है अगर इसी तरह का चलता रहा तो
दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ेगी विभागीय अधिकारी अपने हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
========================
कॉलेज की भूमि से भू-माफिया हुए बेदखल : राजेश
महतो
रामगढ़। रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ परिसर की
भूमि महाविद्यालय स्थापना काल से ही विवादित रही है। भूमि के खास हिस्से पर
भू-माफियाओं की कुदृष्टि आरंभ से रही है। बीते दिनों विवादित भू-भाग पर
भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से भूमि अधिग्रहण की नीयत से भू-भाग की जुताई कर दी थी।
आक्रोशित विभिन्न राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से से
भू-माफियाओं के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए एकदिवसीय उपवास सहित धरना प्रदर्शन किया
था। आंदोलन के फलस्वरूप अब कॉलेज की भूमि भू-माफियाओं से मुक्त है चाहरदीवारी
निर्माण कार्य प्रशासन की निगरानी में जारी है। निर्माण कार्य के निरीक्षण में पहुंचे आजसू छात्र संघ के विनोबा भावे
विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू छात्र संघ सदैव छात्र हित
में आंदोलनरत रही है। रामगढ़ महाविद्यालय में अनुकूल शैक्षणिक वातावरण, भयमुक्त माहौल,प्रभावी शिक्षा
प्रणाली को लागू करने को लेकर प्रयासरत रही है। छात्रों के ज्वलंत विषयों को लेकर
मुखर और आंदोलनरत रही है जिसका सकारात्मक परिणाम भी छात्रों के पक्ष में गया। प्रशासन
की उपस्थिति में चहारदीवारी निर्माण कार्य जारी है। राजेश कुमार महतो ने
महाविद्यालय प्रशासन से पुस्तकालय भवन के बगल से होकर गुजरने वाली रास्ते पर अनावश्यक
आवागमन को रोकने को लेकर चहारदीवारी कर बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा चारदीवारी
निर्माण कार्य से महाविद्यालय का प्रशासनिक महकमा व छात्रों में हर्ष है।
========================
सरना कोड लागू करने को लेकर की गई बैठक
रामगढ़। शनिवार को बोंगावार सरना स्थल फोरलेन के
समीप आदिवासी समाज के लोगों ने बैठक किया। बैठक में मुख्य मुद्दा सरना धर्म कोड
बिल को भी लेकर अपना अपना विचार दिए और 2021 के जनगणना प्रपत्र पर आदिवासी
मूलनिवासी धर्म का अलग कॉलम हो। बैठक में निर्णय लिया गया की रविवार 20 सितम्बर 2020 को नया मोड चौक मे सुबह
9:00 बजे मानव श्रृंखला के माध्यम से सरकार तक संदेश अपनी बातें पहुचाया जायेगा। बैठक
में मुख्य रूप से रामरतन मुण्डा,विजय नायक, वीरेंद्र कुमार ,उमेश सिंह
भोक्ता, संजय कुमार,अशोक कुमार करमाली ,अर्जुन मुण्डा ,विनोद कुमार भोक्ता, उमेश मुण्डा, देवकीलाल करमाली, बाबू लाल मुण्डा, गुंजन मुण्डा,मिहिर चन्द
मुण्डा उपस्थित हुए।
=======================
राशन दुकान में लगी आग, हज़ारो का नुकसान,शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
चितरपुर। रजरप्पा थाना के चितरपुर प्रखंड
अंतर्गत रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के एनएच 23 के मारगमरचा सिकनी मोड़ के पास
विशेश्वर महतो की दुकान में शुक्रवार की बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग
गई । जिससे दुकान में रखा फ्रिज,राशन का सामान एंव खाने की समान सहित कुछ नगद रुपये भी जल गए।
दुकानदार के पुत्र मेघनाथ महतो ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार की रात भी मैं दुकान
बंद कर के घर गया सुबह जब दुकान खोले तो दुकान में आग लगी हुई थी। किसी तरह आग पे
काबू पाया गया। इन्होंने बतलाया कि फ्रिज के पास की तार शॉर्ट सर्किट होने से आग
लगी जिस कारण फ्रिज पूरी तरह जल चुकी थी।
========================
ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर में चार घायल
चितरपुर। रामगढ़ बोकारो एनएच 23 मार्ग के
बरलोंग में ट्रैक्टर और बाइक सवार की टक्कर हो गई,
इस दुर्घटना में चितरपुर माइल निवासी मो मोहसीन व उनकी पत्नी और उनके
पुत्र व पुत्री बाइक पर सवार थे। बाइक में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा रजरप्पा थाना को दी गई,बाद
में रजरप्पा थाना मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में कर लिया।पुलिस
द्वारा तत्काल घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया।
========================
सेवानिवृत्त रेलकर्मी बने प्रेरणास्रोत,नए प्रतिष्ठान का हुआ उद्दघाटन
बरकाकाना। भारतीय रेल के बरकाकाना रेलवे स्टेशन
से सेवानिवृत्त रेलकर्मी मो सगीर बने बुजुर्गों के लिए प्रेरणास्रोत।सेवानिवृत्त
होने के बाद दुर्गी मार्केट में लेटस इट कॉफी हाउस की सुरुवात की जिसमें ताजा
नास्ता के साथ साथ बिरियानी बनाने की भी ब्यवस्था रहेगा।मौके पर उपस्थित
सेवानिवृत्त कर्मचारी मो सगीर ने बताया सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी रिटायर्ड का
अहसास न हो इसलिए कॉफी हाउस की शुरुआत की जिससे लोगो से मिलने जुलने का शिलशिला
जारी रहे।उन्होंने बताया कॉफ़ी हाउस में कोरोना को लेकर सोसल डिस्टेंस का पालन करते
हुए अपना ब्यवसाय करेंगे।उन्होंने अपने प्रतिष्ठान में बुजुर्गों को विशेष छूट
देने की बात कहते हुए होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने की बात कही।
========================
मुख्यमंत्री को ट्वीट कर पुलिसकर्मी पर
कार्रवाई करने की मांग
गोला। थाना क्षेत्र के पूरबडीह निवासी मिथलेश
कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड पुलिस, जमशेदपुर
पुलिस व रामगढ़ पुलिस को ट्वीट किया है। उन्होंने गोला थाना में कांड संख्या 81/20
के नामजद पुलिसकर्मी (झाड़ूकश) प्रेमचंद कुमार रविदास व अन्य लोगों को गिरफ्तार
करने की मांग की है। वह जमशेदपुर पुलिस लाइन में कार्यरत है। उन्होंने कहा है कि
मारपीट में मेरे पिता हरिराम व मेरे भाई शंकर रविदास गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
घटना के दो माह बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस पर झारखंड पुलिस ने
रामगढ़ एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उधर रामगढ़ पुलिस ने भी कहा है कि
मामले को संज्ञान में लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।झगड़े का मुख्य
कारण डायन- विसाहि के बात को लेकर पुलिकर्मी द्वारा ड्यूटी दौरान ही भागकर ये घटना
को अंजाम दिया।
========================
निबंधित श्रमिकों के बीच सर्ट पैंट साड़ी वितरण
गोला। प्रखंड के अति सुदूर्वर्ती क्षेत्र सह
आदर्श ग्राम गन्धौनीया में शनिवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा
पंचायत के मुखिया सुरेश रजक की उपस्थिति में निबंधित 34 महिला श्रमिकों को साड़ी व
40 पुरुष श्रमिकों के बीच सर्ट पैंट का वितरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि
सरकर के द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही। लेकिन जानकारी के अभाव
के कारण लोग इसका फायदा लेने से वंचित रह जाते हैं। सभी श्रमिक भाई अपना अपना
निबंधन अवश्य कराएं। ताकी सरकर के द्वारा दी जाने वाली सेफ्टी किट, कुली
किट, बीमा, प्रसूती लाभ, छात्रवृति, अंत्येष्टि
समेत अन्य योजनाओं का लाभ ले सके। मौके पर श्रमिक मित्र नरेश राम, लालजी
सोरेन, गोबिंद मुंडा, भुनेश्वर गंझु, श्यामलाल
सोरेन, सुखदेव मांझी, प्रदीप गंझु, सेवाचंद
भोगता, किसुन भोगता, चिंता देवी, चंपा
देवी, करमी देवी, मंजू देवी, सविता
देवी, आरती देवी, ललिता देवी, सबिता
देवी आदि मौजूद थे।
========================
राज्य सरकार आदिवासी मूलवासियों के ऊपर लाठियां
चलाना बंद करे : रूपेश
गोला। आजसू नेता सह समाजसेवी रूपेश महथा ने
डभातु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की मोराबादी मैदान रांची में अपनी मांगों को
लेकर 1 सप्ताह से बैठे सहायक पुलिस कर्मियों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज
करना वह भी एक पुलिस वाले को पुलिस वाले से पिटवाना अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ
धरना में बैठे महिला सहायक पुलिस कर्मियों के ऊपर पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा
लाठीचार्ज करना गंदी मानसिकता का परिचायक है झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत
सोरेन ने चुनाव के पूर्व घोषणा किया था की अनुबंध पर जितने भी कर्मी हैं सभी को
स्थाई किया जाएगा । उन्होंने घोषणाओं का बड़ी पुलिंदा तैयार किया था सभी घोषणाएं
पुलिंदा में ही बंद पड़े हैं सिर्फ चुनाव जीतने के लिए सारी झूठी पुलिंदा को तैयार
किया गया था । आदिवासी हित की बात करने वाले इस सरकार ने आदिवासी मूलवासी महिला, पुरुष
सहायक पुलिसकर्मियों पर अपना ताकत आजमाने की कोशिश की और दुख भी होता है कि एक
पुलिसकर्मी को दूसरे पुलिसकर्मी को पीटने में तनिक भी झिझक नहीं हुई यह भी सोचने
की विषय है । आज झारखंड प्रदेश में उग्रवाद,क्राइम,अपराधिक
घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और इन्हीं पुलिसकर्मियों के भरोसे हम अपने आप को
सुरक्षित मान रहे हैं परंतु सहायक पुलिस कर्मियों को अपराधी मानकर लाठी चार्ज करने
की आजसू पार्टी घोर निंदा करती है आजसू पार्टी मांग करती है कि धरना में बैठे
पुलिसकर्मियों के ऊपर जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसे हटाया जाए और उनके मांगो पर
विचार किया जाए । मौके पर पंसस प्रतिनिधि दीपक कुमार , सकुल
महथा , प्रकाश महतो , अनूप कुमार , मकरदयाल , खुशीलाल आदि
मौजूद थे ।
========================
नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
गोला। प्रखंड क्षेत्र के चोकाद में विश्वकर्मा
पूजा के अवसर पर बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पंचायत की
मुखिया रुपा देवी व समाजसेवी रमेश मुंडा के द्वारा विधिवत रूप से फिता काट कर किया
गया। इस दौरान बताया गया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना
जागृत होती है। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित
किया गया। मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष तनु करमाली, सचिव
अमर करमाली, कोषाध्यक्ष प्रेम करमाली, संयोजक
कालीपोदो करमाली, कबीर करमाली आदि मौजूद थे।
========================
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांगो
के बीच फल व वैशाखी का वितरण
गोला। गोला मंडल भाजपा के तरफ से प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर सेवा सप्ताह के छठवी दिन गोला मंडल
मे दिव्यागों के बिच वैशाखी और फल मास्क
आदि का वितरण किया गया। जिसमे दिव्यांग के
चेहरे पर खुशी देखने को मिला। साथ हाय उनकी आंखों मे खुशी के आसु छलक पड़े। इस
कार्यक्रम का नेतृत्व गोला मंडल अध्यक्ष बिजय ओझा ने किया महामंत्री जितेंद्र साहु
सासंद प्रतिनिध डोमन नायक ने सहयोग किया।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment