मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- प्रशासन ने बाजारों का दौरा कर लिया मूलभूत सुविधाओं का जायजा
- पतरातू मण्डल भाजपा अध्यक्ष का निधन, जिले में शोक की लहर
- बेरोजगारों की ताली-थाली 5 सितम्बर शाम 5 बजे 5 मिनट : अर्जुन कुमार
- एकल अभियान रामगढ़ की हुई समिति की घोषणा
- पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किया गया पौधरोपण
गोला खबर
- सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सामग्री वितरण
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि
बरकाकाना खबर
- कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन, स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ
खबरें विस्तार से
प्रशासन ने बाजारों का दौरा कर लिया मूलभूत
सुविधाओं का जायजा
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य
पदाधिकारी रहे मौजूद
रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस
अधीक्षक प्रभात कुमार, अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ सपन
कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री के द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत लगने वाले बाजारों
के संबंध में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं एवं
उन्हें व्यवस्थित करने के संबंध में उठाए जाने वाले कदमों का जायजा लिया गया। सबसे
पूर्व प्रशासन द्वारा शनिचरा बाजार के पास लगने वाले दुकानों का निरीक्षण करते हुए
उन्हें व्यवस्थित करने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। शनिचरा बाजार के बाद उपायुक्त एवं अन्य
अधिकारियों द्वारा बाजार समिति का निरीक्षण किया गया जहां उपायुक्त ने बाजार समिति
में आने वाले लोगों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय
आदि का जायजा लिया इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को देखते हुए संक्रमण से बचाव हेतु
सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुपालन के संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा
निर्देश दिए।शनिचरा बाजार के बाद उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सुभाष चौक, पुराना
बस स्टैंड एवं नए बस स्टैंड परिसर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों
द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले अलग-अलग प्रकार के दुकानों को
व्यवस्थित करने एवं शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर
विस्तार से चर्चा की गई।उपरोक्त के अलावा उक्त अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह
गोपनीय प्रभारी विशाल कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर
मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।
======================
पतरातू मण्डल भाजपा अध्यक्ष का निधन, जिले
में शोक की लहर
रामगढ़ । पतरातू मंडल भाजपा अध्यक्ष सह सांसद
प्रतिनिधि विनोद कुमार साहू का मंगलवार रात्रि मेडिका अस्पताल रांची में आकस्मिक
निधन हो गया। इस दुखद खबर से पूरे पतरातू क्षेत्र एवं रामगढ़ में शोक की लहर दौड़
गई। विनोद कुमार साहू के निधन से संगठन ने एक समर्पित एवं जिंदादिल कार्यकर्ता को
खो दिया। रामगढ़ भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ता सहित पूरे जिले के भाजपा कार्यकर्ता ने
शोक व्यक्त किया। रामगढ़ भाजपा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना
की और इस दुख की घड़ी में दिवंगत के पूरे परिवार को इस भीषण कस्ट को बर्दाश्त करने
के लिए भगवान से प्रार्थना की।
======================
बेरोजगारों की ताली-थाली 5 सितम्बर शाम 5 बजे 5
मिनट : अर्जुन कुमार
रामगढ़ ।दुलमी प्रखंड के समाजसेवी व भावी जिला
परिषद अर्जुन कुमार ने बुधवार को सभी बेरोजगार युवाओ से निवेदन किया है कि जितने
भी बेरोजगार युवा साथी सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया मे लेटलतीफी को लेकर परेशान
हैं और अपने मन की बात सरकार तक पहुँचाना चाहते हैं। उन सभी साथियों से अर्जुन
कुमार ने कहा की आने वाले 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा
ही अपनाए गए तरीके का इस्तेमाल करते हुए पूरे देश में शाम 5 बजे 5 मिनट ताली-थाली
बजायें, जिससे कि बेरोजगार युवाओं की आवाज सरकार तक पहुँच सके, क्योंकि यह सरकार
ताली-थाली की ही भाषा को समझती है। इसलिए सभी प्रतियोगी छात्रों से गुजारिश है कि
इस मुहिम को गम्भीरता से लें और आने वाले 5 सितम्बर को शाम 5 बजे 5 मिनट 'बेरोजगारों की ताली-थाली' का
हिस्सा जरूर बनें।
======================
एकल अभियान रामगढ़ की हुई समिति की घोषणा
रामगढ़ ।एकल अभियान रामगढ़ अंचल की समिति द्वारा
मंगलवार की बैठक में एकल अभियान के सभी विभागों के प्रभारी की घोषणा जारा टोला
स्थित बीआईटीई रामगढ़ के सभागार में की गई। बैठक में रांची से आए एकल अभियान रांची
भाग के अध्यक्ष प्रमोद सिंह एवं रांची भाग के संरक्षक रोशन लाल शर्मा मुख्य अतिथि
के रुप में उपस्थित रहे साथ ही एकल अभियान ग्राम संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक ज्ञान
ब्रह्म पाठक भी मौजूद रहे। समिति की घोषणा से पूर्व एकल अभियान की कार्यशैली और पूरे
देश में 100000 गांव में एकल अभियान के चल रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक
में बताया गया कि रामगढ़ अंचल समिति के अध्यक्ष रितेश कश्यप को रांची भाग के समिति
में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। समिति में रितेश कश्यप को पुनः अध्यक्ष
के रूप में मनोनीत किया गया साथ ही सचिव मनीष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष के रूप में
मनोज गर्ग की घोषणा की गई। एकल अभियान रामगढ अंचल के संरक्षक के रूप में सरदार
मनीष सिंह के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद के
नाम की भी घोषणा की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष के रूप में जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल , महेश्वर प्रसाद सिंह एवं भुनेश्वर ठाकुर , संगठन सचिव डॉ नारायण सिंह, कार्यालय
विभाग प्रभारी प्रशांत कुमार, संवाद प्रभारी
सुरेंद्र कुमार शर्मा, वन यात्रा
प्रभारी अशोक जैन, प्राथमिक शिक्षा
प्रभारी सुरेंद्र कुमार गुप्ता, आरोग्य योजना
प्रभारी डॉ उदय श्रीवास्तव, ग्रामोत्थान
योजना प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, ग्राम स्वराज
योजना प्रभारी रवि मिश्रा, संस्कार शिक्षा
प्रभारी भास्कर अग्रवाल, महिला विभाग
प्रभारी गोदावरी देवी, युवा विकास
प्रभारी प्रवीण अग्रवाल, कार्यकर्ता
विभाग प्रभारी शत्रुघ्न प्रसाद, कार्यकर्ता
संपर्क प्रभारी उत्तम कुमार मिश्रा एवं आरोग्य सचिव के रूप में सुबोध चौधरी के नाम
की घोषणा की गई।
======================
पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा
किया गया पौधरोपण
रामगढ़। पूरे देश में सितंबर के महीने को पोषण
माह के रूप में मनाया जाता है रामगढ़ जिले में भी पोषण माह के तहत जिले के
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा
रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाओं
एवं सहायिकाओं द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा लोगों के घर घर
जाकर सभी से पौधा लगाने की अपील करते हुए उन्हें पौधरोपण से होने वाले लाभ के
प्रति भी जागरूक किया गया।
======================
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सामग्री वितरण
गोला। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक
रामगढ़ के निर्देशानुसार बरलंगा थाना पुलिस
ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा सहित आस पास के ग्रामीणों के बीच सामग्री वितरण किया। साथ ही
सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र ऊपर बरगा पंचायत, ग्राम
नेमरा, सुथरपुर, घटवार टोला में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता
अभियान चलाया गया। जिसमें माइक के
द्वारा संथाली भाषा एवं हिंदी भाषा में लोगों को बता कर जागरूक किया गया। इस क्रम
में ग्रामीणों के बीच में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। मौके पर डीएसपी
प्रकाश सोए ,पुलिस निरीक्षक
अंचल गोला संजय कुमार गुप्ता एवं थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।
======================
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी गई
श्रद्धांजलि
गोला। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में एक सभा का
आयोजन कर भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी
गई श्रद्धांजलि। सभा में पूर्व राष्ट्रपति
की जीवनी पर चर्चा करने के उपरांत 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के
लिए प्रार्थना की गई। सभा में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो जिला
कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा जनार्दन पाठक संजय प्रसाद बकशी संतोष सोनी युवा
अध्यक्ष अजीत करमाली युवा वर्कर्स कमेटी के अध्यक्ष मेहता मुरली अध्यक्ष आदिवासी
प्रकोष्ठ रामप्रसाद करमाली अध्यक्ष खेत खलिहान गौरी शंकर महतो कमलेश कुमार महतो
मुकेश कुमार महतो प्रदीप कुमार महतो लखेश्वर कुमार बिगन स्वर्णकार मुकेश कुमार संदीप महतो आदि शामिल थे।
======================
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन, स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ
बरकाकाना। मैन रोड घुटुवा सर्विसिंग सेंटर के
समीप कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन समारोह आयोजित की गई।समारोह के मुख्य
अतिथि बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह एवम विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद गीता
देवी मौजूद रही।सेन्टर का उद्घाटन बिधिवत पूजा अर्चना कर एवम फीता काटकर बिधिवत
उदघाटन किया गया।मौके पर उपस्थित सेंटर के संचालक अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया
सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग़रीब तपके के
छात्र छात्राओं को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान उपलब्ध कराना जिससे वो अपने स्वरोजगार
से जुड़े या अन्य जगहों पर रोजगार प्राप्त करे।मौके पर रंजीत राम,रोजी प्रवीण,सालोक कुमार, सार्थक कुमार,राकेश कुमार, राजेश मिस्त्री,विष्णु गुप्ता,ऋषव कुमार,रामंजय पटेल
सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment