मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- रंगदारी वसूलने आए आठ में से तीन कुख्यात नक्सली हुए गिरफ्तार
- पोषण माह के तहत सेविकाओं द्वारा किया जा रहा है महिलाओं को जागरूक
- विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत 2 सितंबर को जांच केंद्रों से संबंधित सूची
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिया गया श्रद्धांजलि
बरकाकाना खबर
- बरकाकाना पुलिस ने किये वाहन जाँच,40 गाड़ी जब्त कर जुर्माना वसूला
दुलमी खबर
- होन्हे में लगा कोरोना जांच शिविर,जांच में दो पॉजिटिव मिले
- केंझिया घाटी में कोयला लदे एलपी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक उपचालक घायल
रजरप्पा खबर
- आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत
गोला खबर
- विभिन्न मांगो को लेकर झामस का एक दिवसीय धरना
प्रदर्शन
खबरें विस्तार से
रंगदारी वसूलने आए आठ में से तीन कुख्यात
नक्सली हुए गिरफ्तार
रामगढ़। रंगदारी वसूलने आए पीएलएफआई के तीन
कुख्यात नक्सलियों को मंगलवार के दिन पुलिस ने पतरातू में गुप्त सूचना के आधार धर
दबोचा। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार पतरातू और बरकाकाना
क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवकों ने नक्सली संगठन के साथ जुड़कर पूरे क्षेत्र में
अशांति फैला रहे हैं और इन्हीं के द्वारा पतरातू क्षेत्र के ठेकेदारों से लेवी
वसूलने का काम लिया जा रहा है। आगे एसपी ने कहा कि कुल 8 लोगों की पहचान की गई है
जिसमें से 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 5 नक्सली अभी भी फरार हैं। उन्होंने
बताया की नक्सलियों द्वारा ठेकेदारों को धमकी भरा पत्र दिया जाता था जिसमें नक्सली
संगठन के मुखिया से मैनेज करने का आदेश दिया जाता था। इसी से संबंधित पतरातू थाना
में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर इन नक्सलियों को धर दबोचने
के लिए पतरातू एसडीपीओ प्रकाश महतो के साथ एक टीम बनाई गई। खोजबीन के दौरान यह पता
चला कि पतरातू और बड़कागांव क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नव युवकों को नक्सली
संगठन से जोड़ा जा रहा है साथ ही इस संगठन का एरिया कमांडर इन लोगों के माध्यम से
क्षेत्र में डरा धमका कर पैसा वसूलने का काम करवा रही है। एसपी प्रभात कुमार ने
कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस कार्यरत है और
बचे हुए 5 लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
======================
पोषण माह के तहत सेविकाओं द्वारा किया जा रहा है महिलाओं को जागरूक
रामगढ़। पूरे देश में सितंबर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया
जाता है रामगढ़ जिले में भी पोषण माह के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि
को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला अंतर्गत
सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा लोगों के घर पर जाकर
उन्हें पोषण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा है। उनके द्वारा
महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को एनीमिया से बचाव एवं माताओं को बच्चे के विकास
हेतु 1000 दिन के स्वर्णिम अवधि के महत्व के संबंध में
जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा
उन्हें आवश्यक सलाह एवं पोषण से संबंधित व्यवहार परिवर्तन के प्रति जागरूक किया जा
रहा है।
======================
विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत 2 सितंबर को
जांच केंद्रों से संबंधित सूची
रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 को रोकने हेतु
जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में जिला
प्रशासन द्वारा 22 अगस्त से 5 सितंबर तक विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है
जहां पहुंचकर कोई भी व्यक्ति अपनी करो ना जांच करा सकते हैं।2 सितंबर को रामगढ़
जिला अंतर्गत विशेष कोरोना जांच शिविर हेतु स्थान इस प्रकार हैं। मांडू
प्रखंड अंतर्गत सरकारी उच्च विद्यालय बड़गांव, पतरातू प्रखंड
अंतर्गत पंचायत भवन चोरधारा, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत अपग्रेडेड
मिडिल स्कूल मारंगमर्चा, गोला
प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला, एचएससी
मुर्पा, पंचायत भवन चाडी, दुलमी प्रखंड
अंतर्गत मिडिल स्कूल सोसो, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सदर अस्पताल
छत्तरमांडू एवं सीसीए अस्पताल नईसराय में जाकर अपना कोरोना जांच करा सकते है।
======================
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिया गया
श्रद्धांजलि
रामगढ़। दुलमी प्रखण्ड के अंतगर्त दुलमी बाजार
टांड में मगलवार को समाजसेवी भावी जिला पार्षद अर्जुन कुमार के नेतृत्व में पूर्व
राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणव मुखर्जी का भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया। जिसमें 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें याद किया गया।
इस मौके पर मुकेश कुमार, सुनो मिया, विशाल
कुमार, दीपक कुमार, चितरंजन कुमार, राजू
कुमार, अभय रजक, रूपेश कुमार, रोहित
रजक, विकाश महतो आदि उपस्थित रहे।
======================
बरकाकाना पुलिस ने किये वाहन जाँच,40 गाड़ी
जब्त कर जुर्माना वसूला
बरकाकाना। ओपी के थाना चौक के समीप बरकाकाना
पुलिस ने लगाया वाहन जाँच शिविर।जाँच के दौरान हेलमेट एवम गाड़ी के कागजातों की
जाँच की गई।जाँच के दौरान सीसीएल कर्मचारी सहित कई अन्य लोगो के चालीस गाड़ी जब्त
किया गया।जब्त गाड़ियों की कागजातों की जाँच के उपरांत पुलिस प्रशासन ने चालान काट
जुर्माना वसूला एवम आगे से यातायात नियमो का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया।बताते
चलें कि रामगढ़ यातायात पुलिस के द्वारा पूरे जिले में अलग अलग जगहों पर हेलमेट व
गाड़ी के कागजातों की जाँच की जा रही हैं जिसके तहत बरकाकाना ओपी के समीप भी वाहन
जाँच अभियान चलाया गया।मौके पर पुलिस पदाधिकारी शिव कुमार सिंह,मुकेश
कुमार मेहता, प्रताप सिंह सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी
मौजूद रहे।
======================
होन्हे में लगा कोरोना जांच शिविर,जांच
में दो पॉजिटिव मिले
दुलमी। जिला प्रशासन के निर्देश पर दुलमी
प्रखण्ड अंतर्गत होन्हे पंचायत भवन में कोरोना जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें
कुल 60 व्यक्तियों का जांच हुआ, जिसमें से दो व्यक्ति पॉजिटिव निकले।
पॉजिटिव दोनों लोग बोंगासौरी गांव के निवासी है।जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई जांच
टीम में अमीषा कुमारी, एएनएम तनुजा,अंचल
कर्मी मोहम्मद हैदर अली, शिक्षक प्रदीप कुमार ,अनिशा
कुमारी के अलावा मुखिया प्रतिनधि बिहारी महतो ,मनोज कुमार ,रामकुमार
सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे।
======================
केंझिया घाटी में कोयला लदे एलपी ट्रक
दुर्घटनाग्रस्त, चालक उपचालक घायल
दुलमी। गोला चारु पथ के केंझिया घाटी में
सोमवार की मध्य रात्रि को एक कोयला लदे एलपी ट्रक का ब्रेक फेल होने से पलट गया। दुर्घटना
में चालक उपचालक दोनों आंशिक रूप से घायल हो गए। घायलों को समाजसेवी अजय कुमार
गुप्ता के सहयोग से स्थानीय कंपाउंड अरुण से इलाज कराया गया। जानकारी के अनुसार
रांची की ओर से कोयला लेकर आ रहे एलपी ट्रक संख्या जे एच ए डी यू 02 ए डब्लू 0379
का घाटी पहुंचते ही अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिसके कारण ट्रक की गति तेज हो गई और
ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क की बाई ओर पलट गया। घटना में चालक और उप चालक दोनों
घायल हो गए। यह घटना सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 12:बजे की बताई जाती है।
======================
आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत
रजरप्पा। आसमानी बिजली की
चपेट में आने से मंगलवार को ग्राम लारीकलां के जतराटुंगरी निवासी मुंशी महतो (65) की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला
अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 2
बजे की है। स्व मुंशी महतो अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी अचानक
दोपहर को बारिश शुरू हो गई। इसी बीच आसमानी बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही
उसकी मौत हाे गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वही समाजसेवी
दिनेश कुमार महतो ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजन को मुआवजा राशि दिलाने की मांग
की हैं। बताते चलें कि मृतक किसान अत्यंत गरीब व्यक्ति था।
======================
विभिन्न मांगो को लेकर झामस का एक दिवसीय धरना
प्रदर्शन
गोला। प्रखंड क्षेत्र के गोला स्थित हरि मंदिर
प्रांगन में मंगलवार को झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय धरना
प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शंकर मुंडा व
संचालन तेजपाल महतो के द्वारा किया गया।धरना के माध्यम से विभिन्न मांगों को रखा
गया, जो इस प्रकार है सभी प्रवासी मनरेगा समेत सभी ग्रामीण श्रमिकों को 10
हजार लोकडाउन भत्ता दिया जाए,मनरेगा के अंदर शहरी श्रमिकों को भी
काम से जोड़ना, सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन समेत दाल, तेल, मसाला, साबुन, मास्क
का मुफ्त वितरण, मनरेगा श्रमिकों को 200 दिन काम और 500 रुपया
मजदूरी, जीविका समेत सभी स्वयं सहायता समूहों का कर्जा
व किसानों ,बटाईदारों के केसीसी लोन व अन्य कर्जों की
वसूली पर रोक लगाओ,साथ ही सभी कर्जों को माफ किया जाए। मौके पर
देवकी नंदन, शंकर मुंडा, बेदिया,लखीचरण
भोक्ता, जितू बेदिया, कुलेवर भोक्ता, रंजित
बेदिया लालसहाय बेदिया, बालेश्वर बेदिया, दिलू
मुंडा, झुमलाल मुंडा, जंयती देवी, मानो
देवी, सकनी देवी, उर्मीला देवी, कुंती
देवी, सपनी देवी, पाचा मुंडा समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल
थे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment