#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (22 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, September 22, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (22 सितंबर 2020)

 


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • उपायुक्त ने की सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा
  • होम आइसोलेशन में रहने के इच्छुक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के अनुश्रवण तथा सहायता के लिए वेब पोर्टल - स्वरक्षा
  • नप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास
  • आंगनबाड़ी सेविकाओं को हाईटेक जानकारी को लेकर एक दिवसीय ई-आईएलए प्रशिक्षण का आयोजन
  • वाम दलों का किसान संगठन ने किया कृषि अध्यादेश के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन

रजरप्पा खबर

  • रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा शिवानी रॉय बनी डेलीवुड प्रतियोगिता के ऑडिशन राउंड की जूरी मेम्बर

बरकाकाना खबर

  • लूटकांड के बाद प्रशासन आयी हरकत में लगाया मोटरसाइकिल जाँच अभियान

गोला खबर

  • वन अधिकार समिति का पुनर्गठन हेतू ग्रामसभा

खबरें विस्तार से

उपायुक्त ने की सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा

रामगढ़। मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले में सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने एजेंसीवार अब तक जिला प्रशासन द्वारा दिए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अब तक हुए कार्यों एवं कार्यों को पूरा करने में आ रही दिक्कतों की जानकारी प्रतिनिधियों से ली। इस दौरान प्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त को विभिन्न योजनाओं संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई। उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को उनके उनके एजेंसी के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उससे लाभान्वित किया जा सके।

उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि, जिला प्रशासन द्वारा दिए गए योजनाओं के प्रति हुए कार्यों से संबंधित कार्य प्रगति रिपोर्ट सभी एजेंसी नियमित अंतराल पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि ससमय उनकी समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए जा सके। उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से जो भी कार्य सीएसआर के तहत कर रहे हैं उसकी भी सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का लाभ पहुंचाया जा सके। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी सीएसआर प्रतिनिधियों से अपील की कि वे जिला प्रशासन द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे बुक डोनेशन कैंप को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें, ताकि गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला अभियंता जिला परिषद रामगढ़, एडीएफ, सहायक जनसंपर्क पदादिकारी, महाप्रबंधक टीस्को, महाप्रबंधक पीवीयूएनएल रामगढ़, महाप्रबंधक गेल इंडिया लिमिटेड रांची, महाप्रबंधक इनलैंड पावर लिमिटेड रामगढ़, उप महाप्रबंधक गेल इंडिया लिमिटेड रांची, वरीय प्रबंधक पीवीयूएनएल पतरातु, नोडल ऑफिसर सीएसआर बड़कासयाल सीसीएल, सीडीपीओ मांडू, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर डीएमएफटी पीएमयू।

=======================

होम आइसोलेशन में रहने के इच्छुक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के अनुश्रवण तथा सहायता के लिए वेब पोर्टल - स्वरक्षा

रामगढ़। झारखण्ड में प्रतिदिन काफी संख्या में कोविड -19 संक्रमण की जाँच की जा रही है। हाल के दिनों में कोविड संक्रमण के मामलों में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। इसमें एसिम्पटोमैटिक अथवा बिना लक्षण वाले कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है । भारत सकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के आलोक में एसिम्पटोमैटिक कोविड संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है ।

इसके संबंध में इच्छुक कोविड संक्रमित व्यक्ति जो एसिम्टोमैटिक हैं तथा जिनकी को - मोरबिड स्थिति नहीं है उनकी सुविधा हेतु स्वास्थ्य , चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार तथा स्टेट NIC द्वारा एक वेब पोर्टल swaraksha.nic.in विकसित किया गया है।

इस पोर्टल में निम्न सुविधाएँ दी जाती हैं -

कोई भी एसिम्पटोमैटिक अथवा बिना लक्षण वाले कोविड संक्रमित व्यक्ति इस पोर्टल पर अपने माबाईल नम्बर और SRF - ID के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के क्रम में कोविड संक्रमित व्यक्ति का अपना विवरण , बीमारी का विवरण, इन्फ्रास्ट्रक्चर डिटेल(घर पर होम आइसोलेशन की सुविधा) उपलब्ध कराते हुए सेल्फ आइसोलेशन के लिए आवेदन करना होगा।

कोविड संक्रमित व्यक्ति को आवेदन के क्रम में कोविड -19 टेस्ट से संबंधित विवरण जैसे SRF ID , सैम्पल कलेक्शन तिथि, रिजल्ट आने की तिथि भी उपलब्ध कराना होगा।

कोविड संक्रमित व्यक्ति यदि किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है तो उन्हें उसका विवरण भी उपलब्ध कराना होगा ।

 कोविड संक्रमित व्यक्ति को परिवार के सदस्यों की संख्या , 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाल सदस्यों की संख्या , 10 वर्श से कम उम्र वाले बच्चों की संख्या , पृथक कमरा , बाथरुम , ऑक्सीमीटर , सैनिटाइजर की उपलब्धता संबंधी विवरण भी उपलब्ध कराना होगा ।

तदुपरांत सेल्फ आइसोलेशन के संबंध में जिला पशासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा ।

प्रशासन द्वारा आवेदन जांच कर आवेदक के पास आवश्यक सुविधा होने पर ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। अनुमति मिलने पर आवेदक ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। जिन मामलों में घर पर पर्याप्त जगह/अन्य व्यवस्था नहीं होने पर आवेदन रिजेक्ट होंगे उन्हें देखभाल हेतु अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

=======================

नप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास

रामगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने संयुक्त रूप से मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के हेसला में कम्युनिटी हॉल से मेन रोड हेसला तक बन रहे पीसीसी पथ का शिलान्यास विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर एंव नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष युगेश बेदिया ने बताया कि पथ के हालत बेहद खराब थी,बरसात के दिनों में इस पर पैदल चलना भी मुश्किल पड़ रहा था। ग्रामीण काफी दिनों से इस सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे। जिसे आज मूर्त रूप दिया गया। साथ ही उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि जहां वर्षों से सड़क कच्ची जर्जर स्थिति में है, वैसे गली मोहल्लों की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर पक्कीकरण किया जा रहा है। इसी तरह से क्षेत्र के कई सड़कों को चिह्नित किया गया है, जिसका आने वाले कुछ ही दिनों में पक्कीकरण किया जाएगा और पेयजल का भी उपाय किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद गोपाल मुंडा,आनंद बेदिया, प्रदीप ठाकुर,प्रदीप प्रजापति,अकबर खान,सोमू खान,पिंटू अंसारी,सुरेश मुंडा,टिंकू ठाकुर, मनोज महतो, फकरुद्दीन अंसारी,सोनू खान,छोटू साव,रामचन्द्र करमाली,लक्ष्मण बेदिया,हीरा करमाली,नसीब,सैलखा बेदिया,भीम करमाली,मेहरबान खान, आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

=======================

आंगनबाड़ी सेविकाओं को हाईटेक जानकारी को लेकर एक दिवसीय ई-आईएलए प्रशिक्षण का आयोजन

रामगढ़। मंगलवार को जिला समाहरणालय अंतर्गत ब्लॉक बी परिसर के सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा की अध्यक्षता में सीडीपीओ एवं महिला सुपरवाइजर के लिए एक दिवसीय ई आईएलए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को हाईटेक बनाकर जानकारी से लैस करने के लिए ई-आईएलए की ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस एप को मोबाइल में लोड कर आंगनवाड़ी सेविकाओं को जहां एक ओर कार्यालय से लेकर क्षेत्र में काम करने की महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी वहीं दूसरी ओर गर्भवती मां, नवजात शिशु व किशोरियों के स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल भी रखेंगी। आंगनबाड़ी सेविकाओं को हाईटेक बनाने के लिए सभी 21 ट्रेनिंग माड्यूल को एक एप में बदल दिया गया है और सभी को एप का यूजरनेम और पासवर्ड दिया जा रहा है।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया की ई-आईएलए एप में आंगनवाड़ी सेविकाओं को ऑडियो विडियो क्लिप के माध्यम से मासिक बैठक योजना एवं प्रबंधन, गृह भेट योजना प्रबंधन, आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम की योजना एवं आयोजन, स्तनपान का महत्व व विधि, कमजोर नवजात की पहचान व देखभाल, ऊपरी आहार भोजन में विविधता, महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम, शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का आंकलन, समय के साथ ऊपरी आहार में सुधार, बीमार नवजात की पहचान व रेफरल सेवा, गम्भीर दुबलेपन की पहचान, कुपोषण व बीमारियों से मौत से बचाव, बच्चों व किशोरियों में खून की कमीं एनीमिया से बचाव, प्रसव पूर्व तैयारी, नवजात शिशु देखभाल और परिवार नियोजन सहित तमाम जानकारियां मिलेंगी। हर माड्यूल की जानकारी के अंत में आंगनवाड़ी सेविकाओं से कुछ सवाल किये जाएंगे। हर तीन माड्यूल को पढ़ने के बाद उसका सही जवाब देने पर विभाग द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गर्भवती मां, नवजात शिशु व किशोरियों के स्वास्थ्य किसी भी मुद्दे पर आंगनबाड़ी सेविकाएं एप खोलकर तुरंत जानकारी ले सकती है और समुदाय को भी दिखाकर बीमारी सम्बंधी जानकारी दे सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रखंडो की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सुपरवाईजर्स सहित अन्य उपस्थित थी।

=======================

वाम दलों के किसान संगठन ने किया कृषि अध्यादेश के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन

रामगढ़। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से देशव्यापी विरोध प्रतिवाद कार्यक्रम के आह्वान पर मंगलवार को रामगढ़ भाकपा माले कार्यालय से अखिल भारतीय किसान महासभा एवं अखिल भारतीय किसान सभा सहित वाम दलों का किसान संगठन ने झंडा-बैनर एवं तख्ती लेकर मेन रोड में मार्च करते हुए‌ शहर के सुभाष चौक पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। कार्यक्रम में कहा गया की  किसान विरोधी अध्यादेश वापस लिया जाए और  कारपोरेट को छूट ,किसानों की लूट नहीं चलेगी। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महासचिव महेंद्र पाठक, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव अमल कुमार, भाकपा माले के सरयू बेदिया, देवानंद गोप, भाकपा नेता साबिर अंसारी, लालमोहन मुंडा , सरदार निक्कू सिंह , अमन पाठक छोटू ,रिंकू कुमार, आदि शामिल थे।

=======================

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा शिवानी रॉय बनी डेलीवुड प्रतियोगिता के ऑडिशन राउंड की जूरी मेम्बर

रजरप्पा। कहते हैं कोई भी काम मुश्किल नही होता हैं, बस उस काम को करने के लिए इच्छाशक्ति होने की जरूरत हैं। यदि हम कोई काम पूरे परिश्रम और सच्चे लग्न से करे तो मंजिल मिलना आसान हो जाता हैं. जी हाँ, ये कहावत चरितार्थ हैं शिवानी रॉय पर,जो रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती हैं।रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने के बावजूद अपने सपनो को बड़ा रखी. आज मिस इंडिया बिहार और  मोस्ट पॉपुलर भी रह चुकी शिवानी रॉय का चयन डेलीवुड प्रतियोगिता के ऑडिशन राउंड में जूरी मेम्बर के रूप में किया गया हैं। बता दें कि दिल्ली में जल्द ही  मिस्टर और मिस इंडिया डेलीवुड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना हैं, जिसमें मिस इंडिया बिहार शिवानी रॉय ऑडिशन राउंड में जूरी मेम्बर के रूप में योगदान देगी। इस उपलब्धि पर रामगढ़ गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। शिवानी रॉय के जूरी मेम्बर बनने पर मां अर्चना रॉय, पिता बैजू रॉय और भाई दीपक रॉय ने दूरभाष से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। मिस इंडिया बिहार शिवानी रॉय बताती हैं कि मंजिल पाना आसान नही होता हैं। पर मेहनत के आगे हर मंजिल नतमस्तक हो जाता हैं। दुनिया मे असंभव चीजो को भी संभव बनाया जा सकता हैं। बस जरूरत होती हैं कड़ी मेहनत की। शिवानी रॉय ने डेलीवुड के निदेशक विनोद अहलावत को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्ही के मार्गदर्शन से आज इस मुकाम तक पहुंची हूँ ।वर्ष 2019 में शिवानी रॉय मिस्टर एंड  मिस डेलीवुड प्रतियोगिता में हिस्सा ली। जिसमे उसे मिस इंडिया बिहार के रूप में चयन किया गया।

=======================

लूटकांड के बाद प्रशासन आयी हरकत में लगाया मोटरसाइकिल जाँच अभियान

बरकाकाना।पेट्रोल पंप कर्मी से हथियार के बल पे छः लाख की लूट के बाद प्रशासन आया हरकत में लगाया मोटरसाइकिल जाँच अभियान।मोटरसाइकिल जाँच के दौरान हेलमेट व अन्य कागजातों की जाँच की गई।पुलिस की मुस्तैदी सुबह सात बजे से ही मोटरसाइकिल जाँच में दिखी।जाँच के दौरान लगभग 25 हजार के चालान भी काटे गए।वही दूसरी तरफ लूटकांड को लेकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है,घटनास्थल के आस पास में लगे सी सी कैमरा के फुटेज की जाँच की जा रही हैं।छापेमारी के दौरान कुछ लोगो की गिरफ्तारी की भी सूचना है।

=======================

वन अधिकार समिति का पुनर्गठन हेतू ग्रामसभा

गोला। प्रखंड क्षेत्र के चोकाद पंचायत अंतर्गत खखरा गांव के राजकीय प्रावि परिसर में मंगलवार को वन अधिकार समिति का पुनर्गठन हेतू पंचायत के उपमुखिया मनोरंजन महतो की उपस्थिति में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मांझी हाड़म ग्राम प्रधान जुगल मांझी ने किया। सभा में पुरानी समिति को भंग करते हुए नयी समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से शिवकुमार करमाली को अध्यक्ष, नमिसा देवी सचिव, राजु बैठा को कोषाध्यक्ष के अलावा बिहारी मांझी, राजदेव मांझी, आरती देवी, फुलमनी देवी, भुनेश्वर प्रसाद, बुधिया मुंडा, सुनीता देवी, जयनाथ मुंडा, करमराम मांझी, मनोज मुर्मू, सुदेश करमाली और करमी देवी को सदस्य चुना गया। नवचयनित अधिकारियों को ग्रामसभा के माध्यम से निर्देश दिया गया कि जो लोग 13 मई  2005 के पूर्व से वन भूमि पर जोत आबाद कर रहे हैं और आजिविका के लिये वन भूमि पर निर्भर हैं, उनकी एक सूची तैयार करें और दावा प्रपत्र निःशुल्क उपलब्ध करायें। साथ ही सामुदायिक अधिकार और सामुदायिक वन संसाधनों पर अधिकार के लिए दस्तावेजों को जुटायें और विधिवत प्रक्रिया के उपरांत अनुमोदन के लिए ग्रामसभा में अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। मौके पर कौलेश्वर मांझी, लालदेव रजक, मनसु मांझी, अखिलेश्वर मांझी, दसंय मांझी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us