#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (21 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, September 21, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (21 सितंबर 2020)

 


मुख्य खबरें

  • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की बैठक
  • कृषि कानून से किसान अपना अनाज कहीं भी बेच सकता है : प्रवीण मेहता

बरकाकाना खबर

  • पेट्रोल पंप कर्मचारी से छः लाख की लूट,पुलिस जाँच में जुटी

चितरपुर खबर

  • समाजसेवी ने खिलाड़ियों के बीच किया फुटबॉल का वितरण,अन्य मदद देने का भी दिया आश्वसान

दुलमी खबर

  • कृषि अध्यादेश किसान व जनविरोधी : सुधीर मंगलेश

गोला खबर

  • वज्रपात से गाय की मौत
  • बरलंगा में विधवा ने लगाया देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप  

खबरें विस्तार से

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की बैठक

रामगढ़। सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने प्रखंड वार सरकारी विद्यालयों के भवनों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय भवन में उपलब्ध वॉशरूम, जल निकासी, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने लॉकडाउन ई पाठशाला डीसी रामगढ़ यूट्यूब चैनल पर अब तक अपलोड किए गए वीडियो की जानकारी ली एवं ऑनलाइन शिक्षा को और भी प्रभावी बनाने हेतु अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया के वे नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण करें एवं विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें।

========================

कृषि कानून से किसान अपना अनाज कहीं भी बेच सकता है : प्रवीण मेहता

इस कानून से किसानों को सीधा फायदा होगा : अविनेश

रामगढ़। रामगढ़ जिला भाजपा द्वारा सोमवार को प्रेस वार्ता किया गया जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता और प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार उपस्थित हुए। जिसमें जिलाध्यक्ष ने बताया कि मोदी जी ने किसानों के हित को देखते हुए एक कानून बनाया जिसमें हर किसानों को अपना अनाज कहीं भी बेचने की पूर्ण रूप से आजादी होगी। पहले किसान अनाज उगाता था  मगर उसका कीमत मंडी तय करती थी पर अब इस कानून के बन जाने के बाद किसानों को आजादी होगी कि वह अपने अनाज को देश के किसी भी बाजार में जाकर खुद के तहत किए गए कीमत पर बेच सकते हैं। इससे ना सिर्फ किसानों की आय दुगनी होगी बल्कि किसानों को एक बड़ा बाजार भी मिलेगा। प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने बताया की इस कानून का विरोध वही बिचौलिए करते हैं जिनको इससे नुकसान हुआ या जो किसानों के अनाज का एक बड़ा हिस्सा मुनाफे के रूप में खुद के पास रख लिया करते थे। उन्होंने बताया की अंगूर और मिर्ची जैसे खाद्य वस्तुओं पर सुप्रिया सुले जैसे नेत्रि का एकाधिकार है और इसका पूरा मुनाफा शरद पवार और उनकी बेटी उठाते हैं और किसानों को मेहनताने के रूप में थोड़े से पैसे दे दिए जाते हैं, पर अब किसानों के हित में बने इस कानून के बाद इसका फायदा सीधे किसानों को होगा और मुनाफा खोरों को इसी बात की दिक्कत है। प्रेस वार्ता के बाद मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वर्गीय अमरजीत सिंह छाबड़ा की मंगलवार को प्रथम पुण्यतिथि है। उनके याद में जिला कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा।इस मौके पर रंजन सिंह फौजी,सत्यजीत चौधरी,संतोष साह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

========================

पेट्रोल पंप कर्मचारी से छः लाख की लूट,पुलिस जाँच में जुटी

बरकाकाना ।हेहल स्थित दानिश पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पाँच लाख अठानवे हजार की लूट।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन के बारह बजे दानिश पेट्रोल पंप के तीन दिनों के बिक्री राशि पेट्रोल पंप कर्मचारी चिंगड्डा निवासी राजेंद्र बेदिया भारतीय स्टेट बैंक के बरकाकाना शाखा में जमा करने जा रहा था,उसी दौरान रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग घुटुवा के कब्रिस्तान के समीप दो मोटरसाइकिल (आर वन, बजाज पल्सर)सवार ने कर्मचारी राजेन्द्र बेदिया को हथियार के बल पर पैसा एवम लगभग दो लाख का चेक एवम मोबाइल छीनते हुए रामगढ़ की ओर भागा।घटना की जानकारी बरकाकाना ओपी की दी गई।बरकाकाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कर्मचारी के पूछ ताछ पर जगह जगह छापेमारी की गई लेकिन कही सफलता हाथ नहीं लगी।दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है।वही दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना से कई सवाल को जन्म देता है।बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह ने कहा है पुलिस जाँच में जुटी हैं और जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।

========================

समाजसेवी ने खिलाड़ियों के बीच किया फुटबॉल का वितरण,अन्य मदद देने का भी दिया आश्वसान

चितरपुर। विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के दीवाने हर जगह हैं। दुलमी प्रखण्ड के सिकनी पंचायत के होहद गांव भी इस मामले में पीछे नही है। इस गांव के खिलाड़ी जिला एंव राज्य स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं। कोरोना महामारी में जहाँ लोगों के पास रोजी रोटी की आफत बनी हुई है,इसी बीच एक युवा के द्वारा लगातार मजबूर एंव जरूरतमंद लोगों के बीच हरसंभव मदद किया जा रहा है। यह शख्स है सिकनी जैसे छोटे से गांव का समाजसेवी उमाशंकर महतो। पेशे से किसान उमाशंकर पिछले दस वर्षों से लगातार अपने पंचायत के लोगों को राशन,दवाई,खेल सामग्री तथा अन्य माध्यमों से मदद करते आ रहे हैं। झारखण्ड में कई वर्षों के बाद हुए पंचायत चुनाव में दो बार मुखिया पद पर चुनाव भी लड़ चुके हैं, दोनों चुनाव में काफी कम अंतर से हारने के बाद भी समाजहित का कार्य नही छोड़ा है। इनकी लोकप्रियता को देखते हुए होहद के युवा उनके आवास पहुंचकर खेल सामग्री हेतु मदद करने की अपील की। इस पर उमाशंकर महतो ने तुंरन्त उन्हें फुटबॉल उपलब्ध कराया साथ ही खेल में इस्तेमाल होने वाली अन्य संसाधनों को भी देने का भरोसा दिया। इस दौरान भीम महतो,बिक्रम महतो,विष्णु कुमार,संदीप कुमार,विकाश कुमार,धनन्जय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

========================

कृषि अध्यादेश किसान व जनविरोधी : सुधीर मंगलेश

दुलमी। दुलमी के कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार किसानों विरोधी तीन विधेयक संख्या बल पर लोकसभा में पास करवाई है और केंद्र सरकार देश के किसानों को लगातार धोखा दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा की देश में 300 किसान संगठन सहित सारे विपक्षी दलों ने तीनों विधेयक का विरोध कर रहे हैं,लेकिन खेती को कारपोरेट घराने को सौंपने के लिए अत्यंत सरकार बेताब है। मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए 3 किसान बिलो को किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक घोषित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और राज्यसभा से पारित कराए कृषि संबंधित अध्यादेश पूरी तरह से किसान विरोधी है और जनविरोधी है। अध्यादेश से किसानों का हित में होने वाला है बल्कि किसानों की समस्या और अधिक बढ़ जाएगी और देश के किसान पूंजी पतियों के गिरफ्त में रहेंगे।

========================

वज्रपात से गाय की मौत

गोला । गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला गांव में बीती रात को बज्रपात की घटना से एक गाय की मौत हो गई। बताया जाता है कि भोला मुंडा के घर में रात्रि  लगभग 11:00 बजे तेज बरसात के साथ हुई बज्रपात में  एक गाय की मौत हो गई। जबकि घरवाले बाल-बाल बच गए। पीड़ित किसान ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

========================

बरलंगा में विधवा ने लगाया देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप  

गोला।  बरलंगा थाना क्षेत्र के बेदिया टोला बरलंगा निवासी एक आदिवासी विधवा महिला रमनी देवी ने अपने ही देवर अरुण बेदिया पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रविवार को थाना में आवेदन देकर बरलंगा थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में कहा गया है कि मेरे देवर प्रत्येक दिन शराब पीकर मेरे साथ गाली-गलौज के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करते रहते हैं। साथ ही धमकी देते हैं कि मैं आत्महत्या करके तुमको फंसा दूंगा । बताया जाता है कि उक्त महिला के पति तिजू बेदिया की एक वर्ष पुर्व मुरी में ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी तब से महिला अपने बच्चों के साथ अकेले रह रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us