मुख्य खबरे
रामगढ खबर
- अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति ने रामगढ़ कमेटी का किया विस्तार
- 28 सितंबर को रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
- जेल से जमानत मिलने के बाद अरगडा बैगा मोड में किया गया स्वागत
- शोक संतप्त परिवार से मिले गिरिडीह सांसद
- जनता की हर समस्याओं के समाधान हेतु कृतसंकल्प हूँ: ममता देवी
चितरपुर खबर
- फुटबॉल प्रेमी युवाओं के बीच समाजसेवी ने किया फुटबॉल वितरण
खबरे विस्तार से
अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति ने रामगढ़ कमेटी का किया विस्तार
रामगढ़। सिरका अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण
समिति रामगढ़ इकाई द्वारा रविवार को प्रेस वार्ता किया गया। जिसकी अध्यक्षता अखिल
भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप भुईयां द्वारा किया
गया। जिसमें उन्होंने कहा कि फिर से समिति का विस्तार किया जाएगा, तथा पूरी समिति को बदल दिया जाएगा। जो समिति
में ठीक तरीका से कार्य कर नहीं कर रहे हैं, उससे
वैसे लोगों को हटाया जाएगा, तथा
नए लोगों को बहाल किया जाएगा, साथ
ही साथ अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति मांडू प्रखंड कमेटी के लिए अध्यक्ष
एवं सचिव को नियुक्त किया गया। जिसमें मांडू प्रखंड का अध्यक्ष मोहन भुईयां तथा सचिव मीलू भुईयां
को बनाया गया, रामगढ़
जिला कमेटी ने 15 दिनों के अंदर मांडू प्रखंड कमेटी का पूर्ण रूप से कमेटी का
विस्तार कर जिला कमेटी को सूचित करने को कहा गया,
इस मौके रतनलाल भुईया , कैलाश भुईया ,
नरेश राम , राजेश
राम , शिव
शंकर भुईयां आदि उपस्थित थे।
================================
28 सितंबर को रामगढ़ जिले के सभी
प्रखंडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
रामगढ़। रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों
की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सोमवार को विशेष कोरोना
जांच शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाएगा। शिविर के दौरान आने वाले लोगों
का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच किया जाएगा, जिसके कारण लोगों को तुरंत ही
उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकेगी।
================================
जेल से जमानत मिलने के बाद अरगडा बैगा
मोड में किया गया स्वागत
रामगढ़। सिरका रविवार को झारखंड इस्पात फैक्ट्री में बुद्धू उरांव काम करने के दौरान अचानक
गिर पड़े थे,
जिन का इलाज रांची के नर्सिंग होम में चल रहा था, और
उनकी मृत्यु हो गई थी। तत्पश्चात सर्वदलीय समिति ने झारखंड इस्पात
फैक्ट्री में मां पूजा को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसमें फैक्ट्री प्रबंधन 41 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी आज उन्हें रामगढ़
उपकरण से जमानत दे दी गई। इसे लेकर
आदिवासी जन परिषद के
द्वारा अरगडा बैगा मोड भगवान बिरसा के प्रतिमा पर
माल्यार्पण किया गया और जेल से जमानत के बाद सोमदेव करमाली, शत्रुघ्न बेदिया , अमर मुंडा, गंगाराम
को माल्यार्पण कर मिठाइयां खिलाई गई । इस
मौके पर आदिवासी जन परिषद के प्रेम शाही मुंडा ,अशोक बेदिया,
गंगा राम, दीपक
उरांव ,श्यामलाल
बेदिया, अमर
बेदिया, प्रदीप
सोनी ,विकास,
शिवराज बेदिया, राजू
बेदिया, बॉर्बी
रूबा, अजय सागर, गंगा बेदिया,
दीपक उराव, पिंटू
बेदिया, संदीप
बेदिया, सिकंदर
मुंडा ,बिंदेश
बेदिया, बॉबी
मुंडा, राम प्रसाद नायक सहित सैकड़ों लोग
उपस्थित थे।
================================
शोक संतप्त परिवार से मिले गिरिडीह सांसद
रामगढ। आजसू पार्टी नगर सचिव नीरज मंडल के भाई धीरज मंडल के निधन की सूचना मिलने पर आवास छोटकी मुर्रराम वार्ड नंबर 5 रामगढ़ आवास पर मिलने पहुंचे गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो उनके आवास पर पहुंचे l मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने परिजन से मिलकर सभी को हिम्मत देते हुए कहा, कि इस घटना से मैं एवं आजसू पार्टी की हर एक कार्यकर्ता पूरी पूरी तरह आहत है, इस कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता l हम सभी आपके हर सुख दुख में साथ खड़े हैं और जो भी आवश्यकता होगी मैं सदैव मदद के लिए तैयार हूं l मौके पर उपस्थित स्वर्गीय धीरज मंडल के पिता शालिग्राम मंडल, माता ललिता देवी, विनोद मंडल , अदीप कुमार राय , विपिन मंडल, धर्मेंद्र मंडल, रामगुलाम मंडल पंकज मंडल, टीकम चंद कुशवाहा, बॉबी , सोनू राय, मोनू राय, मोंटी मंडल, सूरज मंडल, रामकेश्वर विश्वकर्मा , ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, अविनाश विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह, परमेश्वर पांडे, रामनिवास सिंह मौके पर मौजूद थे।
================================
जनता की हर समस्याओं के समाधान हेतु
कृतसंकल्प हूँ: ममता देवी
गोला। गोला प्रखंड के चाडी गांव मे पिछलो दिनो
ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीण अंधेरा में रहने को विवश थे। जिसकी जानकारी
स्थानीय विधायक ममता देवी को मिलने के बाद उन्होंने जनता के समस्याओं को दूर करने
के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया। साथ
ही रविवार को इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य स्थानीय विधायक ममता देवी ने ही किया।
ममता देवी ने कहा कि जनता की हर समस्याओं
के समाधान हेतु वो कृतसंकल्प हैं । उन्होंने आगे कहा सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हूँ। इन
सभी योजनाओं का लाभ दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी और यदि उनके प्रयास से
जनता का जीवन स्तर थोड़ा भी बेहतर बन पाएगा तो उनकी सेवा का उद्देश सिद्ध होगा।
मौके पर मासुक अंसारी, फकरुद्दीन
अंसारी ,तस्लीम
अंसारी, मिकायल
अंसारी, इकबाल
अंसारी ,मघेनाथ
अंसारी ,मानिक
पटेल ,सुधीर मंगलेश, गौरीशंकर महतो,
हेमंत चौधरी आदि लोग मौजूद थे।
================================
फुटबॉल प्रेमी युवाओं के बीच समाजसेवी
ने किया फुटबॉल वितरण
चितरपुर। दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिकनी पंचायत
में रविवार को युवा समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी उमाशंकर महतो ने फुटबॉल खेल में रुचि रखने वाले युवाओं के
बीच सिकनी के चेढ़री टोला, आदर्श
नगर ,चौधरी टोला सहित विभिन्न मोहल्लों में
जाकर खेल को बढ़ावा देने को लेकर युवाओं के बीच फुटबॉल का वितरण किया l इस मौके पर गांव के विभिन्न मोहल्लों के अनेकों
युवा उपस्थित हुए l इस
मौके पर राजेन्द्र रमन पटेल, बैजनाथ
महतो, उपेन्द्र महतो ,महेश महतो, सुरेश
महतो, रीमा महतो ,महेश महतो, कुलदीप
महतो ,मुना महतो ,दीपक कुमार ,बालेसर
महतो, विकास महतो, पुलका महतो ,सुधीर
महतो आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment