#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (28 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, September 28, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (28 सितंबर 2020)

 


 

मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • 29 सितंबर को रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन

 चितरपुर खबर

  • बड़कीपोना के कई क्लबों में दी गई पोषण बाड़ी की जानकारियां 
  • भाजपा नेताओं बीडीओ से भेंट कर बताई, समस्याओं के निदान का मिला आश्वासन

बरकाना खबर

  • पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ लूटकांड का दूसरा अपराधी गया जेल
  • शहीद भगत सिंह जन्म दिवस पर शिक्षा, रोजगार व अधिकार को बढ़ावा

खबरे विस्तार से

29 सितंबर को रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन

रामगढ़। रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा मंगलवार को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाएगा। शिविर के दौरान आने वाले लोगों का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच किया जाएगा जिसके कारण लोगों को तुरंत ही उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकेगी।

==================================

बड़कीपोना के कई क्लबों में दी गई पोषण बाड़ी की जानकारियां 

चितरपुर। झारखंड महिला बाल विकास सृजन फाउंडेशन रामगढ़ सरकार द्वारा संचालित तेजस्वनि परियोजना के तहत बड़कीपोना केंद्र में सोमवार को पोषण बाड़ी से सबंधित बातों को प्रेरक ऋषी कुमारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही प्रेरक द्वारा स्वच्छता के विभिन्न नियमों का जिक्र किया गया। लाभार्थी के घर में पोषण बाड़ी लगाया गया। और सैकड़ों लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह का प्रशिक्षण बड़कीपोना के कई क्लबों में दिया गया। मौके पर  परामर्श दाता रेशमा, ब्लॉक कोडिनेटर दिलीप उरांव, रोहित कुमार सहित ज्योति कुमारी, संध्या, सुमन, संजना, रोशनी कुमारी सहित कई मौजूद थी। 

==================================

भाजपा नेताओं बीडीओ से भेंट कर बताई, समस्याओं के निदान का मिला आश्वासन।

चितरपुर। सोमवार को भाजपा चितरपुर मंडल के नेताओं की ओर से नव पदस्थापित चितरपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  उदय कुमार से भेंट कर  उनको बुके देकर स्वागत किया।तत्पश्चात भाजपा नेताओं ने चितरपुर प्रखंड के विभिन्न समस्याओं को रखा, सभी के बात सुनने के बाद बीडीओ उदय कुमार ने हर समस्या का निदान करने की बात कही।उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई समस्या हो तो सीधा मुझसे मिले, मै हर समय आम एंव खास सभी लोगों के लिए सेवा देने को उपलब्ध हूँ। भाजपा नेताओं में मुख्य रूप से दीनबंधु पोद्दार सांसद प्रतिनिधि चितरपुर प्रखंड, वासुदेव प्रजापति युवा मोर्चा प्रखंड, उपाध्यक्ष प्रकाश प्रसाद, प्रखंड उपाध्यक्ष शेखर विश्वकर्मा, मुकेशसाव, शंकर विश्वकर्मा, सुभाष प्रजापति ,पिंटू प्रजापति इत्यादि लोग मौजूद थे।

 ==================================

पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ लूटकांड का दूसरा अपराधी गया जेल

बरकाकाना। पिछले दिनों हुए दानिश पेट्रोल पंप के कर्मचारी राजेन्द्र बेदिया के साथ हुए लगभग छः लाख की लूटकांड में शामिल अपराधियों में दूसरा अपराधी रंजीत कुमार पिता रामचन्द्र मेहता,ग्राम जगदीश पुर,मुफ्फसिल थाना हजारीबाग निवासी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह ने बताया पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ हुए लूटकांड में शामिल सभी लोग जल्द से जल्द होंगे सलाखों के पीछे।पुलिस अपना काम बेहतर ढंग से कर रही हैं,कई सुराग पुलिस के हाथों लगी है जिससे लूटकांड का पूर्णतया खुलासा हो जायेगा।पत्रकारो के द्वारा स्थानीय लोगों के शामिल होने पर पूछे गए सवालों में प्रभारी ने स्थानीय लोगों की संलिप्तता स्वीकारते हुए कहा उसकी जानकारी भी जल्द से जल्द मिलने की पूरी संभावना है।उन्होंने बताया अपराधी रंजीत के साथ लुटे गए पैसों में से चालीस हजार रुपए एवम चार मोबाइल भी बरामद किया गया है।मौके पर पुलिस पदाधिकारी प्यारे हसन,अनिल हेम्ब्रम, जितेन्द्र टुड्डू एवम मो सराफत मौजूद रहे।

==================================

शहीद भगत सिंह जन्म दिवस पर शिक्षा, रोजगार व अधिकार को बढ़ावा

बरकाकाना।छात्र संगठन AISA एवं RYA के जिला अध्यक्ष अमल कुमार के नेतृत्व में बाल विकास विद्यालय घुटूवा के भगत सिंह पुस्तकालय में भगत सिंह की 113वीं जयंती दिवस मनाई गई।कार्यक्रम में भाकपा-माले के देवकी नंदन बेदिया,भगत सिंह पुस्तकालय के सचिव सुरेंद्र कुमार बेदिया,ऐपवा नेत्री नीता बेदिया ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के दौरान हस्तलिखित स्लोगन पोस्टर हाथों में लिए अपनी मांगों के नारे लगाए।कार्यक्रम में शिक्षा,रोजगार,अधिकार एवम नौजवानों के लिए 10,000 प्रतिमा बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करने जैसी प्रमुख मांगे मांगी साथ ही दिल्ली दंगों की जांच के नाम पर आप छात्राओं एवं सीए विरोधी राजनीति कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us