मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- कोरोना से ठीक हुए 89 मरीजों को भेजा गया घर
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कार्डधारकों को मिल रहा राशन
- पोषण रंगोली के माध्यम से ग्रामीणों को पोषण के प्रति किया गया जागरूक
- बेरोजगार युवकों ने बजाई 5 मिनट थाली
- भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ ने मनाया शिक्षक दिवस
- कृष्ण विद्या मंदिर में मनाया गया भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस
बरकाकाना खबर
- डीएवी बरकाकाना ने मनाया शिक्षक दिवस,किया डॉ राधा कृष्णन को याद
- सरना झंडा ग़री के 16 वर्ष पूरे,सरना प्राथना सभा का आयोजन
चितरपुर खबर
- सरैया में नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन,दूर हुआ अंधेरा
- दुकानदारों ने रजरप्पा मन्दिर को खोलने का आग्रह किया,विधायक को सौंपा ज्ञापन
गोला खबर
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चावल दो दिन में विरतण करें
- बनतारा डेली मार्केट को पुन: चालू कराने की मांग, सांसद एवं विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
खबरें विस्तार से
कोरोना से ठीक हुए 89 मरीजों को भेजा गया घर
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के
बाद को शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 89 व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल
कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 30 पतरातू, 23
गोला, 30 माण्डु, 3 रामगढ़ एवं 3 दुलमी प्रखंड से
है। घर जाने से पूर्व उन्हें होम
क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर
जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य
केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के
बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन
रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
=======================
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत
कार्डधारकों को मिल रहा राशन
डीलर राशन देने से मना करे तो करें शिकायत, होगी कार्रवाई : डीएसओ
रामगढ़। शनिवार को जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी(डीएसओ)
रामगढ़ में बताया कि नोवेल कोरोना वायरस के संकट की स्थिति से निपटने के मद्देनजर कार्डधारकों
को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएचएच) एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक
परिवार के प्रत्येक सदस्यों को 5 किलोग्राम चावल/गेहूं नवम्बर 2020 तक एवं 1
किलोग्राम प्रतिमाह चना प्रति लाभुक को सितम्बर 2020 तक के लिए मुफ्त में दिया
जाना है। चीनी
वितरण योजना -अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक को सितम्बर 2020 तक प्रति लाभुक 1
किलोग्राम/23.50 रू प्रति किलोग्राम की दर से चीनी दिया जाना है। नमक
वितरण योजना - पात्रगृहस्थ लाभुक (पीएचएच ) एवं अंत्योदय
अन्न योजना (एएवाई) के लाभुक को जुलाई से सितम्बर 2020 के लिए
प्रति लाभुक 03 किलोग्राम /1 रू प्रति किलोग्राम की दर से नमक का वितरण किया जाना
है।
आगे उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त
पात्रगृहस्थ लाभुक (पीएचएच) के लिए प्राप्त होने वाले मासिक
खाद्यान्न चावल/गेहूं 5 किलोग्राम प्रति सदस्यों 1 रू प्रति किलोग्राम की दर से
एवं अंत्योय अन्न योजना(एएवाई) के लाभुक को 35 किलोग्राम चावल/गेहूं 1
रू की दर से दिया जाना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
के तहत माह अगस्त 2020 में वितरित होने वाले खाद्यान्न की अग्रिम वितरण ऑन - लाईन
प्रविष्टि कुछ जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा किया गया है , जबकि
अग्रिम प्रविष्टि के समय उक्त योजना के लिए विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं
कराया गया था। उक्त के संदर्भ में संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/
पणन पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों के देख-रेख में लाभुकों के बीच
खाद्यान्न वितरण कराने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की किसी
विक्रेता के द्वारा उपरोक्त योजना के तहत कार्डधारकों को लाभ नहीं दिया जा रहा हो , तो
तुरन्त इसकी लिखित शिकायत साक्ष्य के साथ प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय/प्रखण्ड
विकास पदाधिकारी के कार्यालय/जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में सूचित करें
ताकि वैसे विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा सके।
=======================
पोषण रंगोली के माध्यम से ग्रामीणों को पोषण के
प्रति किया गया जागरूक
रामगढ़। शनिवार को पोषण अभियान के तहत जिले के
विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण
रंगोली के निर्माण हेतु हरी पत्तेदार सब्जियां, राशन, फल
आदि जो पोषण के लिए जरूरी हैं का इस्तेमाल किया गया। रंगोली के माध्यम से महिलाओं,
युवतियों एवं अन्य स्थानीय लोगों को पोषण को ध्यान में रखते हुए अपने
व्यवहार में लाए जाने वाले बदलाव, खानपान
के तौर तरीके, साफ सफाई आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी
दी गई।
=======================
बेरोजगार युवकों ने बजाई 5 मिनट थाली
रामगढ़। दुलमी प्रखंड के समाजसेवी अर्जुन कुमार ने बेरोजगार युवकों के साथ मिलकर शनिवार को
शाम 5 बजे 5 मिनट सरकार के प्रति थाली बजाकर जोरदार विरोध किया। यह विरोध दुलमी
प्रखंड के विभिन्न गांव से देखने को मिला अर्जुन कुमार ने कहा कि युवकों के भविष्य
के साथ खिलवाड़ एकदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मुकेश कुमार विकास महतो
चितरंजन कुमार राजू महतो आदि लोग रहे।
=======================
भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ ने मनाया शिक्षक दिवस
रामगढ़। भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने
शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को नमन करते हुए शिक्षक के महत्व पर
प्रकाश डाला शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा शिक्षक
वह नहीं जो छात्रों के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठुसे से बल्कि असली शिक्षक तो वह
है जो उन्हें आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। इंसान की कामयाबी के
पीछे सबसे अहम भूमिका शिक्षकों की होती है। प्राचीन समय में शिक्षकों का ओहदाभगवान
से ऊंचा माना जाता था। लेकिन आज
आधुनिकता की अंधी दौड़ में कुछ बच्चे अपने शिक्षकों का आदर नहीं करते हैं हालांकि
इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि आज शिक्षा का एक व्यापार बन गई है और
स्कूल अभिभावक को लूटने के अड्डे ऐसे में विशेषकर गरीब बच्चों के हित में शिक्षकों
को संकल्पित होना चाहिए।
=======================
कृष्ण विद्या मंदिर में मनाया गया भारत रत्न सर्वपल्ली
डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस
रामगढ़ । श्री कृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ के
प्रांगण में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति, भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात
शिक्षाविद, महान दार्शनिक
और एक आस्थावान हिंदू विचारक सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर
शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस
ने सर्वप्रथम सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की एवं सभी
शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात विद्यालय की शिक्षिका सपना
चक्रवर्ती ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं उपलब्धियों के बारे में बताया तथा
शिक्षक रंजन बोस ने भी शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में तथा समाज में शिक्षक की
भूमिका के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के विज्ञान
शिक्षक विकास पांडे ने समाज में शिक्षक का स्थान,
उनके कार्य और समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका के लिए सभी
शिक्षकों को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव विमल जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं सम्मानित सदस्य महावीर बोंदिया ने
विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं , प्राचार्य
एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य एवं
उत्तम स्वास्थ्य के लिये शुभकामनाएं दी।
=======================
डीएवी बरकाकाना ने मनाया शिक्षक दिवस,किया डॉ राधा कृष्णन को याद
बरकाकाना। डीएवी बरकाकाना ने मनाया शिक्षक दिवस,किया
डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को याद। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली
राधाकृष्णन के जीवनी को प्रस्तुत करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत
की गई। कार्यक्रम के दौरान सोसल डिस्टेंस के पालन करते हुए सादगी के साथ मनाया
गया। मौके पर उपस्थित डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन डी के क्षेत्रीय अधिकारी सह
प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार के सदस्यों ने सर्वपल्ली
राधा कृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की,इस
दौरान प्राचार्या ने सभी शिक्षकों को आशिर्वचन के रूप में स्वस्थ रहने की कामना
की।उन्होने कहा कि डॉ राधा कृष्णन का जीवन हम सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है,वह एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे,उनके
अध्यापन के पेशे से गहरा प्यार था। उन्होने बताया एक बच्चे के सर्वागिंण विकास में
शिक्षकों को अहम योगदान होता है इसलिए शिक्षका अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग व
ईमानदार बने रहे,तभी आप बच्चो को
एक बेहतर भविष्य दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कोरोना के वर्तमान स्थिति को
देखते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी एवम शिक्षकों के बीच मास्क और सेनेटाइजर
उपहार स्वरूप भेंट किए गए।
=======================
सरना झंडा ग़री के 16 वर्ष पूरे,सरना प्राथना सभा का आयोजन
बरकाकाना। आदिवासी छात्र संघ के नेरतित्व में
आदिवासी समाज के लोगों ने श्री श्री छिन्मस्तिका स्पंज व आयरन प्लांट के अन्दर
किया प्राथना सभा का आयोजन।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आदिवासी छात्र संघ के
जिला प्रवक्ता पंचम करमाली मौजूद हुए।कार्यक्रम में बिधिवत रूप से चमन पाहन ने
आदिवासी रीति रिवाज से पूजा अर्चना की।कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि ने बताया
प्लांट के अन्दर सरना झंडा ग़री व प्राथना सभा का आयोजन पिछले 16 साल से लगातार करते आ रहे हैं।उन्होंने इस
कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों व अन्य लोगो को बधाई एवम
सुभकामनाये संदेश दिया है।मौके पर महेश मुंडा,इंद्रदेव
मुंडा,संदीप टोप्पो, राजेन्द्र बेदिया, दीपक मुंडा,सुरेंद्र बेदिया, सुरेश बेदिया, वंस बेदिया, सचिन मुंडा सहित
कई अन्य लोग मौजूद रहे।
=======================
सरैया में नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन,दूर हुआ अंधेरा
चितरपुर। कुंदरू कला पंचायत के सरैया में पिछले
कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़
रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो से की। उन्होंने
तत्काल विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत गांव के लिए सौ केवीए का ट्रांसफार्मर
उपलब्ध करवाया। गांव में शनिवार को सौ केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन ब्रह्मदेव
महतो ने विधिवत पूजा अर्चना और फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रामगढ़
जिला क्षेत्र के हर गांव में बिजली पहुंचाया गया है। आजसू पार्टी हर समस्याओं के
समाधान हेतु कृतसंकल्प है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आजसू के वरीय नेता धनेश्वर
महतो,मूखिया शिला देवी, उप मूखिया सुबासो देवी, मूखिया
प्रतिनिधि किशुनराम मुण्डा, पूर्व मूखिया
उमेश महतो,पुनीत महतो, नागेश्वर महतो,माधो महतो दिनेश
महतो सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।
=======================
दुकानदारों ने रजरप्पा मन्दिर को खोलने का
आग्रह किया,विधायक को सौंपा
ज्ञापन
चितरपुर। रजरप्पा मंदिर परिसर मे पंडा, दुकानदार एंव वहां जीविका चलाने वाले लोगों के समस्याओ से स्थानीय
विधायक ममता देवी अवगत हुई। इस बीच पंडा एंव दुकानदार लोगों ने बताया कि कोरोना
वैश्विक महामारी मे रजरप्पा मंदिर बंद होने के कारण हम सभी लोगों को भुखमरी की
स्थित काफी खराब हो गयी है। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि रजरप्पा मंदिर से
हजारों लोग रोजगार से जुडे हुए हैं। मै मानिनय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर
देवघर व बाशुकीनाथ के तर्ज पर रजरप्पा मन्दिर को भी खुलवाने का आग्रह करूंगी। मौके
पर किशोर महतो चितरंजन महतो अमित महतो सुधीर मंगलेश बजरंग महतो शेखर पटवा गौरीशंकर
महतो कमलेश कुमार उतम कुमार मानिक पटेल मुकेश महतो परवेज आलम शुभाषी पंडा व कई
पंडा व दुकानदार मौजूद थे।
=======================
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चावल
दो दिन में विरतण करें
गोला। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को
एमओ डॉ राजशेखर की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक हुई।
जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों के बीच मुफ्त में की जा
रही अनाज वितरण की समीक्षा की गई। एमओ ने डीलरों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न
योजना का चावल दो दिनों में बांटने का निर्देश देते हुए कार्डधारियों को खाद्यान
उठाव को लेकर जागरुक करने को कहा गया। उन्होंने डीलरों को कार्डधारियों का आधार
सीडींग ई पोश मशीन में जल्द सुनिश्चित करने को कहा गया।
क्या कहते हैं एमओ/ प्रखंड खद्य आपूर्ति
पदाधिकारी
गरीब कल्याण अन्न योजना भारत सरकार कल्याणकारी
योजना है। इस योजना की शुरुआत मार्च 2020 में कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर की
गई थी। कोरोना की रोक थाम के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान गरीबों पर काफी
बुरा असर पड़ा था। सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन मुहैया करने के लिए इस योजना
की शुरूआत की थी। ताकि गरीबों को खाने
पीने की दिक्कत नहीं हो। मौके पर विजय महतो, अयोध्या
प्रसाद, बजरंग महथा, अमर महतो, हरिहर सिंह
मुंडा, दिगंबर महतो, रामजीत साव, दुर्योधन महतो, दुंदर लाल महतो, मुनीलाल महतो, छेदी पोद्दार व अन्य उपस्थित थे।
=======================
बनतारा डेली मार्केट को पुन: चालू कराने की
मांग, सांसद एवं
विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
गोला। कुम्हरदगा पंचायत अंतर्गत बनतारा के
ग्रामीणों ने बनतारा डेली मार्केट को पुन: चालू कराने की मांग की है। इस संबंध में
सांसद, विधायक,
उपायुक्त, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को लिखित ज्ञापन सौंपा गया है।
जिसमें कहा गया है कि इस मार्केट में समाज के हर तबके के लोग एवं मजदूर अपना
रोजी-रोजगार के लिए दुकान लगाते थे। जिसमें सब्जी दुकान, कपड़ा, जूता, साइकिल स्टैंड, होटल, मुर्गा, मनिहारी सहित
अन्य तरह की दुकानें शामिल हैं। इससे सैकड़ों लोगों का गुजर बसर होता था। लेकिन
कोरोना काल के दौरान लगायी गयी लॉकडाउन की वजह से मार्केट को 25 अप्रैल से मार्केट
को बंद कर दिया गया है। जिस कारण यहां दुकान लगाने वाले लोगों के समक्ष भुखमरी की
स्थिति उत्पन्न हो गयी है। पिछले कई महिनों से इसके स्थान पर तिरला जंगल में सब्जी
मार्केट लगाया जा रहा है। जहां आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना
पड़ता है। लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुन: मार्केट को चालू कराने की
मांग की है। मांग पत्र में सुरेश नायक, धर्मेद्र
नायक, संजय नायक, भागीरथ गोस्वामी, तेज नारायण नायक, प्रदीप बर्म्मन, अनूप महतो, राजू गोस्वामी, शंकर प्रसाद, गोपाल राम, भरत प्रजापति, मो बबलू, कुंदन कुमार, दिलीप महतो, शंकर मुंडा, देवकी नायक, बिगन रजवार सहित
क्षेत्र के सौ से अधिक लोगाें का हस्ताक्षर है।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment