मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छिनतई करने वाले तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
- बहन ने अपने भाई और भाभी की दीर्घायु के लिए गोजम पूजा की
- फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के प्रदेश चेयरपर्सन बने गोविंद मेवाड़
- सीसीएल के द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन के बदले नौकरी देने की बनी सहमति
- आवासीय विद्यालय का निर्माण फंड के अभाव से बंद, विधायक ने कहा - निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास करूंगी
चितरपुर खबर
- युवक ने गले मे फंदा डालकर की आत्महत्या
बरकाकाना खबर
- बेदिया विकास परिषद्,झारखड़ की बैठक आयोजित,हुए कई निर्णय
- रोटरी सामुदायिक संगठन ने किया पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित
गोला खबर
- राज्य सरकार कुरमी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करें : रूपेश
- बाईसी कुटुम कुरमी समाज की बैठक
- गोला में अंजूमन गौसिया कमेटी का गठन
- सोसोकला में गैर मजरुआ खास भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप, थाने में शिकायत
- वर्षों से चली आ रही जमीन विवाद का बैठक में भी नही हो सका निपटारा
खबरें विस्तार से
रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छिनतई करने वाले तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
रामगढ़। कुछ दिनों पहले रामगढ़ में हुई छिनतई की
घटना ने लोगों के मन में भय व्याप्त कर डाला था। मगर रामगढ़ पुलिस के द्वारा इन
अपराधियों को 3 दिनों के भीतर ही पकड़ लिया गया। जिससे समाज में पुलिस अपनी
सकारात्मक छवि बरकरार रखने में कामयाब हो गई। रविवार को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक
प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले कुछ महीनों से रामगढ़ जिला में
अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम ने
गुप्त सूचना के आधार पर बरही गया जीटी रोड स्थित जयप्रकाश सिंह के किराए के मकान
में छापामारी कर कोढ़ा गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर रामगढ़ लाया
गया। पकड़े गए सभी अपराधियों ने महिलाओं के साथ छिनतई करने की घटना की बात स्वीकार
कर ली है, साथ ही इनकी गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन भी संभव हो सका। पकड़े
गए अभियुक्तों में 29 वर्ष के सोनू कुमार यादव 25 वर्ष के अमन कुमार एवं 23 वर्ष
के सागर कुमार है और यह तीनों अपराधी जुराब गंज कोड़ा थाना कटिहार बिहार के रहने
वाले हैं। इन लोगों से 81900 रु नकद 5 मोबाइल फोन तीन मास्टर चाबी और घटना में
प्रयुक्त चोरी का काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर10
एइ 9616 अंकित किया हुआ था। छापामारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर, सोनू
कुमार साहू, सोनू कुमार, दिनेश तिवारी, जितेंद्र कुमार ,राजकुमार, बाबूलाल एवं तीन
रिजर्व गार्ड शामिल थे।
=============================
बहन ने अपने भाई और भाभी की दीर्घायु के लिए
गोजम पूजा की
रामगढ़। सिरका,चानक, कहुवाबेड़ा, तेलियाटड, बडकाटांड, बुघबाजार
मे रविवार को हर्ष और उल्लास के साथ गोजम पूजा मनाया गया। यह पूजा भाई व भाभियों
को समर्पित है। यह पूजा मे बहने अपने -अपने भैया भाभी की दीर्घायु होने की कामना
करती है। बहनों द्वारा नए कपड़े भैया भाभी को दिया जाता है, साथ ही नदी जा के
स्नान करके पूजा किया जाता है। बुध बाजार सिरका स्थित मंडप की पहान कासवा देवी का
मानना है कि झारखंड में आदिवासी और मूलनिवासी ने गोजमा पूजा का बड़ा महत्व माना
गया है। मौके पर श्रमिक नेता देव कुमार बेदिया,
मंडप के पहान किरण देवी , मनोज मुंडा, विनोद
मुंडा व रुषवा पहान सहित कई महिलाएं मौजूद थी।
=============================
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के प्रदेश
चेयरपर्सन बने गोविंद मेवाड़
रामगढ़। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में देश की सशक्त
व संगठित संस्था फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सर्वसम्मति से प्रदेश के
चेयरपर्सन बने गोविंद मेवाड़। श्री मेवाड़ क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी व
ऑटोमोबाइल डीलर हैं। जूम एप्प के जरिये रविवार को आयोजित वार्षिक आमसभा में श्री
मेवाड़ के बतौर प्रदेश के चेयरपर्सन के निर्वाचन की घोषणा एफएडीए के नवनिर्वाचित
राष्ट्रीय अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने की। मौके पर एसोसिएशन के सीईओ सहर्ष दमानी ने
श्री मेवाड़ का परिचय दिया। झारखंड के निवर्तमान चेयरपर्सन ढिलू पारीक सहित एफएडीए के सदस्यों ने श्री मेवाड़ को बधाई देते
हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभा को चार चांद लगाने वाले बतौर
अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक व सीआईआई के
अध्यक्ष उदय कोटक ऑटोमोबाइल व्यवसाय की राजस्व में भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए
बताया सकल घरेलू उत्पाद का अकेले 49 फीसदी हिस्सा वाहन व्यवसाय का बताया। विशिष्ट
अतिथि महिंद्रा समूह के डॉक्टर पवन गोयनका ने देश के वाहन व्यवसाय को दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बताते हुए
देश के विकास का सबसे मजबूत आधार बताते हुए इसके उत्थान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
पर बल दिया । जूम एप्प के जरिये इस वार्षिक आम सभा में देश भर के पांच हजार वाहन
व्यवसाई जुड़े हुए थे।
उल्लेखनीय है 1964 से स्थापित फेडरेशन ऑफ
डीलर्स एसोसिएशन का पिछले 50 वर्षों में
व्यापक राष्ट्रीय स्वरूप तैयार हो चुका है, जिसके देश भर
में पंद्रह हजार सदस्य हैं। यह संगठन वाहन व्यवसाय के बढ़ावे के लिये देश से प्रदेश
तक नियमों के निरूपण जिसमें वाहन कर, पंजीकरण, सड़क
सुरक्षा व बेहतर वातावरण के निर्माण में अहम भूमिका निभाती आ रही है ।संस्था
प्रशिक्षण केंद्र खोलकर नए रोजगार के अवसर के साथ स्वरोजगार भी देती है।
=============================
सीसीएल के द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन के बदले
नौकरी देने की बनी सहमति
रामगढ़। ग्राम सतकड़िया गिद्दी सी में रविवार को झामुमो जिलाध्यक्ष रामगढ़
बिनोद किस्कू ने सीसीएल प्रबंधक
गिद्दी सी के साथ अधिग्रहण की गई जमीन के बदले 68
व्यक्तियों/रैयतो की नौकरी देने की सहमति बनी। बताते चले की यह मामला मार्च महीना
से चल रही है। सीसीएल प्रबंधक ने बताया कि रैयतों के द्वारा दिये हुए आवेदन पत्र
एंव सारे कागजात सबकुछ ठीक है। बैठक
का मुख्य उद्देश्य जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा नही मिलने के कारण था। सीसीएल प्रबंधक ने कहा कि दो पेपर अभी कंप्लीट
नहीं हुई है, जैसे कि माइनिंग राइट और फॉरेस्ट क्लीयरेंस। जिसके कारण रैयतों
को उनके अधिकार से वंचित रखा गया है। मोके पर झामुमों केंद्रीय सदस्य राजेश टुडू,लखनलाल
महतो, रैयतों के तरफ से शिवजी बेसरा, कालिदास
हेम्ब्रम, लालजी टुडू, जेठालाल माँझी, प्रदीप
सोरेन आदि रैयत उपस्थित थे।
=============================
आवासीय विद्यालय का निर्माण फंड के अभाव से बंद, विधायक ने कहा - निर्माण कार्य शुरू कराने का
प्रयास करूंगी
रामगढ़। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस नेता सुधीर
मंगलेश ने दुलमी प्रखंड के चरकी चट्टान मे बन रहे कस्तूरबा आवसीय विदयालय दो साल
से फंड के अभाव में निर्माण कार्य बंद है। जिसको चालू करने के मांग को लेकर रविवार
को स्थानीय विधायक ममता देवी को ज्ञापन सौंपा। सुधीर मंगलेश ने कहा कि निर्माण में
देरी होने के कारण दुलमी प्रखंड क्षेत्र के गरीब बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने के
लिए कठिनाई का सामना करना पड रहा है। निर्माण कार्य 12 करोड के लागत से भवन
निर्माण निगम विभाग से हो रहा था। विद्यालय का निर्माण होने से दुलमी प्रखंड
क्षेत्र के बच्चे के सहुलियत होगी। विधायक ममता देवी ने कहा कि जल्द ही निर्माण
कार्य शुरू कराने का प्रयास करूंगी। मौके पर अमित महतो, महेंद्र ओहदार, लिलेशवर
महतो, उतम महतो, हेमंत महतो, पप्पू महतो, अजय भोक्ता, ताहिर अंसारी मौजूद रहे।
=============================
युवक ने गले मे फंदा डालकर की आत्महत्या
चितरपुर । चितरपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी
पंचायत के बेलाल नगर निवासी युवक वासिद खान 22 वर्षिय पिता
मुराद खान ने शनिवार की देर रात अपने ही घर के एक कमरे में गले मे फंदा डाल कर
आत्महत्या कर लिया। जब देर रात घर वालों ने कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे में फंदे
से झूलता युवक के शव को देख हैरान हो गए। इसके बाद परिजनों ने आसपास के कुछ लोगों
को आवाज लगाई और लोगों की मदद से युवक के शव को नीचे उतारा गया। घटना की सूचने
रजरप्पा पुलिस को दी गई। परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व ही जेल से निकला था
इनके ऊपर चोरी का केश चल रहा था। इसको लेकर परिवार वालों ने युवक को समझाया बुझाया
और अच्छे से रहने को लेकर दबाव बनाया तथा परिवार वाले युवक के साथ सख्ती से पेश
आने लगे जिसको उक्त युवक बर्दास्त नही कर पाया और गुस्से में अपने आप को फंदे से
लटककर आत्महत्या कर लिया। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ने प्रेम
प्रसंग में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। घटना स्थल पर पहुंचे रजरप्पा पुलिस के
एएसआई रघुराय कोटवार मौजूद लोगो व परिजनों से पूछताछ कर छानबीन किया। साथ ही शव का
पंचनामा के बाद पुलिसिया कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया।
=============================
बेदिया विकास परिषद्,झारखड़ की बैठक आयोजित,हुए कई निर्णय
बरकाकाना। बेदिया विकास परिषद की बैठक दो नंबर
गेट में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शंकर बेदिया और संचालन सचिव रामफल बेदिया
ने किया। बैठक में स्वतंत्रता सेनानी शहीद
जीतराम बेदिया की जीवनी तैयार करने वाली ड्राफटिंग कमेटी के देवकी नंदन बेदिया,सुरेन्द्र कुमार बेदिया,कामेश्वर
बेदिया,ब्रजकिशोर
बेदिया,धनराज बेदिया
सदस्यों के द्वारा जीवनी की ड्राफटिंग दस्तावेज पेपर प्रस्तुत किया गया जिस पर
अध्ययन कर विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की गई। मौके पर जगनारायण बेदिया,रामदयाल बेदिया, राजेश बेदिया,गोबिंद बेदिया,साहेब राम
बेदिया,श्याम बेदिया,देवेन्द्र प्रसाद बेदिया,पाण्डेय
बेदिया,बिरेन्द्र
बेदिया सहित अन्य लोग शामिल थे।
=============================
रोटरी सामुदायिक संगठन ने किया पुलिस पदाधिकारी
को सम्मानित
बरकाकाना। रोटरी सामुदायिक संगठन नया नगर
बरकाकाना ने सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय
पुलिस पदाधिकारी बीरेंद्र यादव मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस
अधीक्षक के आदेश अनुसार बरकाकाना ओपी में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र यादव
का तबादला रामगढ़ टीओपी प्रभारी के रूप में किया गया है।कोरोना महामारी के दौरान
लोगो की मदद एवम अन्य बेहतर कार्यो के लिए आरसीसी ने किया सम्मानित। मौके पर
उपस्थित आरसीसी अध्यक्ष विश्वजीत साह ने कहा वरीय पुलिस पदाधिकारी बीरेंद्र यादव
पुलिस और पब्लिक के बेहतर रिश्ते के अमिट छाप बरकाकाना क्षेत्र के लोगों के बीच
छोर कर जा रहे हैं जो सबो के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। आरसीसी के सदस्यों ने उन्हें
पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही उनके स्वस्थ एवम उज्ज्वल
भविष्य की कामना की। मौके पर आरसीसी सचिव दिनेश यादव, हरीश
बेदिया, बबलू सिंह, गोविंद महतो,कपिल
सिंह, बंधु मिस्ट्री, अरुण कुमार सिंह, पपु
सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
=============================
राज्य सरकार कुरमी समाज को अनुसूचित जनजाति में
शामिल करें : रूपेश
गोला। प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरदगा में कुरमी
समाज के लोग ग्राम प्रधान लालकिशुन महथा के अध्यक्षता में काला पट्टी लगा कर
अन्याय दिवस के रूप में मनाया। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी रूपेश महथा मौजूद थे।
उन्होंने कहा की 6 सितंबर के दिन ही कुरमी/कुड़मी को अनुसूचित जनजाति की सूची से
हटाया गया था। तब से हर वर्ष झारखंड, बंगाल, उड़ीसा आदि क्षेत्रों के टोटेमिक कुरमी/कुड़मी समाज अपने हक अधिकार के
लिए अन्याय दिवस के रूप में मनाते आ रहा है। कुरमी/कुड़मी समाज 1931 तक प्रिमिटिव
ट्राइब्स की सूची में था परन्तु एक साजिश के तहत सूची से हटा दिया गया। सरकार
कुरमी/कुड़मी जाति के खिलाफ कुरमी/कुड़मी को बर्बाद करने की साजिश रच ली है लेकिन
किसी कीमत पर कुरमी/कुड़मी जाति इसे स्वीकार नहीं करेगी। राज्य सरकार का कुरमी/कुड़मयों
के प्रति नियत साफ है तो टोटेमिक कुड़मीयों को अविलंब एसटी की सूची में शामिल करे व कुडमाली भाषा को 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध
करे। मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि दीपक महथा ,
सकुल कुमार , मकरदयाल महथा , प्रकाश महथा , मनोहर महथा , चैतन्य कुमार ,खुशीलाल महतो , अनुप कुमार , परमानन्द महतो
आदि उपस्थित थे।
=============================
बाईसी कुटुम कुरमी समाज की बैठक
गोला। प्रखंड के अति सुदुवर्ती क्षेत्र बरलंगा
स्थित डीएबी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को बाईसी कुटुम कुरमी समाज की बैठक
आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता लालकिशुन महथा ने किया। बैठक में आगामी 18 सितंबर
को होने वाली बाइसी कुटु पुनः स्थापना दिसव को सफल बनाने पर गहन विचार विमर्श किया
गया। साथ ही चैधरी चुनाव व सदस्यता अभियान चलाने पर मंथन किया गया। वहीं बैठक में
बारह गावों के महतो ने मिल कर कुलदीप महतो को सर्वसम्मिति से चैधरी चुना गया। उनको
सोलह सितंबर को चैधरी की पगड़ी से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में गोमिया विधायक
लंबोदर महतो के द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में
झारखण्ड प्रदेश में बोली जाने वाली कुरमाली, खोरठा, नागपुरी व पंचपरगनिया को भी शामिल करने की अनुशंसा करने के मांग पर
सराहना की गई। बाइसी कुटुम कुरमी समाज के संयोजक जयप्रकाश महतो ने विधायक श्री
महतो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह कदम समाज के लिए काफी
प्रभावशाली साबित होगा। मौके पर देवेन्द्र महतो,
प्रदीप महतो, लक्ष्मीकांत
महतो, दिलीप कुमार महतो, हरिबोल महतो, इन्द्रदेव महतो, सुरेन्द्रनाथ महतो, केबी सहाय महतो, बोधराम महतो, केदार महतो, पहाड़ सिंह महतो, दुनेधर महतो, नरेश महतो आदि मौजूद थे।
=============================
गोला में अंजूमन गौसिया कमेटी का गठन
गोला। सोसाकलां स्थित मदरसा दारुल केरात परिसर
में रविवार को ग्रामीणों की बैठक समीरउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें
सालाना आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस
दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पुराने बायलॉज से चुनाव
कराने निर्णय लेते हुए अंजुमन कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में मो समशुल हक सदर, एम अख्तर सेक्रेट्री, मुजीबुर्रहमान
नायब सदर, सनौवर अंसारी
नायब सेक्रेट्री और एजाज अंसारी को खजांची बनाया गया है। चुनाव के पश्चात नव चयनित
कमेटी ने निश्क्रिय सदस्यों को हटा कर नए लोगों को कमेटी में जोड़ने का निर्णय लिया।
मौके पर ऐनुल होदा, उलफत हुसैन, नियाज अहमद, बेलाल अंसारी, जमाल मुजतबा, हसन इमाम, मुख्तार अंसारी, अफजल हुसैन, मोइज अंसारी समेत सैकड़ों उपस्थित थे।
=============================
सोसोकला में गैर मजरुआ खास भूमि पर अतिक्रमण
करने का आरोप, थाने
में शिकायत
गोला। सोसोकला गांव में राजेश्वर प्रसाद पर गैर
मजरुआ भूमि पर अवैध रुप से अतिक्रमण करने का आरोप गांव के वीरेंद्र कुमार दास ने
लगाया है। इस संबंध में उन्होंने गोला थाना में लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की
है। जिसमें उन्होंने कहा है कि खाता नंबर 92, प्लॉट
305, रकुवा 1.21 एकड़ है। जो गैर मजरुआ खास
किस्म की जमीन है। जिसपर राजेश्वर प्रसाद ने अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही गांव के
रामा महतो को कुछ जमीन अवैध रुप से बेच दिया है। इस जमीन से होकर वर्षों से हमारे
पूर्वज के समय से ही मेरे परिवार सहित गांव के अन्य लोग आवागमन करते आ रहे हैं।
लेकिन रविवार को रामा महतो ने बोल्डर गिराकर रास्ता को बंद कर दिया है। जिससे
हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि का
मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें किसी भी तरह का निर्माण आदि कराने पर रोक
लगाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने पुलिस से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग
की है।
=============================
वर्षों से चली आ रही जमीन विवाद का बैठक में भी
नही हो सका निपटारा
गोला। वर्षों से दो पक्षों के बीच चली आ रही
चोकाद गांव के जमीन विवाद के निपटारा को लेकर पंचायत सचिवालय भवन में रविवार को एक
बैठक गोला पूर्वी के जिप सदस्य कपिलदेव मुण्डा की अध्यक्षता में गई। बैठक में
शामिल ग्रामीण व पंचो ने दोनों पक्षों को विवादित जमीन की कागजात दिखाने को कहा
गया। एक पक्ष ने पंचो के समक्ष कागजात पेश किया जबकी दूसरे पक्ष ने हुकुमनामा
प्रस्तुत किया। पंचो ने दोनों पक्षों के कागजातों को अवलोकन किया। उसके बाद एक
पक्ष के लोगों ने अपने हुकुमनामा के कागजात को मांग कर पंचो की बातो को ना मानते
हुए उठ कर चल दिए। जिस कारण बैठक को स्थगित किया गया। मौके पर मुखिया रूपा देवी, पंसस सारो देवी, उप मुखिया
मनोरंजन महतो, दिनेश कुमार
महतो, दिनेश्वर महतो, मिथिलेश महतो, सहदेव महतो, प्रेमसागर महतो, सेवालाल महतो, धनेश्वर महतो, सच्चिदानंद
चैधरी, ललकु महतो आदि मौजूद थे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment