#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (01 अक्टूबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, October 1, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (01 अक्टूबर 2020)

 


 

मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • विशेष कोरोना जांच शिविर के तहत  कुल 1442 लोगों को कोरोना जांच लिया गया
  • उपायुक्त ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
  • प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु प्रखंड समन्वयकों द्वारा किया जा रहा लाभुकों को आवास बनाने हेतु प्रेरित
  • नरेंद्र प्रसाद के संयुक्त प्रयास से खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
  • सिरका जीएम ऑफिस में महिला दुष्कर्म एवं कृषि विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया
  • अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी के लिए पहुंचे अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा

गोला खबर

  • वज्रपात से दो की मौत, विधायक ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
  • दुकान के बाहर खड़ी बाईक चोरी
  • आजसू छात्र संघ की गोला प्रखंड कमिटी का गठन ,रविन्द्र अध्यक्ष व कुंदन बनें सचिव
  • समाजसेवी व आजसू नेता का निधन   

बरकाना खबर

  • ऑल इंडिया एससी एसटी एम्प्लाइज कॉउन्सिल की कार्यकारिणी समिति का गठन

खबरे विस्तार से                                                     

विशेष कोरोना जांच शिविर के तहत  कुल 1442 लोगों को कोरोना जांच लिया गया

रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 को रोकने हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला के सभी प्रखंडों में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से विशेष कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पूरे जिले में कुल 1442 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें गोला प्रखंड में 292, मांडू प्रखंड में 308, पतरातू प्रखंड में 136, दुलमी प्रखंड में 104, चितरपुर प्रखंड में 130,  रामगढ़ प्रखंड छावनी परिषद के साथ में 452 लोगों का  कोरोना जांच किया गया।

===================================

उपायुक्त ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

रामगढ़। गुरुवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं सदर अस्पताल के चिकित्सकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं सभी को नियमित रूप से उपस्थित रहकर अपने कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी को पूर्व की भांति ही सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को उपलब्ध कराने एवं उनके बेहतर इलाज हेतु कदम उठाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं एवं कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल,  मेडिकल ऑफिसर सह प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी रामगढ़, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल के चिकित्सक, डीपीएम एनएचएम, एचएम सदर अस्पताल सहित अन्य उपस्थित थे।

===================================

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़। गुरुवार  को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी में स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत 4 गांवों बोंगई, गंधोनिया, गरगाली एवं उदलु को विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है। बैठक के दौरान इनमें से 3 गांव बोंगई, गंधोनिया एवं उदलु गांव के विकास हेतु ग्रामसभा के माध्यम से चयनित किए गए योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त द्वारा समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने अलग-अलग विभागों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की एवं सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं से संबंधित डीपीआर तैयार करते हुए जल्द से जल्द उप विकास आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।उक्त बैठक के दौरान परियोजना अर्थशास्त्री, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,  कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, पंचायत सेवक, जनसेवक सहित अन्य उपस्थित थे।

===================================

प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु प्रखंड समन्वयकों द्वारा किया जा रहा लाभुकों को आवास बनाने हेतु प्रेरित

रामगढ़।  प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी गरीब एवं जरूरतमंद लोग जिनका नाम सेक् डाटा 2011 में अंकित है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को माण्डु प्रखंड अंतर्गत प्रखंड समन्वयक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को उपलब्ध कराए जा रहे, आवाज के प्रति हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड समन्वयक के द्वारा सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रखंड समन्वयक द्वारा सभी लाभुकों से उनके द्वारा आवास निर्माण के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। एवं उनके समक्ष आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का निदान किया गया। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा नियमित अंतराल पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

==============================

नरेंद्र प्रसाद के संयुक्त प्रयास से खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रामगढ़। रामगढ़ कांकेबार गांव मे यंग जेनेरेशन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में बुधवार को राधागोविंद विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी व रामगढ़ थाना में पदस्थापित एएसआई नरेंद्र प्रसाद  के संयुक्त प्रयास से खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे मुख्य रूप से एएसआई नरेंद्र प्रसाद ,ज्योतिन चटर्जी व खो-खो खेल के राष्ट्रीय रेफ़री मिथलेश कुमार रविदास के द्वारा खो-खो कोर्ट(मैदान) का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस प्रतियोगिता में सब जूनियर का कुल आठ टीम भाग लिया.फाइनल प्रतियोगिता में ग्रीन इलेवन बनाम रेड इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें ग्रीन एलेवन ने 7-6-5-6-4 अंक से विजय होते हुए शील्ड पर कब्जा जमाया. ये प्रतियोगिता राधागोविंद विश्वविद्यालय के एचओडी डॉ०हृदयानंद कुमार के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है.प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एएसआई नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज मुझे बहुत ख़ुशी महसूस हो रहा है कि सभी बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास का कार्य खेल के माध्यम से हो रहा है.खेल से हमारे जीवन में डिसिप्लिन भी सीखती है. खेल के क्षेत्र में बहुत स्कोप है रेलवे,आर्मी,खेल पदाधिकारी,पुलिस बन सकते हैं. धोनी और मैरीकॉम देश विदेश में जिस तरह नाम रौशन किये हैं वैसा आपलोग भी कर सकते हैं. राष्ट्रीय रेफ़री मिथलेश कुमार ने कहा कि खो-खो खेल शुद्ध देसी खेल है हम बिना कोई खर्च के ही इस खेल को खेल सकते हैं साथ ही कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं खेल के द्वारा शारीरिक फिटनेस के साथ साथ चारित्रिक गुण निर्माण का गुर भी सिखाती है.एचओडी डॉ०हृदयानंद कुमार ने कहा कि हमलोग पिछले दो महीने से यहाँ शुरुआत किये हैं.और खेल के माध्यम से बच्चे अपने दैनिक कार्य करने साथ अपने अंदर नैतिकता का गुण खेल के माध्यम से अर्जित कर रहे हैं.खेल के क्षेत्र में हम बहुत बड़े बड़े लक्ष्य प्राप्त कर सकते .बच्चे को खेल खेल  में कुछ सीखा पा रहा हूँ इसमे पूरे गाँव के ग्रामीणों का सहयोग व नरेंद्र सर का विशेष प्रोत्साहन के वजह से यह प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. आपको बताते चले कि डॉ०हृदयानंद गाँव के बच्चों के प्रति विशेष लगाव रहने के कारण बच्चे-बच्चीयों को हर खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर पूरे गाँव को एकजुट कर खेल के माध्यम से बच्चे को प्लेटफार्म देने का कार्य कर रहे हैं.एचओडी डॉ०हृदयानंद कुमार अपनी पूरी ड्यूटी करने के बाद के बचे समय पर बच्चों को प्रशिक्षित करते है .गांव की महिला रीता चटर्जी ने पत्रकारों से बात चीत के दौरान कहा कि डॉ०हृदयानंद कुमार को दिल से धन्यवाद करती हूँ कि हमारे गाँव के बच्चे को खो- खो,कब्बड्डी फ़ुटबॉल जैसे हर खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वही खिलाड़ी बबिता कुमारी ने बताया कि हमलोग खेल के बारे कुछ भी नही जानते थे,पर सर गाँव में आये और सबको साथ मे इकठ्ठा कर खेल के बारे बताये और अभ्यास के बाद आज इतना बड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए बहुत अच्छा लग रहा है.राधागोविंद विश्वविद्यालय के बीपीएड प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने ओफिसियल में निर्णायक की भूमिका में आकाश कुमार सिंह गणेश महतो अरविंद महतो शंभू कुमार गिरीश महतो अशोक यादव आशीष यादव राजेंद्र महतो रोहित राम रंजीता कुमारी संतोष महतो त्रिभुवन महतो आशा कुमारी सविता कुमारी उमेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे.मौके पर आशा कुमारी रीता चटर्जी देव आनंद महतो मीना कुमारी प्रदीप ठाकुर अभिमन्यु कुमार अमन कुमार अरविंद त्रिपाठी प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।

==============================

सिरका जीएम ऑफिस में महिला दुष्कर्म एवं कृषि विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया

रामगढ़। सिरका मोदी सरकार के कृषि विरोधी विधेयक पारित करने और दलित समाज की महिला मनिषा वाल्मिकी के साथ सामुहिक दुष्कर्म किए जाने के विरोध में सिद्धू-कान्हू चौक जीएम आॅफिस अरगडा एरिया में झारखण्ड जनाधिकार मंच की जिला संयोजक दीपा देवी एवं एपवा की नेत्री नेहा देवी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक मोहन भागवत चारों के पुतले को पितृसत्तात्मक मनुवादी व्यवस्था मुर्दाबाद! के नारे लगाए और सामुहिक फांसी देते हुए महिलाओं द्वारा जलाया गया। महिलाएं जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देशद्रोही, झूठा, गद्दार और महिलाओं के लिए सर्वाधिक विनाशकारी बताया। वहीं महिलाओं ने गृहमंत्री को तड़ीपार, सांप्रदायिक दंगों के लिए जिम्मेदार बताया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मोदी- शाह के हाथों का रबड़ स्टांप बताया जिसे वो जहां चाहे लगवा सकते हैं। साथ ही भारत की एकता अखंडता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंगदल, विश्व हिन्दू परिषद् एवं हिन्दू महासभा जैसे दंगाई संगठनों को हानिकारक बताते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की। वहीं मौके पर  एक्टू के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बेदिया मनिषा वाल्मिकी के साथ गैंगरेप करने वाले को फांसी देने की मांग की। भाकपा माले सिरका अरगडा संयुक्त ब्रांच सचिव राजू विश्वकर्मा ने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकवादी और अंग्रेजों से बार बार माफी मांगने वाले सावरकर को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम विरोधी करार दिया साथ ही दलित आदिवासियों एवं अन्य वर्ग के लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छद्म राष्ट्रवाद से सावधान रहने को कहा। मोदी शासन दूसरे कार्यकाल की जनविरोधी फैसलों से उत्पन्न निराशाजनक परिस्थिति से तंग आकर महिलाओं ने यह उग्र प्रर्दशन किया। मौके पर सविता देवी, कांति देवी, पचोलवा देवी किस्मतिया देवी, गीता, कारी देवी, अंशु देवी, सुजीत तांती, करमचंद उरांव, लालदेव करमाली, साधु भुंईया , संजय भुंईया आदि शामिल रहें।

==============================

अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी के लिए पहुंचे अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा

रामगढ़। सिरका  स्थित  दामोदर नदी घाट समेत  आसपास के  क्षेत्रों में  इन दिनों  अवैध  बालू  के कारोबारियों की चांदी है । इस कारोबार पर  अंकुश लगाने के लिए  गुरुवार को  जिला प्रशासन  के अधिकारी छापामारी  के लिए नदी घाट पहुंचे । लेकिन इस वक्त नदी घाट से बालू का उठाव का काम बंद था । कोई भी ट्रैक्टर घाट में नहीं लगा हुआ था । इस कारण छापामारी करने आए दल को कुछ भी हाथ नहीं लगा । छापामारी के लिए मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोए , ट्रेफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार , खनन पदाधिकारी अमरेंद्र सिंह  दल बल के साथ सिरका बालू घाट में छापामारी करने  पहुंचे थे । लेकिन छापामारी दल को खाली हाथ लौटना पड़ा । छापामारी के दौरान एक भी ट्रैक्टर जप्त नहीं हो पाया । इसकी सूचना पहले से ही बालू माफियाओं को मि़ल गई थी  कि आज छापेमारी होने वाली है । इसीलिए  बालू घाट में  अधिकारियों को  कुछ भी हाथ नहीं लग पाया । छापामारी दल के लौटने  के पश्चात धड़ल्ले  से बालू  घाटों से अवैध बालू का कारोबार चालू हो गया । कई ट्रैक्टर से बालू लादकर  ढुलाई चालू हो गई है ।

==============================

वज्रपात से दो की मौत, विधायक ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

गोला। गोला थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय नुर फातमा पति कुदुस अंसारी व 14 वर्षीय खलील अंसारी पिता मुमताज अंसारी अपने गांव के पुरनजारा स्थित खेत में साकरकन्द कोड़ाई कर रहे थे। इसी क्रम में तेज बारिश होने लगी। जिस कारण वे दोनो समीप के महुआ पेड़ के नीचे बचने को लेकर गए। इसी दौरान पेड़ पर ही वज्रपात घटना हुई। जिसकी चपेट में दोनो आ गए। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।  मौके पर स्थानीय विधायक ममता देवी को जब इसकी सूचना मिली तो रायपुरा पहुंच मृतक के परिजनों को बताते हुए आपदा प्रबंधन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

==============================

दुकान के बाहर खड़ी बाईक चोरी

गोला। थाना क्षेत्र के के चाड़ी पंचयात अंतर्गत घांसी केनके में दुकान के बाहर खड़ी एक बाईक की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर पीड़ित मंसुर अंसारी थाना में आवेदन दिया है। जिसमे अंकित किया गया है कि मेरी स्पेलेंड़र प्लस बाईक संख्या जेएच 02 वी 2972 खड़ी थी। जब मैं दुकान बंद करने को लेकर बाहर निकला तो देखा बाईक वहां से गायब है। मैं अपने स्तर से काफी खोज बिन किया पर कोई सुराग हाथ ना लगी।

==============================

आजसू छात्र संघ की गोला प्रखंड कमिटी का गठन ,रविन्द्र अध्यक्ष व कुंदन बनें सचिव

गोला। आजसू छात्र संघ की गोला प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। जिसमे प्रखंड कमेटी गठन में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो,व विशिष्ट अतिथितियो को मनोनीत किया गया। कमिटी गठन की अध्यक्षता कुमार अभिषेक व संचालन सलामुद्दीन अंसारी ने किया। उन्होंने कहा कि आजसू छात्र संघ गुणवत्ता पूर्ण व सर्व सुलभ शिक्षा के लिए तत्पर है।गोला प्रखंड कमिटी गठन से गोला प्रखंड के छात्रों की समस्या अब सुगमता से समाधान होगी। उन्होंने मनोनीत पदाधिकारियों को छात्र हित में सदैव मुस्तैद रहने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गोला प्रखंड में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से  पारंपरिक व तकनीकी शिक्षा का  आधारभूत संरचना को विकसित किया गया है, गठित कमिटी उस आधारभूत संरचना के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन में संगठन के प्रति समर्पण और जुनून के आधार पर पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया है। उपस्थित विभावि पदाधिकारियों ने गोला प्रखंड कमिटी के मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पर बधाई देते हुए सदैव छात्र हित में सेवारत रहने की बात कही है। कमिटी गठन में मुख्य रूप से विभावि उपाध्यक्ष मनोज कुमार,सचिव अमित दास, नीतीश निराला,छोटेलाल महतो,राजकुमार गिरी आदि लोग उपस्थित थे।

==============================

समाजसेवी व आजसू नेता का निधन                                                       

गोला। बरलंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुथरपुर  निवासी सुरेंद्र महतो उम्र 45 वर्ष का ब्रेन हेमरेज से बुधवार की रात मौत हो गई। बताया जाता है, कि सुरेंद्र महतो अपने एक सहयोगी के साथ बरलंगा  थाना क्षेत्र के धोधोरोटांड  स्थित एक होटल में पकौड़ी खा रहा था। इसी दौरान उसे ब्रेन हेमरेज का अटैक आया। अटैक आने के तुरंत बाद उसे सिंहपुर नर्सिंग होम मुरी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र महतो क्षेत्र के जाने-माने समाज सेवी व आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। उनके द्वारा समाज मे महत्वपूर्ण कार्य किए गए है।अंतिम संस्कार समीप के साधुडेरा बडकानाला मुक्ति धाम मे गुरूवार को  कर दिया गया। वह अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र छोड गया है।उनके निधन पर बरलंगा थाना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शौक व्यक्त करने वालो मे उपरबरगा पंचायत के मुखिया जयपाल सिंह मुण्डा,धनीराम महतो,विजय कुमार गुप्ता,कार्तिक महतो,कीर्ती महतो,सीडी सिंह,जनक लाल,संतोष साहु,आदि लोगो ने गहरा दुख प्रकट किया है।

==============================

ऑल इंडिया एससी एसटी एम्प्लाइज कॉउन्सिल की कार्यकारिणी समिति का गठन

बरकाकाना। ऑल इंडिया एससी, एसटी,बीसी एम्प्लाइज कॉर्डिनेशन कॉउन्सिल सीसीएल बरकाकाना क्षेत्र के कार्यकारिणी समिति की गठन के लिए आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता बी कुजूर और संचालन राम शब्द राम ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश अध्यक्ष सह महामंत्री ब्रिज किशोर पासवान मौजूद रहे।कार्यक्रम में सभी लोगों ने हाथरस की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम में सर्वसम्मति से बी कुजूर बने अध्यक्ष व सचिव बने राम शब्द राम।कार्यकारणी में कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष प्रकाश पासवान, भी तिर्की,सह सचिव दिलीप गंझू,किशुन मुंडा,उमेश पासवान, संगठन सचिव ओम प्रकाश रजवार चुने गए।चुने गए पदाधिकारियो का मुख्य अतिथि ने स्वागत किया एवम संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना की।पद ग्रहण करते अध्यक्ष व सचिव राम शब्द राम ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में संगठन को मजबूत करने का भरोसा दिलाया।मौके पर संतोष यादव, मुन्ना खुर्शीद, मनोज बड़ा, के नायक, राम किशुन रजक,रामा रजवार,पंकज कुमार, हरदयाल राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 Posted By:

Mahavir Mahto 

 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us