मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- संयुक्त मोर्चा ने 14सूत्री मांग को लेकर अरगड्डा जीएम ऑफिस में किया धरना प्रदर्शन
- अरुण कुमार सिंह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड का सदस्य बने
- कोरोना जांच में गति लाने के उद्देश्य से पतरातू प्रखंड में किया गया ट्रूनेट मशीन का उद्घाटन
- नवरात्र में होगा लक्की ड्रॉ का आयोजन
- सिरका बाल मंडली में ग्रामीणों की हुई बैठक
चितरपुर खबर
- सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर नवरात्र से पूर्व आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए : रौशनलाल चौधरी
खबरे विस्तार से
संयुक्त मोर्चा ने 14सूत्री मांग को
लेकर अरगड्डा जीएम ऑफिस में किया धरना प्रदर्शन
रामगढ़। सिरका बुधवार को अरगड्डा महाप्रबंधक
कार्यालय के सामने संयुक्त मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया गया।सभी संयुक्त मोर्चा
के यूनियन नेताओं ने एक-एक कर अपनी बातों मजदूरो के बीच रखा,और उन्होंने कहा की केंद्र
सरकार द्वारा श्रम कानून और किसानों के लिए कृषि कानून में बदलाव लाया जा रहा है,
इस बदलाव का श्रमिक संगठनों द्वारा देशभर में विरोध किया जा रहा है। कोयला
उद्योग में कमर्शियल माइनिंग पर रोका जाए, कोल
इंडिया के शेयरों को निवेश अथवा वाई बैंक
पर तत्काल रोक लगाई जाए कोल इंडिया एवं सिंगरैनी कोलिपरिज कंपनी को कमजोर करने के
किसी भी कदम को तुरंत रोक लगाई जाए। गिद्दी कोल वाशरी लगभग 1 साल से बंद
पड़ा हुआ है। उसे अति शीघ्र चालू किया जाए मौके पर अमित मुखर्जी , शिव
शंकर कुमार , विजेंद्र प्रसाद , प्रदीप
अखौरी , जगदीश
बेदिया , भिखारी , लक्ष्मी
, चरण महतो , मुख
लाल बेदिया , संतोष सिंह , कृष्णा
महतो , जगतार सिंह , विश्वनाथ
मांझी , चंदन सिंह , इनाम
खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
==================================
अरुण कुमार सिंह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड
का सदस्य बने
रामगढ़। एन सी ओ ई ए सीटू के क्षेत्रीय सचिव
अरुण कुमार सिंह सीसीएल कंपनी के सेफ्टी बोर्ड के सदस्य बनाए गए। इसे लेकर गिद्दी
एन सी ओ ई ए कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम रखा गया इसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित
हुए जिसमें एन सी ई ओ ए यूनियन के पदाधिकारियों ने द्वारा फूल माला दे के अरुण कुमार सिंह का
भव्य स्वागत किया गया। इसे लेकर
यूनियन के सभी प्रतिनिधियों में काफी
उत्साह दिखा सभी पदाधिकारियों ने अपनी खुशी को जाहीर किया, इस अवसर पर
बिंदेश्वरी सिंह , नागेश्वर महतो , देवनाथ
महतो , अशोक करमाली , साबिर
, चंदन
सिंह , लच्छू
राम चंद्रशेखर
सिंह , आनंद
, भगवान गोप कुलदीप , राजेश
गुप्ता , संजय बोदरा , हसन
अंसारी , कृष्णा सिंह विजय आदि लोग उपस्थित थे।
==================================
कोरोना जांच में गति लाने के उद्देश्य
से पतरातू प्रखंड में किया गया ट्रूनेट मशीन का उद्घाटन
रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम
हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में
बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, माण्डु
ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रूनेट मशीन का उद्घाटन
किया। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा
प्रतिदिन बड़ी संख्या में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों का
कोरोना जांच किया जा रहा है। पतरातू प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पतरातू में ट्रूनेट मशीन लग जाने के बाद इसमें और गति लाई जा सकेगी।
==================================
नवरात्र में होगा लक्की ड्रॉ का आयोजन
रामगढ़। चित्रगुप्त महापरिवार की ओर से घोषित
लक्की ड्रा का आयोजन अब नवरात्र के दौरान होगा। इस सम्बन्ध में पूजा समिति के
अध्यक्ष डॉक्टर उदय श्रीवास्तव ने कहा कि, समाज के कुछ अग्रणी पदाधिकारियों के
अस्वस्थ होने के कारण हम दानकूपन के ड्रा की समुचित तैयारी नहीं कर पाए। जल्दी ही
इसकी मुकम्मल तैयारी करके लक्की ड्रॉ के तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। डॉक्टर
श्रीवास्तव ने लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
==================================
सिरका बाल मंडली में ग्रामीणों की हुई बैठक
रामगढ़। सिरका बाल मंडली हनुमान मंदिर के प्रांगण में
मंगलवार की देर शाम ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया
मंजु जोशी व संचालन छोटु बेदिया ने किया
बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सिरका के द्वारा खाता संख्या 19 ,प्लॉट संख्या 5
3 6 ,कुल रकवा 2 . 2 O
एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है । जिसमे तीन लोगों को सीसीएल ने नौकरी
भी दी है ।तब से जमीन खाली पड़ा होने के कारण ग्रामीण आना जाना करते थे । छ्ठ घाट और श्मसान घाट जाना
पड़ता था तो उसी जमीन से होकर जाते थे I उसी
जमीन से सटा पुराना मस्जिद है । जमीन को घेरा वंदी कर लिए जाने के बाद ग्रामीणों
को आने जाने में दिक्कत हो रही है । इसकी लिखित जानकारी ग्रामीणों ने सीसीएल
अधिकारियों को दी । इसके बाद सिरका प्रबंधन ने रामराढ़ अनुमंडल पदाधिकारी लिखित
जानकारी समस्या को समाधान करने के लिए 2 1 सितंबर
को दिया गया । कई बार समस्या को समाधान करने के लिए सीओ ,सीसीएल प्रबंधन ,ग्रामीण
व रैयतों के बीच हुई । लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है । ग्रामीणों
उक्त आवेदन में जमीन से अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई हो ! लेकिन अभी तक प्रशासन अतिक्रमण से मुक्त नहीं
करा पाई है । जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है |
ग्रामीणों ने कहा है यदि उक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया
गया तो ग्रामीणों के द्वारा जोरदार आन्दोलन करने के लिए वाध्य होना पड़ेगा । बैठक
में विक्रम जोशी। ,छोटे
लाल भुईयाँ ,उमेंश भुईयाँ ,अमरिका
भुईयाँ,रंजीत
राम ,मिना देवी ,नौशाद अंसारी ,निरज
पासवान ,कुंती
देवी , अनु विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में
ग्रागीण मौजूद थे।
==================================
सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर नवरात्र
से पूर्व आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए : रौशनलाल चौधरी
चितरपुर। झारखंड
के प्रमुख स्थल रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर को खोलने की मांग को लेकर आजसू पार्टी के
वरीय नेता सह बड़कागांव प्रभारी रोशनलाल चौधरी बुधवार को रजरप्पा पहुंचे। और
उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए
सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर नवरात्र से पूर्व आम श्रद्धालुओं के लिए खोला
जाए।मौके पर अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद
वर्मा भारतीय मजदूर संघ के अनिल प्रसाद, कुशवाहा
समाज के ध्रुवलाल कुशवाहा समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment