#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03 अक्टूबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, October 3, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03 अक्टूबर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने किया तेजश्विनी पुस्तकालय का उद्घाटन
  • कोरोना महामारी को देखते हुए, दशहरा पूजा को लेकर बैठक किया गया
  • भीम राव अम्बेडकर आवास योजना हेतु प्रखंड समन्वयकों द्वारा किया जा रहा लाभुकों को आवास बनाने हेतु प्रेरित
  • झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की तिथि में हुआ बदलाव
  • मास्क एवं हेलमेट रहने पर भी छात्रों को किया जा रहा परेशान : अभाविप
  • रामगढ़ अंचल अधिकारी द्वारा जिला समाहरणालय के पीछे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया
  • नीति आयोग की ताजा रैंकिंग में रामगढ़ आकांक्षी जिले को मिला चौथा स्थान

चितरपुर खबर

  • कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करते हुए रजरप्पा आवासीय कॉलोनी में दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय

बरकाकाना खबर

  • कॉलोनी निवासियों ने की मुख्य द्वार दो नंबर गेट खोलने की मांग

अरगड्डा खबर

  • अरगड्डा में झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठक

गोला खबर

  • मधुमक्खियों के काटने से वृद्ध की मौत

खबरे विस्तार से

भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने किया तेजश्विनी पुस्तकालय का उद्घाटन

रामगढ़। महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत झारखंड महिला विकास समिति तेजश्विनी परियोजना रामगढ़ प्रायोजक सृजन फाउंडेशन क्लब बाजार टांड़ क्लब दुसाद मुहल्ला में शनिवार को तेजश्विनी पुस्तकालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने किया। मौके पर पुस्तकालय उद्घाटन के दौरान उपस्थित युवतियों को संबोधित करते हुए धनंजय कुमार पुटूस ने कहा, शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है, जिससे हर जंग जीती जा सकती हैं,पुस्तकालय खुल जाने से यहां के लोगो को ज्ञान अर्जित करने बहुत सहूलियत होगी। कार्यक्रम के पश्चात तेजश्विनी सेनेटरी पैड बैंक का उद्घाटन भी लक्की सहाय के द्वारा किया गया एवं क्लब के मेम्बरों के बीच वितरण किया गया। मौजू लोग आशा देवी,पियर लीडर अंजली कुमारी,सेतु शिक्षक अंजनी देवी,किशोरी युवतियां खुशबू कुमारी,सुमन कुमारी,अंशु कुमारी, पायल कुमारी,बबिता कुमारी,पूनम कुमारी,निशा,नीतू,सिमरन कुमारी,वर्षा कुमारी,सिमरन कुमारी,कविता कुमारी आदि मौजूद थे।

========================================

कोरोना महामारी को देखते हुए, दशहरा पूजा को लेकर बैठक किया गया

रामगढ़। श्री श्री सार्वजनिक दशहरा पूजा को लेकर शनिवार को सूरज हॉल समिति के द्वारा एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित हुए समिति अध्यक्ष सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशनलाल चौधरी एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो। बैठक में समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार रावण दहन नही किया जाएगा। मौके पर समिति अध्यक्ष रौशनलाल चौधरी ने बताया कि हर साल दशहरा पर हजारों की संख्या में भीड़ जमा होती है। ऐसे में संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा। लोगों की जान की सुरक्षा पहले है। जब तक कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से कंट्रोल नहीं हो जाता है तब तक दशहरा मेले का आयोजन नहीं करना ही सुरक्षित है। बैठक में मुख्य रूप से राजेश गोयनका,दिनेश कुशवाहा,धर्मेंद्र साव भोपाली,बिटी सिंह,गंगा भगत आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

========================================

भीम राव अम्बेडकर आवास योजना हेतु प्रखंड समन्वयकों द्वारा किया जा रहा लाभुकों को आवास बनाने हेतु प्रेरित

रामगढ़।  प्रधानमंत्री/बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी गरीब एवं जरूरतमंद लोग जिनका नाम सेक् डाटा 2011 में अंकित है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड समन्वयक द्वारा प्रधानमंत्री/बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के तहत लाभुकों को उपलब्ध कराए जा रहे आवाज के प्रति हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड समन्वयक के द्वारा सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रखंड समन्वयक द्वारा सभी लाभुकों से उनके द्वारा आवास निर्माण के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई, एवं उनके समक्ष आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का निदान किया गया। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा नियमित अंतराल पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके प्रखंड में प्रधानमंत्री/बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।

========================================

COVID-19 मुक्त राशन समाग्री मजदूरो प्रवासियों और गरीबो के लिए अक्षय पात्र के सौजन्य से झारखण्ड राज्य में शुभारभ

रामगढ़।  झारखंड राज्य में अक्षय पात्र फाउंडेशन को लाने के लिए डॉक्टर सांत्वना शरण और डॉक्टर सुधीर कुमार आर्य प्रयासरत हैं। यह अक्षय पात्र सरकार के स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार यानी भोजन मिड डे मील कराता है। कई  राज्य में अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा स्कूली बच्चे को पौष्टिक आहार मिल रहा है, डॉक्टर शांतना शरण  और डॉक्टर सुधीर आर्य ने भी अपने अथक प्रयास से झारखंड के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी दीलाने का प्रयासरत है।

========================================

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की तिथि में हुआ बदलाव

रामगढ़।  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से अनाच्छादित सुपात्र लाभुकों को राज्य सरकार झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलोग्राम खाद्यान्न चावल प्रति लाभुक प्रतिमाह की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के कार्यान्वयन हेतु निर्धारित कार्य योजना के तहत आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 तक निर्धारित की गई थी।  आवेदन प्राप्त करने की समय सीमा कम रहने के कारण इस योजना के कार्यान्वयन हेतु कार्य योजना की अवधि निम्न प्रकार से निर्धारित की गई है। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020, प्राप्त आवेदनों की सुपात्रता की जांच अवधि 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020, प्राथमिकता सूची के प्रारूप प्रकाशन की अवधि 1 नवंबर 2020 से 15 नवंबर 2020, आपत्ती आमंत्रण की अवधि 16 नवंबर 2020 से 25 नवंबर 2020, आपत्ति निष्पादन की अवधि 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2020, प्राथमिकता सूची के अंतिम प्रकाशन की अवधि 11 दिसंबर से 20 दिसंबर 2020 तक निर्धारित की गई है।

========================================

मास्क एवं हेलमेट रहने पर भी छात्रों को किया जा रहा परेशान : अभाविप

रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ जिला इकाई द्वारा शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जिला पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा जिले भर में सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे हैं, कदम को सराहनीय बताया। साथ ही कहा गया कि लॉकडाउन में पिछले 3 महीनें से जिला पुलिस एवं यातायात पुलिस के द्वारा जांच अभियान के नाम पर मास्क एवं हेलमेट रहते हुए भी लोगों को घंटों रोककर मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को प्रतिदिन कहीं ना कहीं जांच अभियान का सामना करना पड़ता है और उन्हें घंटों की देरी होती है। इस कारण से आम जनता सहित विद्यार्थियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लॉकडाउन में आम जनता सहित विद्यार्थियों के परिजनों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज में फीस देने के अलावा ऐसे जुर्माना में उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि वाहन जांच के दौरान अधिक भीड़ हो जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पाती है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार से विद्यार्थी परिषद जिला इकाई के द्वारा आग्रह किया गया, कि उक्त विषय पर जल्द से जल्द करवाई किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद धरना देने पर बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशु पांडे, जिला संगठन मंत्री हिमांशु दुबे मौजूद रहे।

========================================

रामगढ़ अंचल अधिकारी द्वारा जिला समाहरणालय के पीछे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया

रामगढ। रामगढ़ जिला के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, रामगढ़ जिला के समाहरणालय  के पीछे मौजा छत्तर मांडू थाना संख्या 116 खाता संख्या 190 प्लॉट संख्या 3314 कुल रकबा 134.95 ए. समाहरणालय द्वारा अधिग्रहित है। की भूमि पर महेंद्र पासवान साकिन छतरमांडू द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिसे आज रामगढ़ जिलाधिकारी भोला शंकर महतो द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया इस जमीन पर 2 साल पहले भी अतिक्रमण किया गया था, जिला प्रशासन द्वारा खाली कराया गया था पुनः अतिक्रमण को आज रामगढ़ अंचल अधिकारी द्वारा एवं पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया गया इस कार्रवाई में जिला प्रशासन की ओर से अनिल कुमार गुप्ता अंचल निरीक्षक रामगढ़ , मनोज कुमार महतो कार्मिक अधिकारी भूमि , रामगढ़ थाना की ओर से सशस्त्र पुलिस बल के साथ राजे कुजूर अपने दल बल के साथ मौजूद थी।

========================================

नीति आयोग की ताजा रैंकिंग में रामगढ़ आकांक्षी जिले को मिला चौथा स्थान

रामगढ़। शनिवार को भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा पूरे देश में कुल 112 जिलों को चिन्हित किया गया है। यह सभी वैसे जिले हैं जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के विकास हेतु विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन सभी जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में जाना जाता है, एवं इन जिलों में हुए विकास कार्यों के आधार पर नीति आयोग द्वारा प्रत्येक महीने रैंकिंग जारी की जाती है। इसी क्रम में नीति आयोग द्वारा अगस्त 2020 में जारी की गई ताजा रैंकिंग में रामगढ़ आकांक्षी जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। अगर रामगढ़ आकांक्षी जिले की बात की जाए तो बीते कई महीनों से जिले के सभी क्षेत्रों में विकास हेतु तीव्र गति से कार्यों को किया जा रहा है। इसी के परिणाम स्वरूप ताजा रैंकिंग में रामगढ़ को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। रामगढ़ आकांक्षी जिले को नीति आयोग द्वारा जारी की गई रैंकिंग में मिले चौथे स्थान पर रामगढ़ जिले में कार्यरत एडीएफ शुभ्रा सेन एवं सैनी कुमार ने कहा कि रामगढ़ आकांक्षी जिले के विकास हेतु योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को किया जा रहा है एवं जिन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देकर कार्य किया जा रहा है।

========================================

कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करते हुए रजरप्पा आवासीय कॉलोनी में दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय

चितरपुर। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति रजरप्पा प्रोजेक्ट में शनिवार को  हुई बैठक में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा मनाने का निर्णय लिया गया।  बीते शाम हुए बैठक के दौरान पुराने कमेटी को ही दोबारा कार्य करने की जिम्मेवारी दी गई।  जिसमें गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को कमेटी का दोबारा संयोजक चुना गया जबकि रजरप्पा जीएम आलोक कुमार,  प्रोजेक्ट ऑफिसर ओपी चौबे और कोल वाशरी के पीओ आरसी सिह को चुना गया। जबकि अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी एवं सचिव तीर्थनाथ चौधरी होंगे। अन्य पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष के तौर पर आरपी सिंह को चुना गया। मौके पर  मुनीलाल मांगरराजदीप चौधरी, अमन कुमार,  बसंत कुमार महतो, जगन रविदास,  विशाल कुमार,  प्रमोद चौधरी मौजूद थे।

========================================

कॉलोनी निवासियों ने की मुख्य द्वार दो नंबर गेट खोलने की मांग

बरकाकाना। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना आवासीय परिसर के कर्मचारी व मसमोहना गांव के स्थानीय लोगों ने सीसीएल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन से दो नम्बर गेट मुख्य मार्ग को खोलने का आग्रह किया है।कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने कोरोना के दौरान अनलॉक पाँच के तहत छूट को मध्येनजर रखते हुए मुख्य द्वार को खोलने की मांग की है। जिससे लोगों को अपनी डयूटी जाने व अन्य कार्यों में सहूलियत मिलने की बात कही।बताते चलें कि कोरोना के हालात को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान पिछले छः माह से रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग से सटे घुटुवा दो नम्बर के गेट बंद है, जिससे लोगों को आवाजाही व अन्य कार्यो में परेशानी होती हैं।कॉलोनी निवासी व मसमोहना के लोगो ने आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से मांग की है, कि जल्द से जल्द मुख्य द्वार को खोला जाय जिससे कई परेशानियों से निजात मिल सके।

===============================

अरगड्डा में झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठक

अरगड्डा। झारखंड लोकल ठेकेदार संघ अरगड्डा क्षेत्र की बैठक शनिवार को अरगड्डा जी एम आफिस में संघ के अध्य्क्ष बिजुन सिंह की अद्यक्षता में हुई। संचालन आशुतोष सिंह ने किया। बैठक में संघ की मजबूती और समस्याओं पर बिस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। वक्ताओ ने कहा कि हमसभी अरगड्डा क्षेत्र के 180 ठेकेदार लगभग 25 वर्षो से संघ बनाकर रोटेशन के आधार पर कार्य कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों से दूसरे क्षेत्र के ठेकेदार यहां टेंडर डालकर यहां के ठेकेदार को बेरोजगार बनाने का प्रयास कर रहे है। बाहरी ठेकेदार का अरगड्डा क्षेत्र में पुरजोर विरोध किया जायेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाहरी ठेकेदारों को किसी भी हाल में अरगड्डा क्षेत्र में कार्य करने नही दिया जायेगा। इसके लिए दूसरे क्षेत्र के ठेकेदारों के साथ बैठक करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में देवकांत सिंह, अनिल सिंह, निरंजन प्रसाद, भरत गोप, धनेस्वर महतो, मनोज गोप, बीरेंद्र गोप, महमूद खान, परवेज आलम, बाबू, इंतजार अहमद, सहदेव प्रजापति, नीतीश, तुलसी राणा सहित कई उपस्थित थे।

===============================

मधुमक्खियों के काटने से वृद्ध की मौत

गोला। बरलंगा थाना क्षेत्र के उलादाका गांंव के 65 वर्षीय बलराम महतो की मौत मधुमक्खियों के काटने से हो गई।बताया जाता है कि शनिवार की सुबह बलराम महतो मवेशी चराने जंगल गया था। इसबीच  मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया।बताया गया कि भारी संख्या में मधुमक्खियों ने उसके शरीर के हर अंग को ढक लिया जिससे आसपास के लोग यह समझ नहीं पाए कि कौन आदमी है जिसे मधुमक्खियों ने अपनी चपेट में ले लिया है।  वो मदद के लिए काफी चिल्लाया लेकिन कोई भी मधुमक्खियों के डर से उसके पास नहीं गया। घायल वृद्ध के परिजनों ने उसे घण्टों बाद घर लाए और रामगढ़ के एक अस्पताल ले गए जहांं ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है गांव में मातम पसरा हुआ है।


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us