#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (04 अक्टूबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, October 4, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (04 अक्टूबर 2020)

 

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • रोटरी ने चलाया एक चम्मच कम चार कदम आगे का अभियान
  • इनरव्हील क्लब रामगढ़ में ओरिएंटल शू में फुट सैनिटाइजर मशीन लगवाया गया
  • सिरका में विस्थापित ग्रामीण व रैयत की बैठक
  • अरगड्डा में झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठक
  • रामगढ़ जिला के जिम संचालकों ने की बैठक

चितरपुर खबर

  • रजरप्पा मन्दिर के खोलने के आदेश से उत्साहित हैं लोग,पंडा और दुकानदार तैयारी में जुटे

बरकाकाना खबर

  • स्थानीय ठेकेदारों की बैठक, हुए कई निर्णय

खबरे विस्तार से

रोटरी ने चलाया एक चम्मच कम चार कदम आगे का अभियान

रामगढ़। रोटरी दामोदर वैली ने अपने 27 वें प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए रविवार को माता बंजारी मंदिर के ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के बीच में एक चम्मच कम चार कदम आगे का जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान चलाकर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के बीच में एक चम्मच कम चार कदम आगे का फायदा को समझाया। रोटरी के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया, कि हम लोगों को रोजाना चीनी नमक मसाला एक चम्मच कम उपयोग करना है। और योग कसरत दौड़ना समेत मॉर्निंग वॉक चार कदम आगे तक करना है, इससे मनुष्य का इम्यूनिटी पावर बढ़ता है। और इस करोना के संक्रमण के दौर में करोना से लड़ने में शरीर को मजबूती प्रदान करता है। और अमित साहू ने बताया कि इस प्रकार का जागरूकता अभियान अभी लगातार चलता रहेगा जिससे आम लोगों के बीच में इसका सकारात्मक असर होगा। रोटरी दामोदर वैली के एक चम्मच कम चार कदम आगे का जागरूकता अभियान को मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने काफी सहारना एवं प्रशंसा की। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता ,पूर्व अध्यक्ष सुभाष जैन ,धीरज सिंह ,नीरज चौधरी ,उपाध्यक्ष विकास जैन, इनकमिंग प्रेसिडेंट देवांशु साहा, समाजसेवी अनुज तिवारी, अंशु पांडे ,पटेल यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

==================================

इनरव्हील क्लब रामगढ़ में ओरिएंटल शू में फुट सैनिटाइजर मशीन लगवाया गया

रामगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इनरव्हील क्लब रामगढ़ द्वारा शनिवार को मेन रोड में स्थित दुकान ओरिएंटल शू में फुट सैनिटाइजर मशीन लगवाया गया l क्लब की अध्यक्ष नीति अरोड़ा ने कहा, कि मेन रोड में लोगों का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे में यहां सैनिटाइजर मशीन की काफी जरूरत है। लॉक डाउन खत्म हो रहा है, लेकिन करोना वायरस नहीं। ऐसे में अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। हाथों को सैनिटाइज हो जाने से संक्रमण का खतरा समाप्त हो जाता है। करोना वायरस से बचाव के लिए क्लब द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। करोना से बचाव के लिए सजग और सावधानी जरूरी है, इस उपलक्ष में क्लब की अध्यक्ष नीति अरोड़ा, पिंकी गांधी, नीरू साहनी आदि मौजूद थे।

==================================

सिरका में विस्थापित ग्रामीण व रैयत की बैठक

रामगढ़। विस्थापित ग्रामीण व रैयत की बैठक रविवार को सिरका में हुई। बैठक की अद्यक्षता बलदेव महतो ने किया। बैठक में ग्रामीण  ने कहा कि  खाता नम्बर 19 प्लाट नम्बर 536 हमारे पूर्वजो का है । इस जमीन के बदले सीसीएल से हमारे पूर्वजो को नोकरी भी मिला है लेकिन मुआवजा अभी भी बाकी है। इस प्लाट में कुछ जमीन हमलोगों के कब्जे में है जिसमें हमलोग खेती करते है। सीसीएल में नियम भी है कि जब तक दुबारा सीसीएल अधिग्रहित जमीन का इस्तेमाल सीसीएल नही करती है तो वह जमीन पर अधिकार रैयत का होगा। लेकिन कुछ लोग इस जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। किसी भी हाल में जमीन को दूसरे को हड़पने नही देगे। इस सम्बन्ध में अरगड्डा महाप्रबन्धक को आवेदन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में जलेस्वर महतो, अर्जुन बेदिया, धनेस्वर महतो, छोटेलाल महतो, राजेश महतो, किशुन महतो, आनन्द, अशोक , केसर, गौतम, शिवलाल, मुकेश, सुरेंद्र सहित कई उपस्थित थे।

==================================

अरगड्डा में झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठक,

रामगढ़। लोकल ठेकेदार संघ अरगड्डा क्षेत्र की बैठक शनिवार को अरगड्डा जी एम आफिस में संघ के अध्य्क्ष बिजुन सिंह की अद्यक्षता में हुई। संचालन आशुतोष सिंह ने किया। बैठक में संघ की मजबूती और समस्याओं पर बिस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। वक्ताओ ने कहा कि हमसभी अरगड्डा क्षेत्र के 180 ठेकेदार लगभग 25 वर्षो से संघ बनाकर रोटेशन के आधार पर कार्य कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों से दूसरे क्षेत्र के ठेकेदार यहां टेंडर डालकर यहां के ठेकेदार को बेरोजगार बनाने का प्रयास कर रहे है। बाहरी ठेकेदार का अरगड्डा क्षेत्र में पुरजोर विरोध किया जायेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाहरी ठेकेदारों को किसी भी हाल में अरगड्डा क्षेत्र में कार्य करने नही दिया जायेगा। इसके लिए दूसरे क्षेत्र के ठेकेदारों के साथ बैठक करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में देवकांत सिंह, अनिल सिंह, निरंजन प्रसाद, भरत गोप, धनेस्वर महतो, मनोज गोप, बीरेंद्र गोप, महमूद खान, परवेज आलम, बाबू, इंतजार अहमद, सहदेव प्रजापति, नीतीश, तुलसी राणा सहित कई उपस्थित थे।

==================================

रामगढ़ जिला के जिम संचालकों ने की बैठक

रामगढ़। लॉक डाउन के समय से झारखंड में बंद पड़े जिम को खोलने का आदेश झारखंड सरकार ने नही दिया है। इससे आहत होकर रविवार को रामगढ़ जिला के सभी जिम संचालकों,ट्रेनरों व जिम व्यवसाय से जुड़े लोगों ने रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान कार्यालय में बैठक रखी। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए। बैठक में सभी जिम संचालकों,ट्रेनरों व जिम व्यवसाय से जुड़े लोगों ने धनंजय कुमार पुटूस के साथ मिलकर अभी तक जिम बंद रहने के कारण उन्हें आ रही परेशानी पर चर्चा की। और कैसे जल्द से जल्द जिम को खोला जाए उसके लिए रणनीति बनाई गई। जिम संचालकों का कहना है कि व्यवसाय बन्द हो जाने के कारण हमलोगों की आर्थिक व मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गयी है,घर मे राशन लाने और बच्चों की स्कूल फीस तक भरने में आफत हो रही हैं। अगर ऐसा ही होता रहा तो हमलोगों के साथ भूखे मरने की स्थिति आ जाएगी।बैठक को संबोधित करते हुए पुटूस ने कहा: जिम संचालकों,ट्रेनरों व इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के द्वारा कई महीनों से सशर्त जिम खोलने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। इनकी मांग बिलकुल जायज है,और हमलोगों भी इनका समर्थन करते है। लेकिन केंद्र सरकार के आदेश के बाद भी राज्य सरकार दुर्भावना से ग्रस्त होकर इनकी मांगों को नहीं मान रही है और अभी तक जिम बंद पड़ा हुआ है। सड़क पर उतर कर आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक में रामगढ़ जिला के जिम संचालकों,ट्रेनरों व इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में से संतोष गुप्ता, किशोर कुमार, दिलीप कुमार, बिट्टू सिंह, अख्तर हुसैन, रिकेश तिवारी, शिव सेन चौहान, सुमित श्रीवास्तव,सोनू मोदी, अंकित कुमार, देव कुमार, विकास मनी पाठक, अनिल कुमार ,चांद आलम, रवि राज रंजन,सोनू कुमार, रोशन कुमार, ओमकार कुमार राम आदि उपस्थित हुए।

==============================

रजरप्पा मन्दिर के खोलने के आदेश से उत्साहित हैं लोग,पंडा और दुकानदार तैयारी में जुटे

चितरपुर। रजरप्पा मंदिर को आठ अक्टूबर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मंदिर में कई श्रद्धालुओं पर कई तरह की पाबंदी रहेगी। मंदिर न्यास समिति के सचिव सुभाशीष पंडा ने बताया कि रजरप्पा मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। चेहरे पर बिना मास्क पहनकर आएंगे तो उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कराया जाएगा। लोगों को भीड़ की स्थिति से बचना होगा। मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले को मास्क पहनने के साथ-साथ शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करना होगा। लोगों को जागरूक करने के लिए मंदिर के स्वयंसेवकों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। मंदिर के कोने-कोने पर सूचना बोर्ड भी लगाई जाएगी।

==============================

स्थानीय ठेकेदारों की बैठक, हुए कई निर्णय

बरकाकाना। नया नगर बरकाकाना स्थित सामुदायिक भवन घूटूवा में स्थानीय ठीकेदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुशील कुमार एवं संचालन पवन कुमार यादव ने किया। बैठक में संघ की मजबूती एवं स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में ठेकेदार संघ का पुनर्गठन किया गया एवं सात सदस्यों का संचालन समिति बनाया गया।संचालन समिति ने सुशील कुमार,अकील अहमद,अफरोज जेपी सिंह,अजय कुमार उर्फ मामा,गुड्डू यादव एवं मंगेश सिंह को शामिल किया गया। बैठक के निर्णय अनुसार सीआरएस बरकाकाना के निकले ठीका कार्य स्थानीय ठीकेदार ही करेंगे व बाहर से आये ठीकेदारों पर कार्य करने पर प्रतिबंध लगाने पर सहमति बनी।बैठक में मुख्य रूप से राजेश शर्मा,राजकुमार अग्रवाल,सुलेमान अंसारी,विनोद सिंह,हरि सिंह,प्रमोद सिंह,संजू भारती,पुटु सिन्हा,शमीम अंसारी,रामा ठाकुर,संजय लाला,कलाम अंसारी,मनोज सिंह, रहमत अली सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us