मुख्य खबर
रामगढ़ खबर
- जल जीवन मिशन के तहत उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना
- राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा के तहत हुआ ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
- अरुण कुमार सिंह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य बनने पर सिरका में हुआ स्वागत
- सेवा पुस्तिका में सीसीएल कर्मी का नोमनी में नाम होना आवश्यक : महाप्रबंधक
- फ्लोरोसिस की रोकथाम व बचाव के संबंध में किया गया प्रशिक्षण का आयोजन
बरकाकाना खबर
- ट्रैक्टर और पिकउप में टक्कर, चालक घायल
- आरसीसी पूर्व अध्यक्ष के पिता बिहारी मुंडा का निधन
चितरपुर खबर
- राजद का एकदिवसीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का
आयोजन, दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, जिला
उपाध्यक्ष मनोनीत हुए देवनारायण
सिरका खबर
- सिरका में जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
खबरे विस्तार से
जल जीवन मिशन के
तहत उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना
रामगढ़। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन
मिशन के तहत मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार
सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए परिसर
से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जल
जीवन मिशन के तहत रामगढ़ जिले में 2 से 15 अक्तूबर तक राज्यव्यापी जल जीवन मिशन का
संचालन किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल
से जल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन पाइप
लाइन की मदद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अभियान है। इस अभियान के
तहत रामगढ़ जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन-जन
तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाया जाएगा। इसकी शुरूआत जागरूकता रथ की रवानगी के साथ
की गई है।साथ ही जल जीवन मिशन के अन्य कार्य जल संचयन, भूजलपुनर्भरण, पानी
का पुन:चक्रण, जल प्रबंधन, जल गुणवत्ता
निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव में समुदाय और विशेष कर महिलाओं, स्वयं
सहायता समूह तथा रानीमिस्त्री की सहभागिता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। जागरूकता
रथ के माध्यम से मंगलवार को रामगढ़ एवं दुलमी प्रखंड, बुधवार
को चितरपुर प्रखंड, बृहस्पतिवार को गोला प्रखंड, शुक्रवार
को मांडू प्रखंड एवं शनिवार को पतरातू प्रखंड में जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के
प्रति व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक
दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता
विभाग, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे।
=================================
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा के तहत
हुआ ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
रामगढ़। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े के
तहत मंगलवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में ब्लड
डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने
किया। मौके
पर सिविल सर्जन रामगढ़ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पतरातू ने विधायक को
पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कोरोना
वैश्विक महामारी के कारण हम सबके सामने एक बड़ी चुनौती सामने आई है। ऐसे में हम
सबको एकजुट होकर इसे हराने के लिए कार्य करना होगा। कोरोना काल में जब हम ज्यादा
से ज्यादा अपने घरों के अंदर रह रहे हैं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से
ध्यान रख रहे हैं ऐसे में हम सबको इस बात का भी अहसास होना चाहिए कि इस काल में भी
कई लोगों को आकस्मिक रूप से रक्त की जरूरत पड़ती है और अगर ब्लड बैंक में पर्याप्त
संख्या में रक्त ना हो तो ना जाने कितनी जिंदगियां बर्बाद हो सकती हैं ऐसे में हम
सबको रक्तदान करना चाहिए। ब्लड डोनेशन कैंप के तहत कई लोगों ने
शिक्षा से आगे आकर रक्तदान की एवं औरों को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने की
बात कही।
=================================
अरुण कुमार सिंह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य
बनने पर सिरका में हुआ स्वागत
रामगढ। एनसीओईए(सीटू) के क्षेत्रीय सचिव अरुण
कुमार सिंह सीसीएल कंपनी के सेफ्टी बोर्ड के सदस्य बनाए गए हैं। इसे लेकर सिरका
कोलियरी के कैंटीन सभागार में किया गया स्वागत एवं यूनियन के सभी प्रतिनिधियों में
काफी उत्साह में दिख रहें थे। इस मौके पर नागेश्वर महतो ने अरुण कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित
किया। वही बाकी सदस्यों ने माला पहनाकर
उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जगरनाथ बेदिया,अशोक
करमाली,नागेश्वर महतो,भिखारी मुखिया,राम चरण,राम कृष्णा महतो,शाहबाज आलम,रामकुमार,
मनोहर राम, हिरवा कुम्हार, शाकिर अंसारी, आलम अंसारी, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद
थे।
=================================
सेवा पुस्तिका में सीसीएल कर्मी का नोमनी में
नाम होना आवश्यक : महाप्रबंधक
रामगढ़। मंगलवार को वित्त प्रबंधक कार्यालय
अरगडा में सेवा पुस्तिका में आश्रितों का नाम दर्ज करने व सप्ताह पखवाड़ा का आयोजन
किया गया। इस अवसर पर अरगडा क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि
सेवा पुस्तिका में नोमिनी व बच्चे का नाम,जन्म तिथि होना
बहुँत आवश्यक है। सेवा पुस्तिका में नाम नहीं होने से कर्मी के मृत्यु के उपराँत
परिवार के सदस्यों का काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को समाधान
करने के लिए महाप्रबंधक राजीव सिंह के पहल पर सप्ताह परववाड़ा का आयोजन क्षेत्र के
विभिन्न परियोज नाओ में किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व सिरका के एक कर्मी व अरगडा
रोलर चौक निवासी लक्षमण सिंह का अचानक मृत्यु हो गया। उनके मृत्यु के बाद नोमनी का
नाम सेवा पुस्तिका में नहीं होने के कारण दिक्कत हो रही थी। परंतु सीसीएल परिवार
के सदस्य के नाते उनके नोमनी को नौकरी व अन्य सुविधा देने के लिए क्षेत्र के जीएम
ने पहल शुरू कर दी है। मौके पर क्षेत्रीय एसओपी गिरीश चन्द्र,क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक उदय कुमार,संजीव
कुमार,सुधीर मिश्रा, अरूण सिंह ,शुशील सिन्हा ,मदन कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
=================================
फ्लोरोसिस की रोकथाम व बचाव के संबंध में किया
गया प्रशिक्षण का आयोजन
रामगढ़। फ्लोराइड की समस्या के प्रति लोगों को
जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़
के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ नीलम चौधरी
एवं नोडल एनपीपीसीएफ रामगढ़ डॉ के एन प्रसाद ने बताया कि दांतों का पीलापन, जोड़ो
में दर्द, हड्डियों का टेढ़ापन, मास
पेशियों में अकड़न आदि फ्लोरोसिस बीमारी के लक्षण होते हैं। पीने के पानी में
फ्लोराइड जैसे घातक रसायन के कारण दांतों (डेन्टल फ्लोरोसिस) तथा हड्डियों
(स्कैलटल फ्लोरोसिस) संबंधित बीमारियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। इसलिए
लोगों को नियमित अंतराल पर पीने के पानी में फ्लोराइड की मात्रा की जाच करवा लेनी
चाहिए। फ्लोराईड के कारण रिपिटिड अबोर्सन, एनिमिया होने का
अंदेशा बना रहता है। प्रशिक्षण के दौरान एनपीपीसीएफ, रामगढ़
की जिला कंसलटेंट डॉ पल्लवी कौशल ने बताया कि फ्लारोईड की समस्या से लोगों को
निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल प्रोग्राम फ़ॉर प्रेवेन्शन एंड
कन्ट्रोल ऑफ फ्लोरोसिस (एनपीपीसीएफ.) नामक परियोजना आरंभ की गई हैं। इस कार्यक्रम
के तहत फ्लोरोसिस नामक बीमारी के रोकथाम व नियंत्रण पर विशेष बल दिया जा रहा हैं। डॉ
कौशल ने प्रशिक्षण में मौजूद सभी चिकित्सकों, प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य को बताया कि इस बीमारी से बचने का सबसे सरल उपाय
यही है कि हम जागरूक रहे ऐसी चीजें जिनमें की फ्लोरिन की मात्रा अधिक है जैसे बिना
दूध वाली चाय, सेंधा नमक आदि का सेवन बेहद कम मात्रा में करें
एवं अनिवार्य रूप से नियमित अंतराल पर अपने घरों में पीने के पानी की जांच कराएं। डॉ
कौशल ने सभी को फ्लोरोसिस के प्रति सचेत करते हेतु कहा कि दूध, दही, हरी
पत्तेदार सब्जी, विटामिन सी व विटामिन डी युक्त भोजन के
इस्तेमाल से इसके प्रभाव को कम किया जा सकता हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सभी को
ज्यादा से ज्यादा लोगों को फ्लोरोसीस के संबंध में जागरूक करने एवं इस बीमारी के
लक्षण को जल्द से जल्द भांपने एवं अपने व्यवहार में बदलाव लाकर इससे निजात पाने के
संबंध में योजनाबद्ध तरीके से जागरूक करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी
दी। प्रशिक्षण
के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी (दंत), चिकित्सा
पदाधिकारी (आरबीएसके), प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड
कार्यक्रम प्रबंधको, चिकित्सक, कर्मियों सहित
अन्य उपस्थित थे।
=================================
ट्रैक्टर और पिकउप में टक्कर, चालक
घायल
बरकाकाना। रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग के पोचरा
के समीप पिकउप व ट्रेक्टर में टक्कर होने से चालक घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार
टाटा ऐस पिकउप गाड़ी संख्या जेएच 01 सीटी 1202 रामगढ़ से भुरकुंडा कि ओर जा रहा था एवं
विपरीत दिशा बरकाकाना से पोचरा की ओर ट्रैक्टर जा रहा था और दोनों गाड़ी की आपसी
टक्कर हो गई। दुर्घटना में पिकउप चालक घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद व
रोड एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा।स्थानीय लोगों ने दुर्घटना का कारण पिकउप का
तेज गति होना बताया।घटना स्थल पर पहुंची बरकाकाना ओपी पुलिस ने पिकउप को अपने
कब्जे में ले कर ओपी लाया।
=================================
आरसीसी पूर्व अध्यक्ष के पिता बिहारी मुंडा का
निधन
बरकाकाना।रोटरी सामुदायिक संगठन के पूर्व
अध्यक्ष रविन्द्र मुंडा के पिता बिहारी मुंडा का निधन।प्राप्त जानकारी के अनुसार
लोगो ने बताया 80 वर्षीय बिहारी मुंडा का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया जिसके बाद
परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।उनका अंतिम
संस्कार दामोदर तट में आदिवासी रीति रिवाज के साथ किया गया।मौके पर रामगढ़ नगर
परिषद के अध्यक्ष युगेश बेदिया, वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, मनोज
कुमार, हरीश बेदिया, संतोष सिंह, ऊँचेश्वर
सिंह, पवन कुमार राणा सहित आरसीसी के सदस्य मौजूद रहे।
=================================
राजद का एकदिवसीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का
आयोजन, दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, जिला
उपाध्यक्ष मनोनीत हुए देवनारायण
चितरपुर। सोंढ़ स्थित रोशन लाइन होटल के सभागार
में मंगलवार को राजद के एकदिवसीय कार्यकर्ता मिलन
समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजद के
पूर्व प्रदेश महासचिव राजनाथ यादव व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष मो गुलजार मौजूद थे।
इस दौरान विभिन्न पार्टियों को छोड़कर दर्जनों लोगों
ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा माला पहनाकर पार्टी
में स्वागत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि राजद हमेशा अपने कार्यकर्ताओं
को उचित सम्मान देने का काम करती है। उन्होंने आगे कहा कि राजद हमेशा दबे, कुचले
व शोषितों को उठाने का काम करती है। इसलिए पार्टी मे जुड़नेवाले सभी लोग पार्टी के
नीति सिद्धांतो को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। इससे पूर्व
अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। मौके पर जिला
महासचिव आलोक कुमार चौबे, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार केशरी, नगर
अध्यक्ष अशोक यादव, गोला प्रखंड अध्यक्ष खिरोधर महतो, दुलमी
प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर महतो, अजय कुमार सिंह, अवधेश
कुमार यादव सहित कई मौजूद थे।
=================================
सिरका में जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने की
बैठक
सिरका। रामगढ़ नगर
परिषद के वार्ड 17 एम पी आई निम तल्ला में ग्रमीणों की बैठक हुई।
जिसकी अध्यक्षता नीरज पासवान ने किया।
बैठक में खाता नम्बर 19 प्लाट नम्बर 536 में
चल रहे बिवाद को लेकर चर्चा की गयी। कहा कि
जनप्रतिनिधियों पर इस जमीन को जो हड़पने का आरोप लगाया गया है वह निराधार
है। जन प्रतिनिधि पर इस तरह का आरोप लगाना सरासर गलत है। इसके अलावा कहा कि इस
जमीन पर खेती करने की जो बात कही जा रही है वह भी गलत है। वर्ष 1989 से लेकर आज तक
उस जमीन पर खेती नही हुई है। सीसीएल प्रबंधन जल्द से जल्द मामले पर उचित कारवाई
करे नही तो सीसीएल के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा। बैठक में
मुख्य रूप से मंजू देवी , संजय राम , विनोद
कुमार , अजय भुईयां , पूरन, सनता कुमार , आशिक
अंसारी , राजेश
दास, संजय भुईया ,
मोहम्मद नौशाद , छोटू बेदिया , मोहम्मद मुख्तार
, समसुद खान एवं सैकड़ों संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment