#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (05 अक्टूबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, October 5, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (05 अक्टूबर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने अंबेडकर पार्क में सत्याग्रह किया गया
  • भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक
  • अनुमंडल पदाधिकारी ने किया पतरातू प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निरक्षण
  • झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की तिथि में हुआ बदलाव

चितरपुर खबर

  • हाथी झुंड भगाने के लिए पार्षद ने ग्रामीणों के बीच लाइट व पटाखा वितरण किया

बरकाकाना खबर

  • युवा खिलाड़ियों की मांग पर वार्ड पार्षद ने फुटबॉल का वितरण किया

दुलमी खबर

  • पतंजलि योग समिति ने योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाने का लिया निर्णय

सिरका खबर

  • अरगड्डा जीएम ऑफिस के दुर्गा पूजा कमेटी की हुई बैठक

खबरे विस्तार से

हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने अंबेडकर पार्क में सत्याग्रह किया गया

रामगढ़। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को रामगढ़ शहर के थाना चौक में स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया गया। मौके पर कांग्रेसियों ने मौन रखकर सत्याग्रह कर हाथरस कांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। हाथरस जाने के क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ हुए घटना का विरोध किया गया। और पीड़ित परिवार को न्याय  के लिए मौन सत्याग्रह रखा गया। मौके पर माननीय विधायक श्रीमती ममता देवी,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान कार्यकारी जिलाध्यक्ष कमाल शहजादा ,बलजीत सिंह बेदी ,सीपी संतन, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव , शांतनु मिश्रा ,संजय साहू, के नायक ,रूपेंद्र महतो ,बजरंग महतो ,दिनेश मुंडा, लाल बिहारी महतो ,राजू महतो, अनिल मुंडा ,जेके अग्रवाल ,टिंकू खान, भरत महतो, संतोष नायक, धान सिंह बोदरा ,साजिद हुसैन, समसुद खान, कमलेश महतो, हीरालाल महतो, गगन करमाली, संजय खंडेलवाल ,बलराम साहू, संदीप कुशवाहा, रविन्द्र कुमार रवि, संतोष सोनी गौरीशंकर महतो, मानिक पटेल कमलेश कुमार महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

========================================

भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक

रामगढ़।  भाकपा रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक माले कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विचार विमर्श के बाद जो निर्णय लिया गया वो निम्न प्रकार है 19 अक्टूबर को जनसमस्याओं (किसानों के विरुद्ध में पारित तीन विधेयक को वापस लेने,पैक्स की सरल सुविधा मुहैया कराने,गैरमजरुआ जमीनों का रसीद काटने, भूमि आनलाईन में हो रही गड़बड़ी को ठीक करो, ग़रीबों-किसानों को भू-बंदोबस्ती परचा व वन पट्टा दो, जनवितरण प्रणाली से गरीबों को 50 किलो अनाज सहित चाय-चीनी,दाल-तेल,साबुन दो, मनरेगा के तहत ग्रामीण तथा प्रवासी मजदूरों को दो सौ दिन काम और पांच सौ रुपए मजदूरी भुगतान करो,स्वयं सहायता समूह महिलाओं एवं कर्जा को माफ करो,नई शिक्षा नीति वापस लो और बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी करो, सार्वजनिक उधोगों को निजीकरण करना बंद करो और 44 श्रम कानून को खत्म कर 4 कोड में लागू करना बंद करो, कोल भूमि अधिग्रहण में भूमि रैयतों को नौकरी के एवज में किस्त में राशि देने की नीति वापस लो। विस्थापितों को पुनर्वास  व रोजगार की गारंटी करो।) आदि सवालों को लेकर राज्यव्यापी  कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिला में प्रर्दशन की जाएगी। बैठक में देवकीनंदन बेदिया,हीरा गोप, नरेश बड़ाइक, महादेव मांझी,अमल कुमार,लक्ष्मण बेदिया,लाली बेदिया,नीता बेदिया,बिगेन्द्र ठाकुर, जयनंदन गोप,सरयू मुंडा, सरयू बेदिया,करमा मांझी, रामसिंह मांझी अन्य सदस्य उपस्थित थे।

========================================

अनुमंडल पदाधिकारी ने किया पतरातू प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निरक्षण

रामगढ़। सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी  ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत तालाटाँड़, कोतो एवं पालू पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरक्षण कर वहां स्वास्थ्य सेवाओं के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। निरक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पतरातू को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण कर स्वास्थ्य उप केंद्रों का औचक निरीक्षण करने एवं वहां हो रहे कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वास्थ्य उप केंद्रों पर कार्यरत सभी कर्मियों को सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी की गई गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए ही कार्य करने का निर्देश दिया। एवं सेंटर पर आने वाले सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उक्त अवसर पर अंचल अधिकारी पतरातु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पतरातु एएनएम सहित अन्य उपस्थित थे।

========================================

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की तिथि में हुआ बदलाव

रामगढ़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से अनाच्छादित सुपात्र लाभुकों को राज्य सरकार झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलोग्राम खाद्यान्न चावल प्रति लाभुक प्रतिमाह की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के कार्यान्वयन हेतु निर्धारित कार्य योजना के तहत आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 तक निर्धारित की गई थी।  आवेदन प्राप्त करने की समय सीमा कम रहने के कारण इस योजना के कार्यान्वयन हेतु कार्य योजना की अवधि निम्न प्रकार से निर्धारित की गई है। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020, प्राप्त आवेदनों की सुपात्रता की जांच अवधि 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020, प्राथमिकता सूची के प्रारूप प्रकाशन की अवधि 1 नवंबर 2020 से 15 नवंबर 2020, आपत्ती आमंत्रण की अवधि 16 नवंबर 2020 से 25 नवंबर 2020, आपत्ति निष्पादन की अवधि 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2020, प्राथमिकता सूची के अंतिम प्रकाशन की अवधि 11 दिसंबर से 20 दिसंबर 2020 तक निर्धारित की गई है।

========================================

हाथी झुंड भगाने के लिए पार्षद ने ग्रामीणों के बीच लाइट व पटाखा वितरण किया

चितरपुर। रजरप्पा से सटे कोईहारा गांव में बीती रात हाथियो ने जमकर उत्पात मचाया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी कोईहारा गांव पहुंचकर उन्होंने हाथियो को भगाने के लिए ग्रामीणों को स्वयं के खर्च से  लाइट एवं पटाखा का वितरण किया। मौके पर पार्षद ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण पिछले एक सफ्ताह से यहां के ग्रामीण हाथियों से परेशान हैं। वन विभाग हाथियों को भगा नही पा रही हैं, और न ही ग्रामीणों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा रही है, जिससे ग्रामीण हाथी भगा सकें, जिसका खामियाजा यहां के ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा हैं, बीती रात कोइहारा में हाथियो ने जमकर उत्पात मचाया हैं। जिससे यहां के ग्रामीण डरे सहमे हैं, मौके पर गणेश महतो, अरुण कुमार अन्य लोग मौजूद थे।

========================================

युवा खिलाड़ियों की मांग पर वार्ड पार्षद ने फुटबॉल का वितरण किया

बरकाकाना। नगर परिषद वार्ड नं 21 के युवा खिलाड़ियों ने वार्ड पार्षद गीता देवी को खेल सामग्री के लिए आवेदन दिया था। आवेदन के माध्यम से युवाओं ने कोरोना संकट में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण खेल सामग्री  की उपलब्धता का घोर अभाव का हवाला दिया था। वार्ड पार्षद ने आवेदन पर तत्परता दिखाते हुए युवा खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल का वितरण किया। और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया। फुटबॉल मिलने से युवा खिलाड़ियों ने वार्ड पार्षद का धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद ने कहा मैं अपने वार्ड में अन्य सभी कार्यों को देखते हुए क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी हमेशा प्रोत्साहित करती हूँ। जिससे उनका शारिरिक व मानसिक विकास हो सके तथा खेल के माध्यम से वार्ड सहित जिले का नाम रौशन कर सके।

========================================

पतंजलि योग समिति ने योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाने का लिया निर्णय

दुलमी। दुलमी प्रखंड के बुध बाजार सीरु स्थित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर कॉलेज मे पतंजलि योग समिति दुलमी प्रखंड की मासिक बैठक हुई। जिसकी  अध्यक्षता पतंजलि प्रभारी दिनेश मुंडा व संचालन महिला प्रभारी सुषमा देवी ने किया, बैठक मे मुख्य रूप से भारत स्वाभिमान के दुलमी प्रखंड प्रभारी वासुदेव कुमार उपस्थित हुए, इस दौरान उन्होने कहा की नियमित योग करने से लोगों को बहुत फायदे  है़ यदि लोग ब्रह्ममुहूर्त मे कम से कम 2 घंटा योग करें तो कभी भी रोग  से ग्रषित नही होगा, मानसिक तनाव से ही रोग का आगमन होता है़ इसलिए प्रत्येक लोग नियमित योग करना चाहिए, उन्होने जड़ी बूटी संबन्धी कई जानकारियां बताया, बैठक मे सर्व सम्मति 15दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आगामी 7 अक्टूबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया वही प्रखंड मे पूर्व से चल रहे योग कक्षा को विस्तार करने व प्रत्येक गाँव मे नये योग कक्षा शुरू करने पर बल दिया गया।मौके पर किसान प्रभारी नागेन्द्र महली,कलिन्द्र महतो ,सरिता देवी, सविता कुमारी,दीप्ति कुमारी,रंजीत ओह्दार,बीमा कुमारी, पिंकी कुमारी,प्रीति कुमारी, हेमलता कुमारी,आदि कई अन्य लोग बैठक में उपस्थित थें।

========================================

अरगड्डा जीएम ऑफिस के दुर्गा पूजा कमेटी की हुई बैठक

सिरका। रविवार को श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने महाप्रबंधक कार्यालय दुर्गा मंडप के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अध्यक्षता बंसी बेदिया एवं संचालन जगदीश बेदिया के द्वारा की गई, इस बैठक में निर्णय लिया गया, कि झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा सादगी से मनाया जाएगा। खास करके सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा, इस बैठक में मुख्य रूप से सुखदेव सिंह, आशिषकांत सिंह, धर्मेन्द्र राजभर, देवकुमार बेदिया, राजेन्द्र नायक, इंद्रजीत, उपेन्द्र मालाकार, सुरेन्द्र प्रसाद, धीरु बेदिया, बैजनाथ बेदिया, रविंद्र झा, ओपी पाण्डेय व एसके दास सहित कई लोग उपस्थित थे।


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us