मुख्य खबर
रामगढ़ खबर
- जल जीवन मिशन के तहत पतरातू प्रखंड से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया गया रवाना
- खेल को बढ़ावा देने के लिए मेरी ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जाएगा: मनोज कुमार महतो
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन
- धनंजय कुमार पुटूस ने सपन कुमार के कार्यकाल में हुए कार्यो पर उठाए सवाल
- प्रखंड दुलमी के अंतर्गत खेलकूद का प्रतियोगिता किया गया
- 15वें वित्त आयोग के तहत हुई जिला परिषद की बैठक
सिरका खबर
- अरगड्डा मे चार सीसीएल कर्मियों की सेवानिवृत्त के अवसर पर हुआ कार्यक्रम
गोला खबर
- यूवा परिवर्तन संघ की बैठक
- ग्रामीणों ने कि सोलर पंप मरम्मति को लेकर दिया आवेदन
- गिट्टी लदा चार हाईवा पकड़ाया
खबरे विस्तार से
जल जीवन मिशन के तहत पतरातू प्रखंड से
हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया गया रवाना
रामगढ़। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन
मिशन के तहत शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू देव दत्त पाठक द्वारा पतरातू
प्रखंड कार्यालय से जागरूकता रथ को हरी
झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जल जीवन मिशन के तहत रामगढ़ जिले में 2
से 15 अक्तूबर तक राज्यव्यापी जल जीवन मिशन का संचालन किया जा रहा है। जल जीवन
मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का
लक्ष्य निर्धारित है। जल जीवन मिशन पाइप लाइन की मदद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति
सुनिश्चित कराने का अभियान है। इस अभियान के तहत रामगढ़ जिले में व्यापक
प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश
पहुंचाया जा रहा है। जागरूकता रथ के माध्यम से 10 अक्तूबर तक जिले के सुदूरवर्ती
क्षेत्रों में जाकर जल जीवन मिशन के विषय में लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही
जल जीवन मिशन के अन्य कार्य जल संचयन, भूजलपुनर्भरण, पानी
का पुन:चक्रण, जल प्रबंधन, जल
गुणवत्ता निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव में समुदाय और विशेष कर
महिलाओं, स्वयं सहायता समूह तथा रानीमिस्त्री की
सहभागिता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
=======================================
खेल को बढ़ावा देने के लिए मेरी ओर से
खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जाएगा :-मनोज कुमार महतो
रामगढ़। नव युवक क्लब कैथा के द्वारा कैथा मैदान
में शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उदघाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर
परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,विशिष्ट
अतिथि विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो,वार्ड
पार्षद देवधारी महतो थे। उदघाटन मैच में भूसुर रांची बनाम ए एफ एस सी लइयो के बीच
खेला गया। जिसमे भूसुर रांची की टीम ने 1-0 की बढ़त से बनाकर जीत दर्ज की। मैच
उदघाटन अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर
किया गया। मौके पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज़ कुमार महतो ने
कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है। इसे बस निखारने की
जरुरत है। युवा वर्ग पढ़ाई के साथ खेल में ध्यान दें। खेल में भी कैरियर बनाया जा
सकता है। खेल कूद से मानसिक शारिरिक-शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। खिलाड़ी खेल
को खेल भावना से खेलें, हारने
वाला ही भविष्य में जीत की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने
के लिए मेरी ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जाएगा। उदघाटन मैच में मुख्य रूप
से संजय करमाली, मिठू
महतो,टीकम महतो,मनोज़ कुमार कमिटी अध्यक्ष सीकेन्द्र कुमार,सचिव विनय कुमार,कोषाध्यक्ष
शेखर कुमार,रंजीत
कुमार,बबलू कुमार,पवन,संरक्षक
कुलदीप कुमार,अजय
आस्था, शिव कुर्मी,खुशीलाल कुमार,सुपेन्द्र
कुमार,प्रेम सदस्य रोमियो,सतेंद्र,टिंकू
मुंडा,मनेश्वर महतो,मनीष, जितेंद्र
आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
=======================================
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तहत
हुआ कार्यशाला का आयोजन
रामगढ़। शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय अंतर्गत
सभागार में सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी की अध्यक्षता में विश्व मानसिक
स्वास्थ्य दिवस के तहत कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के दौरान सिविल सर्जन
डॉक्टर नीलम चौधरी ने कहा कि भागती दौड़ती जिंदगी में शरीर की थकान एक आम बात है।
कभी-कभी थकान की वजह से हम किसी शारीरिक बीमारी का भी शिकार बन जाते हैं। शारीरिक
बीमारी सभी को नजर आती है, या कम से कम पीड़ित को भी इसके बारे में पता होता है, कि
वह बीमार है और
उसे इलाज की जरुरत है। लेकिन मानसिक बीमारी या मानसिक रूप से अस्वस्थ होने पर
कभी-कभी उस व्यक्ति को भी पता नहीं चलता, जो
खुद इस बीमारी से जूझ रहा होता है। ऐसे में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता बेहद
जरूरी है। आज दुनिया में कई कारणों से लोग डिप्रेशन या अन्य मानसिक बीमारियों का
शिकार हो रहे हैं। कई बार लोग मानसिक रोग की चपेट में इस प्रकार आ जाते हैं, कि उन्हें आत्महत्या के ख्याल भी आने लगते
हैं। ऐसे में विश्व को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। कार्यशाला
के दौरान डीआरसीएचओ, मेडिकल
ऑफिसर सदर अस्पताल, मेडिकल
ऑफिसर सदर अस्पताल सह प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी, जिला डाटा प्रबंधक, जिला कंसलटेंट एनपीपीसीसीएफ, डीपीएम एनएचएम,
डीपीसी, अस्पताल
प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।
=======================================
धनंजय कुमार पुटूस ने सपन कुमार के
कार्यकाल में हुए कार्यो पर उठाए सवाल
रामगढ़। भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति
के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने सूचना के अधिकार के तहत छावनी परिषद
संचालित ब्रिगेडियर एससी पुरी पार्क के संबंध में दो बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। पुटूस ने पूछा है, कि पांच अगस्त 2019 को
परिषद की बैठक में पार्क से प्रवेश समेत अन्य शुल्क वसूलने का ठेका ठेकेदार अवधेश
कुमार गुप्ता को 31 मार्च 2021 तक
दिया गया है। ठेकेदार द्वारा अब तक प्रतिमाह अलग अलग महीने में कितना राजस्व जमा
किया गया,
साथ ही जानकारी मांगी गई है, कि
पांच अगस्त 2019 से पूर्व जब परिषद अपने स्तर पर पार्क
से शुल्क वसूलती थी। पांच अगस्त 2019 से
पूर्व एक वर्ष का अलग अलग महीना का वसूली होती थी। इसकी जानकारी मांगी गयी है। पुटूस
ने कहा, साथ ही उक्त ठेकेदार को आगे कर कई और काम सीइओ सपन कुमार ने जाते जाते
आवंटित कर दिया है। पुटूस ने कहा कि स्थानांतरण के बाद आनन-फानन में कई लाभ वाले
कार्य उक्त चहेते ठेकदार को मैनेज कर आवंटित करा दिया है।लेकिन मैन पावर सप्लाई
में अपने चहेते को लाभ न पहुंचा पाने की वजह से उक्त ठेके में एल वन को नजर अंदाज
करते हुये रद्द करने की साजिश की जा रही है। सीइओ सपन कुमार ने सभी ठेकों मैनेज कर
पेपर डलवाया। लेकिन मैन पावर सप्लाई में नौ कंपनियों ने
टेंडर डाला, इसमें सपन कुमार के चहेता कंपनी एल वन नहीं हो पाया। इसलिए
इस टेंडर को जबरन तकनीकी खामी निकाल रद्द करने की तैयारी की जा रही है। धनंजय
कुमार पुटूस ने कहा कि स्थानांतरण के बाद सपन कुमार द्वारा कराये गये सभी टेंडरों
को रद्द किया जाय। साथ ही पुटूस ने कहा कि सीइओ सपन कुमार
के कार्यकाल के सभी कार्यों की जांच की मांग रक्षा संपदा विभाग व रक्षा मंत्री से
की जाएगी।
=======================================
प्रखंड दुलमी के अंतर्गत खेलकूद का
प्रतियोगिता किया गया
रामगढ़। तेजस्विनी परियोजना रामगढ़ सर्जन
फेडरेशन केंद्र के प्रखंड दुलमी के अंतर्गत खेलकूद का प्रतियोगिता किया गया।
जिसमें सिकनी के सरैयाटाड़ बिरहोंने में शनिवार को सभी क्लबों के किशोरियों के
द्वारा फुटबॉल रस्सी दौड़, बोरा दौड़ इत्यादि कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य
अतिथि बिहारी महतो विशिष्ट अतिथि अरुण दीवान, ट्रस्ट चेयरमैन बलराम महतो, उप मुख्य
अतिथि समाजसेवी उमा शंकर महतो तथा गणमान्य व्यक्ति थे। जिसमें प्रखंड स्तरीय बी आर
टी यू टीम के मनोज कुमार मंडल एवं संजय कुमार क्लस्टर कर्मी सामान्य नसीम अनुवर, बबीता
कुमारी एवं क्लब स्तरीय प्रेरक प्रियंका कुमारी बुंदू कुमारी, निशा कुमारी ,गायत्री
कुमारी ,अंजली देवी, विकी ,प्रमिला देवी एवं सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुए खेलकूद के
प्रतियोगिता को विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
=======================================
15वें वित्त आयोग के तहत हुई जिला
परिषद की बैठक
रामगढ़। शनिवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी
में स्थित सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो की अध्यक्षता में 15वें
वित्त आयोग के तहत योजनाओं के चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बैठक
में मौजूद जिला परिषद के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने
सभी को सरकार द्वारा 15वे वित्त आयोग के
संबंध में प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौजूद
में ब्रह्मदेव महतो ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके उनके क्षेत्रों में 15वें वित्त
आयोग के तहत विकास योजनाओं से संबंधित कार्यों के चयन की जानकारी ली। उप विकास
आयुक्त ने पंचायती राज विभाग के डीपीएम को जनप्रतिनिधियों द्वारा चयनित सभी
योजनाओं को जल्द से जल्द ग्राम सुविधा पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया। जिला
अभियंता जिला परिषद रामगढ़ को सभी योजनाओं के तहत प्राप्त आवंटन के आलोक में
डीपीआर तैयार करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के
दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके उनके क्षेत्रों में पूर्व
में हुए विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ एक
क्षेत्रों में अब तक शौचालय हैंडोवर ना होने की बात उप विकास आयुक्त के समक्ष रखी गई जिस पर उप विकास आयुक्त ने पेयजल
एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को को त्वरित कार्रवाई करते हुए शौचालय हैंडोवर करने का निर्देश दिया। बैठक के
दौरान उपाध्यक्ष जिला परिषद रामगढ़, जिला परिषद रामगढ़ के सदस्य,सभी प्रखंड प्रमुख, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद रामगढ़, जिला अभियंता जिला परिषद रामगढ़, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता जिला परिषद सहित अन्य उपस्थित
थे।
=======================================
अरगड्डा मे चार सीसीएल कर्मियों की
सेवानिवृत्त के अवसर पर हुआ कार्यक्रम
सिरका। शनिवार को अरगड्डा वाटर ट्रीटमेंट
प्लांट में चार सीसीएल कर्मियों को किया
गया, सेवानिवृत्त इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधियों ने एवं मजदूरों ने सेवानिवृत्त
कर्मियों में सहजानंद , हरखू
साव , टोकल महतो , चंद्र देव ठाकुर को पुष्पगुच्छ और माला पहना कर
किया स्वागत। इस अवसर पर यूनियन के नेता नागेश्वर महतो सेवानिवृत्त कर्मियों को
बधाई दी, कहा इन्होंने अपने सर्विस के दौरान कहीं भी कोई त्रुटि नहीं रखी, और
उन्होंने अपने पूरे सादगी एवं ईमानदारी के साथ अपना कार्यकाल पूरा किया। और आज
सेवानिवृत्त होकर अपने घर जा रहे हैं, भगवान करे यह स्वस्थ रहें ,और अपने पूरे
परिवार के साथ जीवन यापन करें ,यही कामना में करता हूं इस अवसर पर राजेश कुमार
कुशवाहा , नागेश्वर
महतो , भिखारी
मुखिया , बसंत
लाल , मनोज कुमार , मनोज कुमार ,
कृष्णा महतो , देवनारायण
शर्मा , श्याम
सुंदर पासवान , महादेव गोसाई ,
संतोष कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
========================================
यूवा परिवर्तन संघ की बैठक
गोला। हेमतपुर स्थित फौजी ढाबा में शनिवार को यूवा परिवर्तन संघ की बैठक
आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रितम झा व संचालन बिनु कुमार महतो ने किया। बैठक
में यूवा परिवर्तन संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु कुमार महतो मुख्य रूप से मौजूद
थे। यहां आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। साथ
ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गोला मध्य से जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार
विष्णु कुमार महतो होंगें। क्योंकी इनके उम्मीदवार बनने से क्षेत्र का चहुंमुखी
विकास काफी तेजी के साथ होगा। मौके पर
अजीत कुमार करमाली, मनोज
कोटवार, रामविनय
महतो, लालमोहन महतो, इस्लाम अंसारी,
शक्ति कुमार मुंडा, गोविंद
मुंडा आदि मौजूद थे।
========================================
ग्रामीणों ने कि सोलर पंप मरम्मति को
लेकर दिया आवेदन
गोला। प्रखंड के अति सुदूरवर्ती गांव रौरौ के
ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को शनिवार को एक अवेदन दिया है। जिसमे उल्लेख
किया गया है, कि गांव में मुखिया फंड से सोलर पंप लगाया गया था। जो विगत तीन
महिनों से खराब पड़ा हुआ है। इसकी सुध लेने वाला कोई नही है। पूर्व में इसकी सूचना
पंचायत के मुखिया को दी गई थी। लेकिन कोई पहल नही किया गया। तब पीएचडी विभाग को सूचना
देकर मरम्मति कराने की मांग किया गया। लेकिन वहां बताया गया कि मरम्मति का कार्य
पंचयात के मुखिया द्वारा ही किया जाना है, और इस तरह से सोलर पंप मरम्मति का कार्य
नही हो पाया। जिस कारण ग्रामीण के समक्ष पेयजल को लेकर कठिन समस्या उत्पन्न हो गई
है। लोग मजबूरन तालाब, नाला, कुआं आदि का पानी पीने को विवश हैं। बरसात के
दिनो में नदी, तलाब
व कुआं का पानी प्रदूषित हो जाता है। साथ ही उसमे घातक जीवाणु विषाणु पनप जाते
हैं। जिसे पीने से कई तरह की गंभीर बिमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। आवेदन में
जीतू थानदार, धनेश्वर
थानदार,
गणेश राम महतो,
भगरु कुमार महतो, लक्ष्मी
देवी, तनुराम महतो, राजू महतो, संजय
महतो, बबलू महतो, सुधीर महतो, अनुप
महतो, बिना देवी, जगदीश महतो, अशोक
महतो समेत दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।
========================================
गिट्टी लदा चार हाईवा पकड़ाया
गोला थाना पुलिस ने गुरुवार को पत्थर लदा चार
हाईवा को पकड़ा है। बताया गया कि उक्त हाईवा में ललकी घाटी से पत्थर लोड कर
पेटरवार के दाँतु जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व
में चारो हाइवा को डीवीसी चौक के समीप पकड़ लिया गया। इसके बाद चारो हाईवा को थाना
लाया गया। चालक व उप चालक समेत पकड़ा गया है। बताया गया कि इस रास्ते से होकर
रोजाना दर्जनों गाड़ियों से अवैध पत्थर विभिन्न स्थानों में पहुँचाया जाता है।
लेकिन पुलिस के इस कारवाई के बाद से इस धंधे से जुड़े लोगों में दहशत है। इस संबंध
में थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा ने बताया कि सभी हाईवा को मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय
ने गुप्त सूचना पर पकड़ा है। सभी हाईवा के कागजात को जाँच के लिए माइनिंग विभाग के
पास भेजा गया है। गलत पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment