#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (11 अक्टूबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, October 11, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (11 अक्टूबर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • विधायक ममता देवी के नेतृत्व में जैप के सफल अभ्यर्थियों ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिला
  • अध्यक्ष किशलय तिवारी को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक पर किया स्वागत
  • 12 अक्टूबर को रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
  • राजस्थान के करौली के सपोटरा में दबंगों द्वारा मंदिर को दान दी गई
  • दिव्यांग छात्र छात्राओं के बीच में पढ़ाई सामग्री एवं बुजुर्ग पुरुष महिलाओं के बीच में मास्क लंच का वितरण

बरकाकाना खबर

  • धर्मपरिवर्तन के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट,आरोपी को घेरा

सिरका खबर

  • समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व नशा मुक्ति अभियान चलाने को लेकर झोपड़ी में ग्रामीणों ने की बैठक
  • भुइयां समाज रामगढ़ प्रखंड कमेटी का हुआ विस्तार

खबरे विस्तार से

विधायक ममता देवी के नेतृत्व में जैप के सफल अभ्यर्थियों ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिला

रामगढ़। रांची में रामगढ़ विधायक ममता देवी के नेतृत्व में रविवार को जैप के सफल अभ्यर्थियों ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिला। उन्होंने जल्द ही अभ्यर्थियों की समस्याओं पर विचार करने की बात कही। बता दें, कि पिछले कई दिनों से मोरहाबादी दूसरी मेघा सूची जारी करने के लिए जेके राज्यभर के सफल अभ्यर्थियों का आंदोलन मोरहाबादी में कई दिनों से चल रहा है। राज्यभर के लगभग 300 अभ्यार्थी धरने पर बैठे हैं। अभ्यार्थी संघ के अध्यक्ष गोकुल पांडे ने कहा, कि जिन्हें सरकार ने इनकी मांग नहीं मानते हैं तो दसवें दिन मोरहबादी मैदान में आत्महत्या करेंगे, भरोगे साथ ही उनका कहना है, कि 2015 के बाद से 5 वर्षों से सेकंड लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पिछले सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है, सेकंड लिस्ट निकालने के लिए कई बार मुख्यमंत्री गिरी विभाग जय को पत्र लिखा है। अभ्यर्थी का कहना है कि लिस्ट बनकर तैयार है, लेकिन जारी नहीं किया जा रहा है वर्तमान सरकार से हम लोग को उम्मीद है, कि लिस्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। मौके पर अभ्यार्थी संतोष महतो, गौरव कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, प्रीतम कुमार, बंटी कुमार, रिंकू कुमार आदि।

========================================

अध्यक्ष किशलय तिवारी को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक पर किया स्वागत

रामगढ़। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी का भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पटेल चौक पर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।  मौके पर भाजपा नेता  धनंजय कुमार पुटुस  किसलय तिवारी का स्वागत श्रीमद्भागवत गीता देते हुए किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद किसलय तिवारी का पहली बार सार्वजनिक रूप से रविवार को रामगढ़ आगमन हुआ। जिससे रामगढ़ के कार्यकर्ताओं ने खासा उत्साह देखा गया ।स्वागत कार्यक्रम के बाद तिवारी ने पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रृद्दा सुमन अर्पित किया एवं कार्यकर्ताओं के साथ कुछ तस्वीरें खींची जिससे कार्यकर्ताओं में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के प्रति जोश दुगुना हो गया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता पटेल चौक से होटल मिलन के सभागार तक किसलय का गगनभेदी नारों के साथ आगवानी करते आए। रामगढ़ के सभागार में पहुंच कर कार्यकर्ताओं से पहली बार मिल रहे थे, इसलिए सर्वप्रथम उन्होंने खुद का परिचय करवाते हुए सभा में मौजूद हर एक कार्यकर्ताओं से उनका परिचय लिया । इस बैठक का जिला महामंत्री अनिल सोनी ने किया जिसमें मुख्य रूप से विनोद मिश्रा,पप्पू यादव,सौरव जायसवाल,राजेश महतो,कन्हैया यादव,प्रवीण सोनू,सत्यजीत चौधरी,नीरज सिंह,देवेन्द्र सिंह,सोनू कुशवाहा,भीमसेन चौहान,रमेश महतो,धीरज साहू,राकेश सिन्हा,राजीव जायसवाल,वासुदेव प्रजापति,सूरज वर्मा,प्रदीप कुमार,महेश महतो,पंकज सिंह,अनूप ठाकुर,राजेश ठाकुर,अनुपम आनंद,गणेश सिंह, आशीस कुमार,रोहित सिंह,पप्पू कुमार,संतोष शर्मा,बबली कुमार,राहुल,अंकित,अविनाश मुखर्जी,संतोष बेदिया,राहुल कुमार,कमलेश बेदिया,संजय अग्रवाल,योगेश दांगी,अवितेश सिंह,सलिल मोहन सिंह, तरुण साए इत्यादि लोग मौजूद थे।

========================================

12 अक्टूबर को रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन

रामगढ़। रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 12 अक्टूबर 2020 को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाएगा। शिविर के आयोजन से संबंधित ,रामगढ़ प्रखंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना सदर अस्पताल रामगढ़, सदर अस्पताल छत्तरमांडू रामगढ़, सीसीएल अस्पताल नईसराय, रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंडके। ,मांडू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माण्डु, पंचायत सचिवालय बरूघूटू उत्तरी बंजी, पंचायत सचिवालय तापिन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पंचायत भवन ए के कोलियरी, पंचायत भवन सौंदा बस्ती।

========================================

राजस्थान के करौली के सपोटरा में दबंगों द्वारा मंदिर को दान दी गई

रामगढ़। आजसू पार्टी नगर सचिव नीरज मंडल एवं समाजसेवी रानी प्रियंका वार्ड नं 5 छावनी परिषद रामगढ़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजस्थान के करौली के सपोटरा में दबंगों द्वारा मंदिर को दान दी गई। जमीन पर कब्जा करने के लिए ब्राह्मण पुजारी बाबूलाल को पेट्रोल डालकर जिंदा जला जलाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आक्रोश व्यक्त किया, और राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से लगातार मौत के घाट उतार देने वाले घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है, कि इंसान की जिंदगी का कोई मोल नहीं है राजस्थान की गहलोत सरकार अभी तक चुप क्यों बैठी है, गहलोत सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही हैl आजसू पार्टी नगर सचिव एवं समाजसेवी रानी प्रियंका ने दोषियों को फांसी की सजा देने और मृतक के आश्रितों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की l पीड़ित परिवार को अभी ईश्वर हिम्मत दें ताकि इस कष्ट की घड़ी से निकल सकें जिसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है l

========================================

दिव्यांग छात्र छात्राओं के बीच में पढ़ाई सामग्री एवं बुजुर्ग पुरुष महिलाओं के बीच में मास्क लंच का वितरण

रामगढ़ l भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के तत्वधान में रामगढ़ कैंट मंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 6 स्थित बूथ नंबर 55 में जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में रविवार को मुखिया पूर्णी देवी मुखिया पति रमेश महतो की अगुवाई में भाजपा के वरीय नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रननजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के मार्गदर्शन में दिव्यांग छात्र छात्राओं एवं बुजुर्ग पुरुष महिलाओं के बीच में पढ़ाई सामग्री कॉपी कलम मास्क लंच पैकेट का वितरण किया गया l कार्यक्रम शुरू करने के पहले भारत माता की जय वंदे मातरम जय झारखंड जय भाजपा जय दिव्यांग जय बुजुर्ग महिला पुरुष नारा लगाया गया, जिला संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि दिव्यांग छात्र-छात्राएं समाज का अभिन्न अंग है, इनकी सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है साथ ही कुंटू बाबू ने कहा कि बुजुर्ग पुरुष महिलाओ के बीच मैं उपस्थित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं इनकी आशीर्वाद सभी को सफल होता है l इनसे आशीर्वाद लेना सभी का कर्तव्य है इन्हें हम सभी को सम्मान देना चाहिए, मुखिया पूर्णी देवी ने कहा कि बुजुर्ग महिला पुरुष से अनुभव प्राप्त होता है उनके आदर्शों पद चिन्हों पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है, बुजुर्ग पुरुष महिलाओं का मार्गदर्शन जरूरी है मौके पर भाजपा के अनेक नेता उपस्थित हुए योगेंद्र सिंह, अलख नारायण सिंह ,शालिग्राम सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,अरविंद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संतोष सिंह, कपिल कुमार, दामोदर, विनय कुमार, प्रकाश कुमार ,बबीता सिंह ,गीता सिंह, उर्मिला देवी, श्यामा देवी आदि ने भाग लिया l

========================================

धर्मपरिवर्तन के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट,आरोपी को घेरा

बरकाकाना। ओपी अंतर्गत पीरी पंचायत में रविवार को ग्रामीणों ने लगाया धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरी पंचायत निवासी सोहन बेदिया, पिता प्रहलाद बेदिया अपने घर मे ईसाई रीति रिवाज से प्राथना सभा का आयोजन किया था। प्राथना सभा के माध्यम से कुछ लोगो को धर्मपरिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिली।सूचना पाते ही आरोपी के घर पहुँचे सैकड़ों ग्रामीण।ग्रामीणों ने आरोपी के घर को घेरा और आरोपी सहित अन्य लोगों से किया पूछताछ।ग्रामीणों ने बताया पूर्व में भी आरोपी को समझाया गया था, परंतु पुनः आज वही काम करने को आतुर है।वही दूसरी ओर आरोपी सोहन ने बताया मेरी शादी को पंद्रह साल हो गए हैं, परंतु मैं पिता नहीं बन पाया परंतु ईसाई समुदाय के लोगों ने बताया परमेश्वर पर भरोसा रखने से सभी मुराद पूरी होती हैं। इसलिए मैं ईसाई धर्म से जुड़ा।मामले पर उग्र होते ग्रामीणों ने बरकाकाना ओपी को सूचित किया।मौके पर पहुंचे बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह ने ग्रामीणों को समझाया एवं आरोपी व अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए पुनः ऐसे कार्यक्रम करने पर पाबंदी लगाई।बताते चलें कि धर्मपरिवर्तन की घटना की खबर हमेशा चर्चा में रहता है।गरीब और लाचार लोगो को धन का प्रलोभन देकर एवं नशा की लत लगाकर धर्मपरिवर्तन में कई लोगो की सक्रियता से इनकार नहीं किया जा सकता है।मौके पर पुलिस पदाधिकारी कमलेश सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

============================================

समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व नशा मुक्ति अभियान चलाने को लेकर झोपड़ी में ग्रामीणों ने की बैठक

सिरका। अरगडा झोपड़ी गॉव में रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई । इसकी अध्यक्षता दीपक उरॉव व संचालन रतन लाल  ऋषि ने किया । बैठक में काफी संख्या में ग्रागीण महिलाए व पुरूष शामिल हुए । बैठक में सामाजिक विषयों को लेकर चर्चा हुई । बैठक में लॉकडाउन व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एसटी समाज के लोगों ने कहा कि समाज के लोगों ने जागरूकता  लाने ,शिक्षा को बढ़ावा देने ,शिक्षित लोगों की संख्या बढ़ाने एवं समाज में नशा मुक्ति के लिए जोर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । बैठक में बेचन उरॉव ,रंजन कुमार ,दिनेश नायक ,सुभाष राम रंजीत राम , सूरज भुईयाँ ,रोहित कुमार ,बाबू लाल करमाली ,दीपू कुमार ,विशाल कुमार ,छोटू राम ,महेंश ,जैकी कुमार ,राजगीर भुईयाँ ,छोटे लाल ,रामनाथ सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाए एवं पुरुष मौजूद थे।

==============================================

भुइयां समाज रामगढ़ प्रखंड कमेटी का हुआ विस्तार

सिरका। रविवार को अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति रामगढ़ प्रखंड स्तरीय पर अरगड्डा पंचायत सचिवालय में गरीबा भुइयां के अध्यक्षता मे बैठक हुई। इस बैठक का संचालन सागर भुइयां ने  किया गया, बैठक में माता शबरी का नमन और केंद्रीय मंत्री दलित नेता रामविलास पासवान के मृत्यु पर 1 मिनट का मौन रखा गया, बैठक में मुख्य अतिथि राज्य सचिव रामचंद्र भुइयां वह वरिष्ठ अतिथि वार्ड पार्षद 14 अरगड्डा राजेश राम अतिथि जिला सचिव आजाद भुइयां व जिला प्रवक्ता गोविंद राम भुइयां मौजूद थे। तथा जिला कोषाध्यक्ष गंगाराम ऋषि थे, बैठक में आर्थिक सामाजिक राजनीतिक शैक्षिक एवं संगठन मजबूती पर बल दिया अंत में कमेटी का विस्तार किया गया अध्यक्ष गरीबा भुइयां , उपाध्यक्ष रवि भुइयां , उपाध्यक्ष रामकुमार भुइयां , उपाध्यक्ष रामू भुइया , उपाध्यक्ष पिंकू भुइयां , सचिव सागर भुइया , सह सचिव सूरज भुइयां , कोषाध्यक्ष अशोक भुइया , सह कोषाध्यक्ष हीरामन भुइयां , संगठन मंत्री कारा भुइयां ,  प्रखंड प्रवक्ता जगरनाथ भुइयां , मीडिया प्रभारी विक्की भुइयां तथा कार्यकारिणी में अनिल भुइयां ,  राजेश राम भुइयां , धर्मा भुइयां को रखा गया।

 

 Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us