मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- एमटीसी के संबंध में सीडीपीओ एवं महिला सुपरवाइजर्स को दिया गया प्रशिक्षण
- कैथा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल 17 को
- प्राचीन सर्वजनिक शिव मंदिर मे गुंबद मे त्रिशूल स्थापना किया गया
- खेल के क्षेत्र में अपना लक्ष्य बनाओ - नरेंद्र प्रसाद
- अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान
सिरका खबर
- भुइयां समाज रामगढ़ प्रखंड कमेटी का हुआ विस्तार
गोला खबर
- जोभिया में बीति रात को हुई दो खस्सी की चोरी
अरगडा खबर
- हेसला में कोरोना जॉच शिविर का आयोजन
खबरे विस्तार से
एमटीसी के संबंध में सीडीपीओ एवं महिला
सुपरवाइजर्स को दिया गया प्रशिक्षण
रामगढ़। सोमवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी
परिसर में स्थित सभागार में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला
सुपरवाइजर के लिए एमटीसी के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके
पर एमटीसी प्रभारी डॉ अमर कुमार ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला
सुपरवाइजर्स को उनके क्षेत्रों में सैम गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को पहचानने के
संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सभी को गंभीर रूप से
कुपोषित बच्चों को पहचानने से लेकर उनके उपचार हेतु उन्हें नजदीकी एमटीसी वार्ड में
भर्ती करने की पूरी प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण
के दौरान डी आर ए सी एच ओ डॉक्टर बिनय मिश्रा एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता
मिश्रा ने सभी महिला सुपरवाइजर्स को नियमित रूप से उनके सभी क्षेत्रों में भ्रमण
कर गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों का सर्वे करने एवं उन्हें स्वस्थ करने हेतु किए
जाने वाले सभी कार्यों को समय निष्पादित करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण
के दौरान सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला सुपरवाइजर्स
सहित अन्य उपस्थित थे।
==========================================
कैथा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल 17 को
रामगढ़। दशहरा पूजा के पावन अवसर पर नवयुवक क्लब कैथा के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर
को खेला जाएगा। इस बाबत विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो व पार्षद देवधारी महतो के
नेतृत्व में आयोजन समिति सदस्यों ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात
कर फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। आमंत्रण स्वीकारते हुए गिरिडीह
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने आयोजक समिति के प्रयासों को सराहा और कहा कि खेल मानव
का अभिन्न अंग है, खेल से व्यक्ति को जीवन जीने के विभिन्न आयामों का बोध होता है,अनुशासन के गुण विकसित होते हैं। खेल जगत
युवाओं में युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य है। आमंत्रण देने में आयोजन समिति के करण
कुमार महतो, खेमलाल
महतो,अध्यक्ष सिकेंद्र कुमार, सचिव विनय कुमार ,कोषाध्यक्ष
शेखर कुमार, संरक्षक अजय अस्था, कुलदीप महतो, खुशिलाल महतो, शिव कुमार ,प्रशांत
कुमार ,प्रेम कुमार ,रोहित कुमार, रोमियो कुमार, संदीप कुमार, बँटी कुमार, रंजीत ,पवन, मनीष ,मनेशर
आदि शामिल थे।
==========================================
प्राचीन सर्वजनिक शिव मंदिर मे
गुंबद मे त्रिशूल स्थापना किया गया
रामगढ़। सोमवार को प्राचीन सर्वजनिक शिव मंदिर मंडा टांड पारसोतिया
रामगढ़ मंदिर के गुंबद पर त्रिशूल स्थापना किया गया। इसके पहले मंदिर परिसर के
अंदर मंदिर के पुजारी गणेश पांडे द्वारा पूजा अर्चना किया गया, जिसमें त्रिशूल का
निर्माण धनेश्वरी करमाली कुसुम टोला कैथा निवासी के द्वारा बनाया गया है। इसके बाद
त्रिशूल मंदिर परिसर मे भगवान शिव को आराधना करते हुए पूजा अर्चना किया गया
महिलाओं के द्वारा पूजा आरती का आयोजन किया गया साथ साथ प्रसाद का भोग लगाकर लड्डू
एवं इलायची दाना का वितरण किया गया। इस अवसर पर संरक्षक उमेश कुशवाहा संरक्षक
दयालु महतो संरक्षक सदस्य लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा द्वारा पूजा अर्चना किया गया इस
अवसर पर लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा , गणेश
प्रसाद कुशवाहा , हीरालाल
प्रसाद कुशवाहा ,
सचिन सच्चिदानंद प्रसाद कुशवाहा , ठेकेदार पूरन साहू सनी , नरेश
किशोर प्रसाद कुशवाहा , कमल
नाथ महतो,
मेगु महतो , फूट
नाथ महतो , कृष्ण
प्रताप कुशवाहा महिलाएं एवं बच्चे इस
आयोजन में शामिल थे।
==========================================
खेल के क्षेत्र में अपना लक्ष्य बनाओ
- नरेंद्र प्रसाद
रामगढ़। सोमवार को काकेबार में दो दिवसीय
बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के मुख्य उद्देश्य बच्चों का
सर्वांगीण विकास एवं खेलकूद से कैरियर कैसे बनाया जाता है।इस टूर्नामेंट को तकनीक
पदाधिकारी के रूप में राधा गोविंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी
डॉ० हृदयानंद कुमार थे। बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्य भूमिका देने का कार्य रामगढ़
थाना में कार्यरत एएसआई नरेंद्र प्रसाद जो पूर्व से यहाँ के स्थानीय बच्चों को
उत्साहित करते हुए सबका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया।बैडमिंटन के फाइनल टूर्नामेंट
में मुख्य अतिथि के रूप में एएसआई नरेंद्र प्रसाद ,
डॉक्टर वर्मा सर,समाजसेवी
मिथलेश महतो,
एसआई मंजरी कुमारी, राकेश कुमार ,
रितेश कश्यप आमंत्रित थे।मुख्य अतिथि के द्वारा ही इस प्रतियोगिता का
उद्घाटन एवं समापन किया गया।मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के कोरोनो
काल में खेल कूद को अपना जीवन लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ो जैसे पी वी सिंधू और सायना
नेहवाल ने ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का
नाम रौशन किया है आपलोग भी जीवन के हर कठिनाई को खेल खेलते हुए पार लक्ष्य तक
पहुँचना है। एच लओडी डॉ० हृदयानन्द कुमार ने कहा कि ये टूर्नामेंट यहाँ गाँव के
सभी गणमान्य व बच्चे के सीखने की लगन देखकर हमें हमेशा उत्साहित करती है और यहाँ
के बच्चों को ही नहीं बल्कि जो भी बच्चों खेल के प्रति रूचि रखता है वैसे बच्चे को
हम सिखाएंगे।टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में के रूप में बीपीएड के
प्रशिक्षु छात्र अशोक कुमार, नीतीश
कुमार, त्रिभुवन कुमार, संतोष महतो, आशीष
कुमार, संतोष गोराय, गंगा कुमार, सौरभ
रंजन, अख्तर आलम, सविता कुमारी,
रंजीता कुमारी आशा महतो द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने
के लिए ग्राम वासियों का काफी योगदान रहा जिनमें लालकेश्वर महतो, मिथिलेश पटेल,
मोनू कुमार, अनूप
भैया, त्रिभुवन महतो, दिलखुश आलम है।इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के
लिए मार्गदर्शक के रुप में रीता चटर्जी, मनोज
राम, आशीष जॉन, देवानंद महतो,
रेखा देवी , ममता
देवी उपस्थित थी ।
==========================================
अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने चलाया
छापामारी अभियान
रजरप्पा। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार के
निर्देशानुसार रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की पोना व ढुठवा में 50 लिटर शराब 150
किलो जावा महुआ व बरलंगा थाना क्षेत्र मे स्वर्ण रेखा नदी के किनारे अवैध 80
लीटर शराब 200 किलो जावा महुआ जप्त किया
गया, बनाकर बेचने वाले के विरुद्ध छपेमारी अभियान चलाया गया। अभियान मे शराब बनाने
वाला बर्तन का तोड़ फोड़ किया गया।
==========================================
भुइयां समाज रामगढ़ प्रखंड कमेटी का हुआ
विस्तार
सिरका। रविवार को अखिल भारतीय भुइयां समाज
कल्याण समिति रामगढ़ प्रखंड स्तरीय पर अरगड्डा पंचायत सचिवालय में गरीबा भुइयां के
अध्यक्षता मे बैठक हुई इस बैठक का संचालन सागर भुइयां ने किया गया बैठक में माता शबरी का नमन और केंद्रीय
मंत्री दलित नेता रामविलास पासवान के मृत्यु पर 1
मिनट का मौन रखा गया बैठक में मुख्य अतिथि राज्य सचिव रामचंद्र
भुइयां वह वरिष्ठ अतिथि वार्ड पार्षद 14 अरगड्डा
राजेश राम अतिथि जिला सचिव आजाद भुइयां व जिला प्रवक्ता गोविंद राम भुइयां मौजूद
थे तथा जिला कोषाध्यक्ष गंगाराम ऋषि थे बैठक में आर्थिक सामाजिक राजनीतिक शैक्षिक
एवं संगठन मजबूती पर बल दिया अंत में कमेटी का विस्तार किया गया अध्यक्ष गरीबा
भुइयां , उपाध्यक्ष
रवि भुइयां , उपाध्यक्ष
रामकुमार भुइयां , उपाध्यक्ष
रामू भुइया , उपाध्यक्ष
पिंकू भुइयां , सचिव
सागर भुइया , सह
सचिव सूरज भुइयां , कोषाध्यक्ष
अशोक भुइया , सह
कोषाध्यक्ष हीरामन भुइयां , संगठन
मंत्री कारा भुइयां , प्रखंड प्रवक्ता जगरनाथ भुइयां , मीडिया प्रभारी विक्की भुइयां तथा कार्यकारिणी
में अनिल भुइयां ,
राजेश राम भुइयां , धर्मा भुइयां
को रखा गया।
==========================================
जोभिया में बीति रात को हुई दो खस्सी
की चोरी
गोला। थाना क्षेत्र के जोभिया गांव में बीति
रात को अज्ञात चोरों ने घर के अंदर स्थित दो खस्सियों को लेकर फरार हो गए। जिसे
लेकर पीड़ित किसान रमेश प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें अंकित किया गया
है कि हमलोग प्रति दिन की तरह गौशाला में मवेशियों को बंद कर बाहर का ताला लगाने
के बाद खाना खा कर सो गए। सुबह जब उठ कर बैलों को निकालने के लिए गया तो, देखा गौशाला का ताला टुटा हुआ जबकि बाहर
चहारदिवारी में लगा ताला सही सलामत है। चोर संभवतः चहारदिवारी को फांद कर गौशाला
का ताला को तोड़ दो बड़े खस्सियों को लेकर फरार हो गए।
==========================================
हेसला में कोरोना जॉच शिविर का आयोजन
अरगडा। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के हेसला वार्ड
संख्या 1 2 में सोमवार को सामुदायिक भवन करमाली टोला में निः शुल्क कोरोना जॉच शिविर का आयोजन
किया गया। कोरोना शिविर में दर्जनों ग्रामीण महिलाए व पुरुषों ने कोरोना की
जॉच करवाया। डॉक्टर की टीम में राज
किशोर प्रसाद ,स्वास्थ्य
कर्मी पिंटू ,समीक्षा
देवी द्रोपदी देवी आदि थे। जॉच करवाने वालों में सुजीत कुमार, मदन मुन्डा ,प्रियतम
बेदिया ,आर्यन
मुन्डा , सरीता
देवी ,सोनियॉ देवी ,बादल करमाली सहित कई लोंगो ने जॉच करवाया।
No comments:
Post a Comment