सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत
गोला। रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के हेमतपुर रिलायंस पेट्रोल
पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक यूवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक
की पहचान पेटरवार बस स्टैंड निवासी भुनेश्वर पांडे के 22 वर्षीय पुत्र देवेंद्र पांडे
के रूप में की गई है। देवेंद्र पांडे चालक का कार्य करता था। वह बीते देर
शाम अपने घर से बाईक संख्या जेएच 02 एएल 4403 में सवार होकर अपनी मौसी घर कैथा जा रहे
था। इसी क्रम में उक्त स्थल पर स्कॉर्पियो वाहन जेएच 01 ई 8081 की चपेट में आ गए। जिस
कारण उसकी मौत हो गई। वहीं दोनो वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
==================
भाजयुमो की पदयात्रा में झारखण्ड
सर्कार के खिलाफ हुई नारेबाजी
गोला। गोला मंडल भाजयुमो के द्वारा डाक बंगला परिसर से
डीवीसी तक पद यात्रा निकाली गई। इस दौरान झारखंड सरकार के नाकामी के खिलाफ जम कर नारेबाजी
करते हुए कहा किया हुआ तेरा वादा जो बेरोजगारो लोगो को नोकरी नही मिलने पर बेरोज़गारी
भत्ता, वृद्धा पेंशन 2500 सौ रूपए महिना का वादा कहां गया। आए दिन बलात्कार हत्या डकैती
दिन प्रति दिन बढता जा रहा है। कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजीव कुमार बाबला
महामंत्री ऋधीराज भीमसेन चौहान अनिल सोनी आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के नेतृत्व
भाजयुमो गोला मंडल अध्यक्ष सुरज कुमार ने किया। वहीं गोला मंडल अध्यक्ष बिजय ओझा मनोज
कुमार महतो किसान मोर्चा जिला संयोजक ने कहा कि झारखंड सरकार होश मे आव।
झारखंड सरकार सभी मोर्चा मे फैल है झुठ बोलकर जनता से वोट मांगकर सत्ता मे आई है। अब
तक एक भी वादा पुरा नही हुआ है। उप चुनाव बेरमो और दुमका मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक
गठबंधन की प्रत्याशी की जीत जरूर होगी। जनता इस बार झामुमो कांग्रेस की
दाल नही गलेगी। जनता हिसाब मांग रही है किया हुआ तेरा वादा। मौके पर गोला मंडल
महामंत्री जितेंद्र साहु उपाध्यक्ष बबलु साव रवी कुमार महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा देवी
लक्ष्मी देवी बासुदेव प्रजापति ललन कुशवाहा महेश महतो दीपक सिंह प्रमोद रजवार रामकुमार
नायक भागीरथ कश्यप दिलचंद महतो सचिन कुमार जय किशोर शंकर करमाली मुरली महतो गोबिंद
महतो भोला महतो बिकास महतो आदि मौजूद थे।
============================================
जिला अध्यक्ष को संगठन चलाने का कोई अनुभव नही : पंकज महतो
जनहित के मुद्दे पर लड़ते रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा:
पंकज महतो
रामगढ़ कांग्रेस की ओर से कांग्रेस नेता पंकज महतो को
बरकागाँव विधायक के खिलाफ बोलने और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने को लेकर गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छः वर्षों के लिए निष्कासित किया गया। इसी
विषय को लेकर किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह पूर्व कांग्रेस पार्टी
के वरिष्ठ नेता पंकज महतो ने शहर के एक निजी होटल के सभागार में शुक्रवार को प्रेस
वार्ता कर कहा की कांग्रेस पार्टी रामगढ़ जिला इकाई पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों से
भटक गई है। पार्टी के जिला अध्यक्ष को संगठन चलाने का कोई अनुभव नही है । कभी भी बिना
कारण बताए किसी को पार्टी से निष्कासित करना इनकी स्वभाव में आ चूका है। इससे पूर्व में
भी शांतनु मिश्रा, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी, सहजाद खान को भी पार्टी से निकाला गया
था और फिर कैसे पार्टी में शामिल हुए ये समझ से परे है। समस्याओं को समाधान करने के
बजाए आवाज उठाने वाले तथा समस्या का निदान करने हेतु तत्पर रहने वाले नेताओं के प्रति
दबाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है । उन्होंने कहा की शीघ्र ही इनकी उदासीन रवैया की जानकारी केंद्रीय
नेतृत्व को दिया जाएगा । जनहित के मुद्दे पर लड़ते रहा हूं और आगे भी जनहित का ख़्याल
रखते हुए लड़ता रहूंगा। रामगढ़ विधानसभा की जनता रामगढ़ विधायक ममता देवी की कार्यशैली से जनता काफी मायूस है । जिस उम्मीद
से जनता ने वोट दिया था उस पर खरा उतरने में असफल रही वही दूसरी ओर बड़कागांव विधानसभा
क्षेत्र से जनता परिवारवाद से मुक्ति चाहती है बरकागाँव विधान सभा की जनता 15 वर्षो
का लेखा जोखा मांगेगी । विकास के मुद्दे पर जनता विधायक अम्बा प्रसाद से इस्तीफे की
मांग करेगी । प्रेस वार्ता के दौरान पर कांग्रेस के ओबीसी प्रदेश सचिव संतोष कुशवाहा ,गजानंद मुंडा,ओमप्रकाश बेदिया, रंजन
कुमार,विवेक कुमार,सूरज कुमार चंद्रवंसी,अमित गुप्ता,अरविंद साहनी,टिंकू कुमार,विनोद
कुशवाहा ,राव राम आदि मौजूद थे ।
====================
डीएवी बरकाकाना ने किया तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का
आयोजन
बरकाकाना।डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में डीएवी सेंटर
फाॅर एकेडमिक एक्सिलेंस डीएवी काॅलेज मैनेजिंग कमिटि नई दिल्ली के तत्वाधान में तीन दिवसीय आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ उर्मिला सिंह ने विधिवत दीप प्रज्जवलित
कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की।उदघाटन समारोह के दौरान डाॅ उर्मिला सिंह ने शिक्षण
में आने वाले परिवर्तन एवं चुनौतियों की जानकारी दी।उन्होनें कहा कि विभिन्न विषयों
के संसाधक ऐसे विषयों की चर्चा करें जो पठन-पाठन के दौरान आने वाले परेशानियों से मुकाबला
करने की शक्ति प्रदान करे। आॅनलाइन क्लास आज की आवश्यकता है, संसाधक आॅनलाईन शिक्षण
में आने वाले परेशानियों को भी दूर करने की जानकारी साझा करें। कार्यशाला में झारखंड
जोन डी अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य सहित विभिन्न विषयों के लगभग 500 शिक्षक
- शिक्षिकाएं भाग ली। तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रारंभिक शिक्षा विकास कार्यक्रम,
सहित सामान्य ज्ञान, संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, समाजिक विज्ञान, भौतिकी, रसायन शास्त्र,
जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, कम्प्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र, लाइब्रेरी, संगीत, शारीरिक
शिक्षा एवं कला विषय पर विषय विशेषज्ञ द्वारा अपने कार्यानुभव प्रदान किया जा रहा है।
==============
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता
का हुआ आयोजन
सिरका : सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 के तहत ऑनलाइन चित्रांकन
एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक
मंडल में कामना गुप्ता , यू सी गुप्ता , गीता
कुमारी , अमरेंद्र कुमार , गिरीश चंद्र उपस्थित थे । प्रतियोगिता का संचालन नवीन मिश्रा
एवं रंजीत कुमार सुमन कर रहे थे । जबकि प्रतियोगिता
का कुशल नेतृत्व आर के सिंह प्रधानाध्यापक डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ए कर रहे
थे ।सर्वप्रथम चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतिभागियो के द्वारा उत्कृष्ट
चित्र बनाये गये। प्रतियोगिता में अंकिता अश ने प्रथम , सुमन मकली , कोमल कुमारी
एवं आदिती कुमारी को द्वितीय , नेहा सिंह एवं
नागर रागिनी कुमारी को तृतीय स्थान तथा अनिल कुमार और प्रियांशु कुमार पासवान को चौथा
स्थान प्राप्त किया । इसके उपरांत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निबंध के परिणाम
हेतु प्रतिभागियों का लेक निर्णायक मंडल के पास जांच हेतु भेजा गया है जांचोपरांत निबंध
प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 2 नवम्बर 2020 को प्रकाशित किया जाएगा । कार्यक्रम में
मुख्य रूप से उपस्थित संजीव कुमार , पंकज झा , एसएन तिवारी , उमेश कुमार सिंह , दीपेंद्र कुमार चौधरी , मेघलाल , अनिल , संजीत कुमार , जितेंद्र कुमार , शंकर कुमार , सरयु ठाकुर , अजय
कुमार , कांडेटु कुमार के साथ प्रतियोगिता
में भाग लेने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उदय शंकर भट्टाचार्य
, सुदीपतो रंजन घोष, भुपेश मणि तिवारी , आदित्य कुमार गुप्ता , रंजीत
कुमार , मनोज कुमार चौहान तथा धर्मेंद्र सिंह
आदि उपस्थित थे ।
==========================
थाना में पुलिस और भू-माफिया गाठजोड से बड़े पैमाने पर
: भाकपा माले
रामगढ़ । भाकपा माले पतरातू प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में
शुक्रवार को घुटूवा स्मारक स्थल से सैकड़ों की संख्या में अपने हाथों में झंडा बैनर
लिए और नारा लगाते हुए मेन रोड घुटूवा थाना मोड़ तक आये और वहां
से वापस शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता कामरेड हीरा गोप ने झंडातोलन
किया और शहीदों के प्रति एक मिनट का श्रद्धांजलि अर्पित की गई। माल्यार्पण जिला सचिव
भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, नीता बेदिया,लक्ष्मण बेदिया,सरयू बेदिया हीरालाल
महतो,लाली बेदिया, सरयू मुंडा ने किया। सभा के दौरान पुलिस जुल्म के खिलाफ हुई संघर्ष
में 30 अक्टूबर 1988 को घुटूवा पुलिस फायरिंग में शहीदों को श्रद्दांजलि देकर यद् किया
गया । सभा में बाते गया की 1988 से पहले पतरातू प्रखंड बरकाकाना रामगढ़ की धरती में
पुलिस जुल्म का आतंक और राजनीतिकों का दबंगता क्षेत्र में ग्रामीण गरीबों, मजदूरों
एवं आम जनता के ऊपर कहर बरपा रही थी, जिसके विरोध लगातार इंडियन पीपुल्स फ्रंट (आईपीएफ)
के नेतृत्व में पुलिस जुर्म के खिलाफ लगातार आंदोलन चला रही थी। 30 अक्टूबर 1988 घुटूवा
थाना में हजारों ग्रामीणों के द्वारा घेराव कर रहे थे। शांतिपूर्ण भाषण कर रहे थे,
सभा चल रही थी। जिसमें उपस्थित हजारों ग्रामीणों के ऊपर पुलिस ने सीधे फायरिंग कर दी
जिसमें तीन ग्रामीणों रिझनी देवी,बलकहिया देवी और राम प्रसाद महतो की मौत और दर्जनों
ग्रामीण घायल हो गए थे । आगे कहा गया की यही काम फिर एक बार ग्रामीणों के ऊपर पुलिस
दमन तेज हो गई है। वर्तमान दौर में रामगढ़ जिला के थाना पुलिस और दलाल- भू-माफियाओं
का गठबंधन से थाना अंतर्गत गैरमजरुआ , रैयती जमीनों एवं ग्रामीण गरीबों की आपसी रहन
सहन आपसी भाईचारे से जमीनों की खरीद बिक्री पर और विवादित समस्याओं को थाना में हल
करने के बजाय धमकी और फर्जी मुकदमा का भय दिखाकर रुपए ऐंठने की बात कही गयी।
=======================
झामुमो नेता ने अपने पिता के पुण्यतिथि पर अनाथ बच्चों
के बीच बांटा उपहार
रामगढ़। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संगठन सचिव अरुण
बनर्जी द्वारा उनके पिता स्वर्गीय संतोष बनर्जी
की 21वीं पुण्यतिथि के मौके पर डिवाइन ओंकार मिशन के अनाथ आश्रम में शुक्रवार को अनाथ
बच्चों के बीच बिस्किट एवं अन्य उपहार दिया गया। अरुण बनर्जी ने कहा कि उनके पिता की
21वीं पुण्यतिथि पर गरीब एवं अनाथ बच्चों के बीच उपहार बांटकर उनका प्यार और आशीर्वाद
मिलेगा और उनके पिता के आत्मा को शांति मिलेगी। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय
संतोष बनर्जी समाज के लिए सदैव तत्पर रहते थे और उन्हीं की प्रेरणा से वह खुद भी सामाजिक
कार्य में लगे रहते हैं।
No comments:
Post a Comment