#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (31 अक्टूबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, October 31, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (31 अक्टूबर 2020)

 


कांग्रेसियों ने मनाया श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

 

 रामगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए शनिवार को एकदिवसीय सत्याग्रह एवं उपवास रामगढ़ प्रखंड परिसर में रखा गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने की कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं स्वर्गीय वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण  एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा किसानों के अधिकार के लिए किए गए आंदोलन मुख्य रूप से बारडोली किसान आंदोलन के माध्यम से किसानों के अधिकार के लड़ाई के लिए उन्हें याद किया गया ।साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू  एवं स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा किसानों के हक में न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे कानून लाकर उनके अधिकार की रक्षा की गई ।वहीं दूसरी ओर वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कानून बनाकर किसानों के हक एवं अधिकार को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे कानूनों को गौण करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी घोर निंदा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान,जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा,पूर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शहजादा अनवर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश यादव ,राजेंद्र चौधरी, के नायक ,पंकज प्रसाद तिवारी ,महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनु विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष हाजी अख्तर ,प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो, मंटू करमाली, शमसूद खान, नगर अध्यक्ष संजय साहू, अनिल नायक, सुभाष कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, अशोक बेदिया,मोहम्मद गुलाम,गणेश अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे।

========================

एनसीसी बैंड की धुन पर निकली राष्ट्रीय एकता दिवस की भव्य मार्चपास्ट

 

देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयन्ती पर रामगढ़ में ज़िला प्रशासन के निर्देश पर ने सुभाष चौक से पुलिस लाईन तक मार्चपास्ट किया गया वही.झारखण्ड राज्य में पहला जिला है जहाँ एक साथ दो विंग के एनसीसी प्लाटून एयर नेवल विंग बेग पाईप बैंड की धुन पर गर्म जोशी के साथ कमांडर फ्लाइट कैडेट अनूप कुमार के नेतृत्व में भव्य मार्च किया वही ज़िला बल आईआरबी के जवान शामिल हुए.एनसीसी प्लाटून में 22 छात्र/छात्रा, बैग पाईप बैंड ये सभी गाँधी मेमोरियल +2 हाई स्कूल रामगढ़ के है। वही पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुलिस लाईन में सभी को शपथ ग्रहण कराये पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शहीदों को याद करने का दिन हैं जो हमारे महापुरुषों ने बलिदानी दी उसको याद करते हुए अपने कर्तव्यों उद्देश्य का निर्वहन करते हुए हमको संप्रभुता अखण्डता जो विरासत से मिली है उसे किसी भी कीमित पर कमजोर नही होने देना है और भी मजबूती के साथ रखना है इसके सुरक्षा के लिए जो भी बलिदानी देनी पड़े तो हमे तैयार रहना है.हम सभी आंतरिक रूप से सुरक्षित है।वही गांधी मेमोरियल+2हाई स्कूल के प्रचार्य सह एएनओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि निर्देश पर राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम के लिए बच्चों ने अपने देश के स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर शामिल हुए, यह दिन उन शहीदों के बलिदानी का दिन है उसे आज हम याद कर नमन करते हैं। मौके पुलिस रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव ,मेजर मानसू गोप, थाना प्रभारी विद्या शंकर, उपेंद्र कुमार, बैंड ट्रेनर सुशांत कुमार सिंह के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे

======================

पीवीयूएनएल पतरातु में हो रहे निर्माण कार्यों का उपायुक्त ने लिया जायजा

 

 

रामगढ़। शनिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने पीवीयूएनएल पतरातू अंतर्गत नए प्लांट के संबंध में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने सीईओ पीवीयूएनएल पतरातु श्री सुदर्शन चक्रवर्ती सहित पीवीयूएनएल पतरातू के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर नए प्लांट के संबंध में हो रहे निर्माण कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उपायुक्त ने उनसे निर्माण के संबंध में सामने आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या, निर्माण सामग्री की पूर्ति, श्रमिक आदि की भी जानकारी ली। बैठक के बाद श्री चौबे ने पीवीयूएनएल पतरातु के अन्य अधिकारियों के साथ उपायुक्त को क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से अलग-अलग चरणों में बॉयलर एवं बंकर, ईएसपी, मेन पावर हाउस, चिमनी क्षेत्र आदि के संबंध में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने परियोजना के तहत यूनिट 2 के आईडी फैन के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। उपरोक्त के अलावा इस दौरान उप विकास आयुक्त, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अंचल अधिकारी पतरातू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, पीवीयूएनएल के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

=========================

एकीकृत भारत का सपना देखने वाले सरदार की जयंती मनाई गई

 

रामगढ़। पटेल सेवा संघ रामगढ़ धर्मशाला के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 145 वी जयंती शनिवार को मनाई गई कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम पटेल जी के चित्र पर संघ के अध्यक्ष मंडल संघ के सचिव नीरज मंडल ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए मौके पर सभी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताया गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया   एकीकृत भारत के सूत्रधार लोक पुरुष भारत रतन सरदार वल्लभभाई पटेल की  सपनों को साकार कर सकेंगे तभी जाकर अखंड भारत एक भारत का निर्माण हो सकता है मौके पर मौजूद संघ के अध्यक्ष मनोज मंडल ,संघ के सचिव नीरज मंडल , संजीव रावत, अभिमन्यु कुमार, अनिल मंडल , आराध्या मंडल मौजूद थे

=============================

उपायुक्त ने किया पतरातू प्रखंड अंतर्गत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण

 

रामगढ़। शनिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण   किया।उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय अंतर्गत सभी विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वैसे अधिकारी एवं कर्मी जो कि प्रखंड मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं एवं आसपास के जिलों से आना-जाना कर रहे हैं उनके संबंध में चर्चा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी का अनिवार्य रूप से प्रखंड मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया एवं इस की अवमानना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अंचल एवं प्रखंड कार्यालय अंतर्गत संधारित की जाने वाली उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, कार्य विभाजन, स्टॉक पंजी, कैश बुक, एडवांस पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की एवं अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल दोनों कार्यालयों में आने वाले लोगों द्वारा दी जा रही शिकायतों को सही तरीके से शिकायत पंजी में संधारित करने एवं अधिकारियों को नियमित अंतराल पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण करने एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना की समीक्षा करने एवं उसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत सामने आने पर जल्द से जल्द उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने राजस्व संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, अतिक्रमण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

=============================

अतिक्रमण को लेकर रेलवे के फरमान से लोगों में हड़कंप

 

बरकाकाना।रेलवे प्रबंधन के द्वारा आगामी चार नवंबर को अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया गया नोटिस से बरकाकाना स्टेशन के समीप रह रहे लोगो के बीच हड़कंप मच गया है।रेलवे के द्वारा शनिवार को ध्वनि फरमान के बाद लोगो के बीच भविष्य की चिंता सता रही है वही नजदीक आये व्रत त्योहार को लेकर भी लोग चिंतित हैं।अतिक्रमण में रह रहे लोगो ने स्थानीय विधायक एवम सांसद सहित रेलवे प्रबंधन से कुछ मोहलत की मांग की है, लोगो ने ठंड के समय का हवाला देते हुए राहत देने की मांग की है।वही दूसरी तरफ रेलवे प्रबंधन किसी भी स्थिति में अतिक्रमण से मुक्त करने की बात कह रही हैं।बताते चलें कि पिछले कई महीनों से अतिक्रमण को लेकर नोटिस दिया जा रहा है लेकिन वर्तमान समय मे रेलवे अपने पूरे दम खम से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार दिख रही है, कुछ दिन पूर्व ही बुधबाजार से कई अतिक्रमण हटाये गए थे।

=======================

ट्रैक्टर पलटने से दब कर हुई मालिक सह चालक की मौत

गोला।  थाना क्षेत्र के चाड़ी जंगल में शनिवार को ट्रैक्टर पलटने से चालक सह मालिक की दब कर मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि  चाडी निवासी सुकरा बेदिया पिता सरजू बेदिया अपने ट्रैक्टर द्वारा जाराटांड जंगल से मिट्टी लेकर रहा था। इसी क्रम में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गई।  जिससे उसकी मौत वाहन के नीचे दब जाने से हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में करपोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

===========================

वाहनों की टक्कर में तीन घायल,

गोला।  रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के सोसोखुर्द स्थित टॉल प्लाजा के समीप दो वाहनों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।बताया जाता है कि  एक बाईक वैगनर कार संख्या जेएच 09 एन 1516 में सीधी टक्कर हो गई।  जिस कारण बाईक में सवार तिरला निवासी सद्दाम अंसारी मगनपुर निवासी फैयाज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए।  स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीरता को देखते हुए  बेहतर चिकित्सा हेतू रांची रिम्स रेफर किया गया। इधर   दुर्घटना में वैगनआर चालक भी घायल हुआ है। 

===========================

गोला में मनाई गई लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती

गोला। गोला डाक बंगला परिसर स्थित गर्ट्स कार्यालय में मनाई गई  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 145वीं जयंती। साथ ही उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।  इस दौरान मेहता मुरली ने कहा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता का अग्रदूत थे सरदार पटेल की जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत थे, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने  कहा कि  राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल जी को कोटिश: नमन।  आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर, उन्होंने आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता। संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल थे। हम सबों को उनके आदर्शों को अपना कर उस पर चलने की आवश्यकता है।  मौके पर युवा अध्यक्ष मेहता मुरली , प्रदीप कुमार महतो ,प्रेम सागर प्रसाद, निर्मल करमाली, सुनील सिंह, सुकर महतो, एमडी सबिब अंसारी, गणेश करमाली, नीतीश हेमराम, रॉकी मुकेश, हीरालाल महतो आदि मौजूद थे।

===========================

महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

गोला। बरलंगा थाना के सोकला गांव में एक महिला ने फांसी के झूल कर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को लगभग 25 वर्षीय काजल कुमारी पति मनोज महतो ने मानसिक तनाव के कारण रस्सी का फंदा बना कर फांसी से झूल गई और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आस पास के लोगों ने बताया कि मृतक महिला खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गई थी। सुबह को जब काफी देर बाद भी नही निकली तो लोगो ने कमरे में झांक कर देखा। जहां वह फांसी से लटक रही थी।

- जेल में है मृतक महिला का पति

मृतक महिला का पति जमीन विवाद में हुए देवानन्द पटेल की हत्या मामले में न्यायिक हिरासत में भेज में है। उसकी एक पांच वर्षीय बेटी भी है जो अपने नानी घर टाटीसिलवे रहती है। जिस कारण घर में वह अकेली रहती थी। एकेले रहने पति के जेल जाने से उसकी मानसिक तनाव बढ़ गया था। जिस कारण वह ऐसा कदम उठाया।

- ग्रामीणों ने दी पुलिस को घटना की सूचना

आस पास के ग्रामींनों ने घटना की सूचना बरलंगा थाना को दी तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल कर शव को उसके मायके से परिजनों के आने के इन्तजार में उसी अवस्था में छोड़ दिया था।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us