#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (13 नवंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, November 13, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (13 नवंबर 2020)

 


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • सिर्फ हरित पटाखे ही बेच सकेंगे थोक एवं खुदरा व्यापारी
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन
  • विद्यालय में हुआ रंगोली तथा दीप सज्जा प्रतियोगिता

चितरपुर खबर

  • विराट लाइन होटल नामक प्रतिष्ठान का गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश ने किया उदघाटन
  • सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल कूद भी अत्यंत आवश्यक है : ब्रहमदेव महतो
  • धनतेरस की खरीदारी खरीदारी को लेकर फुसरो बाजार में उमड़ी भीड़
  • विस्थापित मोर्चा के समस्या का करेंगे समाधान : चंद्रप्रकाश चौधरी
  • 15 को भगवान विरसा मुंडा की जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन:  तिवारी 

बरकाकाना खबर

  • पेट्रोल पंप लूट के मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भेजा जेल
  • सीसीएल कर्मचारी अपना आवास को लगाते हैं किराया पर,प्रबंधन मौन

खबरें विस्तार से

सिर्फ हरित पटाखे ही बेच सकेंगे थोक एवं खुदरा व्यापारी

रामगढ़। दीपावली, छठ, क्रिसमस, नववर्ष आदि त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिला अंतर्गत सभी थोक एवं खुदरा पटाखा विक्रेताओं को केवल हरित पटाखे(ग्रीन क्रैकर्स) ही बेचने की अनुमति है। इन निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। इस संबंध में किसी प्रकार का भी उल्लंघन अथवा अवमानना होने पर संबंधित के विरुद्ध प्रावधानों के अनुरूप विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

====================

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़। धनतेरस एवं दीपावली के शुभ अवसर पर नगर परिषद रामगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी चतुर्थ घटक के अंतर्गत बने आवासों का गृह प्रवेश किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव की उपस्थिति में वार्ड नंबर 26 अंतर्गत श्रीमती तुला देवी एवं विलासो देवी तथा वार्ड नंबर 19 अंतर्गत उगनी देवी एवं सुमित्रा देवी के पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद देवधारी महतो, वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, नगर प्रबंधक प्रीतम कुमार सिंह, कुमार अनुराग एवं पीएमसी की टीम सहित अन्य उपस्थित थे।

====================

विद्यालय में हुआ रंगोली तथा दीप सज्जा प्रतियोगिता

रामगढ़। दीपावली के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को ऑनलाइन रंगोली तथा दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता तथा कक्षा छह से बारहवीं तक के बच्चों के लिए दीप सज्जा प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया ।  सभी विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया ।  विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी और आगे भी इसी तरह प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय  अध्यक्ष (वरिष्ठ अधिवक्ता )आनंद अग्रवाल तथा विद्यालय समिति के सभी सदस्य, प्रशासक एसपी सिंहा तथा प्राचार्य जॉर्ज माइकल  निस ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दीपावली की बहुत सारी बधाइयां दी एवं इस कोरोनाकाल मे सुरक्षा पूर्वक इस पर्व को मनाने की सलाह दीl

====================

विराट लाइन होटल नामक प्रतिष्ठान का गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश ने किया उदघाटन

चितरपुर। रजरप्पा मन्दिर रोड स्थित भुचुंगडीह वाशरी मोड़ के समीप शुक्रवार को विराट लाइन होटल का मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एंव विशिष्ट अतिथि पार्षद गोपाल चौधरी,आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा,होटल संचालक उमेश केवट,आजसू छात्र संघ नेता राजेश महतो, जगदीश महतो, अनुराग भारद्वाज,सुबिन तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धाटन किया। मौके पर मनोज महतो, मुकेश सिन्हा, ठाकुरदास महतो, राजू महतो, किशोर महतो, संचालक उमेश केंवट, राजेश केंवट, किशोर केंवट, अर्जुन केंवट, बबलू केंवट, संजीत गुप्ता, बिक्रम केंवट, बसंत केंवट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।मौके पर होटल संचालक उमेश केवट ने बताया कि हमारे होटल में सभी तरह के शाकाहारी एंव मांसाहारी भोजन उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ग्राहकों को उपलब्ध रहेगा।

====================

सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल कूद भी अत्यंत आवश्यक है : ब्रहमदेव महतो

चितरपुर। दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र के हरहद जमरी टाँड़ में आयोजित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रामगढ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने किया। उद्घाटन मैच सोसो बनाम जामसिंग के बीच खेला गया। टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि खेल जगत में उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं है। साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल कूद भी अत्यंत आवश्यक है।आयोजन को लेकर उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव पंचम सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार ,आजसू नेता राहुल महतो, ठाकुरदास महतो,प्रेम कुमार सिंह,साहिल राज,राहुल,धन्नजय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

====================

धनतेरस की खरीदारी खरीदारी को लेकर फुसरो बाजार में उमड़ी भीड़

चितरपुर। रजरप्पा कोयलंचल तथा चितरपुर क्षेत्र में गुरुवार को धनतेरस की खरीददारी को लेकर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। हिन्दू धर्म के मान्यता अनुसार धनतेरस में धातु की सामान की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इसे लेकर फुसरो बाजार में गुरुवार शाम को सोना चांदी ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, अलमीरा, सोफा, प्लास्टिक, कांशा पीतल बर्तन इत्यादि की दुकानों में खरीदारी करते लोग देखे गये। लोग यहां अपने बजट के अनुरूप सामानों की खरीदारी किया।मेन रोड बाजार और आवसीय कॉलोनी में सुबह से सभी दुकानों में समान की खरीदारी में लग गए। शाम को पूरे बाजार में जाम की स्थिति बनी रही।कई जगह सड़क जाम रहा। अधिक भीड़ होने की वजह से लोगो को बाइक खड़ा करने की जगह नही मिल रहा था।

====================

विस्थापित मोर्चा के समस्या का करेंगे समाधान : चंद्रप्रकाश चौधरी

विस्थापित मोर्चा के सदस्यों ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से किया मुलाकात, सौंपा ज्ञापन  

चितरपुर। मजदूरों के हित के लिए पोचरा के विस्थापित मोर्चा ने शुक्रवार को एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को सौपा है। इस बाबत विस्थापित मोर्चा के सदस्यों का कहना है  कि हम लोग पोचरा, तेलियातू, सिंदवार, सीयूर, छोटकाकाना, पाहनबेड़ा, सीआईसी बस्तीलाइनपर, कैरा बिहार व कठेरिया बेड़ा के विस्थापित ग्रामीण है। हमारी जमीन रेलवेआर्मी , पीडब्ल्यूडी , सीसीएल  जैसे बड़े  संस्थानों में हजारों एकड़ जमीन को अधिग्रहण कर लिया गया है। जिस कारण यहां के ग्रामीण पूरी तरह से विस्थापित हो गए हैं। यहां मात्र एक ही साधन है, वह है रेलवे द्वारा रेल लोडिंग करवाना। उसे भी किस्कू कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रैक लोडिंग अनलोडिंग का काम किया जा रहा है। जिसमें सभी बाहर के लोगों को रखा गया है। पूर्व में लोडिंग अनलोडिंग का काम विस्थापित मोर्चा के द्वारा कराने की बात कही गई थी। इस बाबत तत्कालीन एसडीओ अनंत कुमार व डीएसपी वीरेंद्र चौधरी के साथ कंपनी व लिफ्टर की बैठक हुई थी। जिसमे सहमति बनी थी कि बरकाकाना रेलवे साइडिंग में किसी भी कंपनी को काम मिलेगा। तो लोडिंग अनलोडिंग का कार्य विस्थापित मोर्चा द्वारा हीं किया जाएगा। लेकिन किस्कू कंपनी बिना विस्थापित मोर्चा से बात किये काम किया जा रहा है। जिसका विस्थापित मोर्चा विरोध करती है। सारी बातों को सुनने के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि विस्थापित मोर्चा के सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मौके पर आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा सहित विस्थापित मोर्चा के छोटेलाल करमाली, अनिल नायक, राजेन्द्र नायक, राकेश साव, बिनोद गोप चंदन ठाकुर, बिक्रम गोप, राजकिशोर मुंडा, प्रभु मुंडा सहित कई मौजूद थे। 

====================

15 को भगवान विरसा मुंडा की जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन:  तिवारी 

चितरपुर  भगवान बिरसा मुंडा की 145वीं जयंती आगामी 15 नवंबर को रामगढ़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस पड़ाव में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। यह जानकारी भारत मुंडा समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष तिवारी मुंडा ने दिया। उन्होंने आगे कहा कि सर्वप्रथम जुलूस  की शक्ल में भारी संख्या में लोग रामगढ़ समाहरणालय स्थित बिरसा मुंडा के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तत्पश्चात सभी लोग रामगढ़ बस स्टैंड पहुंचेंगे । जहां भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत मुंडा समाज के केंद्र ,प्रदेश व जिला के सभी पदाधिकारियों के अलावे सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

====================

पेट्रोल पंप लूट के मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भेजा जेल

बरकाकाना।पिछले दिनों हुए दानिश पेट्रोल पंप, हेहल के लूटकांड के मास्टरमाइंड अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल आवासीय परिसर नया नगर बरकाकाना में अवैध रूप से रह रहे रजनी सिंह पिता मानदेय सिंह स्थाई निवासी औरंगाबाद हुआ गिरफ्तार।बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह ने बताया गिरफ्तार व्यक्ति अपराधी छवि का है,कई थानों में इसकी तलाश थी।हेहल के दानिश पेट्रोल पंप लूटकांड का मास्टरमाइंड है और कुछ महीनों से पेट्रोल पंप का रेकी करते हुए घटना को अंजाम दिया।उन्होंने बताया इसे गिरफ्तार करने में पुलिस अपनी प्लानिंग के तहत गिरफ्तारी को अंजाम दिया।गिरफ्तारी के समय इसके साथ चालीस हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।बताते चलें कि कुछ महीने पूर्व पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ हथियार के बल पर लगभग छह लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमे घटना में संलिप्त तीन लोगो को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है।

====================

सीसीएल कर्मचारी अपना आवास को लगाते हैं किराया पर,प्रबंधन मौन

बरकाकाना। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के आवासीय परिसर में अवैध रूप से रह रहे लोग किस प्रव्रीति के है इससे कोई सरोकार नहीं है सीसीएल प्रबंधक व कर्मचारी को बल्कि कर्मचारी ही तनिक सा पैसे की लालच मे अपने क़वाटर को किसी ब्यक्ति को चाभी सौंप देते हैं।आश्चर्य की बात तो ये है कि आवास परिसर में रह रहे लोगो की जानकारी एवम कर्मचारी के द्वारा क़वाटर को किराए पर लगाने की जानकारी प्रबंधन को नही है या अगर जानकारी होती भी है तो उसे छुपाया जाता है या दबाव मे कारवाई नही की जाती है।इस तरह के ख़ुलासे की जानकारी तब हुई जब हेहल के दानिश पेट्रोल पंप लूटकांड घटना का मास्टरमाइंड अपराधी की गिरफ्तारी सीसीएल आवास परिसर से की गई और उससे पूछताछ की गई।इस घटना के बाद भी अगर सीसीएल प्रबंधन नहीं जागा तो भविष्य में कोई बड़े घटने के अंजाम से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Posted By

chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us