मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- दुलमी एवं सिरु पैक्स में किसानों को गेहूँ बीज का किया गया वितरण
- रामगढ़ एसपी ने छह पुलिस अवर निरीक्षकों का किया तबादला
- अनुशासन और जीवन जीने के गुर सुखाता है खेल : राजेश महतो
- किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण
बरकाकाना खबर
- विस्थापित मोर्चा ने अपने अधिकार के लिए उपायुक्त व बड़कागांव विधायक को सौंपा ज्ञापन
गोला खबर
- चोकाद पंचायत को बरलंगा में जोड़ने का विरोध
खबरे विस्तार से
दुलमी एवं सिरु पैक्स में किसानों को गेहूँ बीज
का किया गया वितरण
रामगढ़। दुलमी एवं सिरु पैक्स में किसानों के
बीच गुरुवार को गेहूं के बीज का वितरण बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव
महतो के द्वारा दर्जनों किसानों के बीच वितरण किया गया। इस मौके पर जिप अध्यक्ष ने
बताया कि नेशनल सीड कारपोरेशन से दुलमी प्रखंड के जामीरा, दुलमी
एवं सिरु के लिए कुल 40 क्विंटल गेहूं का बीच पैक्स में लाया गया है। जिसे प्रखंड
के किसानों को आधा सब्सिडी (50%) उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर दुलमी पैक्स संचालक विनय
सिन्हा, सिरु पैक्स संचालक प्रताप चौधरी, धर्मवीर
महतो, तुलसी महतो, मिथलेश महतो, अनिल
इग्नेश, मनीलाल महतो आदि
ग्रामीण उपस्थित थे।
=====================================
रामगढ़ एसपी ने छह पुलिस अवर निरीक्षकों का किया
तबादला
रामगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार
को रामगढ़ जिला बल के पूर्व में पदस्थापित छह विभिन्न थानों के अधिकारियों का
तबादला कर दिया। मांडू थाना के प्रभारी अखिलेश चौबे का भुरकुंडा ओपी का नया
प्रभारी बनाया गया,वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित भरत पासवान को
पतरातू का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।दूसरे अन्य पुलिस अधिकारियों में मेरी
बेन किस्कू को महिला थाना प्रभारी, पुलिस अवर
निरीक्षक सौरभ कुमार को रामगढ़ थाना से भदानी नगर ओपी प्रभारी,पुलिस
अवर निरीक्षक राजदीप कुमार को कुजू ओपी से बासल का थाना प्रभारी, एंव
पुलिस अवर निरीक्षक शशि प्रकाश को रजरप्पा थाना से हटाकर मांडू का नया थाना
प्रभारी का जिम्मा मिला।
=====================================
अनुशासन और जीवन जीने के गुर सुखाता है खेल : राजेश
महतो
रामगढ़। रामगढ़ स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ के
तत्वावधान में रामगढ़ महाविद्यालय के फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट
में रामगढ़ महाविद्यालय और चाईबासा की टीम के बीच हुए मुकाबले में आजसू छात्र संघ
के विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। खिलाड़ियों से
परिचय प्राप्त कर व गेंद को किक कर उन्होंने मुकाबले का उद्घाटन किया। रोमांच भरे
मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में रामगढ़ महाविद्यालय की टीम ने चाईबासा की टीम को
5- 4से हराया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार महतो ने कहा कि खेल
मानव जीवन का अभिन्न अंग समान है खेल से अनुशासन और जीवन जीने के गुर मिलते हैं,शरीर
दुरस्त रहता है। उन्होंने कहा कि खेल जगत में उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं
है।आयोजन को लेकर उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से
करण कुमार महतो, आयोजन समिति अध्यक्ष जगरनाथ मुंडा, सचिव
दिलीप महतो, संतोष मुंडा,शशी करमाली, अमित
दास, परितोष चटर्जी,श्रवण कुमार,अनुज
कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
=====================================
किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण
रामगढ़। दुलमी प्रखंड के दुलमी पैक्स मे गुरुवार
से 50 प्रतिशत सब्सिडी दर पर उन्नत खेती के लिए गेहूं का बीज मिलना शुरू हो गया
है। जिसका विधिवत उद्घाटन कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने फिता काटकर व
किसानों के बीच बीज का वितरण कर किया। सुधीर मंगलेश ने कहा कि इस वर्ष धान की
बेहतर पैदावार हुई है। अब किसान सब्सिडी दर पर पैक्स के माध्यम से गेंहू बीज की
खरीदारी कर खेतों में समय रहते लगा सकते है।दुलमी पैक्स प्रबंधक विनय कुमार सिन्हा
ने बताया कि सब्सिडी वाले गेहूं बीज का वितरण किया जाएगा। मौके पर समाजसेवी प्रदीप महतो, पप्पू
कुमार, बिकाशराम महतो, युगलकिशोर महतो, रविकांत कुमार, सिकेन्दर कुमार, सुरज कुमार,
नौसाद अंसारी, उतम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
=====================================
विस्थापित मोर्चा ने अपने अधिकार के लिए
उपायुक्त व बड़कागांव विधायक को सौंपा ज्ञापन
बरकाकाना। पोचरा के विस्थापित मोर्चा के
सदस्यों ने ग्रामीणों के द्वारा सामुहिक हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन रामगढ़
उपायुक्त एवम बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद को सौंपा। विस्थापित मोर्चा ने ज्ञापन
के माध्यम से बताया की स्थानीय लोग जो पोचरा,तेलियातु,सिदवार,सियूर,छोटकाकाना,पाहनवेडा,लाईनपार,सीआईसी
बस्ती,कैरा बिहार, कठेरिया बेड़ा, के
ग्रामीणों की जमीन रेलवे, आर्मी, पीडब्ल्यूडी
सीसीएल जैसे प्रसिद्ध संस्थानों ने हजारों एकड़ जमीन को अधिग्रहण किया है,जिस
कारण यहां के ग्रामीण पूरी तरह विस्थापित हो गए हैं यहां मात्र काम का एक ही साधन
है वह रेलवे द्वारा रेल लोडिंग लोडिंग करवाना उसे भी किस्कू कंस्ट्रक्शन कंपनी
द्वारा रैंक लोडिंग अनलोडिंग का काम किया जा रहा है। वर्तमान समय मे हो रहे कार्यो
में सभी बाहर के लोगों को रखा गया है।जबकि पूर्व में रैंक लोडिंग अनलोडिंग का काम
विस्थापित मोर्चा के द्वारा कराने की बात पूर्व के रामगढ़ एसडीपीओ के साथ कंपनी और
लिफ्टर के साथ बैठक हुई थी। जिसमें सहमति बनी थी कि बरकाकाना रेलवे साइडिंग में
किसी भी कंपनी के द्वारा हो रहे कार्यो में विस्थापित मोर्चा के लोगो की सहभागिता
होगी।मौके पर अनिल नायक,छोटेलाल करमाली,राजेंद्र
राम,राकेश साव, विनोद गोप, चंदन
ठाकुर, विक्रम गोप, राजकिशोर मुंडा, प्रभु
मुंडा,सहित कई लोग शामिल थे।
=====================================
चोकाद पंचायत को बरलंगा में जोड़ने का विरोध
गोला। चोकाद पंचयात सचिवालय भवन में गुरुवार को
स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया रुपा देवी व संचालन उप
मुखिया मनोरंजन ने किया। बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि किसी भी हाल
में चोकाद पंचायत को गोला से काट कर बरलंगा में शामिल नही होने दिया जाएगा।
क्योंकी यहां से जिला समाहरणालय की दूरी 25 किलोमीटर है जबकी बरलंगा 35 किलोमीटर
पड़ता है। ऐसे में यहां के ग्रामीणों को
किसी भी काम कराने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। उप मुखिया मनोरंजन
महतो ने कहा कि चोकाद को गोला में ही
यथावत रहने दिया जाए। ताकी लोगों को सहुलियत हो सके। अगर चोकाद को बरलंगा प्रखंड
में शामिल किया जाता है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। वहीं हस्ताक्षर अभियान चलाया
जा रहा है। साथ ही उपायुक्त को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया जाएगा। जिसकी प्रतिलिपि
मुख्यमन्त्री, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विधायक, सांसद, अनुमंडल
पदाधिकारी की भी सौंपी जाएगी। मौके पर पंसस सारो देवी, मुखिया
रुपा देवी, उप मुखिया मनोरंजन महतो, विनीत
प्रभाकर, धनेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, महेंद्र
प्रसाद, दिलीप सिंह, विक्रांत महतो, गुलाम
रस्सुल, बिगन करमाली, आशीष मुर्मू, कवि
कुंवर महतो, जितेन चक्रवर्ती, कालिपोदो करमाली, मनसू
मांझी, कमलेश्वर सिंह, नरेश महतो, राजेन्द्र
प्रसाद मेहता आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment