मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- विधायक ममता देवी ने किया गोला प्रखंड का दौरा
- ज्ञान महिला समिति के द्वारा लोगो के बीच किया गया कम्बल वितरण
- ओपी लाल के निधन पर कायस्थ महासभा ने किया शोक संवेदना व्यक्त
- दीदी बाड़ी योजना से स्वावलंबी बन सकती है ग्रामीण महिलाएं : ममता देवी
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान
गोला खबर
- सीएम के पैतृक गांव स्थित नेमरा आगमन को लेकर डीडीसी व बीडीओ ने किया नेमरा निरिक्षण
- गोला के कई गांवों में मना घुरती सोहराय
- मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका का गोला में स्वागत
- अपने हक अधिकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे : अतहर
- वृद्ध व्यक्ति का घर की सीढ़ी में गिरने से हुई मौत
खबरे विस्तार से
विधायक ममता देवी
ने किया गोला प्रखंड का दौरा
रामगढ़। सोमवार को विधायक रामगढ़ ममता देवी
ने गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला अजय कुमार रजक से ली। विधायक
ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में सांकेतिक रूप से प्रधानमंत्री
आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र बाटा। इसके साथ ही उन्होंने
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 पूर्ण आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी
हिस्सा लिया। इसी क्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत श्रमिकों के लिए
बनाए जा रहे श्रमिक कार्ड का भी वितरण विधायक द्वारा किया गया। इस दौरान लोगों से
बात करते हुए विधायक ने सभी से कहा कि सरकार ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने
के उद्देश्य से लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी
योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। जरूरत है कि हम जागरूक रहें। अगर आपको किसी प्रकार की
भी कोई समस्या है तो उससे संबंधित आवेदन नजदीकी सरकारी कार्यालय अथवा प्रखंड विकास
पदाधिकारी के कार्यालय में दे उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि सोमवार
को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान गोला प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के
लाभुकों के बीच कुल 171 स्वीकृति पत्र बांटे गए। इसके साथ ही 65 आवासों का गृह
प्रवेश किया गया। इस दौरान श्रमिक कार्ड निर्माण हेतु कुल 65 आवेदन प्राप्त किए गए
एवं 85 श्रमिकों के बीच श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया।
===============================================
ज्ञान महिला समिति
के द्वारा लोगो के बीच किया गया कम्बल वितरण
रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के बरधरवा मे
ज्ञान महिला समिति के द्वारा सोमवार को कम्बल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया
गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी भोला दांगी,विशिष्ट अतिथि सुधीर मंगलेश,मुरली
महेता,हिरालाल महतो,उतम कुमार रहें। दर्जनों गरीब असहाय लोगो के बीच कम्बल वितरण
किया गया। साथ ही सभी ने कहा की गरीबों के लिए ठंड में कम्बल वरदान साबित होता है।
गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य नेक काम है। ज्ञान महिला समिति
का कार्य सराहनीय। मौके पर विनोद जयसवाल,पिकी देवी,शिला देवी,पवन महतो आदि लोग
मौजूद रहे।
===============================================
ओपी लाल के निधन
पर कायस्थ महासभा ने किया शोक संवेदना व्यक्त
रामगढ़। बिहार सरकार में मंत्री रहे और
बाघमारा विधानसभा से तीन बार निर्वाचित पूर्व विधायक व कायस्थ शिरोमणि ओपी लाल के
निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अरूण
कुमार सिन्हा ने कहा कि लाला भैया के नाम से प्रसिद्ध उनकी छवि एक मजदूर नेता के
रूप में रही है। अपने मंत्रित्व काल में मजदूरों के हित के लिए अपनी ही सरकार से
बगावत कर दी थी। उनके ही लगातार विरोध का परिणाम था कि कोयलांचल में कोयला ढोने के
टोकरी प्रथा को समाप्त कर दिया गया। वो अपने समय के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे।
उनका निधन समाज के साथ साथ झारखंड के राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके निधन
से कायस्थ महासभा काफी मर्माहत है। ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को सबलता
दें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान। मौके पर रंन्जय कुमार उर्फ
कुन्टु बाबु,राजीव रंजन प्रसाद, विनोद श्रीवास्तव ,वामेश्वर प्रसाद ,राजेश कुमार, डॉ एन डी सहाय, डॉ के चन्द्रा, डॉ आरके सिन्हा, डॉ दिलीप कुमार
सिन्हा, डॉ प्रवीण कुमार
सिन्हा, डॉ स्वराज अधिवक्ता
आनन्द सिन्हा, अधिवक्ता अनुज
सिन्हा, अधिवक्ता कौशल
कुमार सिन्हा दीपक सिन्हा ,धनन्जय वर्मा ,अमित कुमार सिन्हा, सूर्यवंश
श्रीवास्तव, सुदेश कुमार सिन्हा
ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अपने महापरिवार के एक सम्मानित
सदस्य को खो दिया।
===============================================
दीदी बाड़ी योजना
से स्वावलंबी बन सकती है ग्रामीण महिलाएं : ममता देवी
रामगढ़। दुलमी प्रखंड के सिरु पंचायत के
भालू गांव में रविवार को दीदी बाड़ी योजना का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि स्थानीय
विधायक ममता देवी ने फिता काटकर व फलदार पौधा लगाकर किया। मौके पर विधायक ममता
देवी ने कहा कि दीदी बाडी योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं और उनके बच्चों को
कुपोषण से बचाने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत पूरे राज्य में की है। यह
योजना मनरेगा और जेएसएलपीएस के संयुक्त सहयोग से रोजगार के साथ-साथ लोगों को
पोष्टिक आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाया गया है। योजना के माध्यम से लाभुक
अपने बेकार पड़ी जमीन में खेती कर स्वावलम्बी बन सकेंगे। उसके लिए लाभुकों को
जेएसएलपीएस की ओर से बीज और पौधा उपलब्ध कराया जायेगा। जबकि लाभुकों के बीच मजदूरी
का भुगतान मनरेगा योजना के माध्यम से किया जायेगा। साथ ही उन्होंने उपस्थित
ग्रामीणों से इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। बीडीओ ने रोजगार
सेवक को दीदीयों का जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण महिलाओं को दीदी बाड़ी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ
दिलाया जा सकें। मौके पर समाजसेवी प्रदीप महतो कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी सुधीर
मंगलेश,रोजगार सेवक आशीष कुमार, पुर्व पार्षद राजू महतो, वार्ड सदस्य ठाकुरदास
महतो, पारसनाथ महतो आदि लोग थे।
===============================================
आंगनबाड़ी केंद्रों
पर चलाया गया टीकाकरण अभियान
रामगढ़। सोमवार को रामगढ़ एवं चितरपुर
प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया
गया। अभियान के तहत शून्य से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया। सेविकाओं
द्वारा नवजात बच्चों के माताओं से कहा कि वे अपने बच्चों को केंद्र पर महीने में
एक बार मुफ्त में टीका दिलायें। टीका लगने से बच्चों में छह जानलेवा बीमारी टिटनस, काली खांसी, कुकुर खांसी, पीलिया, टीबी जैसे रोगों से
बचाव होगा। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बच्चीयों को आयोडीन युक्त नमक का सेवन करने
और अपने खानपान में हरी साग, सब्जी, दूध, फल और दाल का सेवन
करने की सलाह दी गयी। एएनएम द्वारा वजन, बीपी और हीमोग्लोबिन की जांच कर गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओ के
बीच आयरन का टेबलेट वितरण किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को बेहतर तरीके से
प्रसव के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी गयी।
===============================================
सीएम के पैतृक गांव
स्थित नेमरा आगमन को लेकर डीडीसी व बीडीओ ने किया नेमरा निरिक्षण
गोला। 27 नवंबर को सूबे के मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन के दादा स्व सोना सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित
करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरलंगा के लुकैयाटांड आने वाले हैं। जिसे
लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से उप-विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व
में सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर लुकैयाटांड,बरलंगा ,नेमरा आदि जगहो का
निरिक्षण किया गया। इनके साथ गोला प्रखंड
विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक भी मौजूद थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था के साथ -साथ सड़क,पानी, बिजली, की व्यवस्था दुरूसत किया जा रहा है। इधर लुकैयाटांड में झामुमो जिला
अध्यक्ष बिनोद किस्कु की अध्यक्षता में एक बैठक कार्यकर्ताओं के बीच किया गया। जिसमें
कहा गया कि मुख्यमंत्री के आगमन हेतु सभी कार्यकर्ता तैयार रहेंगे।कार्यक्रम का शुरुवात में फुटबॉल
मैच टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। मौके पर बीपीओ , रोजगार सेवक आदि लोग मौजूद थे।
===============================================
गोला के कई गांवों
में मना घुरती सोहराय
गोला। प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में
रविवार को घूरती सोहराय धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सोहराय पर्व
अपने पालतू पशुओं के लिए मनाया जाता है। क्योंकि पशु उनके जीवन यापन में सहयोगी
होते हैं। जबकि उक्त गांवों घूरती सोहराय पर्व को मनौती के रुप में मनाया जाता है।
लोगों ने बताया कि गांवों में वर्षों पूर्व गाय, बैल, बकरियां मरने लगी
थी। जिसके कारण ग्रामीणों ने बैठक कर गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना करने की मनौती
मांगी थी। तभी से पतरात, सोसोकला, सरलाकलां, सरलाखुर्द आदि
गांवों में घूरती सोहराय पर्व मनाया जाता है। पर्व में पकवान बनाकर श्री गोवर्धन
भगवान की पूजा अर्चना की जाती है।
===============================================
मारवाड़ी सम्मेलन
के राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका का गोला में स्वागत
गोला।अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के
नव नियुक्त महामंत्री संजय हरलालका (कोलकाता) का अंग वस्त्र पहना कर रामगढ़ नगर
सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश पटवारी ने स्वागत किया। अपने स्वागत में श्री
हरलालका जी ने कहा कि सम्मेलन में समाज के हर वर्ग को जोड़ कर संगठन को मजबूत किया
जाएगा। पुर्व व निवर्तमान पदाधिकारियों द्वारा संचालित सभी योजनाओं से मारवाड़ी
समाज के अंतिम व्यक्ति तक लागू कराने का प्रयास करेंगे। सम्मेलन के गोला प्रभारी
ओमप्रकाश बुधिया के आवाश्यि प्रतिष्ठान में आयोजित स्वागत समारोह में निवर्तमान
रामगढ़ नगर अध्यक्ष प्रकाश पटवारी जय (सोनु) बूधिया ने राष्ट्रीय पदाधिकारी कैलाश
तोदी (कोलकाता) व बसंत मित्तल(रांची)
को भी अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। तथा पदाधिकारियों को पुर्ण सहयोग का
आश्वासन दिया। पदाधिकारीयों का स्वागत रांची राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग ले कर
कोलकाता जाने के क्रम में किया गया।
===============================================
अपने हक अधिकार का
उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे : अतहर
बरकाकाना। नगर परिषद के वार्ड संख्या 24
के टेलियातु में दिव्यांग संघ की आवश्यक बैठक सम्पन हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला
इकाई के अध्यक्ष अतहर अली ने किया।बैठक में नगर परिषद के बिभिन्न क्षेत्रों के
दिव्यांग शामिल हुए।बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के द्वारा
दिव्यांगों के प्रति उदासीन रवैये एवम आरपीडी 2016 के नियमो का उल्लंघन करने पर
दिव्यांगों में रोष व्याप्त है।नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से नाराज दिव्यांगों
ने मोर्चा खोला, दिया अनिश्चिन्तकाल
धरना प्रदर्शन करने की धमकी।अध्यक्ष अतहर अली ने अपने संबोधन में कहा दिव्यांगों
के हक़ अधिकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे।अगर कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये
पर दिव्यांगों के प्रति बदलाव नहीं दिखा तो आगामी तीन दिसम्बर को विश्व विकलांग
दिवस पर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ेगा,इसलिए अबिलम्ब आरपीडी एक्ट 2016 के नियमों का पालन करते हुए दिव्यांगों
को पाँच प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करें।मौके पर टिकेन्द्र बेदिया, तुलसी प्रसाद,बिटू बेदिया सहित
दर्जनों दिव्यांग मौजूद रहे।
===============================================
वृद्ध व्यक्ति का
घर की सीढ़ी में गिरने से हुई मौत
चितरपुर। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुंदरू
कला पंचायत निवासी जलेश्वर महतो 51 वर्षीय व्यक्ति का सोमवार को अहले सुबह अपने
मकान के सीढ़ी में गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने
बताया कि अपने नई छत के मकान पर बने हुए सीढ़ी से उतर रहा था की इसी क्रम में उनका
पैर फिसल गया और माथा में गंभीर चोट लगी जिससे चोट लगने पर माथा से काफी खून
का रिचा हुआ और उनका घटनास्थल पर ही
अक्षिता अवस्था में गिर पड़ा और निधन हो गया। घटना की जानकारी रामगढ़ थाना को दी
गई पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामले की जानकारी ली एवं शव को अपने कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया मृतक अपने पीछे भरा पूरा
परिवार छोड़ गया उनके निधन से गांव में मातम छा गया उधर परिजनों का रो - रो कर
बुरा हाल है , मृतक अपने पीछे
पत्नी और 2 पुत्र को छोड़ गए, स्वर्गीय जलेश्वर
महतो एक सामाजिक विचारधारा के व्यक्ति थे उनके निधन से गांव को हाथ से नुकसान हुआ
है। मृतक के को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया एवं देर शाम दामोदर
नदी शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार दामोदर नदी घाट पर उनका
बड़ा पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी गई। इस मौके पर गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर
महतो,मुखिया प्रतिनिधि किशुन राम मुंडा,प्रदीप नायक ,चुरामन पटेल, उमा शंकर महतो ,रोगी महतो, श्याम देव महतो ,फुलेंद्र महतो, कृष्णा महतो सहित अन्य लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment