मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- मतदाता जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- युवक ने की आत्महत्या
- अलंकार ज्वेलर्स के मैनेजर के घर से लाखों की संपत्ति चोरी
दुलमी खबर
- बिचौलियों व दलालों के यहां किसान धान ना बचें : सुधीर मंगलेश
- भैरवा जलाशय को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा : ब्रहमदेव महतो
खबरे विस्तार से
मतदाता जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी
झंडी दिखाकर किया रवाना
रामगढ़। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध
में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला
समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया की मतदाता
जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक चलने वाले मतदाता
पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जागरूक किया जाएगा। कोई भी मतदाता जो 1 जनवरी
2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने
हेतु आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही जो मतदाता मतदाता सूची से अपना नाम हटाना
चाहते हैं वे भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। जिन मतदाताओं की मतदाता सूची में
किसी प्रकार की त्रुटि है वे भी संबंधित प्रपत्र भरकर सुधार हेतु आवेदन दे सकते
हैं।मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 28 एवं 29 नवंबर तथा 5 एवं 6 दिसंबर 2020
को विशेष कैंप का आयोजन सभी बूथ पर किया जाएगा। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने
नजदीकी मतदान केंद्र पर आयोजित विशेष कैंप में पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम
जुड़वाने अथवा किसी प्रकार के सुधार हेतु आवेदन दे सकते हैं।
====================================
युवक ने की आत्महत्या
रामगढ़। बाजार टांड रामगढ़ के समीप एक किराए के मकान में रह रहे युवक ने
सोमवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर रामगढ़ पुलिस वहां
पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक रणधीर कुमार 30 वर्ष
प्रत्येक दिन की तरह सेल्समैन के रूप में काम करने के बाद अपने किराए के मकान में
आकर फांसी लगा लिया। जानकारी
मिलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर मृतक के परिवार के लोग भी
वहां पहुंच गए युवक गोला रोड में एक दुकान में सेल्समैन का काम करता है, युवक पेटरवार निवासी बताया गया है पुलिस युवक
की मौत के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है।
====================================
अलंकार ज्वेलर्स के मैनेजर के घर से
लाखों की संपत्ति चोरी
रामगढ़।
रामगढ़ शहर के अलंकार ज्वेलर्स के मैनेजर के घर से लाखों की संपत्ति चोरी हो गई है। इस मामले को खुलासा
मंगलवार को तब हुआ जब घर के मालिक छठ पर्व करने के बाद अपने घर पहुंचे। मामले की पुष्टि करते हुए
रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि नगदी, जेवर, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत लगभग 4 लाख रुपय की
संपत्ति चोरी होने का दावा घर के मालिक प्रमोद कुमार सिंह बता रहा है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व पर प्रमोद सिंह
और उनका परिवार रेलीगढ़ गया हुआ था। मंगलवार के सुबह उनके पड़ोसी ने फोन किया कि उनके घर का ताला टूटा
हुआ है। सूचना मिलते ही प्रमोद सिंह शहर के जारा टोला, रामगढ़ कॉलेज केंपस के पास स्थित अपने आवास पहुंचें।
यहां उन्होंने देखा कि उनके घर के मुख्य दरवाजे से लेकर सभी कमरों और अलमीरा का ताला टूटा हुआ है। अलमीरा
मे रखें नगदी, जेवर और स्मार्ट टीवी सहित लगभग 4 लाख रुपये की संपत्ति गायब है। उन्होंने पुलिस को बताया कि
25 हजार रुपये इलआईसी प्रीमियम के लिए रखे हुए थे। इसके अलावा 10 और 20 रुपये के बंडल भी थे अलमीरा में
चांदी के दर्जनों सिक्के थे। साथ ही महिला सदस्यों के जेवरात भी अलमीरा में ही था। थाना प्रभारी ने बताया कि
चोरों की शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। किस रास्ते से चोर आए थे और वे
किधर से भागे हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
====================================
बिचौलियों व दलालों के यहां किसान धान
ना बचें : सुधीर मंगलेश
दुलमी। दुलमी प्रखंड तुम्बाटांड में कांग्रेसी
नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने पत्रकारों से कहा, कि इस वर्ष किसानों के खेत
में धान की अच्छी पैदावार हुई है धान की अच्छी पैदा होने से किसानों के मनोबल भी
बढे हैं। लेकिन किसानों के द्वारा उपजाए फसल को जब बाजार में उचित मूल्य के खरीदार
नहीं मिल रहे हैं वैसे मे इनका बढा हुआ मनोबल गिरता हुआ दिख रहा है थक हार के
किसान मजबूरी बस अपने धान को बेचने में विवश हैं जिसका फायदा बिचौलिया उठा रहे
हैं। समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि जल्दी कृषि मंत्री से मिलकर धान क्रय केंद्र
खुलवाने का आग्रह करेंगे। क्योंकि बिचौलियों के द्वारा किसानों का धान ओने पौने
दाम पर किसानों को बरगलाकर धान खरीद रहे हैं जबकि सरकार द्वारा पैक्स में धान
बिक्री करने के लिए लगभग 20 रूपये मूल्य निर्धारित किया गया है साथ ही
सभी पैक्स मे जाकर रजिस्ट्रेशन करा ले व तमाम किसानों से आग्रह है की धान का
बिक्री पैक्स में ही करें ताकि उचित मूल्य मिल सके। साथी अगर आपके आसपास गांव में
बिचौलियों दलालों के द्वारा धान खरीदारी करने पहुंचते हैं तो उन्हें खेदडकर भगाया
जाए। मौके पर मुकेश कुमार, रूकेश कुमार, रितेश कुमार, उतम कुमार, हरि कुमार, बंटी
कुमार ,शुभम कुमार आदि मौजूद थे।
====================================
भैरवा जलाशय को पर्यटन हब के रूप में
विकसित किया जाएगा : ब्रहमदेव महतो
दुलमी। दुलमी प्रखण्ड के बहुप्रतीक्षित भैरवा
जलाशय परिसर के बोंगासौरी गांव के समीप में जिला परिषद मद से 22 लाख के लागत
निर्माण होने वाले शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।शिलान्यास बतौर मुख्य
अतिथि रामगढ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने विधिवत नारियल फोड़ कर
किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कई उपलब्धियां गिनाते हुए कहा
कि आने वाले दिनों में भैरवा जलाशय को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इस
समारोह में मुख्य रूप से रिझु महतो, गंगाधर
महतो, बिहारी महतो, राजकिशोर
महतो, गजेंद्र चौधरी, आजसू
नेता बलराम महतो,पंकज महतो, बैजनाथ ओहदार, प्रकाश
महतो,दिलीप महतो, भुनेश्वर
भंडारी,नरेन्द्र महतो सहित अन्य लोग काफी
संख्या में मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment