#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03 Nov 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, November 3, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03 Nov 2020)

 


उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक

रामगढ़। मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा स्थापना समिति के तहत जिला अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के औपबंधिक मास्टर वरीयता सूची के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार के द्वारा वर्ष 2020 के लिए जिले के सभी सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए तैयार की गई औपबंधिक मास्टर वरीयता सूची की जानकारी उपायुक्त संदीप सिंह को दी गई। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा बैठक में मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ गहन चर्चा की गई, जिसके उपरांत तैयार की गई मास्टर औपबंधिक वरीयता सूची को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

========================

दीदी बाड़ी योजना के तहत तीव्र गति से हो रहा कार्य

 

रामगढ़ मनरेगा एवं जेएसएलपीएस के द्वारा कन्वर्जेंस के तहत दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से किया जा रहा है। दीदी बाड़ी योजना महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की कमी को दूर करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में गुजर-बसर करने वाली महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण एवं बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। यह योजना मनरेगा और जेसलपीएस के संयुक्त सहयोग से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिवार को उनके घर के पास उनके बाड़ी जो 1 से 5 डिसमिल भूमि तक हो सकती है विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 1 वर्ष में 100 मानव दिवस का भुगतान किया जाना। उक्त के क्रम में अब तक गोला प्रखंड अंतर्गत 2090, मांडू प्रखंड अंतर्गत 1020, पतरातू प्रखंड अंतर्गत 700, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत 603, दुलमी प्रखंड अंतर्गत 900 एवं रामगढ़ सदर क्षेत्र से कुल 160 लाभुकों का चयन कर लिया। इसके साथ ही जेसलपीएस के द्वारा अब तक कुल 739 दीदी बाड़ी सखियों का भी चयन किया गया है। जिनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को योजना के प्रति जागरूक तथा कार्यों के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। दीदी बाड़ी योजना के तहत जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में ग्राम सभा के माध्यम से कुल 3818 योजनाओं का भी चयन किया गया है, जिसके तहत विधिवत रूप से आगे का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार कराने एवं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ देने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया ।

======================

संघर्ष और खेल के प्रति खिलाड़ी रखे झुकाव मिलेगी मंजिल : ममता देवी

 

रामगढ़।  शहर के कोइरी टोला उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को जय हिंद क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुहवा बनाम ढुठुवा के बीच खेला गया। इस खेल में  ढुठूवा की टीम विजेता बनी। फाईनल मैच के मुख्य अतिथी स्थानीय विधायक ममता देवी  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि खिलाड़ियों को पूरी जूनून के साथ आगे आने की जरुरत है। सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पहल की जा रही है। सब खिलाड़ी अपना लक्ष्य लेकर खेलें। हार जीत का परवाह कभी नहीं करें। मंजिल परिस्थितियों से घिरा हुआ है। हमेशा अपना हौसला को बुलंद रख कर खेले। खिलाड़ी चाहे क्यो ना गरीब हो उसको अपने मंजिल पाने के लिए डट कर सामना करना चाहिए। क्यूंकि मंजिल वही शख्श को मिलता है जो परिस्तिथियों को झेल चुका है मौके पर  जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, सीपी संतन ,चंदन मुंडा, दिनेश मुंडा सुधीर मंगलेश, लेखराज महतो ,रुपेन्द्र महतो, जय हिंद स्पोर्टिंग क्लब के संयोजक आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल मुंडा, आदिवासी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजन करमाली, उतम कुमार, रुकेश कुमार, मुकेश कुमार, सुरज कुमार, युगलकिशोर महतो, नीतीश मुंडा, श्रीवास्तव मुंडा, रवि मुंडा ,राकेश कुमार, सुजीत मुंडा, अजय मुंडा, राजन करमाली सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

======================

एआईएसएम् पत्रकार एसोसिएशन के रामगढ़ ग्रामीण जिलाध्यक्ष बने जयप्रकाश वर्मा


रामगढ़ एआईएसएम् जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने रागगढ़ से "आरपी भारत" के ब्यूरो चीफ जय प्रकाश वर्मा को ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोनित किया है.श्री वर्मा पिछले 4 सालों से ऐसोसिएशन से जुडे़ रहें हैं और ऐसोसिएशन को रामगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहें हैंजिलाध्यक्ष बनाये जाने पर श्री वर्मा को ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,सलाहकार नागेंद्र शर्मा,राघव सिहं,अमित मिश्रा,सियाराम शरण सिंह,राजेश जैसूका,आशुतोष चौधरी,रामगढ़ जिला अध्यक्ष सतीश सिहं,राँची जिला अध्यक्ष कौशल आनंद,महासचिव रविचंद कपूर,प्रदेश तकनीकि सलाहकार रितेश कश्यप,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,कोल्हान अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी,महासचिव सुशील प्रसाद,सरायकेला शहरी जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार,ग्रामीण जिलाध्यक्ष अजय महतो सहित कई सदस्यों ने बधाई दी प्रदेश कमिटी ने श्री वर्मा के अध्यक्ष बनने से ऐसोसिएशन की रामगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में मजबूती और पत्रकारों को संगठित करने की दिशा में सक्रियता की उम्मीद जताई है

==================

विधायक ने मंदिर क्षेत्र के रजरप्पा मेन गेंट से नदी तक जाने वाली पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास  


रामगढ़। रजरप्पा मे स्थानीय विधायक ममता देवी ने मंदिर क्षेत्र के रजरप्पा मेन गेंट से नदी तक जाने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। मौके विधायक ममता देवी ने कहा कि जनता का सेवा ही मेरा मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जनता से किए गये हर वायदे को पूरा करने लिए पूर्ण रूप से कृत संकल्पित हूं। विधानसभा क्षेत्र का कोई भी परिवार विकास से अछूता नहीं है सभी पंचायतों में सड़क पुल पुलिया बिजली स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हुआ है। सरकार में सभी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस मौके उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने एवं लगातार साबुन से हाथ धोने की अपील किया।

=================================================

झारखण्ड भाजपा अध्यक्ष ने उपचुनाव से एक दिन पूर्व माँ छिन्नमस्तिका का लिया आशीर्वाद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : दीपक प्रकाश


रामगढ।   झारखण्ड के भजपा अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश ने झारखण्ड विधानसभा के उपचुनाव के एक दिन पूर्व बेरमो से राँची लौटने के क्रम में सोमवार की शाम को  देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ माँ छिन्मस्तिका मंदिर रजरप्पा में पूजा अर्चना कर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया, सोमवार की संध्या आरती में दीपक प्रकश धर्म पत्नी शिवानी प्रकाश के साथ शामिल हुए । उन्होंने मंदिर के नाम से एक आरओ वाटर फ़िल्टर भी दान किये झारखण्ड भाजपा अध्यक्ष श्री प्रकशने बताया कि माँ के दरबार में नतमस्तक होकर के मैं झारखण्ड के जनता के सुख और समृद्धि की कामना करने के लिए यहाँ आया हूँ और अभी दो विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है जिसके जीत की कामना किया । आगे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की  दुमका में हेमंत सोरेन के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पत्रकारों पर मामला दर्ज किए जाने पर उन्होंने कहा कि "विनाश काले विपरीत बुद्धि" उन्होंने हेमंत सर्कार को ललकारते हुए कहा की  मैं घूम रहा हूँ सरकार की औकात है? हिम्मत है?, तो मुझे गिरफ्तार करे भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन दोनो सीटो पर विजय हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि भजपा को आजसू, झारखण्ड उलगुलान पार्टी के सभी लोगो का भरपूर सहयोग है ,और चुनाव के बाद सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी मौके पर भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता ,भाजपा पुर्व प्रत्याशी रन्नजय कुमार उर्फ कुन्टू बाबु,  भाजपा नेता राजु चतुर्वेदी,गोला मंडल अध्यक्ष बिजय ओझा,  सांसद प्रतिनिधी डोमन नायक , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को गोला मंडल महामंत्री जितेंद्र साहु ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया उपाध्यक्ष बबलु साव भाजयुमो गोला मंडल अध्यक्ष सुरज कुमार ,ललन कुशवाहा, दिपक सिंह, चितरपुर मंडल, अध्यक्ष रामकृष्ण दुबे, दिनबन्धु पोद्दार, बासुदेव प्रजापति आदि शामिल हुए।

==========================

रामगढ में फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग हुई तेज़

रामगढ। जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के कार्यकारिणी  की एक बैठक अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया की स्टेट बार काउंसिल रांची  एवं माननीय उच्च न्यायालय रांची को पत्र लिखकर 23 नवंबर 2020 से फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने की मांग की जाएगी । कहा गया की  रामगढ़ में व्यवहार न्यायालय की स्थापना 2015 में हुई है और उस समय जो भवन बना है वह आधुनिक रूप से  बना है जिसकी लंबाई एवं चौड़ाई 50 फीट है जिसमें न्यायाधीशों के बैठने का स्थान एवं वकीलों के बैठने का स्थान में काफी दूरी है इस कारण से कोरोनावायरस के नियमों का पालन करते हुए रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में फिजिकल कोर्ट किया जा सकता है। वर्तमान में उपायुक्त रामगढ़ एवं अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के न्यायालय में पिछले 2 सप्ताह से फिजिकल कोर्ट अधिवक्ता  कर रहे हैं । आज की बैठक में मुख्य रूप से महासचिव सीताराम उपाध्यक्ष, झलक देव महतो, कोषाध्यक्ष हरक नाथ महतो, सह कोषाध्यक्ष धनंजय यादव, कार्यकारिणी सदस्य मोइन अहमद, रामजी गुप्ता, सतीश पाठक, द्वारिका महतो, राजेंद्र महतो, प्रकाश रंजन, ज्योति कुमारी, उपस्थित थे।

===========================================

बरलंगा पुलिस ने नष्ट किया अवैध जावा महुआ 

गोला। एसपी के निर्देष पर लगातर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बरलंगा पुलिस ने हेठबरगा गांव में छापामारी कर अवैध महुआ शराब बनाने के भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए शराब बनाने के उपकरणों को तोड़ा। साथ ही लगभग पचास किलो  जावा महुआ व दस लीटर शराब को नष्ट किया गया। बताया गया कि अवैध करोबार को किसी भी हाल में नही चलने दिया जाएगा। 

- अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप

पुलिस के कार्रवाई के बाद अवैध महुआ शराब करोबारियों में हडकंप मच गय।

==========================================

हाथियों के द्वारा मारे गए मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा

गोला। वन क्षेत्र कार्यालय पुरबड़ीह में मंगलवार को हाथियों के द्वारा मारे गए मृतक के परिजनों के बीच मुआवजा राशि का वितरण स्थानीय विधायक ममता देवी के हाथों किया गया।   पिछले दिनों जंगली हाथी के द्वारा मारे गए  जयंती निवासी स्व सुलेमान अंसारी, औराडी़ह निवासी स्व रमेश मुर्मू के व औंरडीह के ही घायल सुखदेव बेसरा के परिजनों को चेक दिया गया। इस दौरन विधायक ममता देवी  विधायक ने कहा जिनकी मृत्यु हुई है उनकी भरपाई तो कोई भी नहीं कर सकता। लेकिन सरकार की एक पहल है जो मैं इन  परिवार के बीच मुआवजा राशि के रूप में चेक दिया  जा रहा है । शेष बकाया तीन तीन लाख और दी जाएगी। मैं हमेशा इन परिवारों को सारी सुविधा दिलाने को लेकर तत्पर हुँ। इन्हें अंबेडकर आवास देने की भी मैं अनुशंसा की हूं और इन लोगों को बहुत जल्द आवास आवंटन की जाएगी। ताकि अपने परिवार के छोटे-छोटे बच्चों के साथ रह सके सरकार इनके साथ हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, अनिल कुमार, मनीष शर्मा, दीपक सिन्हा, योगेन्द्र कुमार, शिवशंकर कुमार, दिपक दास, अजय आदि मौजूद थे।

==========================================

विधायक ने किया पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास गोला। 


रजरप्पा में स्थानीय विधायक ममता देवी ने मंदिर क्षेत्र के रजरप्पा मेन गेट से नदी तक जाने वाली पीसीसी सड़क का विधिवत  शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान उन्होने कहा कि जनता का सेवा ही मेरा मूल उद्देश्य है। जनता से किए गये हर वायदे को पूरा करने लिए पूर्ण रूप से कृत संकल्पित हूं। विधानसभा क्षेत्र का कोई भी परिवार विकास से अछूता नहीं रहेगा। सभी पंचायतों में सड़क पुल पुलिया बिजली स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हुआ है। सरकार में सभी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस मौके उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने एवं लगातार साबुन से हाथ धोने की अपील किया। मौके पर रामगढ़ के डीडीसी नरेंद्र कुमार सिन्हा,विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार, वीडियो उदय कुमार, रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा,शेखर पटवा,राजेंद्र नाथ चौधरी, अमित महतो,सुधीर मंगलेश किशोर महतो गुनी लाल महतो पवन केवट जागेश्वर नांगवंसी प्रदीप महतो पवन महतोउत्तम कुमार  मानिक पटेल मुकेश महतो गौरी शंकर महतो परमेश्वर महतो परवेज आलम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

==========================================

ग्रामीणों ने किया जल मीनार मरम्मत कराने की मांग

गोला। प्रखंड के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्र उपरबरगा के टोला भुईंया कुल्ही के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा है। जिसमे उल्लेख किया गया है कि एन आर डी डब्ल्यू पी मद द्वारा यहां सोलर मोटर पंप चालित जल मीनार का निर्माण किया गया था। इस जल मीनार से पूरे टोला का 130 ग्रामीण परिवार के लोग पेयजल का उपयोग करते थे। जल मीनार का सोलर पंप पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ। जिस कारण हमलोगों के बीच कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग मजबूर होकर नाला  तलाब आदि का पानी पीने को विवश हैं। जिस कारण कई तरह के घातक बिमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए उक्त जल मीनार में लगे सोलर मोटर पंप का अविलंब मरम्मत कराया जाए। मौके पर अनंतचन्द्र प्रमाणिक, रामलाल महतो, बिनु मुंडा, सुमित महतो, गीता देवी, लखिमनी देवी आदि का हस्ताक्षर है।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us