#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (04 Nov 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, November 4, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (04 Nov 2020)


गंगा उत्सव के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़।बुधवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी में स्थित सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में रामगढ़ जिले में बृहद रूप से गंगा महोत्सव के आयोजन हेतु बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने जानकारी दी कि रामगढ़ जिले में 9 नवंबर 2020 से 11 नवंबर 2020 तक बृहद रूप से गंगा उत्सव  का आयोजन किया जाएगा।  बैठक के दौरान उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति  सहित अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गहन चर्चा की। बैठक के दौरान 9 नवंबर सोमवार, 10 नवंबर मंगलवार एवं 11 नवंबर बुधवार तीनों दिनों के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया।बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 9 नवंबर को रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया तालाब एवं दामोदर नदी के समीप साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद 10 नवंबर को साइकिल रैली तथा 11 नवंबर को मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर के परीक्षेत्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी  सुशील कुमार को गंगा महोत्सव के आयोजन के अवसर पर बच्चों के लिए विषय प्रतियोगिताएं जैसे स्लोगन लेखन, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने गंगा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार तथा योजनाबद्ध तरीके से लोगों को इस संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया। उपरोक्त के अलावा बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी चितरपुर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

 

=====================

चितरपुर प्रखंड में हुआ गंगा महोत्सव का आयोजन

रामगढ़।  गंगा महोत्सव के तहत मंगलवार शाम को रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड  अंतर्गत मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा के परिक्षेत्र में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पूर्व दामोदर नदी के तट पर चितरपुर प्रखंड एवं अंचल के अधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा श्रमदान कर साफ सफाई की गई। जिसके उपरांत टट को दीपों के माध्यम से सजाया गया। इस अवसर पर मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ के पुजारियों द्वारा दामोदर नदी पर शाम की आरती की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी चितरपुर उदय कुमार ने सभी लोगों से नदी के आसपास साफ सफाई बनाए रखने एवं समय-समय पर स्वयं आगे आकर श्रमदान के माध्यम से नदी के आसपास सफाई करने की अपील की। इस संबंध में बात करते हुए प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा सह कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल वर्मा ने कहा कि गंगा उत्सव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आसपास के जल स्रोतों की साफ-सफाई तथा लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। गौरतलब हो कि नमामि गंगे योजना के तहत राज्य में दामोदर नदी के किनारे स्थित शहरों में गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न प्रकार के प्रचार प्रसार से संबंधित कार्यक्रम एवं क्रियाकलाप यथा- घाटध् नदी के तट की सफाई, प्रतियोगिताओं, वृक्षारोपण आदि के माध्यम से लोगों को नदियों के आसपास साफ सफाई बनाये रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है। उक्त अवसर पर जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी चितरपुर, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अधिकारी व कर्मी, रजरप्पा मंदिर के पुजारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

===================

भगवान बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस मनाने का का लिया गया निर्णय

रामगढ। बिरसा चौक महुआटांड़ हेसला में बुधवार को बैठक की गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश मुंडा एवं संचालन बबलू बेदिया ने किया। बिरसा जयंती सह- झारखंड स्थापना दिवस मनाने के लिए मुख्य रूप से वार्ड पार्षद गोपाल मुंडा एवं लक्ष्मण बेदिया उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय हुआ कि कोविड-19 लॉक डॉउन का ख्याल रखते हुए भगवान बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। भगवान बिरसा मुंडा जी का 145 वीं जयंती के उपलक्ष्य में गरीब असहाय, दिव्यांग, वृद्धा विधवा को 145 कम्बल कमेटी के द्वारा वितरण किया जाएगा । साथ ही यह भी कमेटी का भी विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया। इसके तहत संरक्षक के रूप में युगेश बेदिया, आनंद बेदिया, रणधीर गुप्ता, राजा खान,  प्रदीप प्रजापति, विनोद ठाकुर, पिंटू अंसारी। कमेटी के अध्यक्ष गोपाल मुंडा, उपाध्यक्ष कोलेश्वर बेदिया, सुरेंद्र बेदिया,  सचिव लक्ष्मण  बेदिया, सह सचिव नरेश मुंडा, कोषाध्यक्ष सोमु खान, सह कोषाध्यक्ष बबलू बेदिया, सदस्य कंचन मुंडा, इस्तीफाक खान, वीरेंद्र बेदिया,  रवि राम, छोटू साव, छोटू बेदिया विक्की राम, चंदन मुंडा को बनाया गया।

==========================

अवैध भ्रूण जांच के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया जांच अभियान

रामगढ़। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री के निर्देश पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध भ्रूण जांच  के संबंध में प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट  के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा, कुजू, पतरातू, भरेचनगर एवं रामगढ़ क्षेत्र में आने वाले अस्पतालोंध् नर्सिंग होम में  अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से भ्रूण जांच के संबंध में जांच की गई। इस दौरान कुल 5 अस्पतालोंध्नर्सिंग होम में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जारी दिशा-निर्देशों की अवमानना पाई गई। जिसके बाद  सभी 5 अस्पतालध् नर्सिंग होम को आगे की जांच एवं कार्रवाई हेतु  बंद कर दिया गया है।

 

===========================

कांग्रेस की सरकार महाराष्ट्र मे मुगलशासन स्थापित करना चहा रही है रू राजेश ठाकुर

रामगढ । रामगढ  भाजपा नेता राजेश ठाकुर ने बुधवार को रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एडिटर अर्नव गोस्वामी को जबरन गिरफ्तार किये जाने की घोर निंदा करते हुए  महाराष्ट्र मे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की ।  ठाकुर ने कहा की लव जिहाद हो या  सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड एवं पालघर की घटना को लेकर अर्नव गोस्वामी ने एक मुहिम चलाया था । उन्होंने अपने चेनल पर उससे महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और सोनिया सेना इन सभी मामलो को लेकर बैकफुट पर थे । कांग्रेस की सरकार महाराष्ट्र मे मुगलशासन स्थापित करना चहा रही है । अर्नव गोस्वामी देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्पादक है । सवाल पूछना उनका  संवैधानिक अधिकार है । इस तरह के काम कर  लोकतंत्र की हत्या कर रही है महाराष्ट्र सरकार । आगे कहा की महाराष्ट्र मे खुलेआम साधु-संत की हत्या हो रहा है लेकिन महाराष्ट्र की सरकार किसी भी मामलो मे किसी की गिरफ्तारी नही किया गया । सरकार के खिलाफ बोलना मतलब जेल जाना है । कंगना रनोत की भी घर को तोड़ा गया जो अपने आप में काफी निंदनीय है।  ठाकुर ने  ऐसे हिटलरशाही शासन को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कही  । सरकार ने महाराष्ट्र पुलिस की छवि को धुमिल करने का काम किया है । राष्ट्रीयता या रामभक्ति की बात करने पर भी महाराष्ट्र सरकार द्वारा जेल में डालने का काम कर रही है। राजेश ठाकुर ने  माँग किया की अर्नव गोस्वामी को जल्द से जल्द रिहा किया जाये और महाराष्ट्र मे राष्ट्रपति शासन जल्द से जल्द लागु किया जाए।

 ==============================

नप पदाधिकारियो के औचक निरीक्षण में घटिया सामान के इस्तेमाल का खुलासा,खूब बरसे अध्यक्ष उपाध्यक्ष

 

बरकाकाना।नगर परिषद रामगढ़ के विशेष जाँच दल के द्वारा कई वार्डो में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा व औचक निरीक्षण किया।जाँच दल में नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज महतो,सहायक अभियंता लाल बिहारी यादव एवं कई अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।सर्वप्रथम वार्ड संख्या 23 में निर्माणाधीन छठ घाट की जाँच करने पहुंचे।586100 की लागत से बन रहे छठ घाट में जाँच दल ने कई खामियां पाई।जाँच दल ने नारायण उच्च विद्यालय बरकाकाना के समीप बन रहे रोड व नाली निर्माण का औचक निरीक्षण किया।547200 कि लागत से हो रहे कार्यो में घोर अनियमितता पाया गया।निर्माण कार्य को देख उसकी गुणवत्ता व माप देख भड़के नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, कार्यस्थल में लगे लोगो पर जम कर बरसे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष।औचक निरीक्षण के दौरान जाँच दल ने कई खामियां पायी जिसमें मुख्य रूप से ईंट व बालू के गुणवत्ता में खामियां, नाली निर्माण में लग रहे छर को 6 इंच की 9 इंच में लगाना,नाली निर्माण के 5 इंच की ढलाई की जगह लगभग 3 इंच की ढलाई की खामियां पायी गई।जांच दल ने कार्य मे लगे सामानों की गुणवत्ता जांच के लिए कार्य स्थल से कुछ पदार्थ भी अपने साथ ले गए।मौके पर उपस्थित उपाध्यक्ष ने कहा नगर परिषद के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की खामियां बर्दास्त नहीं कि जायगी,जल्द से जल्द होगी कारवाई।

==========================

गिरिडीह सांसद पहुंचे रजरप्पा वाशरी, मजदूरों की सुने समस्या, वाशरी पीओ से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को दूर करने का दिया निर्देश 

 

रजरप्पा।  रजरप्पा वाशरी प्रबंधन द्वारा आरओएम के उठाव को लेकर मशीन से लोडिंग करने का आदेश जारी किया गया है। इसके विरोध में सीसीएल रजरप्पा के स्लरी मजदूरों ने पिछले दिनों गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात कर   रजरप्पा वाशरी प्रबंधन के खिलाफ शिकायत किया था। और  प्रबंधन पर  मजदूरों के शोषण का आरोप लगाया है। जिसके बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी बुधवार को रजरप्पा वाशरी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्लरी मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। मौके पर उन्होंने कहा कि स्लरी मजदूरों के सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन भी किया जा सकता है। मजदूरों से मुलाकात करने के बाद वे वाशरी पीओ रमेश चंद्र सिंह से मिलकर मजदूरों के सभी  समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। मौके पर आजसू के वरिष्ठ नेता धनेश्वर महतो, बिहारी चौधरी के अलावे स्लरी मजदूर   मोहरलाल महतो, कुलेश्वर महतो, रतन लाल महतो, कयूम अंसारी, राजेन्द्र महतो, बासु महतो, बसंत महतो, अर्जुन महतो, मनीजर महतो, मधु महतो, कामेश्वर महतो, टेकलाल महतो, जहीर अंसारी, नरेश महतो, रमेश मुर्मू, मोहन मांझी सहित कई मौजूद थे। 

================

अवैध कोयला खदान में सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा छापामारी की गई

 

अरगड्डा ।   अरगड्डा जीएम ऑफिस के पास  परारू नाला  के पास अज्ञात लोगों द्वारा चलाए जा रहे अवैध कोयला खदान मैं सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा  बुधवार को छापामारी की गई . सीसीएल के सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापेमारी में सुरक्षाकर्मियों द्वारा भारी मात्रा में कोयला और बिजली तार समेत कई सामान बरामद किया गया है .जानकारी के मुताबिक यहां लंबे समय से अवैध रूप से कोयला खदान को चलाया जा रहा था . खदान के अंदर बिजली आपूर्ति की भी व्यवस्था कोयला तस्करों द्वारा किया गया था . सीसीएल छापामारी दल द्वारा अवैध खदान में किए जा रहे विद्युत आपूर्ति का कनेक्शन काटकर बड़ी मात्रा में तार जब्त किए गए हैं . छापामारी अभियान में सिरका कोलियरी के सुरक्षा विभाग और क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग के जवान शामिल थे . छापामारी अभियान के तहत सिरका खुली खदान मैं भी अवैध रूप से कोयला चोरी करने वालों को खदेड़ा गया . खुली खदान में छापामारी के दौरान कई टोकरी ओं को तोड़कर जला दिया गया . गौरतलब है कि अरगड्डा सिरका क्षेत्र में कोयला के अवैध कारोबारियों द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध कोयला उत्पादन किया जा रहा है . साथ ही क्षेत्र के चालू कोयला खदानों से भी कोयले की  चोरी लंबे समय से की जा रही है । 

===================

अपनी मांगों को लेकर एक्टू की बैठक बैगा मोड अरगड्डा में हुई

 

सिरका : एक्टू जिला कमेटी की बैठक कामरेड लक्ष्मण बेदिया जी की अध्यक्षता में बैगा मोड़ कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमें निम्नलिखित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया । 26 नंबर 2020 को संयुक्त ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत आम हड़ताल को सफल करने में संबंध में यूनियन को मजबूत करने के संबंध में साथ मे  कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें कोषाध्यक्ष कृष्णा सिंह , सहसचिव महादेव मांझी एवं उपाध्यक्ष बृज नारायण मुंडा  को बनाया गया । इस मौके पर लक्ष्मण बेदिया ने कहा कि एक्टू को जिला में मजबूती करने के लिए झारखंड जनरल मजदूर यूनियन एवं निर्माण मजदूर यूनियन की सदस्यता दिसंबर माह तक 2000 सदस्यता बनाने का निर्णय लिया गया है और 26 तारीख को संयुक्त ट्रेड यूनियन की आम हड़ताल को एक्टू पूरी ताकत के साथ सड़कों पर उतरेगी । मौके पर उपस्थित भुनेश्वर बेदिया भाकपा माले रामगढ़ जिला सचिव , लक्ष्मण बेदिया, महादेव मांझी,  बैजनाथ मिस्त्री , देवनाथ गोप ,विजेंद्र प्रसाद , कृष्णा कुमार , महादेव मुर्मू , सुखराम उरांव , चंद्रिका राम ,  सरयू बेदिया,  बृजनारायण मुंडा , राजेंद्र राम , लाल मोहन मुंडा, शेखर राय , आशा देवी , रस्का हेंब्रम , शिव शंक  उरांव आदि उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us