जनता को मिलेगी लाभ
व कार्य में आयेगी
पारदर्शिता : ममता देवी
रामगढ ।दुलमी
प्रखंड कार्यालय में
गुरुवार
को रामगढ विधायक ममता देवी
द्वारा विधायक कक्ष
का उदघाटन किया
गया। इस दौरान
विधायक ममता देवी
ने उपस्थित लोगों
को बताया कि
विधायक कक्ष में
उनकी उपस्थिति निरंतर रहेगी जिससे जनता
अपनी समस्याओं को
नि:संकोच ढ़ंग
से रख सकेंगे। प्रखंड
सह अंचल कार्यालय
से संबंधित समस्या
हो या फिर विधान सभा
क्षेत्र से जुड़ा कोई भी
समस्या हो, लिखित
रूप से आवेदन
दें सभी का समाधान
निकलने की कोशिश जारी रहेगी। उन्होंने
बताया कि उनकी अनुपस्थिति में विधायक
प्रतिनिधि आवेदन संग्रह
करेगा। हर कार्य
दिवस में जनता
ब्लॉक में आकर अपनी समस्या
रख सकती है।
विधायक ममता देवी
ने कहा कि राज्य सरकार
ने केबिनेट में
विधायक कक्ष हर प्रखंड कार्यालय
में खोलने का
निर्णय लिया है।
यह विधायकों अथवा
अफसरों की सुविधा
के लिए नहीं
है, बल्कि झारखंड
की जनता लिए ही
है। राज्य की
जनता को सरकार
का शुक्रिया अदा
करना चाहिए। इससे पहले
कभी किसी सरकार
ने जनहित में
इतना बड़ा फैसला
नहीं लिया था। प्रखंड
विकास पदाधिकारी विजयनाथ
मिश्रा ने कहा कि जो
लोग विधायक आवास
जा नहीं पाते
थे, अब वे भी ब्लॉक
में आ कर विधायक से
मिल कर अपनी समस्याएं रख सकेंगे।
सुदूरवर्ती गांवों से
आने वाले लोग,
जिन्हें परेशान होना
पड़ता था, अब उनकी परेशानी
दूर हो जाएगी.
विधायक के साथ मिल कर
पुरी टीम काम करती रहेगी। अंचल अधिकारी किरण सोरेंग
ने कहा कि प्रखंड सह
अंचल कार्यालय में
विधायक कक्ष खुलने
से सरकारी कामों
में पारदर्शिता आयेगी।
काम की गति बढ़ेगी और
आम लोगों को
सबसे अधिक राहत
मिलेगी। झारखंड के
इतिहास में यह पहले अवसर
है कि प्रखंड
सह अंचल कार्यालय
में विधायक कक्ष
खोला गया है, इसका लाभ
जनता हासिल करें।
====================
उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मंगलवार को होगा चाभी सौंपी जाएगी : पंकज महतो
बालू नहीं मिलने से विकास
कार्य पड़े हैं अधूरे : पंकज
रामगढ़ । पतरातू के ग्राम
साकूल आम बगीचा
में किसान , बेरोजगार
और ट्रैक्टर मालिको की
बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता
अजय राम व संचालन उपेंद्र
सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य
रूप से किसान
बेरोजगार संघर्ष मोर्चा
के केंद्रीय संयोजक
पंकज महतो पहुंचे
। उन्होंने कहा
कि सरकार जन
विरोधी नीति अपना
रही है । स्थानीय
विधायक अंबा प्रसाद इस
पर मौन
धारण की हुई है साथ
ही स्थानीय विधायक द्वारा किसी तरह
का कोई पहल नहीं
दिख रही । किसानों की समस्या
ट्रैक्टर से बालू
उठाव को लेकर प्रशासन का दोहरा
चरित्र को उजागर
कर रहा है ।
बड़ी- बड़ी हाईवा और
डंपर से पीवीयूएनएल
पतरातू प्लांट में
सैकड़ों हाईवा बालू
गिराया जा रहा है वहीं
दूसरी ओर गरीब जनता जो
प्रधानमंत्री आवास योजना
के अंतर्गत अपना
घर बना रहे हैं उससे
उन्हें रोका जा रहा है
। बालू लदे ट्रैक्टर
को पकड़कर पुलिस
पैसे की वसूली
कर रही है और
बालू नहीं मिलने
के कारण आवास
योजना, सरकारी योजना
के विकास से
कार्य सभी अधूरे
पड़े हैं। इस पर जल्द
ठोस निर्णय ले
नही तो दिनांक 10 /11 /2020 दिन मंगलवार
को उपायुक्त
कार्यालय के समक्ष
सभी किसान अपने-अपने
ट्रैक्टर खड़े
कर उपायुक्त को चाबी
सौंपने का फैसला लिया गया
है । बैठक में प्रशासन व बड़कागांव
विधायक अम्बा प्रसाद मुर्दाबाद
के नारे लगाए
गए । मौके पर मथुरा साव
,देवानंद सिंह विकास
कुमार, परमेश्वर कुमार,
संजय यादव ,उपेंद्र
सिंह ,मिथलेश सिंह,
कृष्णा सिंह, कालु
भुइयां, रविंदर सिंह,
कृष्णा सिंह, अलाउद्दीन,
अमित कुमार, अनिल
सिंह ,अखिलेश सिंह
,अशरफ अंसारी, धीरज
राम ,बबलू राम,
अजीत साव,सुनील
साव,विक्की सिंह
,गणेश साव,परमेश्वर
साव, टिंकू सिंह,
रोशन सिंह ,सरवन
साहब बैजू साव,
नागेश्वर मुंडा समीर
अंसारी ,अजय रवि
, राजेश
साव, पुरुषोत्तम सिंह
अभिषेक सिंह, मनदीप
सिंह, नंदकिशोर गिरी
,शहजाद अंसारी, कैलाश
गंझू,अरुण यादव
अरविंद साव सैकड़ों
की संख्या में
ग्रामीण मौजूद थे ।
=========================
कार्यपालक
पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक
द्वारा किया गया छठ
पूजा घाटों का निरीक्षण
रामगढ़। आगामी छठ
महापर्व को देखते
हुए बृहस्पतिवार को
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद
रामगढ़ तथा नगर प्रबंधक नगर परिषद
रामगढ़ द्वारा टूटी
झरना मंदिर के
समीप छठ घाट एवं सांडी
के समीप छठ घाट का
निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उनके
द्वारा आगामी पर्व
को देखते हुए
जमीन समतलीकरण, साफ-सफाई सहित
अन्य विषयों का
जायजा लिया गया।
इस दौरान उन्होंने
जमीन समतलीकरण तथा
सफाई कार्य में
लगे कर्मियों को
तीव्र गति से कार्य करते
हुए जल्द से जल्द कार्य
पूरा करने का निर्देश दिया।
===============================
छावनी अस्पताल मे नही बैठ
रहे है कई विभाग
के डॉक्टर:धनंजय कुमार
पुटूस
डॉक्टर नही बैठने से
गरीब मरीजों को हो
रही है दिक्कत:धनंजय
कुमार पुटूस
करोना काल से
बंद छावनी अस्पताल
का ओपीडी काफी
मशक्कत के बाद सीईओ एमएस
हरीविजय के आदेश से शुरू
किया गया। एवं
लगभग 8 महीनों के
बाद छावनी अस्पताल
में ओपीडी शुरू
की गई।लेकिन वर्तमान
में इस अस्पताल
में अधिकांश विभाग
के डॉक्टर नहीं
बैठ रहे हैं जिसके चलते
इलाज कराने हा
रहे मरीजों को
अस्पताल से बैरंग
लौटना पड़ रहा है। कई लोगों
ने इस विषय से भाजपा
नेता सह रामगढ़ बचाओ
संघर्ष समिति के
केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार
पुटूस को अवगत कराया। मामले
को गंभीरता से
लेते हुए धनंजय
कुमार पुटूस ने गुरुवार को छावनी
परिषद के मुख्य
अधिशासी अधिकारी को
एक ज्ञापन सौंपा
है, और अस्पताल
में डॉक्टरों एवं
कर्मियों को पुनः
बहाल करने कि अपील की
है। दिए अवेदन में
पुटूस ने कहा कि कोरोना
काल से बंद छावनी अस्पताल
का ओपीडी सीईओ
एमएस हरीविजय के
सार्थक पहल के बाद शुरू
किया गया है। किंतु अभी
इस अस्पताल में
दंत चिकित्सक,होम्यो
चिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट,लैब टेक्नीशियन,
कई नर्स व सफाई कर्मी
अस्पताल में नहीं
रह रहे हैं।
जिसके कारण यहां
निवास करने वाले
गरीब मजदूर किसान
एवं मध्यम वर्गीय
लोगों को अपना इलाज कराने
में कठिनाइयों का
सामना करना पड़
रहा है। छावनी
अस्पताल में डॉक्टर
नहीं बैठने के
कारण उन्हें मजबूरी
में प्राइवेट अस्पतालों
में जाना पड़
रहा है। जिससे उन्हें
आर्थिक एवं मानसिक
परेशानियों का सामना
करना पड़ रहा है ।आम
नागरिकों की तकलीफों
के देखते हुए
पूर्व की भांति
छावनी अस्पताल में
दंत चिकित्सक, होम्यो
चिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट,लैब टेक्नीशियन,
नर्स व सफाई कर्मियों को बहाल करने की
मांग की गई है, ताकि
चिकित्सा व्यवस्था सुचारु रुप
से चल सके एवं गरीबों
को प्राइवेट अस्पताल
में जाना नहीं
पड़े।
=====================
रामगढ़ ज़िला में पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला
रामगढ़। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार ज़िले के कई पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला पुलिस केंद्र रामगढ़ से 1) पु.अ.नि.रघुनाथ सिंह को रजरप्पा थाना, 2) परि.पु.अ.नि. मुराद हसन को वेस्ट बोकारो ओपी 3) परि.पु.अ.नि. विनय को रामगढ़ थाना,4) परि.पु.अ.नि.ज्वाईदुल्लाह अंसारी को रजरप्पा थाना, 5) परि.पु.अ.नि.सफीउल्लाह अंसारी को बासल थाना,6)परि.पु.अ.नि.चेतन कुमार को पतरातू थाना तथा परि.पु.अ.नि. दिवाकर तिवारी को बासल थाना से वेस्ट बोकारो ओपी, स.अ.नि. मनिमोहन सिंह को रामगढ़ थाना से पुलिस केंद्र रामगढ़ स्थांतरित किया गया है,वहीं नवप्रतिनियुक्त स्थान पर 24 घंटे के अंदर योगदान देने निर्देश सुनिश्चित किया गया है।
===================
अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी के
विरोध में हिन्दू रक्षा
दल ने उद्धव ठाकरे का किया पुतला
दहन ।
मुंबई में अवैध
ढंग से पत्रकार
अर्णव गोस्वामी की
गिरफ्तारी के विरोध
में हिन्दू रक्षा
दल के संस्थापक
दीपक मिश्रा ने गुरुवार
को अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुभाष चौक
रामगढ़ में महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री उद्धव
ठाकरे का पुतला
दहन किया। मौके
पर उपस्थित दीपक
मिश्रा ने कहा कि कोंग्रेस
देश को फिर से आपातकाल
की याद दिलाई
है। हम जैसे युवा
जो आपातकाल में
हुए प्रेस पर
हमले और उनकी आज़ादी को
खत्म किया था उसको महाराष्ट्र
में हुए चौथे
स्तंभ पर हमले के रूप
में हम आज समझ सकते
है। पूरा देश आज
पत्रकार अर्णव गोस्वामी
के साथ खड़ा
है और उद्धव
ठाकरे और कोंग्रेस के इसारे
पर लोकतंत्र की
हत्या का जो घिनौना काम
किया है उसे इतिहास में
दर्ज़ कर लिया गया है।
सत्ता का नशा ऐसा की
पालघर में साधु
के हत्यारों पर
कार्यवाही की जगह
सवाल उठाने वाले
मीडिया को जेल भेजना अत्यन्त
निंदनीय और अलोकतांत्रिक
है, जिसकी समस्त
हिन्दू रक्षा दल
और देश की जनता विरोध
करती है । मौके पर
मुख्य रूप से श्री दीपक
मिश्रा, छोटू वर्मा,अजय कुमार
गप्पु,राजेश ठाकुर,सत्यजीत चौधरी,राहुल
सिंह,शंकर यादव,अंशु पांडेय,हिमांशु श्रीवास्तव,कमलनाथ
चौधरी,राहुल ठाकुर,अयोध्या वर्मा,विनोद
कुशवाह,सुधीर कुमार,आनंद पांडेय,नीतीश राम,राहुल रजक,विनोद कुमार,विशाल विश्वकर्मा,बॉबी गुप्ता
इत्यादि लोग उपस्थित
थे।
======================
सीआरएस ने किया सतर्कता
जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह
सदैव अपने कार्यों
के प्रति सतर्क और सजग रहें, हर मुकाम सम्भव
- महाप्रबंधक
बरकाकाना केंद्रीय कर्मशाला
बरकाकाना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह आयोजित की गई।समारोह की अध्यक्षता
महाप्रबंधक संजीव कुमार व संचालन रणविजय विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम में विभिन्न
ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत केंद्रीय
कर्मशाला की मुहिम सतर्क भारत समृद्ध भारत को अग्रसर करते हुए सीसीएल आवासीय परिसर
सहित नजदीक के बिभिन्न क्षेत्रों में मुहिम को बढ़ाया।मुहिम के तहत प्रचार वाहन से प्रचार
प्रसार किया कि स्वक्छ रहे,न घुस ले और न ही किन्ही को घुस दे।जागरूकता सप्ताह में
कर्मचारियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई
जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक संजीव कुमार
ने कहा हम सभी लोग अपने कार्य के प्रति सतर्क रहें,सजग रहें, ईमानदारी से हरेक कार्य
को करे सफलता अवश्य प्राप्त होगी।मौके पर एसओपी रत्नेश्वर मल्लिक,आलोक सिंह, भगवती
प्रसाद, राम शब्द राम,नैयर जाफरी,प्रदीप धर, हरिकांत सिंह, मालती कुमारी सहित दर्जनों
कर्मचारी मौजूद रहे।
================================
प्रेस क्लब रामगढ़ ने
अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी का
किया विरोध
रामगढ़ । प्रेस
क्लब रामगढ़ द्वारा
आर भारत के संपादक अर्णब
गोस्वामी की गिरफ्तारी
को लेकर गुरुवार को
सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
कार्यक्रम आयोजित किया
गया। पत्रकारों ने
कहा महाराष्ट्र सरकार
के द्वारा लोकतंत्र
के चौथे स्तंभ
पर हमला करना
निंदनीय है। प्रेस
क्लब रामगढ़ के
अध्यक्ष मनोज सिंह
ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा
अर्नब गोस्वामी की
गिरफ्तारी पूरी तरह
से बदले की कार्यवाई के रूप में देखी
जा रही है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार
का काम शासन
या प्रशासन से
सवाल पूछ कर जनता के
बीच उनकी हर बात को
रखना होता है मगर महाराष्ट्र
सरकार द्वारा पत्रकारों
की आवाज दबाकर
उनकी अभिव्यक्ति पर
हमला किया गया है।
उन्होंने कहा कि
कानून से बढ़कर
कोई पत्रकार नहीं
हो सकता मगर
जिस तरह से अर्णब गोस्वामी
की गिरफ्तारी की
गई है वह कहीं से
भी न्यायोचित नहीं
हो सकता। उन्होंने
कहा की प्रेस
क्लब रामगढ़ महाराष्ट्र
सरकार की दमनात्मक
कार्रवाई की घोर
निंदा करता है।
जिस तरीके से
पत्रकार की गिरफ्तारी
बिना किसी समन
के किया गया
यह साबित करता
है कि सरकार
नियम के विरुद्ध
मनमानी पर उतर आई है।
आगे उन्होंने कहा
कि झारखंड के
दुमका में भी पुलिस पदाधिकारियों
ने दो राजनीतिक
दल की लड़ाई
में वहां के पत्रकारों को नोटिस
किया था जो पूर्ण रूप
से गलत है और पीसीआर
सरकार से ऐसी घटनाओं पर
विराम लगाने की
मांग करती है।
इस दौरान प्रेस
क्लब रामगढ़ के
सचिव योगेंद्र सिन्हा,
देवांशु मिश्रा, दिलीप
सिंह, दिनेश सिंह,
प्रदीप राज बबलू,
संजय शुक्ला, कातू
सिंह, व्यास शर्मा,
अंकित कुमार, रितेश
कश्यप मौजूद रहे।
======================
अर्नब गोस्वामी को
रिहा करने को लेकर पत्रकारों ने किया पैदल मार्च, सोपा ज्ञापन
गोला। पत्रकार अर्नब गोस्वामी के रिहाई को लेकर प्रखंड
के पत्रकारों ने गुरुवार को डाक बंगला परिसर से पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पत्रकारों
ने महाराष्ट् सरकार के तानाशाही रवेया, लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मार्च के दौरान महाराष्ट् सरकार मुर्दाबाद, पत्रकारों के खिलाफ दमनात्मक कारवाई बंद
करो और अर्नब गोस्वामी को सशर्त रिहा करो। इसके बाद पत्रकारों ने बीडीओ और थाना प्रभारी
को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। मौके पर चंद्रदीप बख्शी, प्रदीप वर्मन,
मनोज कुमार मिश्र, जितेंद्र कुमार, लालकिशोर महतो, छेदी लाल, असफाक अहमद, श्रीकांत
महतो, अंजनी कुमार, संतोष कुमार, मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे।
=========================
ग्रामीणों ने किया जल मीनार निर्माण कराने की मांग
गोला। प्रखंड क्षेत्र के हेठ बरगा गांव अंतर्गत मुनगाटांड
के ग्रामीणों ने अपने टोले में जल मीनार निर्माण कराने की मांग की है। जिसे लेकर प्रखंड
विकास पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि हमारे गांव में पेयजल
की कठिन समस्या है। गांव में एक दो ही कुआं व चापानल है। जहां से ही गांव के दो सौ
से ढ़ाई सौ लोग पानी का उपयोग कर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन गर्मी के दस्तक
के साथ ही वो भी कुआं चापानल दगा देता है। कुएं तो बिल्कुल ही सुख जाते हैं। जबकी चापानल
का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है। जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल को लेकर इधर उधर भटकना
पड़ता है। इसलिए यहां एक जल मीनार का निर्माण किया जाए। ताकी हम ग्रामीणों को पानी की
समस्या से निजात मिल सके। आवेदन में नारायण बेदिया, करमा बेदिया, सीताराम बेदिया, अनिल
बेदिया, रुकेश बेदिया, अरुण बेदिया, अशोक बेदिया आदि का हस्ताक्षर है।
=====================
गोला पुलिस ने नष्ट किया अवैध जावा महुआ
गोला। एसपी के निर्देष पर लगातर क्षेत्र में अवैध शराब के
खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गोला पुलिस ने मगनपुर, रोला,
सोसोकला आदि गांवों में छापामारी कर अवैध महुआ
शराब बनाने के भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए शराब बनाने के उपकरणों को तोड़ा। साथ ही
लगभग 150 किलो जावा महुआ व 30 लीटर देशी शराब
को नष्ट कर थाना में सनहा दर्ज किया गया। बताया गया कि अवैध करोबार को किसी भी हाल
में नही चलने दिया जाएगा।
- अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप
पुलिस के कार्रवाई के बाद अवैध महुआ शराब करोबारियों में
हडकंप मच गया है । छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा, पुअनी संतोष कुमार गुप्ता, सअनी प्रदीप दुबे, सअनी
दुर्जय कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान
मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment