गांवों में बुनियादी
सुविधाओं का विकास मेरी पहली प्राथमिकता : ममता देवी
रामगढ़ । दुलमी प्रखंड
मे तीन पीसीसी पथ का शिलान्यास शनिवार को स्थानीय विधायक ममता देवी नारियल फोडकर किया।
ग्रामीणो ने ढोल नगाड़े बैड बाजे व फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक ममता देवी
ने कहा कि सभी क्षेत्रों का विकास हमारी प्राथमिकता में है। राज्य सरकार सड़क, पानी,
स्वास्थ्य, शिक्षा व बिजली के क्षेत्र में सुधार के प्रति कृतसंकल्पित है साथ ही कहा
कि गांव के लोग नि:संकोच बताएं कि हमें और कहां क्या क्या करना है। सुझावों को अमलीजामा
पहनाने की कोशिश करेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए वह हमेशा तैयार
हैं। गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। व ग्रामीणों
की समस्याओं से अवगत हुई। मौके पर कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश, पुर्व
पार्षद राजू महतो, प्रदीप महतो, उतम कुमार, मुकेश कुमार, रूकेश कुमार, रितेश कुमार,लिलेश्वर
महतो, महेंद्र ओहदार ,युगलकिशोर महतो,विनोद महतो, शराफत अंसारी, कैलाश करमाली, मिथिलेश महतो, छोटन कुमार, विकास कुमार, मुखलाल
महतो, कोलेश्वर महतो, महतो येगेश कुमार व कई लोग उपस्थित थे।
===============
शहीद शक्तिनाथ महतो ने
अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी : सुधीर मंगलेश
रामगढ़ । दुलमी प्रखंड
के सिरु बुधबाजार मे शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद शक्तिनाथ महतो के शाहदत
दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें मुख्य रूप
से कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि राज्य तो मिला, लेकिन शहीदों
का उद्देश्य पूर्ण नहीं हुआ। शहीद शक्तिनाथ महतो शक्ति,चतक, संघर्षशील व आंदोलनकारी
थे। शोषण अत्याचार के खिलाफ लड़ना जानते थे। शहीद शक्ति नाथ महतो ने शोषण और अन्याय
के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। यही कारण था कि उनकी आवाज को दबाने के लिए हत्या कर दी गई।
उन्होंने लोगों को घर घर जाकर जगाने का काम किया था। हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।शहीद
शक्ति नाथ महतो हमेशा शुदखोरी के खिलाफ आवाज बुलंद किया जिसे कारण सूदखोरों एवं माफियाओं
ने साजिश के तहत शाहिद शक्ति नाथ महतो की हत्या कर गरीब किसान मजदूर की आवाज को बंद
करने का प्रयास किया गया। मौके पर उतम कुमार,युगलकिशोर महतो, चितराम महतो, बबलू कुमार,
विनोद कुमार,मिथिलेश कुमार, पप्पू कुमार, बैजनाथ महतो,विरेंद्र कुमार,खिरोधर कुमार
आदि लोग मौजूद थे।
========================
धान अधिप्राप्ति के संबंध
में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
रामगढ़। शनिवार को जिला
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के संबंध
में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद सभी पैक्स संचालकों, मिल मालिकों, जन सेवकों
एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन के द्वारा
धान अधिप्राप्ति के संबंध में सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी
दी गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी पैक्स संचालकों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित
करें कि धान बिक्री हेतु केंद्र पर आए किसी भी किसान को वापस ना लौटाया जाए। इसके साथ
ही धान की बिक्री के लिए आए किसान को उसी दिन धान की कुल राशि के 50 प्रतिशत राशि का
भुगतान कर दिया जाए। उपायुक्त ने सभी पैक्स संचालकों को अनिवार्य रूप से सरकार द्वारा
जारी किए गए गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला
आपूर्ति कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि धान अधिप्राप्ति
में किसी प्रकार की भी कोई गड़बड़ी ना हो। बैठक के दौरान पीपीटी एवं इंटरनेट सेवा के
माध्यम से सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को धान अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित प्रक्रिया एवं
डाटा एंट्री के संबंध विस्तार से जानकारी दी गई। उपरोक्त के अलावा उक्त बैठक के दौरान
झारखंड राज्य खाद्य निगम हजारीबाग के जिला प्रबंधक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न
मिलों के मालिक, पैक्स संचालकों, कंप्यूटर ऑपरेटरों सहित अन्य उपस्थित थे।
========================
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम
के तहत आज भी सभी बूथों पर होगा विशेष कैंप का आयोजन
रामगढ़। मतदाता पुनरीक्षण
कार्यक्रम के तहत रविवार को रामगढ़ जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन
किया जाएगा। 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कोई भी मतदाता
जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। वह अपना नाम मतदाता सूची में
जुड़वाने हेतु आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही जो मतदाता मतदाता सूची से अपना नाम हटाना
चाहते हैं वे भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। जिन मतदाताओं की मतदाता सूची में किसी
प्रकार की त्रुटि है वे भी संबंधित प्रपत्र भरकर सुधार हेतु आवेदन दे सकते हैं।
========================
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज
को डिग्री कॉलेज करना आधारभूत संरचना पर प्रहार : राजेश महतो
8 दिसंबर को निर्णय के
विरुद्ध आजसू छात्र संघ करेगी धरना प्रदर्शन
रामगढ़ । रामगढ़ जिला
के गोला प्रखंड स्थित गोला में निर्मित रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य
डिग्री व सह शिक्षा वाले संस्थान में रूपांतरण करने के हेमंत सरकार के फैसले के विरुद्ध
आक्रोशित आजसू छात्र संघ ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मोर्चा
खोल दिया है।इस बाबत विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व शनिवार को महिला इंजीनियरिंग
कॉलेज मुख्य द्वार के समीप आजसू छात्र संघ कार्यकर्ताओं ने सरकार के उक्त निर्णय के
विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए राजेश कुमार महतो ने कहा कि
रामगढ़ जिला में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज होना गौरव का विषय है। महिला सशक्तिकरण और
तकनीकी दक्षता को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सपना संजोए महिला इंजीनियरिंग
कॉलेज की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान दिया। वर्तमान सरकार इंजीनियरिंग कॉलेज का सामान्य
डिग्री कॉलेज में रुपांतरण करना चाहती है। इंजीनियर आधारभूत संरचना के स्तंभ हैं ऐसे
में इंजीनियरिंग कॉलेज का रुपांतरण आधारभूत संरचना पर प्रहार है राजेश महतो ने कहा
कि 8 दिसंबर को आजसू छात्र संघ सरकार उक्त निर्णय के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेगी।
निर्णय वापस न लेने पर आजसू छात्र संघ राजभवन घेराव करेगी। विरोध प्रर्दशन में मुख्य
रूप से विभावि उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, मनोज कुमार,सचिव सुबिन तिवारी,कारण कुमार
महतो, गोला छात्र संघ प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र महतो, सचिव कुन्दन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष विशु रजवार,प्रखंड
कोषाध्यक्ष कुलदीप महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल सिह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
================
मजदूरों ने मुख्यमंत्री
हेमंत को सौंपा
ज्ञापन,जल्द कार्रवाई
का मिला आश्वासन।
चितरपुर:शुक्रवार को रजरप्पा
क्षेत्र के वैष्णवी
लेबर एंड वेलफेयर
एसोसिएशन कोलियरी के सदस्यों
ने मुख्यमंत्री हेमंत
सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा।इस
ज्ञापन में, सीसीएल
रजरप्पा क्षेत्र के
बेरोजगारों की मुख्य
समस्या आरओएम कोयले
की हैंड लोडिंग
से कराने को
लेकर थी। सदस्यों
के द्वारा ज्ञापन
सौंपने के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
ने कहा कि मजदूरों के साथ किसी भी
प्रकार का शोषण नहीं होने
देंगे। मजदूरों को
रोजगार जरूर मिलेगा।
सीसीएल रजरप्पा से
प्रभावित क्षेत्र ढाठवाटांड़, माइल,
सांडी, चिलमटुंगरी सहित
जितने भी आस पास के
बेरोजगार ग्रामीण हैं उनके
द्वारा आरओएम कोयले
की लोडिंग हैंड
लोडिंग से ही कराई जाए।
बेरोजगारी की समस्या
को देखते हुए
इस पर जल्द ही सकारात्मक
पहल की जाएगी।
===============
मतदाता जागरूकता रथ को प्रखंड विकास
पदाधिकारी माण्डु ने
हरी झंडी दिखाकर
किया रवाना
रामगढ़। मतदाता पुनरीक्षण
कार्यक्रम के संबंध
में लोगों को
जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार
को प्रखंड विकास
पदाधिकारी माण्डु विनय कुमार
ने प्रखंड कार्यालय
माण्डु से
मतदाता जागरूकता रथ
को हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया। मतदाता
जागरूकता रथ के
माध्यम से लोगों
को 16 नवंबर
2020 से 15 दिसंबर 2020 तक चलने वाले
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के
संबंध में जागरूक
किया जाएगा। कोई
भी मतदाता जो
1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष
की आयु पूर्ण
कर रहे हैं।
वह अपना नाम
मतदाता सूची में
जुड़वाने हेतु आवेदन
दे सकते हैं।
इसके साथ ही जो मतदाता
मतदाता सूची से अपना नाम
हटाना चाहते हैं
वे भी इसके लिए आवेदन
दे सकते हैं।
जिन मतदाताओं की
मतदाता सूची में
किसी प्रकार की
त्रुटि है वे भी संबंधित
प्रपत्र भरकर सुधार
हेतु आवेदन दे
सकते हैं। मतदाता पुनरीक्षण
कार्यक्रम के तहत
28 एवं 29 नवंबर तथा
5 एवं 6 दिसंबर 2020 को
विशेष कैंप का आयोजन सभी
बूथ पर किया जाएगा। जिसके
तहत कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी
मतदान केंद्र पर
आयोजित विशेष कैंप
में पहुंचकर मतदाता
सूची में अपना
नाम जुड़वाने अथवा
किसी प्रकार के
सुधार हेतु आवेदन
दे सकते हैं।
============
बिजली का बकाया
राशि भुगतान तय
समय के अंदर करें : सुनाराम सोरेन
रामगढ़। विद्युत कार्यपालक अभियंता
सुनाराम सोरेन ने शनिवार को प्रेस
विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की रविवार को अवकाश
के दिन भी विद्युत विभाग रामगढ़ का
कार्यालय अन्य दिनों
की तरह सामान्य
रुप से खुला रहेगा एवं
बिजली संबंधी दैनिक
कार्यो का निर्वहन
होगा। इस दौरान रामगढ़
जिला के सभी बिजली के
कलेक्शन काउण्टर एवं
एटीपी मशीन( रामगढ़,गोला,चितरपुर,
बरकाकाना,कुजू,पतरातू,
भुरकुंडा, बीआरएल) खुले रहेंगे। विद्युत
संबंध विच्छेदन का
कार्य भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से
अपील किया है कि
वे बकाया राशि
का भुगतान निमित्त
समय के अंदर करें एवं
विद्युत विच्छेदन से
बचें।
No comments:
Post a Comment