#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (27 नवम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, November 27, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (27 नवम्बर 2020)

 


मुख्य खबर

रामगढ़ खबर

  • हिंदू धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष संत कुमार के निर्देशानुसारघोषणा किया गया
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झालसा ऐप का ऑनलाइन उद्घाटन किया
  • इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं भोला दांगी
  • हेमन्त सोरेन एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन अपने पैतृक गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

बरकाकाना खबर

  • नप कार्यपालक अभियंता से नाराज होकर दिव्यांग करेंगे अनिश्चिन्तकालीन हड़ताल
  • पोचरा में संदिग्ध स्थिति में एक कि मौत,पुलिस जाँच में जुटी

गोला खबर

  • गोला का युवक लापता
  • किसान मित्रों के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया गया सरसों मिनी किट का बीज व बीज उपचार के लिए पीएसबी
  • शहीद स्थल लुकुइयाटांड में मनाया गया शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस

खबरे विस्तार से

हिंदू धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष संत कुमार के निर्देशानुसारघोषणा किया गया

रामगढ़। शुक्रवार को  हिंदू धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष संत कुमार के निर्देशानुसार रामगढ़ जिला के जिला संयोजक मणि शंकर ठाकुर को प्रदेश मंत्री सह उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडल प्रभारी जयप्रकाश पांडे के द्वारा घोषणा कर बनाया गया। जिला रामगढ़ के हिंदू धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर को देखते हुए मंच के प्रदेश मंत्री जयप्रकाश पांडे महासचिव केशव सिंह अध्यक्ष संत कुमार घोष को बधाई देते हुए मणि शंकर ठाकुर ने कहा, कि हम जैसे कार्यकर्ताओं को हिंदू धर्म रक्षा मंच में काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। मैं हिंदू समाज के लिए कार्य करने के लिए तत्पर रहूंगा मेरी ओर से हर संभव रामगढ़ जिले में जिला टीम बनाते हुए प्रखंड कमेटी मजबूती से बनाने का प्रयास करूंगा हिंदू धर्म रक्षा मंच को पंचायत स्तर पर ले जाने का प्रयास करूंगा।

============================================

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झालसा ऐप का ऑनलाइन उद्घाटन किया

रामगढ़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के साथ गुरुवार को अपने पैतृक गांव गोला प्रखंड क्षेत्र के नेमरा पहुंचे, इस दौरान उन्होंने झालसा ऐप का ऑनलाइन उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि संविधान दिवस पर आज इसका उद्घाटन किया जाना गौरव का क्षण है, इस ऐप के माध्यम से लोगों को कानूनी सहायता मिलेगी उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई भी अधिकारी इसमें शामिल होते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में झारखंड के लोगों को झारखंड के बाहर फंसे अन्य राज्यों से सुरक्षित लाया गया हमारा राज्य चुनौतियों से भरा है इसके बावजूद राज्य में विकास को गति दी जा रही है सोरेन के यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इनकी सुरक्षा को लेकर उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार, मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय सहित कई अधिकारी मौजूद थे जबकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था इसके दौरान उन्होंने अपने घर में परिजनों के साथ कुलदेवता की भी पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना की

============================================

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं भोला दांगी

रामगढ़। दुलमी प्रखंड के जरीयो निवासी अबू इमाम ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मरीज जो आर्थिक तंगी के कारण नहीं करा पा रहे थे। इलाज, जिसकी जानकारी मिलते ही शुक्रवार को युवा राजनीतिक चेतना मंच के संयोजक सह कांग्रेसी नेता भोला दांगी उनके घर पहुचकर आर्थिक सहयोग किया। भोला दांगी ने कहा कि इस दुनिया में गरीब जन्म लेना कोई पाप नहीं है। साथी थोड़ा हाथ बढ़ाना,किसी एक से लाखो की मदद नहीं चाहिए जैसी जिसकी शक्ति जैसी जिसकी इच्छा।फिर इन्होंने कहा की जरियो निवासी अबू इमाम ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मरीज को भेलोर ले जाने हेतू आर्थिक मदद की आवश्यकता है। मौके पर समाजसेवी सुधीर मंगलेश, युगलकिशोर महतो, सुरज कुमार, रविकांत कुमार, उतम कुमार, दानिश अंसारी, गफार अंसारी, शुभम कुमार आदि अन्य लोग भी मौजूद थे।

============================================

हेमन्त सोरेन एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन अपने पैतृक गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

रामगढ़। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नेमरा स्थित अपने निवास में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। आसपास क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार जन आकांक्षाओं की सरकार है। गांव, गरीब, किसान, महिला एवं नौजवान के समग्र विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने फरियादियों को उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का भरोसा दिया। मौके पर मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए उपायुक्त रामगढ़ संदीप सिंह को फरियादियों के समस्याओं के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पूर्व गोला प्रखंड स्थित अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचने पर रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को उपायुक्त रामगढ़ सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

============================================

नप कार्यपालक अभियंता से नाराज होकर दिव्यांग करेंगे अनिश्चिन्तकालीन हड़ताल

बरकाकाना। शुक्रवार को नगर परिषद के वार्ड संख्या 19 के हेहल सामुदायिक भवन में दिव्यांग संघ की बैठक सम्पन हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला इकाई के अध्यक्ष अतहर अली ने किया।बैठक में नगर परिषद के बिभिन्न क्षेत्रों के दिव्यांग शामिल हुए।बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के प्रति दिव्यांगों ने नाराजगी जाहिर की एवम उनके प्रति उदासीन रवैये तथा आरपीडी 2016 के नियमो का उल्लंघन करने पर दिव्यांगों में रोष व्याप्त है।नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से नाराज दिव्यांग करेंगे अनिश्चिन्तकाल धरना प्रदर्शन।अनिश्चिन्तकाल हड़ताल को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के दिव्यांग से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए समर्थन जुटा रहे हैं।अध्यक्ष अतहर अली न कहा मैं राजनीति करने नहीं बल्कि दिव्यांगों के हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आया हूँ, दिव्यांग भी समाज का ही अंग हैं उसे भी समाज के मुख्य धारा से जोड़कर ही समाज और देश का विकास संभव है।अगर कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये पर दिव्यांगों के प्रति बदलाव नहीं दिखा तो आगामी तीन दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस पर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ेगा,इसलिए अबिलम्ब आरपीडी एक्ट 2016 के नियमों का पालन करते हुए दिव्यांगों को पाँच प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करें।मौके पर टिकेन्द्र बेदिया, तुलसी करमाली,टिंकू बेदिया सहित दर्जनों दिव्यांग मौजूद रहे।

============================================

पोचरा में संदिग्ध स्थिति में एक कि मौत,पुलिस जाँच में जुटी

बरकाकाना। पोचरा में एक ब्यक्ति की संदिग्ध अवस्था मे मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरकाकाना ओपी अंतर्गत रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग के किनारे पोचरा में 45 वर्षीय प्रदीप कुमार वर्मा की मौत हो गई।मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।मौके पर पहुंची बरकाकाना पुलिस ने जाँच पडताल चालू की।मृतक कुछ दिनों पूर्व ही राजा शॉव के यहाँ किराएदार बन रहने को आया था और मसाले का ब्यवसाय करता था।घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई।बरकाकाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।स्थानीय लोगों ने दिखाया मानवता का परिचय, घटना की सूचना पुलिस के साथ साथ समाजसेवियों की सूचना दी जिसके उपरांत मदद के लिए आये कई लोग।

============================================

गोला का युवक लापता

गोला। थाना क्षेत्र के कुसटेगाढा निवासी 22 वर्षीय युवक जगलाल कुमार महतो पिता अरुण महतो पिछले 25 नवंबर से लापता है। काफी खोजबीन के इसके लापता की सूचना दी गई है। जिसमे कहा है कि उक्त तिथि को जगलाल कुमार अपने मौसी घर बरियातू-टोनागतु जाने के नाम पर घर से निकला। वहां भी नहीं पहुंचा। युवक सफेद रंग का जैकेट व जीन्स पहना हुआ है। चेहरा गोरा है। दो दिनों तक काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर थाने में स्नहआ दर्ज कराया गया है।

============================================

किसान मित्रों के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया गया सरसों मिनी किट का बीज व बीज उपचार के लिए पीएसबी

गोला।  कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा)  के द्वारा गोला प्रखंड के हूप्पू पंचायत के पंचायत सचिवालय मे सरसों मिनी किट  किसान मित्रों  के द्वारा प्रशिक्षणोंपरान्त किसानों को प्रत्यक्षण कार्य के लिए  बीज वं बीजोपचार के लिए पी. एस. बी. उपलब्ध कराया गया।प्रशिक्षण में उप परियोजना निदेशक ने किसानों को बताया की अभी जमीन में पर्याप्त नमी हैं, ऐसे में धान कटनी के उपरांत अच्छी जुताई कर  लाईन से या जीरो टिल सीडड्रिल का प्रयोग कर बुआई करे। यह बिशेष कार्यक्रम सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन)2020-21 योजना अन्तर्गत आगामी रब्बी मौसम में प्रखंड में " सरसों वही क्रान्ति नई" के तर्ज पर की जा रही हैं। इसके लिए उन्नत प्रभेद का अधिक उत्पादन वाले  सरसों बीज पी. एम. किसानों को प्रदान की गई ताकि पंचायत में तिलहनी फसलों के आच्छादन में वृद्धि हो।सरकार के निदेशानुसार उपरोक्त कार्यक्रम के  तहत राज्य में उपलब्ध क्षमता एवं तकनीकीयों का उपयोग करते हुए खाद्य तिलहनी फसलों  के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने पर केंद्रित किया जाना है। विशेष कार्यक्रम तिसी एवं सरसों कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन्नत प्रभेद के बीजों का उपयोग कर उपज में वृद्धि जैसे औसतन उपज 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से कम नहीं हो, जिले में सरसों फसल हेतु निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करना इत्यादि है। फसल तैयार होने के उपरांत फसल कटनी प्रयोग कर उत्पादन वं उत्पादकता का आंकलन भी की जानी  हैं, इस अवसर पर युवा साथी मेहता मुरली पंचायत समिति सदस्य राजन महतो , नंदकिशोर महतो, गोपाल चौधरी, पुराण महतो, राजेश मुंडा योगेन्द्र महतो, कबिंद्र महतो,कृषक मित्र लखित रविदास, अखिलेश महतो  एवं  किसानगण उपस्थित हुए।

============================================

शहीद स्थल लुकुइयाटांड में मनाया गया शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस

गोला । गोला प्रखंड क्षेत्र के बरलांगा पंचायत अंतर्गत पंचाडु पहाड़ के तलहटी के लुकुइयाटांड़ स्थित स्वर्गीय सोबरन सोरेन के शहीद स्थल में शुक्रवार को स्वर्गीय सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दादा स्वर्गीय सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि दी । साथ ही शिबू सोरेन अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए भाव विभोर हो गए । उन्होंने श्रद्धांजलि देकर सभा का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड का हर निवासी हमारे अपने हैं । यह सरकार आपकी है आप जो सोचते हैं वह सरकार सोचती है । सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने झारखंड प्रदेश के गांव तक कोरोना जैसी बीमारी को नहीं फैलने दिया है । फिलहाल बीमारी विकट परिस्थिति में है, लोग हर हाल में सरकार के गाइडलाइन का पालन करें। सीएम हेमंत सोरेन सामंतवादी ताकतों के विरुद्ध कहा कि सामंतवादी ताकतों के खिलाफ हमें डटकर लड़ना है । सभा को पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा के सांसद शिबू सोरेन ने भी संबोधित किया । मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी, पूर्व विधायक अर्जुन राम, महुआ मांझी, फागु बेसरा, विनोद किस्कु, विनोद महतो, संजीव बेदिया, महेश ठाकुर, दर्शन महतो, बरतु  करमाली, विनीत प्रभाकर, सागर रजवार, विजय किस्कु, जनार्दन पाठक, मुन्ना सेठ, अमित महतो, अनुज कुमार सहित झारखंड के विभिन्न जिले से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us