मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- पूरे जिले में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक कल
- तंबाकू नियंत्रण के संबंध में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा चलाया गया जांच अभियान
- अनुमंडल पदाधिकारी ने किया गोला अंचल कार्यालय का निरीक्षण
- सौदागर मोहल्ला निवासी जीतू जयसवाल एवं उनकी पत्नी प्रभा जयसवाल ने पेश किया ईमानदारी का मिसाल
- धैर्य और अनुशासन सीखता है खेल : राजेश महतो
- दिवंगत आत्मा के शांति के लिए सांसद सीपी चौधरी ने की कामना
चितरपुर खबर
- रजरप्पा में कल जुटेंगे राज्य कई पंचायत प्रतिनिधि : ब्रह्मदेव महतो
खबरें विस्तार से
पूरे जिले में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
न्यास की बैठक कल
रामगढ़। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास
के रामगढ़ कमेटी की बैठक में यह तय किया गया कि रविवार को रामगढ़ जिले के सभी
प्रखंडों में बैठक की जाएगी। बैठक का उद्देश्य रामगढ़ के सभी हिंदू परिवारों तक
पहुंचने की योजना बनाने को लेकर है। बताया गया कि रामगढ़ नगर के अंदर बैठक गायत्री
मंदिर में सुबह 10:30 बजे रखी है वहीँ दुलमी में झारखंड ग्राउंड सिकनी में
सुबह 8:30 बजे रखी गई है। गोला में देवी मंडप में दोपहर के 1:00 बजे तय की गई है।
उक्त जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास रामगढ़ की गठित समिति के
माध्यम से शनिवार को दिया गया। मौके पर समिति के संयोजक राजेश सिन्हा, गौतम
कुमार महतो, तरुण वर्मा, वेद प्रकाश सिंह, चंद्रशेखर
महतो, अजय पाठक, रजनीकांत, छोटन
सिंह, महेश मिश्रा, बिरसा हंसदा मौजूद रहे।
=========================
तंबाकू नियंत्रण के संबंध में खाद्य सुरक्षा
पदाधिकारी द्वारा चलाया गया जांच अभियान
रामगढ़। अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री के
निर्देश पर शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लकड़ा द्वारा
चितरपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर दुकानों में
छापेमारी की गई। डॉ लकड़ा द्वारा दुकानों का औचक निरीक्षण कर
प्रतिबंधित पान मसालों के पैकटों को जब्त करने के उपरांत उन्हें नष्ट कर दिया गया।
इसके साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा दोषी पाए जाने पर कड़ी
कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि जांच सैम्पलों में
मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण पान पराग पान मसाला, शिखर
पान मसाला, रजनीगंधा पान मसाला, दिलरुबा
पान मसाला, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर
पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार
पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान मसाला, पान
पराग प्रीमियम पान मसाला के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री
वितरण पर 1 वर्ष के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही दिनांक
10 जून 2020 के बाद से उपरोक्त उत्पादों के भंडारण एवं परिवहन को भी पूर्ण रूप से
अवैध माना गया है।
=======================
अनुमंडल पदाधिकारी ने किया गोला अंचल कार्यालय
का निरीक्षण
रामगढ़। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री
ने गोला अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी
ने अंचल कार्यालय अंतर्गत संधारित की जाने वाली उपस्थिति पंजी, अवकाश
पंजी, कार्य विभाजन, स्टॉक पंजी, कैश
बुक, एडवांस पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की एवं अधिकारियों को
कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी
ने राजस्व संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, अतिक्रमण
सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के संबंध में किए जा रहे
कार्यों की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी सह
प्रखंड विकास पदधिकारी गोला अजय कुमार रजक, अंचल कार्यालय
के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
=======================
सौदागर मोहल्ला निवासी जीतू जयसवाल एवं उनकी
पत्नी प्रभा जयसवाल ने पेश किया ईमानदारी का मिसाल
रामगढ़। शहर के सौदागर मोहल्ला निवासी जीतू
प्रसाद जयसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी ने
ईमानदारी का मिसाल पेश किया। पिछले दिनों गोला के जांगी गांव से आई प्रतिभा
देवी सौदागर मोहल्ला शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी। शादी संपन्न
होने के बाद गोला लौटने के क्रम में प्रतिभा देवी के नगद 15000, सोने चांदी के जेवर सहित जरूरी कागजात रास्ते में गिर गया। जिसकी नजर
सौदागर मोहल्ला निवासी जीतू जयसवाल के पत्नी प्रभा जयसवाल को पड़ी। उन्होंने अपनी
ईमानदारी दिखाते हुए कागजात के माध्यम से प्रतिभा देवी के परिजनों को जानकारी दी और
अपने आवास बुलाकर उन्हें उनकी गिरा हुआ रुपए सोने चांदी के जेवरात सहित जरूरी
कागजात उन्हें सौंप दिया। प्रतिभा देवी एवं उनके परिजन जीतू जयसवाल के परिवार का
आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। इस घटना पर जीतू जयसवाल के परिवार का सभी
मोहल्ला वासियों उनकी प्रशंसा करते हुए थक नहीं रहे हैं।
=======================
धैर्य और अनुशासन सीखता है खेल : राजेश महतो
रामगढ़। रामगढ़ कैथा क्रिकेट महासंग्राम के
तत्वावधान में कैथा फुटबॉल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के रोचक मुकाबले
में डुंडी की टीम ने युवा स्पोर्टींग क्लब को रोचक मुकाबले में हरा अगले चक्र में प्रवेश
किया। मुकाबले में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि आजसू के विभावि प्रभारी राजेश कुमार
महतो, विशिष्ट अतिथि विभावि उपाध्यक्ष मनोज
कुमार महतो, खेमलाल महतो व
तापेश्वर महतो उपस्थित हुए। खेलप्रेमियों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजेश
कुमार महतो ने कहा कि खेल से हम मनुष्य को जीवन में धैर्य और अनुशासन की सीख मिलती
है। उन्होंने कहा कि खेल भावना खिलाड़ी के लिए सर्वोपरि है।हार जीत खेल का हिस्सा
है।जीत से उत्साह,खुशी तो हार से
सीख मिलती है। उन्होंने आयोजन को लेकर आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे
आयोजनों से खिलाड़ी की प्रतिमा को अवसर मिलता है।इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष
मुनिनाथ महतो, सचिव राजेंद्र
महतो ,नवनीत कुमार,धीरेन,कुमार, राजकिशोर महतो,राहुल आदि लोग
उपस्थित थे।
=======================
दिवंगत आत्मा के शांति के लिए सांसद सीपी चौधरी
ने की कामना
रामगढ़। सिरका निवासी काली महतो की माता स्व
कुंवर देवी के ब्राह्मण भोज में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शामिल हुए।
शनिवार को ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होकर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने
स्वर्गीय कुमार देवी के चित्र पर पुष्प अर्जित कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना
की। उन्होंने परिवार वालों को धैर्य रखने की बात कही। इस मौके पर आजसू के मांडू
विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, नगर परिषद
उपाध्यक्ष मनोज महतो, ब्रह्मदेव महतो, चंद्र महतो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
=======================
रजरप्पा में आज जुटेंगे राज्य कई पंचायत
प्रतिनिधि : ब्रह्मदेव महतो
पंचायती राज में त्रिस्तरीय चुनावी मुद्दा को
लेकर होगी अहम विचार विमर्श एवं बनेगी रणनीति
चितरपुर। झारखंड के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल
मां छिन्नमस्तिके रजरप्पा मंदिर में रविवार को प्रशासनिक भवन में बैठक रखी गई है। जिसमें
झारखंड प्रदेश के सैकड़ों पंचायतों के प्रतिनिधि भाग लेंगे उक्त बातों की जानकारी
रामगढ़ जिप अध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश जिला परिषद सचिव ब्रह्मदेव महतो ने दिया। शनिवार
को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 2015 में त्रिस्तरीय पंचायत
चुनाव हुई थी पूरे 5 वर्ष बीत चुका है और सत्रकाल भी पूरा हो चुका है। वर्तमान
परिस्थिति में चुनाव नहीं होने से पंचायत के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है
गांव के विकास योजनाओं से ग्रामीण वंचित हो रहे हैं, चुनाव प्रक्रिया
को लेकर झारखंड सरकार गंभीर नहीं है और लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है। जिस वजह
से पूरे प्रदेश में अफसरशाही हावी हो रहा है।
राज्य सरकार को चुनाव कराने संबंधी बिंदु एवं पंचायती राज चुनाव
अभिलंब कराने को लेकर विशेष रूप से गहन मंथन पर विस्तृत विचार - विमर्श किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंचायत का सर्वांगीण विकास हो अब तक राज्य सरकार को 2020 में ही
पंचायती राज्य का चुनाव करा लेना चाहिए था। लेकिन अब तक सरकार कोई उचित कदम नहीं
उठा पाई और नाहीं ही चुनाव संबंधी कोई सुगबुगाहट दिख रही है,राज्य
सरकार से नाराजगी जताते हुए बताया कि
सरकार शीघ्र पंचायती राज का चुनाव करायें या फिर प्रतिनिधियों के कार्यकाल
सेवा अवधि को बढ़ाया जाए , उन्होंने बताया कि रजरप्पा की अहम बैठक
में पूरे राज्य भर के जिला पार्षद अध्यक्ष जीप उपाध्यक्ष प्रमुख उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत
समिति सदस्य वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे। इस मौके पर
समाजसेवी चंद्रशेखर महतो,किशोर महतो ,सुराली महतो सहित कई लोग मौजूद थे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment