मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- कृषि कानून के खिलाफ वाम मोर्चा ने शहर में निकला मार्च
- खेल से अनुशासन और एकता का सीख मिलती है : सुधीर मंगलेश
- नक्सलियों ने रामगढ़ और हजारीबाग के कोयलांचल क्षेत्र में पोस्टर बाजी कर पुलिस को दी चुनौती
- रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य से मिला सहयोग
दुलमी खबर
- राष्ट्रीय दिव्यांग संघ दुलमी प्रखंड की बैठक सम्पन,कमिटी का हुआ विस्तार
- बुध बाजार सिरु में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्दघाटन
गोला खबर
- स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण
- आईएमसी हर्बल सेंटर का उदघाटन
खबरें विस्तार से
कृषि कानून के खिलाफ वाम मोर्चा ने शहर में निकला
मार्च
रामगढ़। कृषि कानून के खिलाफ झारखंड के वाम
मोर्चा के आवाहन पर सोमवार को भाकपा माले जिला कार्यालय से एक मार्च निकाली गई।
मार्च सुभाष चौक के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई,जहां पर सभा का संचालन
भाकपा माले जिला सचिव भुनेश्वर विद्या एवं मासस के जिला अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, सीपीएम के बलभद्र, भाकपा माले के
देवकीनंदन बेदिया, सीपीआई के
महेंद्र पाठक सहित अन्य ने अपना वक्तव्य के माध्यम से सरकार से मांग की गई कि
सरकार के द्वारा कृषि के तीनों कानून को शीघ्र वापस लिया जाए। इस मौके परहीरा गोप, बसंत
कुमार,सोहन राम, नरेश बड़ाईक, महादेव
मांझी, लक्ष्मण बेदिया, अमल घोष, देवानंद गोप, सरयू
बेदिया, कर्मा मांझी, जयवीर हंसदा, लाली
बेदिया, विगेंद्र ठाकुर, रामसिंह मांझी
लालचंद बेदिया, लालमोहन मुंडा ,रूपन गोप, इस्तीफाक
खान, चंद्रिका राम सहित अन्य मौजूद रहे।
=====================
खेल से अनुशासन और एकता का सीख मिलती है :
सुधीर मंगलेश
रामगढ़। कैथा क्रिकेट महासंग्राम के तत्वावधान
में कैथा फुटबॉल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को बतौर मुख्य
अतिथि कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश व विश्ष्टि अतिथि युवा नेता उतम कुमार,रूकेश
कुमार,मुकेश कुमार,रामघृत महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि सुधीर मंगलेश ने कहा कि खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है खेल से अनुशासन
सीखना चाहिए। खिलाड़ियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि हर हार कोई ना
कोई सीख देती है और उससे आगे बढ़ने की भी प्रेरणा मिलती है। साथ जिला में खेल का एक
भी स्टेडियम ना होने का कारण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सही प्लेटफार्म
नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा की विधायक ममता देवी से मिलकर रामगढ़ जिला में एक
स्टेडियम निर्माण कराने का मांग करूंगा ताकि क्षेत्र खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा
दिखाने का मौका मिल सके। मौके पर दुष्यंत कुमार,बबलू कुमार,आयोजन समिति के अध्यक्ष
मुनिनाथ महतो,उपाध्यक्ष धीरू कुमार,नागेश्वर करमाली,रूपलाल महतो,पंचम एवं कई खेल
प्रेमी मौजूद थे।
=====================
नक्सलियों ने रामगढ़ और हजारीबाग के कोयलांचल
क्षेत्र में पोस्टर बाजी कर पुलिस को दी चुनौती
रामगढ़। रामगढ़ और हजारीबाग जिले के सीमा पर
स्थित सिरका अरगड्डा, कुज्जु क्षेत्र में नक्सलियों ने
पोस्टरबाजी कर दोनों जिलों की पुलिस को चुनौती दी है। तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति, उत्तरी
-दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमिटी के द्वारा सोमवार को पोस्टर लगाकर आतंक फैलाने की
कोशिश की गई है। टीएसपीसी संगठन के द्वारा विस्थापित प्रभावित क्षेत्र में सीएसआर
फंड गांव गांव में उपलब्ध कराने के अलावा लगभग एक दर्जन मांगों को पटल पर रखा है। जोनल
कमेटी के सदस्यों ने कहा है कि कोयलांचल क्षेत्र में सीसीएल, बीसीसीएल, एनटीपीसी
जैसी संस्था गरीबों की जमीन लूट रही है। लेकिन ना तो ग्रामीणों को रोजगार दिया जा
रहा है और ना ही उन्हें उचित मुआवजा मिल रहा है। ग्रामीणों को अपने हक के लिए
आंदोलन करना पड़ रहा है, जो कि सही नहीं है। सभी कोयला
ट्रांसपोर्टर, ट्रक, हाईवा, लोडर, पे-लोडर
के मालिक और गाड़ी चालकों को नक्सलियों ने सख्त निर्देश दिया है कि वे 16 दिसंबर
तक काम बंद रखें। अगर इस बीच किसी ने ट्रांसपोर्टिंग की तो नक्सली उस पर फौजी
कार्रवाई करेंगे।
जोनल कमेटी के सदस्यों ने कहा है कि नक्सली
जांच के नाम पर एनआईए द्वारा आम गरीब जनता पर शिकंजा कसा जा रहा है। आम जनता अपने
हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। लेकिन पुलिस उन पर दमन कर रही है।
नक्सलियों ने अशोका, पिपरवार, मगध, आम्रपाली, एनके
एरिया के जीएम और पियो को भी धमकाया है। कहा है कि पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर
षड्यंत्र रचना बंद करें। नक्सलियों ने 13 से 16 दिसंबर तक बंद का आह्वान किया है।
इस पूरे प्रकरण में रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सली अपना वर्चस्व
कायम करने के लिए इस तरह के पोस्टर बाजी कर रहे हैं। लेकिन उनका वजूद नहीं है। पुलिस ने
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही हजारीबाग जिला पुलिस प्रशासन के साथ भी
समन्वय स्थापित कर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास
कार्य और सरकारी काम को किसी प्रकार से बंद नहीं किया जाएगा। रामगढ़ पुलिस को भी
हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।
=====================
रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य
से मिला सहयोग
रामगढ़। ज्ञान महिला समिति के पहल पर रोटरी
दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य से वार्ड नंबर 4 के बाजार टाड़ के
निवासी राम पुकार चौधरी के बिटिया की शादी के लिए सहयोग दिया गया। जिसकी अध्यक्षता
बृजेश कुमार कुशवाहा ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ थाना के पेंथर
मोबाइल रंग विजय राय,रवि कुमार अपने हाथों से बिटिया की शादी में सहयोग किए। पैंथर
जवान रंग विजय राय ने कहा कि ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल के
कार्य बहुत ही सराहनीय है हमेशा गरीब जरूरतमंद को मदद करते हैं। इस मौके पर शोभा
देवी,पारो देवी,गुड़िया देवी,आरती देवी,मुनिया देवी,ऐश्वर्या देवी,माधुरी देवी,गंगा
देवी,पूनम देवी,आरती देवी शामिल थे।
=====================
राष्ट्रीय दिव्यांग संघ दुलमी प्रखंड की बैठक
सम्पन,कमिटी का हुआ विस्तार
दुलमी। राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के दुलमी प्रखंड
दिव्यांग संघ की बैठक दुलमी बाजार टांड के
मैदान में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय दिव्यांग संघ रामगढ़ इकाई के
अध्यक्ष अतहर अली ने किया। बैठक में संचालन संगठन सचिव जगतु मुंडा ने किया। बैठक
में प्रोग्राम को समा बाँधने के लिए दुलमी प्रखंड प्रभारी दिव्यांग संघ चितरपुर
प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पटेल, और विभिन्न
क्षेत्रों के दिव्यांग मौजूद हुए।बैठक में कमिटी का विस्तार किया गया। बैठक में
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव
के खिलाफ अनिश्चिन्तकाल धरना प्रदर्शन पुनः 16 तारीख से जारी रहेगा। बैठक के
माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी को केवल दो दिनों का वक्त दिया गया था। पर कभी नहीं
दिव्यांग जनप्रतिनिधि से संपर्क करने का प्रयास किया। दिव्यांगों के खिलाफ लिया
गया फैसला को बदलकर जल्द से जल्द उसे आवास देने की प्रक्रिया जारी करे तथा जिस
परिस्थितियों में वर्तमान में नगर परिषद के कर्मचारी काम कर रहे हैं उसी प्रकार से
दिव्यांग को भी रोजगार मुहैया कराई जाय ताकि दिव्यांगों के अधिकारों की रक्षा हो
सके नहीं तो इस बार का धरना प्रदर्शन को उग्र आंदोलन का रूप दिया जाएगा। राष्ट्रीय
दिव्यांग संघ दुलमी प्रखंड कमेटी विस्तार इस प्रकार किया गया,दुलमी
प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो,उपाध्यक्ष लक्ष्मण महतो,महिला
मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी सचिव, नरेंद्र
कुमार महतो,सह सचिव सुबोध कुमार महतो, उपसचिव
चाकन लाल महतो,संगठन सचिव जागेस्वर महतो,
कोषाध्यक्ष, प्रकाश कुमार, सलाहकार शिशु कुमार महतो, उप कोषाध्यक्ष, रवि
कुमार महतो, सदस्य बसंत कुमार महतो, उदय
मुंडा, अजीत कुमार महतो, विनोद
कुमार महतो, भीम प्रसाद तमाम दुलमी प्रखंड के दिव्यांग जन
मौजूद थे, सभा का धन्यवाद, सूरज नाथ महतो
ने किया।
=====================
बुध बाजार सिरु में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्दघाटन
चितरपुर। एक सादे समारोह में रामगढ़ जिला के जिप
अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो के कर कमलों द्वारा धान खरीद केंद्र का उद्घाटन किया गया।
ब्रहमदेव महतो ने कहा इसके उद्दघाटन होने से सिरु पैक्स के सुदूरवर्ती गांव के
लोगों को धान का उचित मूल्य मिल सकेगा और आम किसान अपना आर्थिक स्थिति को सुधार कर
अच्छे ढंग से परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।उद्घाटन समारोह में दुलमी उप्रमुख रिझु
महतो, सिरु मुखिया हरिबंश महतो, आजसू जिला संगठन
सचिव राजकिशोर महतो, कार्तिक महतो, प्रताप
चौधरी(पैक्स अध्यक्ष),शंकर महतो सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से
उपस्थित हुए।
=====================
स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि ने
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण
गोला। स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि
कमलेश कुमार महतो ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। साथ
में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक भी मौजूद थे। इस दौरान काफी मात्रा में
अनियमितता पाया गया। एमटीसी में भी साफ
सफाई नहीं मिली। साथ ही इमरजेंसी में भी काफी मात्रा में स्टूमेंट खराब मिला। जिसे
देख कर स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि भड़क गए और प्रभारी को फटकार लगाया।
साथ ही जल्द इस पर व्यस्था बनाए रखने की बात कही। मौके पर गोला सांसद प्रतिनिधि
डोमन नाय, प्रभारी डॉ शशि प्रभा,बीपीएम विनय भगत,मुनेशर महतो,मनोज कुमार,कार्यालय
के पदाधिकारी गण मौजूद थे।
=====================
आईएमसी हर्बल सेंटर का उदघाटन
गोला। सोसोकलां स्थित रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग
के किनारे सोमवार को अशरफी आईएमसी हर्बल सेंटर का उदघाटन मुख्य अतिथि कंम्पनी के
चेयरमैन स्टार आफताब हासमी व पंचायत समिति सदस्य कैशर बानो के द्वारा फीता काटकर
किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि हासमी ने कंम्पनी के प्रोडक्ट की विस्तृत जानकारी
देते हुए डेमो दिखाकर कहा कि आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग नेचुरल पद्वति को
अपनाकर हर्बल दवाओं का प्रयोग कर वह सुखी जीवन जी सकता है।आईएमसी एक ऐसी हर्बल
कंम्पनी है जिसकी हर दवा में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं मिलाया गया है तथा
पूरी तरह सुरक्षित है।इस तरह के दुकान खुलने से लोगों को आईएमसी की कोई भी दवा
खरीदने के लिये बाहर जाना नहीं पड़ेगा।मौके पर कंपनी में जुड़े इरफान अंसारी, महेंद्र
महतो के अलावा जमाल मुज्तबा, मजहर इमाम,मौलाना
महमूद आलम नूरी,मो इस्माइल, हन्नान अंसारी
सहित कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment