#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (15 दिसंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, December 15, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (15 दिसंबर 2020)

 


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • किसानों को प्रति क्विंटल 2050 की दर से भुगतान किया जाएगा : बीडीओ
  • पटेल सेवा संघ के द्वारा लौह पुरुष की मनाई गई पूण्यतिथि
  • आजसू कार्यालय में मनाई गई सरदार पटेल की पूण्यतिथि
  • आंदोलन के समर्थन में आये हुए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद : मो गुलजार
  • सीसीएल ने किया अबैध कोयला मुहाने को डोजरिंग
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
  • अरगड्डा के एक महिला हुई ठगी का शिकार
  • समाजसेवी बबलू कुशवाहा ने अपने शादी के सालगिरह पर 101 जरुरतमंदो के बीच बाटें कम्बल

गोला खबर

  • सड़क दुर्घटना में गोला के युवक की सिल्ली में मौत
  • अमुल दुध का वाहन बीच सड़क पर पलटा

खबरें विस्तार से

बीडीओ ने किया धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन

किसानों को प्रति क्विंटल ₹2050 की दर से भुगतान किया जाएगा : बीडीओ

रामगढ़। रामगढ़ बीडीओ एनी रिंकू कुजुर ने मंगलवार को प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) कांकेबार में धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर एनी रिंकू कुजूर ने कहा की धान अधिप्राप्ति केंद्र खुल जाने से किसानों को धान विक्रय में बहुत सुविधा मिलेंगी साथ ही बिचौलियों के द्वारा सस्ते दर पर धान की खरीद पर रोक लगेगी तथा किसानों को सरकार के द्वारा तय दर मिलने से लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा 2020-21 में साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹1868 प्रति क्विंटल एवं धान ग्रेड ए का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1888 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जिसमें ₹182 बोनस के तौर पर निर्धारित किए गए हैं अतः किसानों को प्रति क्विंटल ₹2050 की दर से भुगतान किया जाएगा। मौके पर मौजूद सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि किसानों के द्वारा विक्रय किए गए धान की राशि उनके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। मौके पर मौजूद आत्मा के उप परियोजना निदेशक चंद्रमौली ने बताया कि जो किसान अभी तक अपना निबंधन नहीं करा पाए हैं वह सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय या पैक्स सेंटर से निबंधन का फॉर्म लेकर उसे  भरे तथा उसके साथ अपना पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त भूमि का रकबा (खाता संख्या एवं प्लॉट संख्या सहित) संबंधित कागजात संलग्न कर कर्मचारी से सत्यापन कराएं तथा उसे अंचल कार्यालय में जमा कर दें। अंचल कार्यालय से अप्रूवल के बाद वे जिला आपूर्ति कार्यालय में निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु वहां जमा कर दें। पंजीकरण होने के उपरांत टैक्स में धान विक्रय कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें। उक्त अवसर पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, रामगढ़ पदम किशोर महतो, सहकारिता पदाधिकारी, रामगढ़ राजेंद्र सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनीता सिंह, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा, रामगढ़ के उप परियोजना निदेशक चंद्रमौली, धान अधिप्राप्ति केंद्र में प्रतिनियुक्त संदीप सिंह एवं पैक्स के अध्यक्ष अशोक महतो आदि उपस्थित थे।

=======================

पटेल सेवा संघ के द्वारा लौह पुरुष की मनाई गई पूण्यतिथि

रामगढ। मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि पटेल सेवा संघ धर्मशाला रामगढ़ के प्रांगण में मनाई गई। मौके पर सभी ने अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।मौके पर मुख्य रूप से पटेल सेवा संघ के सचिव नीरज मंडल, संजीव रावत ,अभिमन्यु प्रसाद, अनिल मंडल, रवि सिंह शामिल हुए।

=======================

आजसू कार्यालय में मनाई गई सरदार पटेल की पूण्यतिथि

रामगढ़। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि मंगलवार को आजसू पार्टी जिला कार्यालय रामगढ़ के प्रांगण में मनाई गई। मौके पर सभी ने अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर मुख्य रूप से बुद्धिजीवी मंच नगर अध्यक्ष महेंद्र मोदी, नगर सचिव नीरज मंडल,ओबीसी मोर्चा के  जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साव, अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, जिला सह सचिव संजीव रावत, आकाश यादव, अमन राजा, बॉबी वर्मा, पंकज साव, प्रभात अग्रवाल,पिंटू दत्ता, अनिल मंडल, लालू शर्मा, डब्लू करमाली, चिंटू दत्ता, रवि सिंह शामिल हुए।

=======================

आंदोलन के समर्थन में आये हुए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद : मो गुलजार

रामगढ़। 14 दिसंबर को राजद द्वारा कृषि कानून एवं किसानों द्वारा कृषि कानून के खिलाफ कर रहे आंदोलन के समर्थन कार्यक्रम में आए हुए सभी राजनेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मंगलवार को राजद जिला अध्यक्ष मो गुलजार ने धन्यवाद दिया साथ ही कहा की अगला कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों को दौरा कर संगठन को मजबूत करने तथा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों तक लाया जाएगा। उन्होंने कहा की राजद अगला कार्यक्रम झंडा लगाओ अभियान शुरू करेगी।

=======================

सीसीएल ने किया अबैध कोयला मुहाने को डोजरिंग

रामगढ़ ।सीसीएल अरगडा मैगजीन के समीप लोगों के द्वारा कोयले का अबैध उत्खनन कर कोयले को निकाला जा रहा था। जिसकी सूचना सुरक्षा विभाग ने रामगढ़ प्रशासन को दी। इसी को लेकर मंगलवार को रामगढ़ प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में अरगडा मैगजीन के समीप कोयले के अवैध उत्खनन के खतरनाक मुहाने को मिट्टी और पथर डालकर कर डोजरिंग की गई। सीसीएल अरगडा क्षेत्र में अबैध कोयले को बंद करने को लेकर लगातार यह दूसरी कारवाई है। इससे पहले दो अबैध कोयले के मुहाने को सीसीएल प्रबंधन के द्वारा बंद कराया गया था। मंगलवार को फिर से अरगडा मैगजीन के समीप चल रहे कोयले के अबैध उत्खनन के मुहाने को बंद किया गया है। मौके पर सीसीएल सुरक्षा कर्मियों में मेघलाल,पुरन मुन्डा, शंकर, अनील, आतिश, संजीत,मनोकामना सिंह सहित कई होमगार्ड के जवान औरसीसीएल सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

=======================

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

रामगढ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70वीं पूण्यतिथि मंगलवार को पटेल छात्रावास और पटेल चौक मे मनाई गई। इन दोनों जगह पर पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की मुर्ति पर माला पहना कर दीप जलाकर पुष्पाजंली देकर पूण्यतिथि मनाई गई। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटेल छात्रावास के अध्यक्ष दामोदर महतो,सचिव झलकदेव महतो,अर्चना महतो,लाजवंती देवी,संतोष कुमार निराला,बैजनाथ महतो,शीतल प्रशाद,हरबींदर सींह सैनी और छात्रावास मे रहने वाले छात्र मौजूद थे।

=======================

अरगड्डा के एक महिला हुई ठगी का शिकार

रामगढ। अरगड्डा चेक पोस्ट डबल स्टोरी निवासी पियासो देवी पति सीसीएल कर्मी सेवा निर्मित  स्वर्गीय मोतीराम से सोने के झुमके लगभग पचास हजार की ठगी की गई। पियासो देवी ने बताया कि सोमवार को लगभग 3 बजे एक व्यक्ति पैशन प्रो गाड़ी उनके निवास अरगड्डा चेकपोस्ट डबल स्टोरी में आया। उस ठग द्वारा पियासो देवी को कहा गया कि उनकी बेटी समिता देवी जो बिहार फाउंड्री में काम करती है। उसी ने मुझे भेजा है आपके कान के झुमके जैसा आपकी बेटी का भी बनाना है और पचास हजार का लोभ दिया। उस ठगी की बातों में पियासो देवी आ गई और अपना झुमका उसको दे दिया। फिर उसको बैठा कर अरगड्डा हाई स्कूल के पास ले गया। बोला कि मुझे यहां एक रिश्तेदार से काम है आप बाहर में रुकीये और पचास हजार और कान की दोनों झुमके को ले लिया। चकमा देकर वहां से फरार हो गया। उसके बाद पियासो देवी को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गई है। पियासो देवी का रो रो के बुरा हाल है। इस मामले का सूचना रामगढ़ थाने को नहीं दी गई है।

=======================

समाजसेवी बबलू कुशवाहा ने अपने शादी के सालगिरह पर 101 जरुरतमंदो के बीच बाटें कम्बल

रामगढ़। ज्ञान महिला समिति के पहल पर रामगढ़ बाजार टांड़ निवासी बबलू कुशवाहा व पत्नी  भारती कुशवाहा अपनी शादी की पाचवी वर्षगांठ सालगिरह के मौके पर 101 जरूरतमंद गरीब असहाय बुजुर्ग महिलाओं के बीच कंबल देकर आशीर्वाद लिया। मंगलवार को मुर्रामा कला वार्ड नंबर 31 के काकेबार गांव में समाजसेवी बबलू कुशवाहा व ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल,पवन कुमार महतो ने अपने हाथों से जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर बबलू कुशवाहा ने कहा कि आगे भी जरूरतमंद परिवार को हर संभव सहयोग दी जाएगी। समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि आगे भी कंबल वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा। श्री जायसवाल ने कहा की दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति का हाथ पैर फैक्चर अगर होता है तो उनको भी डॉ राहुल बरेलिया के द्वारा निशुल्क इलाज कराया जाएगा और मोतियाबिंद के लिए भी डिवाइन ओंकार मिशन के माध्यम से निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। इस मौके पर रेखा कुमारी,शोभा कुमारी,आरती देवी,गुड़िया देवी,लक्ष्मी देवी शामिल थे।

=======================

सड़क दुर्घटना में गोला के युवक की सिल्ली में मौत

गोला। सड़क दुर्घटना में गोला डभातु निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत सिल्ली के समीप घटना स्थल पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार के अमर गोस्वामी अपनी पत्नी व बच्चे को जमशेदपुर छोड़ने गया था। जहां से वापस गोला आने के क्रम में एक वाहन ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इसकी  सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी। सुचना मिलते ही  परिजन सिल्ली पहुंच गए। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है।

=======================

सड़क दुर्घटना में गोला के युवक की सिल्ली में मौत

असहायों के साथ हमेशा कदम मिलाने का काम करती है आजसू पार्टी : रवींद्र कुमार

गोला। प्रखंड क्षेत्र के  महलीडीह गॉंव निवासी गुलाब महतो की पत्नी का स्वर्गवास हो गया था। जिसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी सुनीता चौधरी के निर्देशानुसार आजसू  छात्र संघ गोला ने  शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सहयोग राशि दिया और उनकी आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा कि आजसू छात्र संघ हमेशा छात्रों के उज्जवल भविष्य के साथ साथ एक बेहतर समाज की परिकल्पना करती है।  गिरीडीह  सांसद  चंद्र प्रकाश चौधरी एवं समाजसेवी  सुनीता चौधरी के निर्देशानुसार हमेशा लोगों के सुख दुःख में शामिल होने का काम करती है। मौके पर छात्र संघ के  कुमार कार्यकारी अध्यक्ष विशु रजवार सचिव कुंदन कुमार कोषाध्यक्ष कुलदीप महतो उपाध्यक्ष राहुल सिंह प्रवक्ता टेकलाल महतो पिंटू कुमार बबली रायना आदि लोग उपस्थित थे।

=======================

अमुल दुध का वाहन बीच सड़क पर पलटा

गोला। गोला सिल्ली सड़क के हारुबेडा रेलवे फाटक के समीप एक दुध लदा वाहन के पलटने से आवागमन बाधित हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमुल दुध लदा वाहन ओरमांझी से सिल्ली जा रही थी। इसी क्रम में उक्त स्थल पर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही  पलट गई। जिस कारण सड़क के दोनो छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिस जगह पर वाहन पलटी है वहाँ बहुत ही घुमावदार है। साथ ही जगह भी संकीर्ण है। जिस कारण अकसर दुर्घटना होते रहती है। साथ ही गोला व बरलंगा थाना क्षेत्र का सीमा क्षेत्र भी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मोड़ पर सड़क का चौदिकरण किया जाए, नही तो इस तरह की दुर्घटना होती रहेगी।

 

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us