मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- आजसू छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, बीएड कोर्स की शुरुआत कराने की मांग
- आजसू जिला कार्यालय में मनाई गई बिनोद बाबू की 29वीं पुण्यतिथि
- क्रिकेट महासंग्राम में मुखिया-11 मैच जीत कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
- व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु कार्यशाला का आयोजन
- रामगढ़ थाना क्षेत्र में जारी है पत्थरों का अवैध उत्खनन, प्रशासन मौन
- कामरेड विनोद मिश्र का 22वीं वर्षी के अवसर पर किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की गई
- होमगार्ड की नियुक्ति दिसम्बर में ही होगी
- आजसू पार्टी रामगढ़ जिला कमिटी के सभी अनुषांगिक इकाईयों का बैठक रखा गया है
- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित योजनाओं के अनुमोदन के संबंध में हुई जिला अभिसरण समिति की बैठक
- उप विकास आयुक्त ने की मनरेगा, आवास, दीदी बाड़ी सहित अन्य योजनाओं के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा
सिरका खबर
- बरका चुंबा पडरिया में खेल निर्माण के चयन स्थल का ग्रामीणों ने किया विरोध
दुलमी खबर
- विनोद बाबू सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक क्रांति है: सुधीर मंगलेश
गोला खबर
- पंचायत चुनाव की जल्द घोषणा करें सरकार विकास कार्य हो रहा है बाधित : रवींद्र कुमार
खबरे विस्तार से
आजसू छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा
ज्ञापन, बीएड
कोर्स की शुरुआत कराने की मांग
रामगढ़। रामगढ़ महाविद्यालय छात्र संघ के
द्वारा शुक्रवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव से
मिलकर बीएड कोर्स की पढ़ाई कराने की मांग की। आजसू कॉलेज अध्यक्ष रोहित कुमार सोनी
ने बताया कि रामगढ़ महाविद्यालय जिले का एकमात्र सरकारी कॉलेज होने के साथ-साथ
जिले का गौरव भी है एवं छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहर की ओर पलायन
कर रहे हैं एव आजसू छात्र संघ लगातार इसकी मांग कर रहा है साथ ही साथ महाविद्यालय
में स्नातकोत्तर की सीटों की वृद्धि के लिए कुलपति से बात किया गया। कुलपति डॉ
मुकुल नारायण देव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सीटों की वृद्धि का आश्वासन दिया
एवं बीएड की पढ़ाई कराने को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों मुख्य रूप से अमरदीप कुमार,आजसू
छात्र संघ अध्यक्ष रोहित कुमार सोनी,अकाश यादव,अजीत
गुप्ता,कुलदीप
कुमार दास,विशाल
राम,सुनील साहू,रूपा रविदास,त्रिवेणी
दास आदि उपस्थित थे।
========================================
आजसू जिला कार्यालय में मनाई गई बिनोद
बाबू की 29वीं पुण्यतिथि
रामगढ़। आजसू जिला कार्यालय में शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारी स्व बिनोद
बिहारी महतो की 29वीं पुण्य तिथि मनाई गई। जिसमे संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष विजय
कुशवाहा,नगर परिषद उपाध्यक्ष सह जिला सचिव मनोज़
कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बिनोद बिहारी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित
कर श्रद्धांजलि दिए।
मौके पर विजय साहू ने कहा कि शहीद बिहारी महतो
ने पढ़ों और लड़ों का नारा दिया था। इस नारे को समझ कर लोग चले तो जिंदगी में कभी
हार नहीं हो सकती।साथ ही मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि स्व विनोद बाबू ने झारखंड के
शोषित,दलित लोगों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ी।
उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य तो बन गया है, लेकिन
विनोद बाबू के सपनों का झारखंड नहीं बन सका है। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम
सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से संघर्ष करना होगा।कार्यक्रम
में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद देवधारी महतो,दिनेश
कुशवाहा,महेंद्र मोदी,बिट्टी
सिंह,धर्मेंद्र साव भोपाली,अभिमन्यु
कुशवाहा,बबलू मोदी,उत्तम
पासवान,पंकज वर्णवाल,दीपक
साहू,कैलाश ठाकुर,प्रभात
अग्रवाल,कैलाश रजक आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
========================================
क्रिकेट महासंग्राम में मुखिया-11 मैच
जीत कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
रामगढ़। कैथा में क्रिकेट महासंग्राम दूसरे
राउंड का पहला मैच शुक्रवार को मंगल-11 दिगवार तथा मुखिया-11 रामगढ़ के बीच खेला
गया। जिसके मुख्य अतिथि छात्र युवा अधिकार मोर्चा के केंद्रीय सदस्य शाह खालिद
ने खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय
प्राप्त किया तथा कहा की पुरे विश्व मे हिंदुस्तान ही एक ऐसा देश है जहाँ क्रिकेट
को धर्म की तरह माना जाता है।मौके पर संतोष कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण
क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपना तन मन धन से क्रिकेट टूर्नामेंट
को सफल बनाने के लिए रात दिन एक कर करने वाले सभी साथीयो को धन्यवाद। मंगल-11
दिगवार ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया वही मुखिया-11ने पहले
बल्लेबाजी करते हुए15 ओभर 5 बोल में 10 विकेट खो कर 104 रन बनाए । जबकि मंगल-11
दिगवार ने निर्धारित 16 ओभर में 5 विकेट खो कर 90 रह ही बना पाई। औऱ मुखिया -11ने
14 रन से मैच जीत कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। मौके पर कमिटी अध्यक्ष मुनिनाथ
महतो, उपाध्यक्ष धीरू महतो,कोशाध्यक्ष
नवनीत महतो,सह सचिव लोकनाथ महतो,रूपलाल,धर्मेंद्र,डालचंद, छोटेलाल,विकाश
मोहित आदि लोग मौजूद थे।
========================================
व्यापारियों की समस्याओं के समाधान
हेतु कार्यशाला का आयोजन
रामगढ़। रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड
इण्डस्ट्रीज के पहल पर चैम्बर के सभागार में शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग द्वारा
एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें झारखण्ड में जीएसटी से संबंधित व्यपारियों
को हो रही परेशानियों के सामाधन के लिए विचार विमर्श किया गया एवं झारखण्ड
वृत्तियों, व्यापारों,आजीविका और रोजगारों पर कर अधिनियम, 2011की अनुसूची में अनिबंधित/निबंधन योग्य नही
परन्तु जिनका वार्षिक सकल आवर्त रू 5 लाख से अधिक हो , को पेशा कर के दायरे में लाया गया है। साथ ही
वाणिज्य कर विभाग के रामगढ़ अंचल रामगढ़ के अधिकारियों जिसमें ब्रजनन्दन ठाकुर, एसटीओ ध्रुव कुमार, नीरज कुमार, सुनिल
कुमार ने कार्यशाला में उपस्थित सभी व्यापारियों को पेशाकर के पंजीकरण,पेमेन्ट रिसिप्ट इत्यादि के बारे में विस्तृत
चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी संशय की स्थिति में निकटतम वाणिज्य - कर
अंचल कार्यालय के अंचल प्रभारी से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बैठक में चैम्बर के अध्यक्ष बिमल बुधिया ने
उपस्थिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि चैम्बर ने व्यापारियों के हित को
ध्यान में रखते हुए कार्यशाला का आयोजन आने वाले भविष्य में भी करने का भरोसा
दिया। मंच का संचालन चैम्बर उपसमिति सभापति मानिक चन्द जैन ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष एवं उपसमिति सभापति मनोज चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्षअनूप कुमा, प्रदीप सिंह,चैम्बर
सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल,विनय
अग्रवाल , सज्जन
पारिख , गोपाल
शर्मा, इन्द्रपाल सिंह छाबड़ा,मनोज मंडल,अशोक
सिंह,अशोक अग्रवाल, पारस प्र सिन्हा,
अभिषेक अग्रवाल सहित चाटर्ड अकाउन्टेट,
टैक्स परैक्टिसनर एवं अन्य उपस्थित थे।
========================================
रामगढ़ थाना क्षेत्र में जारी है पत्थरों का अवैध
उत्खनन, प्रशासन मौन
रामगढ़। जिले
के रामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर का कारोबार जोरों पर चल रहा है। अवैध पत्थर
माफिया सीसीएल के ओबी डंप से अवैध रूप से मजदूरों की जान जोखिम में डाल पत्थर का
अवैध खनन करवा कर जिले के कई प्लांटो में बेच रहे हैं, अवैध पत्थर के कारोबार से
राजस्व का भी लाखों का नुकसान सरकार को हो रहा है। लेकिन फिर भी प्रशासन किसी
तरीके की पहल नहीं कर रहा है मजदूरों का कहना है कि वे दिनभर इस ओबी डंप से
पत्थर निकालते हैं और फिर सुबह ट्रैक्टर में लोड कर देते हैं, जिसके एवज में
उन्हें पर ट्रैक्टर 200 रुपये मिलता है जब उनसे पूछा गया कि यह अवैध
कारोबार किसकी निगरानी में होता है, तो मजदूरों ने कैमरे
के सामने कुछ कहने से मना कर दिया भाजपा के युवा नेता धनंजय कुमार का
कहना है कि इन दिनों अवैध खनन चरम पर है और पत्थर माफियाओं का मनोबल भी काफी बढ़ा
हुआ है, इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है, ताकि पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ
सीसीएल वह माइनिंग विभाग पर लोगों का भरोसा बना रहे, इस
पूरे मामले में रामगढ़ जिले के खनन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने कुछ भी कहने
से इन्कार कर दिया कैमरे के सामने कुछ भी कहने को मना कर दिया।
========================================
कामरेड विनोद मिश्र का 22वीं वर्षी के
अवसर पर किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की गई
रामगढ़। दुलमी और गोला प्रखंड भाकपा-माले के पार्टी
सदस्यों को लेकर तुलसी स्मृति धर्मशाला के प्रांगण में शुक्रवार को बैठक हुई।बैठक
में बिगेन्द्र ठाकुर,लक्ष्मण बेदिया, हीरालाल
महतो के अध्यक्ष मंडल में संचालित की गई। सर्वप्रथम विनोद मिश्र के चित्र पर
माल्यार्पण कर सभी उपस्थित साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर कामरेड विनोद मिश्र
सहित त्रिदिव घोष, आंदोलनरत दिल्ली में हुई किसानों की
शहीदी के प्रति एक मिनट का सामूहिक रूप से मौन श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के
बाद अध्यक्ष मंडल की ओर से केन्द्रीय कमेटी के द्वारा जारी आह्वान पत्र का पाठ
किया गया। भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य देवकीनंदन बेदिया ने बिहार चुनाव एवं
किसान आंदोलन के असर व प्रभाव को व्यापक रूप से समेटने के लिए 18 दिसंबर 2020 से
16 जनवरी 2021 तक गांवों की ओर जन अभियान संचालित करना है। रामगढ़ प्रखंड 19
दिसंबर,गोला 20 दिसबंर एवं दुलमी प्रखंड का 21
दिसबंर को बैठक आयोजित करेगी और वहां से टीम बनाकर गांव-गांव,क्लोनी
कस्बों तक जन अभियान में जाना है। 29 दिसंबर को हेमंत सरकार का एक साल
पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर 28 दिसबंर को रोजगार,जमीन, गोलीकांड
में फर्जी मुकदमे वापस लेने, गैरमजरुआ- रैयतों जमीनों की रसीद काटने,अंचल-प्रखंड, जिला
मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि "वादा
निभाओ"कार्यक्रम सुभाष चौक में आयोजित होगी।जन अभियान संचालित करने के बाद 16
जनवरी 2021 को प्रखंड-अंचल कार्यालयों में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करना है।बैठक
में सरयू बेदिया,लालमोहन मुंडा,राजू
विश्वकर्मा, बिजेंद्र प्रसाद,लालचंद
ठाकुर, रिजवान अहमद सिद्दीकी, चंद्रिका
राम, तेजपाल महतो, दिगंबर
रजक,जितू बेदिया,गणेश
बेदिया, लालदेव करमाली,बंशी
बेदिया,बबलू सिंह, लाल
कुमार बेदिया,इस्तिफाक अंसारी,दीपन
महतो,कजरु चौधरी, राजकुमार
सिंह , जगदीश बेदिया,जयश्री
करमालीजागेश्वर प्रजापति, सुरेश बेदिया, कामेश्वर
महतो,पिताबंर बेदिया, महादेव
राम,प्रदीप तुरी, दिलेश्वर
महतो,, हरिशंकर कुमार, देवनारायण
बेदिया,करमचंद उरांव,रतन
बेदिया, देवनारायण बेदिया, रंजीत
बेदिया,रुदल राय,शंकर
मुंडा, चेतलाल बेदिया,प्रकाश
बेदिया,राजेश बेदिया, जावेद
अंसारी, महेंद्र बेदिया, अन्य
दर्जनों सदस्य शामिल थे।
========================================
होमगार्ड की नियुक्ति दिसम्बर में ही
होगी
रामगढ़। शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय के नेपाल
हाऊस में रामगढ़ होमगार्ड के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री व विधायक ममता देवी के
उपस्थिति में मिले जिसमें मंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि आप सबों को
इसी माह नियुक्ति पत्र देकर अगले माह तक ट्रेनिंग में भेजा जायेगा। मौके पर
होमगार्ड प्रतिनिधि कविन्द्र महतो, शाहिद रजा, व बाकी अभ्यर्थी भी मौजूद थे।
========================================
आजसू पार्टी रामगढ़ जिला कमिटी के सभी
अनुषांगिक इकाईयों का बैठक रखा गया है
रामगढ़। शुक्रवार को प्रेस-विज्ञप्ति कर जिला
अध्यक्ष विजय कुमार साहू ने कहा कि आजसू पार्टी रामगढ़ जिला कमिटी के सभी
अनुषांगिक इकाईयों के पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि आगामी 20 दिसंबर
पूर्वाह्न11:00 बजे आजसू पार्टी की आवश्यक बैठक जिला कार्यालय रामगढ़ में आहूत है।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता सह रामगढ़ जिला
प्रभारी आदरणीय डॉ देवशरण भगत की गरिमामयी उपस्थिति होगी। बैठक में संगठन की भावी
रणनीति, विभिन्न संवेदनशील मुद्दों पर रणनीति
तय करते हुए पार्टी पदाधिकारियों के दायित्व तय किए जाएंगे। उक्त बैठक में पार्टी
के सभी अनुषांगिक इकाईयों (श्रमिक संघ, बुद्धिजीवी,मंच,महिला
मोर्चा, छात्र संगठन, अल्पसंख्यक
महासभा,अनुसूचित जाति महासभा, अनुसूचित
जनजाति महासभा) के सभी सम्मानित केंद्रीय व जिला कमिटी पदाधिकारियों की उपस्थिति
ससमय अनिवार्य है। बैठक में पदाधिकारी स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित कर बैठक को
सार्थक करें।
========================================
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत
चयनित योजनाओं के अनुमोदन के संबंध में हुई जिला अभिसरण समिति की बैठक
रामगढ़। प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत
विभिन्न ग्रामों में चयनित योजनाओं के अनुमोदन के संबंध में शुक्रवार को जिला
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक
के दौरान प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत रामगढ़ जिला में चयनित उदलु, गनधोनिया
एवं बोंगई गांव के संबंध में जानकारी देते हुए संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास
पदाधिकारियों ने समिति के समक्ष ग्राम सभाओं के माध्यम से चयनित योजनाओं को
अनुमोदन हेतु रखा।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी योजनाओं के अनुमोदन के संबंध
में विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को राज्य स्तर पर
योजनाओं के अनुमोदन होने के उपरांत कार्य जल्द से जल्द शुरू करने एवं नियमित
अंतराल पर कार्यों की समीक्षा करते हुए ससमय योजना को पूरा करने का निर्देश दिया। उक्त
बैठक में सिविल सर्जन नीलम चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी, विजय
कुमार बेग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डॉ०
आबिद हुसैन, जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा
अधीक्षक, सुशील
कुमार, जिला समाज
कल्याण पदाधिकारी, नचिकेता मिश्रा, प्रोजेक्ट
इकोनॉमिस्ट, सुनीता कुमारी सभी प्रखंडों के प्रखंड
विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
========================================
उप विकास आयुक्त ने की मनरेगा, आवास, दीदी
बाड़ी सहित अन्य योजनाओं के प्रति हो रहे
कार्यों की समीक्षा
रामगढ़। शुक्रवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी
स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रखंड विकास
पदाधिकारियों एवं प्रखंड समन्वयकों के साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकार द्वारा
मनरेगा, दीदी बाड़ी एवं विभिन्न आवासीय योजनाओं
के तहत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रखंड
विकास पदाधिकारियों के द्वारा अब तक आवास योजनाओं के संबंध में किए गए कार्यों पर
संतुष्टि जाहिर की एवं कार्यों में और प्रगति लाने का निर्देश है।बैठक के दौरान उप
विकास आयुक्त ने 2016 तक इंदिरा आवास योजना से संबंधित लंबित कार्यों की सभी
प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रखंड वार समीक्षा की एवं कुछेक जगहों जहां किसी
कारणवश कुछ कार्य बाकी रह गया है उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने प्रखंडवार प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बाबा साहब
अंबेडकर आवास योजना के तहत अब तक हुए कार्यो की भी विस्तार से जानकारी ली एवं सभी
आवासों का निर्माण कार्य का ससमय पूरा कराने का निर्देश दिए।बैठक के दौरान उप
विकास आयुक्त ने वर्ष 2016 के बाद वैसे लाभुक जिनका सेक् डाटा में नाम है लेकिन
वर्तमान में उनकी मृत्यु हो चुकी है उनके आश्रितों को योजना का लाभ देने हेतु सभी
प्रखंड समन्वयकों को क्षेत्र निरीक्षण कर प्रक्रियाबद्ध तरीके से आश्रितों को
योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते
हुए उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके क्षेत्रों में कुल
मजदूर जिन्हें मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है, उनकी
विस्तार से जानकारी ली एवं लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से वापस लौटे
प्रवासी मजदूर एवं अन्य जरूरतमंद लोग जो मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त करना चाहते
हैं उन्हें योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मनरेगा अंतर्गत कार्यरत सभी श्रमिकों का शत
प्रतिशत मस्टरोल जनरेट करने एवं ससमय योजनाओं को संपन्न कराने का निर्देश दिया।बैठक
के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत
संचालित आम बागवानी योजना तथा दीदी बाड़ी योजना के तहत हो रहे कार्यो की भी
समीक्षा की।बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी
परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, सभी
प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
========================================
बरका चुंबा पडरिया में खेल निर्माण के
चयन स्थल का ग्रामीणों ने किया विरोध
सिरका। बड़का चुम्बा पडरिया में शुक्रवार को
ग्रामीणों ने एक बैठक की। जिसकी
अध्यक्षता वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सोनू बेदिया ने किया। जिसमें सर्वसम्मति से
निर्णय लिया गया कि जो मनरेगा के
अंतर्गत वीर शहीद पोटो का खेल विकास योजना
के तहत खेल मैदान बन रहा है। बिना ग्राम सभा किये खेल का मैदान बनाया जा रहा है।
इसके चारों ओर रैयती जमीन पड़ता है। मैदान आने जाने के लिए रैयती जमीन से रास्ता
देना उचित नहीं होगी। भविष्य में विवाद होने की भी संभावना बना रहेगा । इसलिए ग्राम सभा ने फैसला लिया कि चयन किए गए स्थल
ललकी गढ़ा में बन बुढ़िया के समीप खाता
नंबर 178 प्लॉट नंबर 1960 का
निर्माण करना सही होगा । जिससे सभी
ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी ।ग्रामीणों के द्वारा चयन
किए गए स्थल पर ही खेल मैदान बनाने की मांग की गई है। इसके पूर्व में इसकी सूचना
रामगढ़ उपायुक्त , मांडू प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और गिद्दी थाना को इसकी
लिखित सूचना दी गई थी। विरोध
करने वाले का नाम श्याम बेदिया, शिवनाथ
बेदिया , राजेंद्र बेदिया ,धनु
बेदिया ,गणेश बेदिया, शंकर बेदिया , कमल
बेदिया, कृष्णा
बेदिया, शंभू
बेदिया, जगन्नाथ
बेदिया, मुकेश
बेदिया , मुनेश बेदिया , ननकू बेदिया, अशोक बेदिया, सुरेश गोस्वामी , राजू
बेदिया, सिकंदर
बेदिया, राजू
बेदिया, अमोल बेदिया इत्यादि उपस्थित थे।
========================================
विनोद बाबू सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक
क्रांति है: सुधीर मंगलेश
दुलमी। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सिरु बुध बाजार
में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि पर उनके
चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। मौके पर कांग्रेस नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश ने
कहा कि बिनोद बिहारी महतो सामाजिक न्याय के प्रिय नेता थे। वह हमेशा सामंत वादियों
एवं पूंजीपतियों के खिलाफ लड़कर मजदूर गरीबों के लिए हक दिलाया करते थे, इतना ही
नहीं सामंत वादियों की कमियां या गुलामी की जंजीरों से मजदूर वर्गों को मुक्ति
दिलाने का काम किया इसलिए इन्हें झारखंड का लेनिन के रूप में आज भी याद करते हैं।
इनका आज नारा पढ़ो और लड़ो चर्चित है इनकी जीवनी से आज के नेता प्रेरणा ले सकते
हैं झारखंड एवं बिहार राज्य के पुरोधा स्व विनोद बिहार महतो एक अजेय योद्धा भी थे।
विनोद बिहारी महतो झारखंड बिहार उडीसा मे सुदखोरी सांमतवादी और महाजनी प्रथा के
खिलाफ आवाज उठायी। मौके पर युवा नेता उतम कुमार, बालेश्वर कुमार ,कलाम अंसारी,
शिवचरन महतो, राज किशोर कुमार, राजू कुमार, रविक कुमार आदि लोग मौजूद थे।
========================================
पंचायत चुनाव की जल्द घोषणा करें सरकार
विकास कार्य हो रहा है बाधित : रवींद्र कुमार
गोला। आजसू छात्र संघ गोला के प्रखंड अध्यक्ष
रवींद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य भर के वार्ड सदस्य,पंचायत
समिति सदस्य,मुखिया,उपमुखिया, प्रमुख,उपप्रमुख,जिला
परिषद सदस्य,अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का कार्यकाल
दिसंबर- जनवरी में समाप्त हो रहा है। बावजूद राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को देख
यह भी अब आसानी से प्रतीत होने लगा है कि पंचायत चुनाव कराने को लेकर सरकार को
तनिक भी इच्छा नहीं है,उन्होंने राज्य सरकार को यह सुझाव देते
हुए कहा कि राज्य सरकार अपने को पंचायत चुनाव कराने में असमर्थ पा रही है तो
पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ा दिया जाना चाहिए। ऐसा करना
गांव एवं ग्रामीणों के हित में ही होगा। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इन
विषयों पर शीघ्र एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर जरूरी कदम उठाना चाहिए,जो राज्य
एवं लोगों के हित में होगा।
No comments:
Post a Comment