#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (19 दिसम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, December 19, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (19 दिसम्बर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • नईसराय गिद्दी मार्ग में  कार पेड़ से जा टकराया
  • विद्युत कार्यपालक अभियंता रामगढ़ को एक मांग पत्र सौंपा गया
  • अबैध बालू की ढुलाई हो रही है
  • चपरी मोड़ में आदिवासी जन परिषद की बैठक             
  • गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को एमटीसी केंद्र में कराये भर्ती: उप विकास आयुक्त
  • राजस्व संग्रहण के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • जलापूर्ति के लिए हेल्पिंग हैंड संस्था ने दिया एक दिवसीय धरना
  • श्री गुरु सिंह सभा का आयोजन किया गया

गोला खबर

  • सड़क निर्माण कार्य का रैयतों ने किया विरोध, अंचल अधिकारी को दिया था आवेदन

चितरपुर खबर

  • आप लोगों के सहयोग व मार्गदर्शन से मैं इस क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखूंगी ममता देवी
  • सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में कक्षा-कक्ष का किया गया सेनेटाइजेशन
  • राम मंदिर निर्माण को लेकर होन्हे शिवालय मंदिर में बैठक आयोजित
दुलमी खबर

  • खेल जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। सुधीर मंगलेश

खबरे विस्तार से

नईसराय गिद्दी मार्ग में  कार पेड़ से जा टकराया

रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नईसराय गिद्दी मार्ग पर शनिवार को सुबह स्वीप्ट डिजायर कार जे एच 2 4 डी 27 7 4 पेड़ में  टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो ग्ई। बताया जाता है कि कार गिद्दी से रामगढ़  दिशा की ओर जा रही थी। इसी बीच अरगड़ा झोपड़ी गॉव के समीप एकाएक कार असंतुलित होकर पेड़ में टकरा गया। जिसमें कार में बैठे दो लोग घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायल लोगों को ईलाज कराने हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

==========================================

विद्युत कार्यपालक अभियंता रामगढ़ को एक मांग पत्र सौंपा गया

रामगढ़। शनिवार को आजसू पार्टी नगर सचिव नीरज मंडल , जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, जिला सह सचिव संजीव रावत एवं समाजसेवी रानी प्रियंका वार्ड नं 5 छावनी परिषद के द्वारा  विद्युत कार्यपालक अभियंता रामगढ़ को एक मांग पत्र सौंपा गया मांग पत्र में मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 5 बिजूलिया से छोटकी मुर्राम,  विद्यानगर , ममता गड़ा ,आनंद नगर एवं कैथा Nh 33 जाने वाली सड़क के बीच बिजली का खंबा रहने के कारण आवागमन में काफी परेशानी यहां की जनता जनार्धन को हो रही है एवं कभी भी दुर्घटना का रुप ले सकती है  मौके पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया गया की बिजूलिया रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य अभी जारी है बिजली के खंबा सड़क के बिचो बीच होने से कारण मोड़ के पास सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है जिसके कारण कभी भी दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकती है रामगढ़ शहरी क्षेत्र वार्ड नं 5 की जनता एवं सड़क पर आवागमन  करने वाली जनता के इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बिजली के खंबे को जल्द हटाने का कार्य किया जाए ताकि सड़क की चौड़ाई बड़ सकें एवं समस्या का समाधान हो सके।  

==========================================

अबैध बालू की ढुलाई हो रही है

रामगढ़। सरकार के आदेश का उलंघन कर बुन्डू से हो रही है अबैध बालू की ढुलाई कॉग्रेस पार्टी के रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष समसूद खान ने शनिवार को प्रेस ब्यान कर पत्र में कहा है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास लिखित शिकायत करने के बावजूद भी बुन्डू बालू घाट से कोयला तस्करों के द्रारा अबैध बालू उत्खनन कर दर्जनों ट्रेक्टरों से रामगढ़ प्रतिदिन भेजा जा रहा है। जिला प्रशासन के द्रारा बालू तस्करों पर कोई कारवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण कोयला तस्करों का मनोबल बढ़ता जा रहा है  खासकर नयुवालिक युवकों के द्वारा  ट्रेक्टर चलाया जा रहा है। कई ट्रेक्टरों के कागज भी सही नहीं है । आज तक ट्रेक्टरो के चालक का ड्राईबरी लाईसेंस और ट्रेक्टर का कागज सही है कि नही जॉच भी नहीं किया जाता है। दो तीन दिन पहले सरकार ने आदेश दिया है अवैध उत्खनन तत्यकाल रोक लगाएं । फिर भी अबैध उत्खनन घहल्ले से जारी है। वहीं मोटर साईकिल व्यक्ति कोई आवश्यक काम करने के लिए घर से निकलते है तो उसे तत्यकाल रोककर चालान काट दिया जाता है। पेपर रहते हुए भी उसे परेशान किया जाता है । कॉग्रेस पार्टी ने पत्र के माध्यम से मांग करती है कि अबैध बालू तस्करी पर रोक लगाई जाय ,अन्यथा कॉग्रेस पार्टी रामगढ़ अध्यक्ष समसूद खान के नेतृव  में पार्टी के। कार्यकर्ता जिला परिवहन कार्यालाय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

==========================================

चपरी मोड़ में आदिवासी जन परिषद की बैठक             

रामगढ़। आदिवासी जन परिषद के नेताओं  द्वारा अरगडा चपरी मोड़ में रविवार को 11 बजे दिन से एक  बैठक आहुत की गई है। इस बैठक में मुख्य रूप से आदिवासीजन परिषद के युवा केन्द्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली व आदिवासी जन परिषद युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक बेदिया मौजूद रहेंगे। इस संबंध में शनिवार को परिषद के जिला अध्यक्ष अशोक बेदिया ने प्रेस ब्यान जारी कर पत्र में कहा है कि बैठक में जिला व प्रखंड कमेटी विस्तार ,संगठन की मजबूती व दर्जनों लोग आदिवासी जनपरिषद के सदस्यता ग्रहण करेंगें।

==========================================

गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को एमटीसी केंद्र में कराये भर्ती: उप विकास आयुक्त

रामगढ़ शनिवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी में स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के उपचार के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में गंभीर रूप से कुपोषित बच्चे जो एमटीसी केंद्र में भर्ती हैं की जानकारी ली।बैठक के दौरान नीति आयोग के एडीएफ सुभ्रा सेन एवं सैनी कुमार द्वारा एमटीसी केंद्रों के बेहतर संचालन हेतु तैयार किए गए एजेंडे पर बिंदुवार चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, महिला सुपरवाइजर आदि को कुपोषित बच्चों के विषय को काफी गंभीरता से लेने का निर्देश दिया एवं नियमित अंतराल पर एमटीसी केंद्र एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को उपचार हेतु केंद्र में भर्ती कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने एमटीसी केंद्र के प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को केंद्र में भर्ती होने वाले कुपोषित बच्चों की माताओं को ससमय ₹100 का भुगतान करने एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत उन्हें भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।इसके साथ ही बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कुपोषित बच्चों को एमटीसी केंद्र तक लाने एवं उपचार के बाद उन्हें घर वापस भेजने की व्यवस्था, एमटी सी केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।उपरोक्त के अलावा बैठक के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी सेविकाओं सहित अन्य उपस्थित थे।

==========================================

राजस्व संग्रहण के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़। शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों द्वारा राजस्व संग्रहण के प्रति किए जा रहे कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने वाणिज्य कर, उत्पाद, निबंधन, खनन, वन प्रमंडल, भू राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा  किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य को जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में सरकारी दुकानों के संचालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कोई भी व्यक्ति जो कि किसी भी सरकारी दुकान को 11 महीने से अधिक की अवधि के लिए भाड़े पर लेता है का अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त में खनन सहित अन्य विभागों को उनके यहां राजस्व से संबंधित बकाया राशि की नियमित अंतराल पर समीक्षा करने का निर्देश दिया एवं उसके वसूली हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर राजस्व कैंप का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को आम जनता के लिए राजस्व सुविधाओं को और सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में पड़ने वाले धान अधिप्राप्ति केंद्रों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण करने एवं वहां हो रहे कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक अंचल कार्यालय में धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण के लिए एक अलग काउंटर तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी किसान वहां पहुंचकर आसानी से अपना पंजीकरण करा सकें।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को बढ़ती ठंड के मौसम को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने एवं जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के साथ समन्वय कर कंबल वितरण कराने का आदेश दिया।बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, राजस्व संग्रहण विभागों के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थी।

==========================================

जलापूर्ति के लिए हेल्पिंग हैंड संस्था ने दिया एक दिवसीय धरना

रामगढ़। छावनी परिषद रामगढ़ कैंट कार्यालय के समक्ष शनिवार को हेल्पिंग हैंड संस्था के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।छावनी परिषद के वार्ड 1 और 2 में रामगढ़ शहरी जलापुरति योजना फेज 2 के अंतर्गत पाईप लाईन  के द्वारा जलापूर्ति अभिलंब कराने के लिए 1 दिन का सांकेतिक अनशन किया। इस सांकेतिक अनशन के माध्यम से संस्था ने अविलंभ संबंधित वार्डो में लिखित पत्र के द्वारा निश्चित समयावधि में पाइपलाइन द्वारा जलापूर्ति मुहैया करने की मांग रखी। संस्था के सदस्य उज्ज्वल महतो ने बताया कि मांग पूरी ना होने पर छावनी परिषद रामगढ़ के गेट के सामने आगमी 24 दिसम्बर से आमरण अनशन पर संस्था के सदस्य बैठ जायेंगे। उन्होंने बताया कि रामगढ़ शहरी जलापूर्ति योजना फेज 2 जिसके अंतर्गत वार्ड 1 और 2 में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति मुहैया कराना था और जिसका शिलान्यास 16 जून 2016 को किया गया था और इस कार्य को 15 जून 2018 तक पूर्ण करना तय किया गया था। इस कार्य हेतु 16 करोड़ का भुगतान तय किया गया था और छावनी परिषद के अनुसार उपरोक्त कार्य के लिए लगभग 15.5 करोड़ का भुगतान छावनी परिषद के द्वारा पेयजल और स्वछता विभाग  रामगढ़ प्रमंडल को किया जा चुका है परंतु धरातल पर इस योजना का केवल 70 प्रतिशत ही कार्य हुआ है। कार्यपूणता की समयावधि से लगभग 2 साल 6 महीने से भी ज्यादा समय निकल जाने के बौजूद और 90 प्रतिशत से भी ज्यादा रकम का भुगतान होने के बौजूद अभी तक वार्ड 1 और 2 की जनता को पाइपलाइन के द्वारा जलापूर्ति की सुविधा मुहैया नहीं की जा सकी है।इस अनशन में मुख्य रूप से बसंत सोनी, श्रवण कुमार,सुमन पांडे,कुंदन तिवारी,आनंद पाण्डेय,अभिषेक सिंह,राजेश श्रीवास्तव,सरोज कुमार,रवि रंजन,तारक रंजन ,गौतम सोनी, विक्की बाबा, सौरभ सिंह, प्रेम प्रकाश, निर्मल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

==========================================

श्री गुरु सिंह सभा का आयोजन किया गया

रामगढ़। शनिवार को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया। श्री गुरु तेग बहादुर का सह्दत दिवस रामगढ़ की स्त्री सत्संग सभा के तत्वाधन में बड़ी श्रद्धा उत्साह व भक्ति भाव के साथ मनाया गया।मौके मौजूद महासचिव जगजीत सिंह सोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरु ने हिंदू धर्म की रक्षा हेतु अपना बलिदान दिया औरंगजेब का एक ही उद्देश्य था पूरे भारत की जनता को इस्लाम के झंडे के तले लाना परंतु गुरु कहा कि अगर वहां उन्हें इस्लाम कबूल कर ले तो सभी भारतीय इस्लाम कबूल कर लेंगे कई प्रलोभन यात्राओं के बाद भी वह असफल रहा और अतः दिल्ली के चांदनी चौक में उनका शेर धड़ से अलग कर उन्हें शहीद कर दिया गया मौके पर उपस्थित प्रधान रविंद्र सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, इंद्रपाल सिंह सोनी, डॉ० नरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, जग्गी, पप्पू, प्रीतम सिंह, देवेंद्र सिंह अरोड़ा, बलविंदर सिंह, जगदीप सिंह छाबड़ा, दलजीत सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह गांधी, बलविंदर,छाबड़ा जसप्रीत, नीलम अरोड़ा, पिंकी, सुरेंद्र, चमन, जसवीर छाबड़ा आदि सेकड़ो लोग मौजूद थे।

==========================================

सड़क निर्माण कार्य का रैयतों ने किया विरोध, अंचल अधिकारी को दिया था आवेदन

गोला। प्रखण्ड क्षेत्र के हेसापोड़ा के खाता संख्या 20 प्लाॅट नम्बर 596 के रैयत बाजीनाथ सिंह, समरी देवी, शिवा सिंह, कुलेश्वर महतो, किसुन महतो आदि ने अंचल अधिकारी को एक आवेदन दिया था। जिसमें दर्शाया गया है कि क्लब घर से दामोदर नदी श्मशान घाट तक आरइओ विभाग से पक्का सड़क निर्माण किया जा रहा है। जहां हमलोगों की रैयती खतियानी जमीन पड़ती है। नियम के अनुसार सड़क निर्माण में दोनो छोर के जमीन को बराबर बराबर लेना चाहिए था। इससे पूर्व बैठक कर निर्णय भी लिया गया था कि सड़क के दोनो छोर प्लाॅट संख्या 596 595 में छः छः फीट करके बराबर बराबर में निर्माण कार्य किया जाएगा। जिस पर सभी लोग सहमत थे। लेकिन संवेदक ने हमलोग को कमजोर समझकर, बैठक में लिए निर्णय को दरकिनार कर जबरन घर के समीप स्थित चहारदिवारी को तोड़ प्लाॅट संख्या 596 पर एक तरफा निर्माण कराया जा रहा है। जिसका हम सभी रैयतों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। बताया गया अंचल अधिकारी को बीते 8 अक्तूबर को आवेदन देकर अवगत कराते हुए उचित निर्णय देने की बात कही थी। पर अब तक इस पर कोई पहल नही किया गया है। जिस कारण रैयतों में आक्रोश व्याप्त है।

==========================================

आप लोगों के सहयोग व मार्गदर्शन से मैं इस क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखूंगी : ममता देवी

चितरपुर। चितरपुर प्रखंड मे विधायक मद से तीन योजनाओं  का शिलान्यास स्थानीय विधायक ममता देवी ने किया। बडकी पोना के रहमत नगर में विधायक ने सभा को संबोधित किया व विधायक ने गरीब असहाय लोगों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया गया। अनजूमन कमिटी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर विधायक को सम्मानित किया।ग्रामीणो ने बैड बाजे व फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक ममता देवी ने कहा कि सभी क्षेत्रों का विकास हमारी प्राथमिकता में है। राज्य सरकार सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व बिजली के क्षेत्र में सुधार के प्रति कृतसंकल्पित है साथ ही कहा कि गांव के लोग नि:संकोच बताएं कि हमें और कहां क्या क्या करना है। सुझावों को अमलीजामा पहनाने की कोशिश करेंगे।साथी ही उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए वह हमेशा तैयार हैं। गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। व ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई। मौके पर प्रवक्ता सहजादा अनवर, लक्ष्मण महतो, जागेश्वर नागंवशी, शेखर पटवा, जोया प्रवीन, जकाउला हाजीअखतर, परवेज आलम, अस्उदीन नुमनाथ, पपन  फैसल व सौकडो लोग मौजूद थे।

==========================================

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में कक्षा-कक्ष का किया गया सेनेटाइजेशन

चितरपुर। दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के कक्षाओं के संचालन को लेकर 21 दिसम्बर से ऑफ़लाइन कक्षा आरम्भ करने की सरकार की अधिसूचना के तहत सररस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रो. में आज कक्षा-कक्ष,प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कार्यालय आदि की सफाई एवं सेनेटाइजेशन किया गया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर की भी सफाई की गई। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण सम्पूर्ण देश में मार्च 2019 से लॉक डाउन के साथ सभी विद्यालय बंद हैं। तब से बच्चों की ऑनलाइन कक्षा चल रही है। सरकार ने उनकी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर 21 दिसम्बर से दसवीं से बारहवीं की ऑफ़लाइन कक्षा आरम्भ करने की अनुमति दी है, जो स्वागतयोग्य है।  प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने बतलाया कि सरकार की अधिसूचना एवं दिशा-निर्देश(गाइडलाइन) के अनुसार 21 दिसम्बर से दसवीं से बारहवीं  तक की कक्षा  आरम्भ की जाएगी। विद्यालय के सभी शिक्षकों सहित कर्मचारियों तथा बच्चों को मास्क, ग्लब्स, का उपयोग कर, दूरी का पालन करते हुए विद्यालय आने की सूचना दी गई है। विद्यालय में भी सेनेटाइज,साबुन तथा स्वच्छ जल का प्रबंध किया गया है। दूरी का पालन के लिए संकेत-चिह्न बनाए गए हैं । इस प्रकार सुरक्षात्मक उपायों के साथ विद्यालय में निर्धारित कक्षा की पढ़ाई आरम्भ की जाएगी।

==========================================

राम मंदिर निर्माण को लेकर होन्हे शिवालय मंदिर में बैठक आयोजित

चितरपुर। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण में अपने अपने सामर्थ्य के हिसाब से सहयोग करने हेतु हिन्दू धर्म प्रेमियों के द्वारा दुलमी प्रखण्ड के होन्हे स्थित  शिवालय मन्दिर में एक बैठक आयोजित की गई साथ ही सहयोग करने हेतु कमिटी के गठन किया गया, बैठक में विशेष रूप से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास, होन्हे पंचायत के संयोजक  रविकांत कुमार, सह संयोजक  राहुल कुमार, सुदर्शन महतो, हिसाब प्रमुख :- अशोक कुमार पटेल को नियुक्त किया गया।इस मौके पर विशेष रूप से बिहारी महतो , बालकृष्ण ओहदार ,विनोद नायक, महेश्वर महतो, हेमलाल महतो ,गंसू महतो,  अजय महतो, अशोक पटेल ,वकील महतो ,मोतीलाल महतो, सतीश महतो  ,गोवर्धन महतो ,बाल कुमार महतो ,तुलसी महतो ,संतोष महतो, भरत ,राहुल मुखमंजन महली,  हीरालाल महतो,विकास कुमार, और संघ परिवार के अनेकों लोग उपस्थित थे।

==========================================

खेल जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। सुधीर मंगलेश

दुलमी।  दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेसी नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश गेतलसूद मैदान में शनिवार को खेली गई 16वीं चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टुर्नामेंट में मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रदीप महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।  क्वार्टर फाइनल मैच लाली हेहल बनाम लाल खटगां रांची के बीच खेला गया जिसमें। लाली हेहल की टीम दो बाँल से बढत बनाये हुए था।जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता सुधीर मंगलेश ने कहा कि खेलकूद में हार जीत लगा रहता है। खिलाड़ी को लक्ष्य निर्धारित कर खेलना चाहिए। खेल जगत में बेहतर परिणाम के लिए खिलाड़ी को नियमित रूप से अभ्यास करते रहना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। खिलाड़ी हरसंभव अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का काम करें।खेल जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मौके पर युगलकिशोर महतो रविकांत महतो उतम कुमार बंटी कुमार रामप्रसाद महतो रोहित कुमार रंजीत कुमार शुभम कुमार ताहिर अंसारी व कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र शाही मुंडा सचिव अनिल चौधरी व सौकडो खेल प्रेमी मौजूद थे।

 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us