मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर की अध्यक्षता में हुई समन्वय समिति की बैठक
- ठंड के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों/चौक चौराहों आदि में की जा रही है अलाव की व्यवस्था
- गरीबों के बीच किया गया कम्बल का वितरण
- नगर परिषद के कर्मियों के बीच हुआ कम्बल का वितरण
- आजसु जिला कार्यालय में महिला आजसु संघ की हुई बैठक
- फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत द्वितीय संस्करण का आयोजन किया गया
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान
- नगर परिषद क्षेत्र में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच किया गया कंबलों का वितरण
चितरपुर खबर
- अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हर हिन्दू का होगा सहयोग: सोलंकी
- 29 दिसम्बर को अनुमंडल कार्यालय में पोल खोल कार्यक्रम
सिरका खबर
- जन अभियान को लेकर भाकपा माले की बैठक रखी गयी
गोला खबर
- दूसरी शादी करने के मामले में पति पर प्राथमिकी दर्ज
- ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि
बरकाकाना खबर
- चार दिन से लापता बालक का शव मिला कुँवा से,मौत की खबर से ग्रामीण हुए उग्र
खबरे विस्तार से
प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर की
अध्यक्षता में हुई समन्वय समिति की बैठक
रामगढ़। बृहस्पतिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी
चितरपुर उदय कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में प्रखंड स्तरीय समन्वय
समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सबसे पूर्व कुमार ने सीआरएस पोर्टल
पर जन्म-मृत्यु निबंधन के प्रति हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने
सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निबंधन कार्य में और तेजी लाने एवं जन्म मृत्यु
निबंधन के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।उन्होंने ने कहा कि
अगर किसी बच्चे का जन्म उप स्वास्थ्य केंद्र में होता है तो प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी चितरपुर द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।व यह भी निर्देश दिया कि वे सरकारी विद्यालयों के
शिक्षकों के माध्यम से विद्यालयों में नामांकन के समय जन्म मृत्यु की अनिवार्यता
के प्रति अभिभावकों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान उषा रानी,प्रभारी
प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुमित कुमार सिन्हा, महिला
सुपरवाइजर नसीमा खातून सहित अन्य उपस्थित थे।
================================
ठंड के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन
द्वारा विभिन्न क्षेत्रों/चौक चौराहों आदि में की जा रही है अलाव की व्यवस्था
रामगढ़। बढ़ती ठंड के कारण गरीब एवं असहाय
व्यक्तियों हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह के
निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि के वक्त अलाव की व्यवस्था
की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को रामगढ़ शहर सहित अन्य क्षेत्रों में अंचल
अधिकारी रामगढ़ भोला शंकर महतो के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था की गई। गौरतलब हो कि
उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को उनके अंचलों में नियमित अंतराल पर क्षेत्र
निरीक्षण करने एवं अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
================================
गरीबों के बीच किया गया कम्बल का वितरण
रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 13 में
गुरुवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का
आयोजन किया गया।जिसके बतौर मुख्य अतिथि रामगढ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो
ने किया।उन्होंने कहा कि वे हमेशा से गरीबों का मदद करते आ रहे हैं। हर साल गरीब
लोगों के बीच ठंड के समय में कम्बल का वितरण किया और उन्होंने कहा कि गरीबों की
सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रही है।
लगातार जनता की समस्याओं का समाधान करने का काम किया जा रहा और बिना किसी भेदभाव
का निरंतर विकास का काम किया जाता रहेगा।वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से
कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव,वार्ड पार्षद सीता देवी,पार्षद
प्रतिनिधि रंजीत पासवान, केशरलाल महतो आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
================================
नगर परिषद के कर्मियों के बीच हुआ
कम्बल का वितरण
रामगढ़। कड़कती ठंड को देखते हुए नगर परिषद
कार्यालय में गुरुवार को अध्यक्ष युगेश
बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा
संयुक्त रूप से परिषद के कर्मियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।कम्बल वितरण के
दौरान नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी
पहली प्राथमिकता है।मानव सेवा सर्वोपरि है।साथ ही उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने
कहा कि इस बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी कर्मियों के बीच अपने हाथों से कम्बल का
वितरण कर रहा हूँ। ताकि कोई कर्मी इस भीषण ठंड की वजह से ठंड का शिकार न हो। साथ
ही उन्होंने कहा की नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड के गरीब मजदूर के बीच कम्बल का
वितरण किया जाएगा। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप
से कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव,सिटी
मैनेजर प्रकाश साहू,नरेश महतो,रोशन
कुमार,पंकज कुमार,केशरलाल
महतो आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
================================
आजसु जिला कार्यालय में महिला आजसु संघ
की हुई बैठक
रामगढ। आजसू जिला कार्यालय में आजसू महिला संघ की एक बैठक रखी गई । जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय
सचिव अर्चना महतो एवं संचालन जिला सचिव
शोभा देवी ने किया। 29 दिसंबर को वर्तमान सरकार के खीलाफ पोल खोलो कार्यक्रम मे
आजसु महिला संघ की पूर्ण रुपेन भागीदारी रहेगी, केंद्रीय आजसु महिला संघ के बैठक
मे अध्यक्ष वायलेट कछ्प के आदेशानुसार हर जिले मे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर
विशेष अभियान चलाएगी।और आजसु महिला संघ मे निष्क्रिय हो चुके सदस्य के जगह सक्रिय
सदस्यों को लाने का काम करेगी। आगे पार्टि का जो आदेश रहेगा आजसु महिला संघ उसपर
काम करेगी।जिला अध्यक्ष चन्द्र मणि देवी , माधवी
देवी, लाजवंती, विणा,पींकी
, ममता , सूलोचना
, विभा , सुकरी
, पुरनी , सुशीला
, अनोखी
, सरस्वती , आशा
यदि लोग उपस्थित थे।
================================
फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत द्वितीय
संस्करण का आयोजन किया गया
रामगढ़। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ कैंट
द्वारा एक नई पहल करते हुए युवा एवं खेल मंत्रालय एवं आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल
बोर्ड के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत इंडिया साइक्लोथन के द्वितीय संस्करण का
आयोजन किया गया। इस फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल दौड़ का संचालन किया गया, इस
रैली में सेना के सभी जवानों को रामगढ़ कैंट के रांची तक 96 किलोमीटर
दूरी तय की गयी।
================================
आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया
टीकाकरण अभियान
रामगढ़। गुरुवार को विभिन्न पंचायतों में
आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शून्य से लेकर 2
वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया।सेविकाओं द्वारा नवजात बच्चों के माताओं से
कहा कि वे अपने बच्चों को केंद्र पर महीने में एक बार मुफ्त में टीका दिलायें।
टीका लगने से बच्चों में छह जानलेवा बीमारी टिटनस, काली
खांसी, कुकुर खांसी, पीलिया, टीबी
जैसे रोगों से बचाव होगा। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बच्चीयों को आयोडीन युक्त
नमक का सेवन करने और अपने खानपान में हरी साग, सब्जी, दूध, फल
और दाल का सेवन करने की सलाह दी गयी।एएनएम द्वारा वजन, बीपी
और हीमोग्लोबिन की जांच कर गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओ के बीच आयरन का
टेबलेट वितरण किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को बेहतर तरीके से प्रसव के लिए
अस्पताल जाने की सलाह दी गयी।
================================
नगर परिषद क्षेत्र में गरीब एवं असहाय
व्यक्तियों के बीच किया गया कंबलों का वितरण
रामगढ़ बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन
रामगढ़ द्वारा सभी अंचलों, नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्रों
में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है।इसी क्रम में
बृहस्पतिवार को नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या संख्या 30 के नायक
टोला में गरीब असहाय एवं जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया
गया। मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष
,नगर प्रबंधक सहायक अभियंता ,कार्यालय
कर्मी उपस्थित थे।
================================
अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर
निर्माण के लिए हर हिन्दू का होगा सहयोग: सोलंकी
चितरपुर। रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर क्लब में गुरुवार
को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या में
निर्माण हो रहे श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु मार्गदर्शन एवं संपर्क कार्यकर्ता
सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया
गया, जिसमें मुख्य रुप से बजरंग दल के राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ राम मंदिर निर्माण के झारखंड प्रभारी सोहन लाल सोलंकी उपस्थित हुए। बजरंग दल
के कार्यकर्ताओं के द्वारा इन्हें पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इनके आगमन के साथ
ही रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर क्लब में सैकड़ो युवायों ने सम्मेलन में भाग
लिया। साथ ही कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बजरंग दल एवं विश्व हिंदू
परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक उपस्थित हुए।इस दौरान बजरंग दल के
राष्ट्रीय संयोजक ने अपने संबोधन में कहा कि मार्गदर्शन एवं संपर्क कार्यक्रम के
तहत श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भारत के कोने-कोने से धन संग्रह किया जा रहा है।
जिसमें सभी राम भक्त की भागीदारी रहेगी। सर्च ही यह भी कहा गया कि कोई घर ऐसा ना
छूटे जिसका मंदिर निर्माण में सहयोग नहीं हो और सभी कार्यकर्ता को लगना चाहिए कि
हम लोगो के सहयोग से ही हमारा श्रीराम मंदिर बन रहा है।इसलिए सभी लोगो को एकजुट
होकर श्री राम मंदिर निर्माण में तन मन धन से सहयोग करने को लेकर आगरा भी किया
गया।मौके पर झारखंड प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, राजीव
जायसवाल, राजेन्द्र चौधरी,बजरंग
दल प्रान्त संयोजक दीपक ठाकुर,जिला मंत्री तरुण वर्मा,प्रभास
सिंह, भगीरथ पोद्दार,राहुल
सोनी,विवेक प्रसाद,रितिक
सोनी,महेंद्र ठाकुर, टिकेंद्र
कुमार सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद थे।
================================
29 दिसम्बर को अनुमंडल कार्यालय में पोल
खोल कार्यक्रम
चितरपुर। आजसू प्रखंड कार्यालय बुध बाजार सिरु
में गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी।जिसमें आजसू पार्टी के प्रखंड पदाधिकारियों का
स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो व संचालन विनोद नायक ने किया।मौके पर जिला परिषद
अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने कहा की 29
दिसम्बर को पोल खोल कार्यक्रम के तहत विश्वासघात दिवस के रुप में मनाया जाएगा,
जिसके तहत सभी जिला मुख्यालयों में जन पंचायत आयोजित करेगी। और उन्होंने बताया कि संगठन
में नए लोगों को अवसर दिया जाएगा। साथ ही नव वर्ष में नयी ऊर्जा, नए
जोश के साथ पार्टी झारखण्डी जनता के मुद्दों पर मुखर होकर आंदोलन करेगा। वर्तमान
सरकार ने लोकतंत्र शब्द से लोक को हटाकर तंत्र को मजबूत करने का निर्णय लिया है।
समय पर पंचायत चुनाव न कराकर गांव की आवाज को दबाने का काम कर रही है। मौके पर मौजूद
रिझु महतो, वीरेन्द्र महतो, शैलेश
चौधरी, नंदू
महतो, बिहारी महतो,सिकनी
उपमुखिया किलस महतो, मिनहाज अंसारी, रामकुमार
महतो,छोटेलाल महतो,राजेन्द्र
उर्फ रमन पटेल, अर्जुन महतो, हलधर
महतो, विजय कुमार महतो,जगरनाथ
महतो, सुरेश कुमार पटेल, सुदुल
महतो ,रामबृक्ष महतो, राजेन्द्र
महतो, आकाश कुमार,सहित
सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।
================================
जन अभियान को लेकर भाकपा माले की बैठक
रखी गयी
सिरका। हेसला महुआ टांड मे भाकपा माले रामगढ़
प्रखंड सचिव सरयु बेदिया की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। जिसमें भाकपा माले के जन
अभियान 18 दिसंबर से 16 जनवरी 2021 तक किसानों के समर्थन में जन अभियान को तेज
किया जाएगा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा तीन काले कानून को रद्द करने की मांग को लेकर उसके सारे मंत्री
किसानों के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं। जबकि यह तीनों काला कानून सिर्फ किसानों का नहीं बल्कि पूरे देश की
अर्थव्यवस्था पर खतरा है। किसान , मजदूर , छात्र
, नौजवान सभी के खिलाफ यह काला कानून हर हाल में वापस नहीं लेती है कब तक
लड़ाई जारी रहेगी ।इस बैठक में किसानों के समर्थन में नारे लगाए गए जैसे अदानी
अंबानी से यारी किसानों से गद्दारी नहीं
चलेगी । देश के किसानों तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं।मौके पर जयनंदन गोप , लक्ष्मण
बेदिया, रशीद
अंसारी , छोटान मुंडा, लाल कुमार बेदिया, आलोक ठाकुर , फूलचंद
करमाली , जगदीश बेदिया, इत्तेफाक
खान , देवनारायण बेदिया, सरजू बेदिया, मोदी
बेदिया ,रतन बेदिया आदि उपस्थित थे।
================================
दूसरी शादी करने के मामले में पति पर
प्राथमिकी दर्ज
गोला। थाना क्षेत्र के ग्राम बारूडीह बंदा के अजय कुमार बेदिया की पत्नी किरण कुमारी ने अपने पति के विरुद्ध
दूसरी शादी करने के आरोप में थाना में केस दर्ज कराई है । किरण कुमारी ने अपने
आवेदन में कहा है कि मेरी शादी अजय कुमार बेदिया से नवंबर 2013 में
हुई है, जो एक प्रेम विवाह था। मेरा एक तीन
वर्ष का बच्चा भी है । मैं अपने मायके छत्तीसगढ़ में रह रही थी और जब मैं 10 जून
2020 को अपने ससुराल बारूडीह गांव आई, तो
हमें पता चला कि मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है। किरण कुमारी के आवेदन पर गोला
थाना में कांड संख्या 141/2020 में धारा 449,
498(A) भादवी
के तहत केस दर्ज किया गया है।साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
================================
ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए
स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि
गोला। प्रखंड क्षेत्र के साड़म पंचायत अंतर्गत
माचाटांड के ग्रामीणों की जनसमस्याओं अवगत हुए स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि
कमलेश कुमार महतो। इस दौरान पंचायत में
खराब चपाकल, छुटे गए वृद्धा विधवा एवं विकलांग
पेंशन के लाभुकों की सूची तैयार किया। साथ ही
श्वासन देते हुए उन्होंने कहा की जल्द
ही स्थानीय विधायक ममता देवी से मिलकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
================================
चार दिन से लापता बालक का शव मिला
कुँवा से,मौत
की खबर से ग्रामीण हुए उग्र
बरकाकाना।रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग पोचरा
ओवरब्रिज के नीचे कुँवा में लाश की खबर मिलने से बरकाकाना ओपी क्षेत्र में सन सनी
फैल गयी।लाश मिलने की सूचना बरकाकाना ओपी को दी गई।लाश को कुवे से निकालने पर शव
की पहचान पोचरा निवासी जितेन्द्र करमाली के आठ वर्षीय लापता पुत्र हर्ष करमाली के
रूप में की गई।कुवे से लाश के साथ साइकिल की भी बरामदगी की गई।हर्ष की लाश की खबर
ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया जिससे ग्रामीणों ने रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग को
अवरुद्ध किया।ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बालक के
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।लगभग छः घंटे तक रामगढ़ पतरातू मुख्य
मार्ग बंद रहा जिससे मुसाफिरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।मौके पर पहुँचे
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने ग्रामीणों को कारवाई का भरोसा जताते हुए मामले की
छानबीन की बात कही एवं अगले चौबीस घंटों में खुलासे की बात कही जिसके बाद मुख्य
मार्ग चालू हो पाया।वही दूसरी तरफ हर्ष की मौत की खबर से पूरा परिवार में मातम छा
गया है।हर्ष जितेन्द्र करमाली का इकलौता बेटा था।बरकाकाना पुलिस ने शव को अपने
कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना से पोचरा वासी मर्माहत है तो दूसरी
तरफ प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है,पुलिस
प्रशासन सभी पहलुओं की जाँच पड़ताल कर रही हैं।फिलहाल पोस्टमार्टम का रिपोर्ट पर
सबकी निगाहें टिकी रहेगी।
No comments:
Post a Comment