#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (23दिसम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, December 23, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (23दिसम्बर 2020)

 

मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • रामगढ़ के युवा कलाकार वैभव कुमार शर्मा मीले बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू से
  • होटल देशी रोयल का हुआ उदघाटन
  • राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ एनसीसी का ट्रायल सत्र
  • सिरका में कक्षा दसवी व बारहवी की पढ़ाई आरंभ
  • आरसीएमएस के नेताओं व सदस्यों ने अरगडा यूनियन कार्यालय में बैठक की
  • कोविड-19 जांच रिपोर्ट आने के बाद 10 व्यक्तियों को घर भेजा गया
  • अनुमंडल पदाधिकारी ने गरीबो एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबलों का किया वितरण
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों  की जांच कि गयी
  • गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबलों का किया गया वितरण
  • राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

चितरपुर खबर

  • सिरु बुधबाजार में तालाब का सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
  • मुखिया ने असहाय व जरुरतमंदो के बीच किया कंबल का वितरण

गोला खबर

  • चोकाद गांव के वार्ड सदस्यों के मौजूदगी में गरीब असहाय वृद्धों के बीच कंबल का वितरण

खबरे विस्तार से

रामगढ़ के युवा कलाकार वैभव कुमार शर्मा मीले बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू से

रामगढ़। रामगढ़ के युवा कलाकार वैभव कुमार शर्मा बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू से मिले और उन्होंने बताया की  बॉलीवुड में काम करने का मौका मिले साथ ही साथ युवा कलाकारों का हौशला के साथ रोजगार भी मिलेगा। मौके पर वैभव ने मैडम को तस्वीर भी खुद बना कर सिर्फ 1:30 घण्टे में उन्होंने चित्र बना कर भेंट किया। 

=======================================

होटल देशी रोयल का हुआ उदघाटन

रामगढ। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 27 गोबरदरहा चौक के समीप होटल देशी रोयल का उदघाटन बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर होटल संचालक प्रकाश महतो ने बताया कि होटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उदघाटन समारोह में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद ,राजेन्द्र महतो,डिया महतो,संजय करमाली,ध्यानचंद महतो,चितनरायण करमाली,हेमलाल महतो,अनूप कुमार,गुड्डू,विनोद महतो,सुखदेव महतो,प्रदीप महतो,सखी गोपाल महतो,अरविंद महतो,मनोज महतो,नरेश महतो,संदीप महतो,पुरुषोत्तम कुमार,प्रकाश कुमार,केशरलाल महतो,आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

=======================================

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ एनसीसी का ट्रायल सत्र

रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को एनसीसी का ट्रायल सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाई। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह संबोधित करते हुए कहा, कि यह विश्वविद्यालय के लिए अपार गर्व और हर्ष का पल है। उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर के उद्देश्यों पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का वर्ग तैयार करना ही इसका प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने ट्रायल सत्र के सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम की सफलता हेतु एनसीसी के ए.एन.ओ पद पर कार्यरत डॉ. हृदयानंद के योगदान की भी प्रशंसा की।मौके पर कुशल समाजसेवी प्रियंका कुमारी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक प्रदीप कुमार रजक एवं राजू साव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

=======================================

सिरका में कक्षा दसवी व बारहवी की पढ़ाई आरंभ

रामगढ़। सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में कक्षा दसवी व बारहवी की पढ़ाई झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में बुधवार से प्रारंभ कर विधालय में सरकारी निर्देशानुसार सफाई एवं सैनिटरी किया गया। विद्यालय  में विद्यार्थियों को  मास्क लगाकर व प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग जॉच आचार्य के द्वारा किया गया। साथ ही सेनटाइजर मशीन से विद्यार्थियों को सेंटराइज किया गया और एक बैंच पर एक ही विद्यार्थियों को बैठाया गया। मौके पर विद्यालय प्राचार्य कुमार विमलेश ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार गाइड लाईन का पालन करते हुए कोविड 1 9  से संबंधित नियमों का शक्ति से पालन करने का निर्देश विद्यार्थियों को दी गई है। मौके पर कर्मचारी मौजूद थे।

=======================================

आरसीएमएस के नेताओं व सदस्यों ने अरगडा यूनियन कार्यालय में बैठक की

रामगढ़। कोयलांचल के आरसीएमएस के नेताओं व सदस्यों ने बुधवार को अरगडा यूनियन कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता अमर मुन्डा व संचालन संजय राम ने किया। बैठक में उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियो को फायदे के लिए काम कर रही हैI मजदूर व किसान विरोधी सरकार है। केन्द्र में कॉग्रेस पार्टी के सरकार जब थी तब मजदूर व किसान को इस तरह का दुर्दशा नही हुई थी। कोयला खदान भी बंद नही हुई थी। लेकिन मोदी सरकार में बहुत खदाने बंद हो गई। सिरका खूली खदान का सीटीओ लगभग 2 O महीने से उत्पादन बंद है। जिसके कारण रोड सेल भी बंद हो गया। दंगल के सभी मजदुर की हालत दयनीय है। अरगडा क्षेत्र के महाप्रबंधक से अभिलंब सीटीओ दिलाने की मांग की है। मौके पर अशोक बेदिया ,अजय श्रीवास्तव ,बबलू राम ,पिंटू अंसारी ,फिरोज खान,असगर खान ,बबलू विश्वकर्मा सहित कई मौजूद थे।

=======================================

कोविड-19 जांच रिपोर्ट आने के बाद 10 व्यक्तियों को घर भेजा गया

रामगढ़।  कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 10 व्यक्तियों  को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल/कोविड केयर सेंटर से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।

=======================================

अनुमंडल पदाधिकारी ने गरीबो एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबलों का किया वितरण

रामगढ़। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी अंचलों, नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने बरकाकाना, सुभाष चौक, ट्रेकर स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबलों का वितरण किया।

=======================================

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों  की जांच कि गयी

रामगढ़। नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा हेसला, वार्ड संख्या 11 एवं 12 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का आवास जांच की गई।जांच के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, सुरेश यादव ने विभिन्न गलियों एवं मोहल्लों का भ्रमण किया तथा वैसे लाभुकों को नोटिस देते हुए कड़ी चेतावनी दी जिनके द्वारा किस्त भुगतान के उपरांत भी आवास का कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किस्त का भुगतान हो जाने के बाद भी यदि लाभुकों के द्वारा आवास का कार्य 7 दिनों के अंदर पूर्ण नहीं किया जाता है, तो संबंधित लाभुकों पर एफ० आई०आर० करते हुए राशि की वसूली शुद् सहित वापस लेने का प्रावधान है।उक्त अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, रामगढ़ के साथ नगर प्रबंधक एवं पीएमसी व अन्य उपस्थित थे।

=======================================

गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबलों का किया गया वितरण

रामगढ़। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी अंचलों, नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार की देर रात अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने कैथा, चितरपुर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबलों का वितरण किया।

=======================================

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़। झारखंड एथलीट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें ऊंची दौड़ और 800 सौ मीटर रेस प्रतियोगिता का जिला स्तरीय शुभारंभ 17 दिसम्बर को रजरप्पा के डीएवी ग्राउंड में हुआ था। जिसमे द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मनीषा कुमारी ,पिता चुरामन महतो कांकेबार की रहने वाली है व प्रथम स्थान प्राप्त की थी, लीलावती हरसू तथा नमिता, व उदय जो कि खेल गांव में असफल हो गए इसके सफलता से ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है उन्होंने अपना सफलता का श्रेय अपने  परिवार तथा प्रशिक्षक नीतीश कुमार को दिया और गांव के ही युवा नेता और समाजसेवी देवानंद कुमार महतो बधाई देते हुए इन्होने सुक्रया किया। मौके पर त्रिभुवन कुमार ,लालकेस्वर कुमार ,मिथिलेश कुमार ,अशोक कुमार उपस्थित थे।

=======================================

सिरु बुधबाजार में तालाब का सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

चितरपुर। दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिरु बुधबाजार में जिला परिषद 15 वित्त आयोग योजना के माध्यम से तालाब का सीढ़ी निर्माण शिलान्यास बुधवार को विधिवत मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो कर कमलो दुवारा किया गया। मौके पर उन्होंने बताया कि सीढ़ी बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी, तथा तालाब की सुंदरता भी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी गांव व कस्बे के लिए तालाब व पोखर महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जल संरक्षण के लिए तो इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है।आस-पास के लोगों को नहाने धोने में काफ़ी सुबिधा होगी।मौके पर जिला सहसचिव राजकिशोर महतो,ब्रजनन्दन महतो, राहुल महतो, राजीव मेहता, मिथलेश महतो,तुलसी महतो, मनेश्वर महतो पंकज कुमार, दिलीप कुमार, अनिल इगनेश,गौतम कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे।

=======================================

मुखिया ने असहाय व जरुरतमंदो के बीच किया कंबल का वितरण

चितरपुर। चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के लारी कलां पंचायत में बुधवार को शिविर लगाकर क्षेत्र के गरीब, बुजुर्ग, विधवा, असहाय व जरुरतमंदों के बीच ठंढ़ से बचाव के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल का वितरण लारी के मुखिया उमेश नायक व पंचायत समिति सदस्य मनोज रजक ने किया। मुखिया ने बताया कि जिले भर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलों को सही समय पर वितरण कर दिया है, जिससे गरीब बुजुर्ग एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत मिल सकेगा।

=======================================

चोकाद गांव के वार्ड सदस्यों के मौजूदगी में गरीब असहाय वृद्धों के बीच कंबल का वितरण

गोला। प्रखंड क्षेत्र के चोकाद चांदनी चौक स्थित पंचायत सचिवालय में बुधवार को पंचायत की मुखिया रुपा देवी के द्वारा चोकाद गांव के वार्ड सदस्यों के मौजूदगी में गरीब असहाय वृद्धों के बीच 50 कंबलों सरकार के द्वारा मुहैया कराए गए कम्बलों का वितरण किया गया। मौके पर रूपा देवी ने बताया की  वृद्ध ठंड के चपेट में ना आए।उन्होंने कहा की  आवश्यकता के अनुसार बहूत ही कम कंबल उप्लब्ध कराया गया। जिस कारण बहूत लोग इससे वंचित रह गए। इसलिए और कंबल मुहैया कराने की मांग की जाएगी। साथ ही अलाव व्यव्स्था भी प्रशासन के द्वारा कराया जाए। मौके पर वार्ड सदस्य किरण देवी, बबिता देवी, खुशबू देवी,अन्दु राम महतो, जैनाथ मुंडा, गीता देवी, ब्रहमानंद राम भक्त, नीरज चक्रवर्ती, घनश्याम महतो, परमेश्वर महतो,बबलू कुमार,झानो देवी, राम लखन महतो, मो गुलेश्वरी,मो सारथी,सीता देवी, बुंदिया देवी, पुरानी देवी, संतोष ठाकुर, धनंजय तांती, सदेरा चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।

 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us