मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के प्रमंडल अध्यक्ष बने -शिव शंकर तिवारी
- धान अधिप्राप्ति केंद्रों का किया निरीक्षण
- गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच किया गया कंबलों का वितरण
- जीतेन्द्र कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार
- पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में शानदार कसम परेड का आयोजन किया गया
- पैतृक पारिवारिक संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन एवं दाखिल खारिज के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से हुआ राजस्व शिविर का आयोजन
- जिला में जल्द ही खेल स्टेडियम निर्माण करने का प्रयास करूंगी : ममता देवी
- उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सिदो कान्हू मैदान का निरीक्षण
बरकाकाना
खबर
- रौशन कुमार बने तेइसवें थाना प्रभारी,कार्यभार संभाला
- सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्व थाना प्रभारी को किया सम्मानित
चितरपुर
खबर
- सभी मुहल्ले में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा:ब्रह्मदेव
- दिव्यांगों का विशेष फुटबॉल मैच के आयोजन का निर्णय
खबरे
विस्तार से
ब्राह्मण
एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के प्रमंडल अध्यक्ष बने -शिव शंकर तिवारी
रामगढ़। ब्राह्मण एकता मंच
चैरिटी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चितरपुर निवासी शिव शंकर तिवारी को हजारीबाग
प्रमंडल अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा की श्रद्धा और समर्पण के साथ समाज के लिए
कार्य करना पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर शम्भू नाथ मिश्र संस्था के सर्वांगीण
विकाश के लिए कहा की मुझे आशा ही नही पूर्ण विस्वाश है की तिवारी संस्था को घर घर
पहुंचने में सफल होंगे।साथ ही प्रदेश के सभी ब्राह्मण बंधुओं को एकजुट कर एक मंच
पर लाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे।मौके पर मौजूद अमित कुमार तिवारी,विश्वजीत
पांडेय,पीयूष तिवारी,राजकिसन त्रिपाठी,विकाश कुमार तिवारी,रंजय तिवारी,पवन कुमार
शर्मा,अजय शर्मा,नंदू पांडेय,अखलेश तिवारी,प्रशांत तिवारी,संतोष तिवारी,सहित कई लोग
शामिल थे।
==================================
धान
अधिप्राप्ति केंद्रों का किया निरीक्षण
रामगढ़। सहायक
जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विपणन पदाधिकारी डॉ राजशेखर कुमार ने शनिवार को गोला
एवं चितरपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण किया।इस
दौरान गोला प्रखंड अंतर्गत गोला पैक्स, सुतरी पैक्स,
एवं हप्पू पैक्स तथा चितरपुर प्रखंड अंतर्गत लारी कला पैक्स एवं मायल पैक्स का
निरीक्षण करते हुए डॉक्टर कुमार ने धान अधिप्राप्ति केंद्र पर मौजूद कर्मियों को
कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।डॉ कुमार ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि
वह धान की बिक्री करने हेतु केंद्र पर आए किसी भी किसान को वापस ना भेजें एवं अगर
किसान धान की बिक्री हेतु प्राप्त होने वाले मैसेज के बिना भी केंद्र पर आए तब भी
पोर्टल से एसएमएस भेजते हुए उसका ध्यान क्रय करें।धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर
किसानों से बात करते हुए डॉ कुमार ने सभी किसानों को बिना बिचौलियों के संपर्क में
आए बेहिचक अपना धान, धान अधिप्राप्ति केंद्र पर बेचने की अपील की। इसके साथ ही
उन्होंने सभी से कहा कि वे अन्य किसानों को भी सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले धान
के प्रति जागरूक करें।निरीक्षण के दौरान धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर गोला एवं
चितरपुर प्रखंड के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
==================================
गरीब
एवं असहाय व्यक्तियों के बीच किया गया कंबलों का वितरण
रामगढ़। बढ़ते ठंड को
देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी अंचलों,नगर परिषद एवं छावनी परिषद
क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है।इसी क्रम
में शनिवार को अंचल अधिकारी रामगढ़ भोला शंकर महतो के निर्देश पर रामगढ़ प्रखंड
अंतर्गत बारलौंग पंचायत में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरीब असहाय एवं
जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
==================================
जीतेन्द्र
कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार
रामगढ़। पुलिस उपाधीक्षक बिपिन
कुमार के नेतृत्व में रजरप्पा वं गोला थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध
छापामारी दल का गठन कर संयुक्त रूप से छापामारी किया गया। जिसमें पुलिस पदाधिकारी
बल के साथ पोटमदगा भालू तुम्बातांड स्थित होटल मालिक जितेंद्र कुमार को देशी शराब
के साथ गिरफ्तार किया गया।
==================================
पंजाब
रेजिमेंटल सेंटर में शानदार कसम परेड का आयोजन किया गया
रामगढ़। पंजाब रेजिमेंटल
सेंटर रामगढ़ कैंट के किला हरि ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को 167 प्रशिक्षित
जवानों शपथ ग्रहण किया,परीक्षण के उपरांत इन 9 प्रशिक्षित जवानों ने दर्शनीय परेड
की जिन्होंने रेजिमेंटल बैंड द्वारा बजाए गए धुन कदम कदम बढ़ाए जा के साथ अंतिम
पाक की ओर प्रस्थान किया। प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता और
गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर अपना सोच बलिदान देने के लिए शपथ ग्रहण की, मौके
पर मुख्य अतिथि महोदय ने इन नौजवानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बधाई
दिया। और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से आवत कराया और उन्होंने यह भी कहा की
उन्हें आगे आने वाली विभिन्न चुनौतियों के लिए तैयार रहने का प्रेत किया।
==================================
पैतृक
पारिवारिक संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन एवं दाखिल खारिज के प्रति ग्रामीणों
को जागरूक करने के उद्देश्य से हुआ राजस्व शिविर का आयोजन
रामगढ़। राज्य सरकार
द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत सभी
अंचलों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन पैतृक पारिवारिक
संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन एवं दाखिल खारिज के प्रति ग्रामीणों को जागरूक
करने का निर्णय लिया गया है।इसी क्रम में शनिवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत माण्डु
प्रखंड के बसंतपुर गांव में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।राजस्व शिविर के दौरान
राजस्व उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के द्वारा सभी ग्रामीणों को बताया गया कि
पैतृक/पारिवारिक संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन पर निबंधन शुल्क केवल ₹50 एवं मुद्रांक शुल्क केवल ₹50 निर्धारित
किया गया है। कोई भी व्यक्ति उक्त राशि का
भुगतान कर बटवारा विलेख का निबंधन एवं दाखिल खारिज करा सकता है।शिविर के दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपने
पैतृक/ पारिवारिक संपत्ति से संबंधित बटवारा नामा बनाने एवं उसका निबंधन तथा दाखिल
खारिज कराने की अपील की। इस संबंध में उन्होंने कहा कि विधिवत रूप से निबंधन एवं
दाखिल खारिज के उपरांत ना सिर्फ आपके पास केवल जमीन के पुख्ता कागज होंगे बल्कि
भविष्य में भूमि विवाद जैसी समस्याएं भी उत्पन्न नहीं होंगी।
==================================
जिला
में जल्द ही खेल स्टेडियम निर्माण करने का प्रयास करूंगी : ममता देवी
रामगढ़। शनिवार को
क्रिकेट महासंग्राम के तत्वावधान में कैथा फुटबॉल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का
आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल मैच धर्मेंद्र इलेवन बनाम छोटकी डुडी के बीच खेला गया,खेल
में धर्मेंद्र इलेवन विजेता टीम को 25000 का नगद पुरस्कार एवं बड़ा कप दिया गया एवं
उपविजेता टीम को 15 हजार नगद एवं छोटा कब देकर सम्मानित किया गया,मौके पर विधायक
ममता देवी ने कहा कि खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है, खेल से हमें अनुशासन
और एकता किस से मिलती है खिलाड़ियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि हर
सही सीख मिलती है और आगे बढ़ने की भी प्रेरणा मिलती है। साथ ही जिला में जल्द होगी
खेल स्टेडियम का निर्माण ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सही
प्लेटफार्म मिल सके। मौके पर मौजूद उपाध्यक्ष
धीरू कुमार महतो, सचिव राजेंद्र कुमार महतो, नवनीत महतो ,नागेश्वर करमाली, रूपलाल
महतो, पंचम महतो, शिव कुमार, मोहित कुमार, डालचंद महतो ,विकास महतो, करमचंद महतो,
रामकुमार कश्यप ,धर्मेंद्र महतो ,बालकिशोर कुमार, प्रदीप कुमार, पनेश्वर कुमार,
राजकिशोर महतो, यदि कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
==================================
उप
विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सिदो कान्हू मैदान का निरीक्षण
रामगढ़। 29 दिसंबर को
वर्तमान झारखंड सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम
को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी
कीर्ति श्री ने रामगढ़ शहर के गोला रोड के निकट स्थित सिदो कान्हू मैदान का
निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारियों का
जायजा लेते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके द्वारा मैदान में
आम लोगों के बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराने का
निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने मैदान में अस्थाई शौचालय एवं पेयजल की
व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी
शशांक शेखर मिश्र, नितीश कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
==================================
रौशन
कुमार बने तेइसवें थाना प्रभारी,कार्यभार संभाला
बरकाकाना। ओपी में नए
थाना प्रभारी के रूप में रौशन कुमार योगदान दिया।और 23 वे थाना प्रभारी के रूप में
कार्यभार संभाला।उन्होंने बताया बरकाकाना ओपी क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाये
रखना एवं अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी, वही दूसरी तरफ अपराधी पर
नकेल कसी जाएगी।बताते चलें कि रौशन कुमार 2018 बैच से संबंध रखते हुए अपनी सेवा
देते आ रहे हैं।पूर्व में रजरप्पा थाना में पदस्थापित थे।इससे पूर्व थाना प्रभारी
हरनारायण साह ने विधिवत तरीके से कार्यभार सौंपा।
==================================
सामाजिक
कार्यकर्ताओं ने पूर्व थाना प्रभारी को किया सम्मानित
बरकाकाना। पूर्व थाना
प्रभारी के तबादले के बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्व थाना प्रभारी
हरनारायण साह को सम्मानित किया।मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर राम
ने कहा पिछले दिनों कोरोना काल मे उत्पन्न समस्याओं से स्थानीय लोगों को निजात
दिलाने में पूर्व थाना प्रभारी हरनारायण साह का अहम भूमिका रही है, जिसे क्षेत्र
के लोग सदैव याद रखेंगे।वही सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र नायक ने पूर्व थाना
प्रभारी के द्वारा किये गए कार्यो की प्रसंसा करते हुए उनसे लोगो को प्रेरणा लेने
की बात कही।मौके पर अमरनाथ पासवान, नागेंद्र सोनी सहित कई अन्य लोग मौजूद
रहे।
==================================
सभी
मुहल्ले में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा:ब्रह्मदेव
चितरपुर। शनिवार को जिला
नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास चितरपुर प्रखण्ड के मायल में परिषद मद से निर्माण
होने वाले नाली का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव
महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य गोपाल चौधरी व स्थानीय मूखिया टुसिल देवी
ने किया।मौके पर चितरपुर मूखिया प्रतिनिधि भानुप्रकाश महतो,आजसू नेता ब्रजनंदन
महतो, सुराली महतो,सुरेश महतो ,
राजीव मेहता, पंकज कुमार, अनिल
कु इग्नेश, बैजनाथ ओहदार, प्रकाश महतो, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
==================================
दिव्यांगों
का विशेष फुटबॉल मैच के आयोजन का निर्णय
चितरपुर। शनिवार को दुलमी
प्रखंड के कुल्ही पंचायत सचिवालय में बैठक रखी गई। बैठक का संचालन समाज सेवी जगतु
मुण्डा ने किया, उन्होंने कहा की हर वर्ष की भांति दिव्यांगजनो के लिए एक दिवसीय
फुटबॉल मैच खेल का आयोजन किया गया है। जोकि 05 जनवरी 2021 को खेला जाएगा। बैठक में
दिव्यांगजनो को खेल कूद से हौसला बढ़ाने की बात कही। दिव्यांग भाई भी किसी से कम
नहीं है, बैठक में मौजूद सभी लोगो कि सह सहमति से कैमेटी का गठन किया गया।
मौके पर मौजूद कमेटी के अध्यक्ष शुखदेव महतो,सचिव बसंत कुमार महतो, कोषाध्यक्ष
भुनेश्वर गंझू, उपाध्यक्ष कुलदीप मुण्डा,
उपसचिव आजद अंसारी,उपकोषध्यक्ष इजहार
अंसारी, उदय मुण्डा, शिव कुमार महतो मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment