#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (27 दिसम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, December 27, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (27 दिसम्बर 2020)


 

मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • एक कंबल के सहारे रिक्शा ठेला वाले एक रात गुजारने को विवश है : कृष्णा कुमार  
  • 29 दिसम्बर को विश्वासमत के साथ विश्वासघात दिवस के रुप में मनाया जाएगा :-मनोज़ कुमार महतो
  • नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम का रेडियो के माध्यम से किया
  • गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच किया गया कंबलों का वितरण
  • ज्ञान महिला समिति के दुवारा गरीबो के बीच किया कंबल वितरण

चितरपुर खबर

  • पुलिस ने छापामारी कर लाइन होटल से भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद
  • पैक्स के धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव नहीं होने से किसानों की बढ़ी परेशानी

गोला खबर

  • रूपेश महथा कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं की पोल खोल कार्यक्रम करेगी - आजसू

बरकाकाना खबर

  • सरकार की बिफलताओ के साथ आजसू मनाएगा विश्वासघात दिवस
  • वार्ड पार्षद प्रदीप ने जरूरतमंदों के बीच बाटे सैकड़ों कम्बल

खबरे विस्तार से

एक कंबल के सहारे रिक्शा ठेला वाले एक रात गुजारने को विवश है: कृष्णा कुमार  

रामगढ़। बिरसा बस पांडव में कड़ाके की ठंड में एक कंबल के सहारे रिक्शा ठेला वाले एक रात गुजारने को विवश है। इन्हें कोई देखने वाला जिला प्रशासन नहीं है, नहीं स्टैंड में अलावा की व्यवस्था की गई है, ऐसे में प्रशासन को हर चौक चौराहे जगह पर आंलावा  की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि ठंड में रिक्शा वालों ,ठेला वालों का ठंड से बचाओ मिले।

====================================

29 दिसम्बर को विश्वासमत के साथ विश्वासघात दिवस के रुप में मनाया जाएगा :-मनोज़ कुमार महतो

रामगढ़। आजसू पार्टी अनुमंडल कार्यालय में 29 दिसम्बर को राज्य सरकार की पोल खोल कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आजसू पार्टी रामगढ प्रखंड कमिटी का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बबलू करमाली,संचालन सचिव संतोष महतो के द्वारा किया गया।मौके पर  मनोज़ कुमार महतो कहा की 29 दिसम्बर को विश्वासमत के साथ विश्वासघात दिवस के रुप में मनाया जाएगा, जिसके तहत रामगढ अनुमंडल कार्यालय में जिलास्तरीय जन पंचायत आयोजित करेगी और वर्तमान सरकार द्वारा किये गए वादों का पोल खोलेगी समय पर पंचायत चुनाव न कराना सरकार की विफलता वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र शब्द से लोक को हटाकर तंत्र को मजबूत करने का निर्णय लिया है। समय पर पंचायत चुनाव न कराकर गांव की आवाज को दबाने का काम कर रही है।झामुमो महागठबंधन की सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया।बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रवक्ता राजेन्द्र महतो,भुनेश्वर महतो,हीरा गोप,चिंतामणि पटेल,सत्येंद्र महतो,अरविंद महतो,रंजीत पासवान,नुन्नूलाल महतो,शीतल महतो,बैजनाथ महतो,नरेश महतो,धनेश्वर महतो,दशरथ महतो,राजेश महतो,ललन सिंह,नीतीश निराला,अनिल पटेल,रामरतन बेदिया,गणेश कुमार,प्रदीप महतो,प्रमोद कुमार,किशुन भगत,जयशंकर महतो,श्रीधर मन्डा,आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

====================================

नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम का रेडियो के माध्यम से किया

रामगढ़।  मेन रोड ऑडी एरिया मैदान में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम का रेडियो के माध्यम से प्रसारण किया गया, मोदी ने अपने मन की बात कही, मुख्य रूप से मनुष्य और देश की आत्मा निर्भर होने का मुद्दे को उठाया और कहा कि इस करोना काल में जब पूरी दुनिया में सप्लाई चैन बंद थी तो भारत ने पूरी दुनिया को बताया की जिंदगी कैसे जिया जाता है, कई बार मनुष्य के जीवन में आपदा भी अवसर पैदा करता है,। मन की बात करते हुए मोदी ने देश में 2014 से 2018 के बीच तेंदूआ की आबादी में 60% वृद्धि पर खुशी जाहिर की । मोदी ने गुरु तेज बहादुर की शहादत पर उन्हें नमन किया और कहा कि आज के ही दिन गुरु गोविंद के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें, लेकिन हमारे साहिबजादों ने इतनी कम उम्र में भी गजब का साहस दिखाई। मोदी ने 2021 के साल को हिंदुस्तान के विकास का महत्वपूर्ण समय बताया, मौके पर मौजूद भाजपा के छोटन सिंह, पप्पू यादव, नरेंद्र चंचल, भगवान प्रसाद ,वसुधं तिवारी, परवीन सोनू, राजेश ठाकुर ,धीरज साहू, मनी शंकर ठाकुर, संतोष साहू ,अजीत गुप्ता, विजय पाठक, कुणाल दास, दिनेश प्रजापति, बृज बिहारी यादव ,मनोज सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

====================================

गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच किया गया कंबलों का वितरण

रामगढ़। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी अंचलों, नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है।इसी क्रम में शनिवार को विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंबा प्रसाद के द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत जय नगर पंचायत के हरिजन टोला एवं लेप्रोसी कॉलोनी में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।इस दौरान अंचल अधिकारी पतरातू निर्भय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

====================================

ज्ञान महिला समिति के दुवारा गरीबो के बीच किया कंबल वितरण

रामगढ़। ज्ञान महिला समिति के दुवारा चितरपुर काली चौक निवासी डब्लू प्रसाद साव के सौजन्य से वार्ड नंबर 31 मुर्रमकला पंचायत के चैटर में परिवार के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिसकी अध्यक्षता मीना देवी ने व संचालन पवन कुमार महतो ने किया। जिसमें भाजपा उपस्थित होकर अपने हाथों से जरूरतमंद परिवार के बीच महिला बच्चे बुजुर्ग पुरुष को कंबल दिया वही अतिथियों ने कहा कि ज्ञान महिला समिति  15 वर्षों से गरीब जरूरतमंद परिवार के बीच मदद करते आ रहे हैं चाहे बिटिया की शादी हो, शिक्षा, 10 कर्म, मौके पर भाजपा ने कहा रामगढ़ जिले में ज्ञान महिला समिति रामगढ़ जिले में मील का पत्थर बनकर उभरे हैं और हजारों हजार जरूरतमंदों को समिति मदद कर रही हैं मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजन फौजी ने कहा कि बहुत ही जल्द सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा इस मौके पर गुड़िया देवी, आरती देवी, शोभा देवी, मीना देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, रूपा देवी, अंजली देवी, सावित्री देवी, चंपा देवी ,भानु देवी ,सावित्री देवी यदि अन्य लोग शामिल थे।

====================================

पुलिस ने छापामारी कर लाइन होटल से भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद

चितरपुर। रामगढ़ एसपी के निर्देश पर रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में  रजरप्पा एवं गोला थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी दल का गठन कर संयुक्त रूप से छापामारी किया गया।जिसमें शनिवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोटमदगा तुम्बाटांड स्थित अपना लाइन होटल से काफी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे गए अंग्रेजी शराब एवं देसी शराब भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद किया गया। होटल मालिक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके आलोक में रजरप्पा थाना कांड संख्या 154/2020, धारा 290 भा.द.वि. 47ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।छापामारी दल में लोग शामिल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रामगढ़ प्रकाश सोए, रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार गोला थाना प्रभारी बीएन ओझा, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता ,विक्रमशिला अजीत कुमार सिंह, वह अन्य सशस्त्र बल भी मौजूद थे।

====================================

पैक्स के धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव नहीं होने से किसानों की बढ़ी परेशानी

चितरपुर। सिरु बुध बाज़ार सिरु फैक्स में धान का उठाव नहीं होने से केंद्रों में बढ़ी परेशानी होने से रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीद की जा रही है पर धान का समितियों से उठाव नहीं होने से धान खरीदी केंद्रों में धान जाम लगने लगा है। जगह के अभाव के कारण नए टोकन धारी किसानों के धान को खरीदने के बाद रखने की समस्या सामने आने लगी है।धान खरीदी के आरम्भ से अब तक खरीदे धान का परिवहन केंद्र को छोड़कर किसी भी केन्द्र से नहीं हो पाया है। इसके पीछे डीओ नहीं कटने की बात भी सामने आ रही है। जिससे खरीद केंद्रों में धान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति प्रबंधक असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं। खरीदे गए धान का उठाव समय पर हो गया होता तो नए टोकन से खरीदे धान को रखने के लिए पर्याप्त जगह मिल पाती। फिलहाल धान खरीद केंद्रों से परिवहन नहीं होने की समस्या सामने आ रही है।धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव नहीं होने से केंद्रों में बढ़ रही है समस्या।मौके पर विभावि सचिव अनिल इगनेश,ठाकुर दास महतो,पंकज कुमार, बालकृष्ण ओहदार, सीडी महतो,दिनेश चौधरी, बबलू चौधरी,आदि कई लोग उपस्थित थे।

====================================

रूपेश महथा कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं की पोल खोल कार्यक्रम करेगी - आजसू

गोला। आजसू नेता सह समाजसेवी रूपेश महथा ने दामोदर रेस्टुरेंट में रविवार को  कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आगामी 29 दिसंबर को जिला मुख्यालय में झारखंड सरकार की विफलताओं को आईना दिखाने के लिए आजसू पार्टी विश्वासघात दिवस के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के कथनी और करनी में भिन्नता है। सरकार लोक लुभावन वादे के बूते सत्ता पर काबिज हुई और जनविरोधी हो चुकी है। सरकार के निश्चय पत्र में प्रतिवर्ष पांच लाख युवाओं को नौकरी, सरकार गठन के तीन माह के भीतर सभी अनुबंध कर्मियों को नियमित करने,1932 के आधार पर स्थानीयता को लागू करना,स्नातक स्तर के छात्रों को 5000 रुपऐ व स्नातकोत्तर के छात्रों को 7000 रुपऐ छात्रवृत्ति, बिजली बिल , कृषि ऋण,माफ करना जैसे वादे कोरे साबित हुए। उन्होंने कहा कि सरकार पोस्टिंग ट्रांसफर करने में मग्न है। जिला प्रभारी ने बताया कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर संवाद स्थापित कर अंतिम पायदान तक रणनीति तय कर पदाधिकारियों को दायित्व दी जाएगी। आवश्यकतानुसार संगठन विस्तार कर संगठन को सुदृढ़ किया जाएगा। वहीं मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि सरकार निरंकुश हो चुकी है, सरकार निर्णय लेने की क्षमता खो चुकी है, जनहित से दूर स्वार्थ हित साधने में जुटी है। आजसू पार्टी जनहित व सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध सदैव मुखर रही है। रामगढ़ जिले में व्यापक सत्र पर आगामी 29 दिसंबर सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं की पोल खोल कार्यक्रम में सरकार को उसकी वास्तविकता से साक्षात्कार कराएगी। रामगढ़ जिला कमिटी सभी अनुषांगिक ईकाई के पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम को लेकर कमर कस चुके हैं, वहीं कार्यक्रम की सफलता को लेकर रामगढ़ जिला कमिटी के सभी पदाधिकारियों ने स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। मौके पर प्रवीण कुमार , रशीद , शशी कुमार , सकुल महतो आदि मौजूद थे ।

========================================

सरकार की बिफलताओ के साथ आजसू मनाएगा विश्वासघात दिवस

बरकाकाना। आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा के जिलाध्यक्ष हरीरत्नम साहू ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान में झारखंड प्रदेश की हेमंत सोरेन की सरकार चुनाव से पूर्व झारखंड के लोगों के साथ किये गये वादे के अनुरूप कोई भी कार्य नही कर रही है।सरकार में आने के बाद पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के अपने वादे पर भी सरकार की कोई पहल अभी तक नही की गयी है।श्री साहू ने कहा कि सरकार द्वारा स्थानीय नीति बनाने,अनुबंध कर्मियों का स्थायीकरण करने,किसानों का कर्ज माफ करने,समय पर पंचायत चुनाव कराने, बेरोजगारी भत्ता देने,पांच लाख लोगों को रोजगार देने आदि सभी मुद्दों पर विफल रही है।पूरे प्रदेश में अपराध व अपराधी तेजी से पांव पसार रहे है।कानून व्यवस्था बद से बदतर हो रही है।उन्होंने कहा कि इन सभी विफलताओं को उजागर करने के लिये आजसू पार्टी आंदोलन तेज करेगी।सरकार के एक वर्ष होने पर सरकार की विफलताओं के साथ आगामी 29 दिसबंर को जिला मुख्यालय में जन पंचायत के माध्यम से सभी मुद्दों पर सरकार को धेरने का काम करेगी।

========================================

वार्ड पार्षद प्रदीप ने जरूरतमंदों के बीच बाटे सैकड़ों कम्बल

बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड संख्या 19 में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित किया गया।मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद ने कहा नगर परिषद रामगढ सदैव जरूरतमंदों की मदद के लिए अग्रसर रहता है, और आगे भी रहेगा।उन्होंने अपने संबोधन में आह्वाहन किया कि इस कड़ाके की ठंड में कोई जरूरतमंद दिखे तो मुझे खबर करे ताकि मैं उन्हें कम्बल एवम अन्य जरूरत का सामान मुहैया करा सकू।मौके पर रविन्द्र मुंडा, अवधेश शर्मा, संतोष सिंह, हरीश बेदिया, मिलन पोद्दार, मुमताज अंसारी, उमेश यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us