मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- किसान प्रोड्यूसर कंपनी ने किया प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन
- टेंपों और मोटर साईकिल में हुई भिरंत
- आजसू कार्यकर्ता के मां का तेरहवीं में शामिल हुए रोशन लाल चौधरी
- आयुर्वेदिक चिकित्सक को मॉडर्न मेडिसिन प्रैक्टिस करने के अधिकार के विरोध में आईएमए
- आजसू छात्र संघ का धरना प्रदर्शन कल
- गंदगी के कारण बिजुलिया तालाब का पानी दे रहा गंध, लोगों को टहलने में हो रही परेशानी
गोला खबर
- अनियंत्रित होकर ट्रक घुसा घर में, बाल-बाल बचे घर के लोग,एक मवेशी की मौत
बरकाकाना खबर
- कॉउन्सिल ने मनाया बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि
- बरकाकाना में हुआ चर्म रोग शिविर का आयोजन
अरगड्डा खबर
- अरगड्डा जीएम ने शांवेल और डंफर ऑपरेटर को किया सम्मानित
खबरें विस्तार से
किसान प्रोड्यूसर कंपनी ने किया प्रथम वार्षिक
आम सभा का आयोजन
रामगढ़। जेएसएलपीएस द्वारा संचालित जोहार
परियोजना तहत प्रोत्साहित रजरप्पा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने अपना प्रथम
वार्षिक आम सभा का सफल आयोजन सोमवार को मिलन होटल रामगढ़ में किया गया। कार्यक्रम
का शुरुआत जेएसएलपीएस प्रदेश कार्यालय के परियोजना समन्वय
मिथलेश सिंह और कंपनी के बोर्ड सदस्यों ने दीप प्रज्वल्लन कर किया। कंपनी
के चेयर पर्सन प्रतिमा देवी ने उपस्थित सभी हित धारकों के समक्ष कंपनी के वार्षिक
गति का व्यावरा रखा। बताया गया की 14 फरवरी 2019 के निर्मित इस कंपनी ने
अबतक कुल 66.99 लाख का लेन- देन किया है, आगामी वर्ष के लिए कुल लेन-देन का लक्ष्य
2.81 करोड़ रखा गया है। कंपनी में कुल 10500 किसान जुड़े है, साथ
ही इस वित्तीय वर्ष में 5 हज़ार नए हितधारकों को कंपनी में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया
है तथा मात्ष्य पालन, मुर्गी पालन, कृषि
यंत्रीकरण, इत्यादि को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ
ही जोहार परियोजना के अंतर्गत सभी ब्लॉक में एक एक जोहार एग्रीमार्ट खोलने का
लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी कुणाल
विश्वकर्मा, जेएसएलपीएस जिला
के अमित कुमार, तीनो प्रखंड के परियोजना पदाधिकारी अभिषेक
कुमार, लुकेश्वर साव, भास्कर महापात्रा, डीआईसी
मंतोश कुमार और कंपनी के निर्देशक मंडल, मार्केटिंग हेड ईशान मंडल, लेखपाल
अरुण राणा, सिनर्जी से बीरेंद्र कुमार नायक, समस्त
पीजी के
अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष
मौजूद हुए।
==================
टेंपों और मोटर साईकिल में हुई भिरंत
रामगढ़।रामगढ़ बैंगा मोड़ अरगडा में सोमवार को
लगभग 1 बजे टेपों और होंडा शाइन मोटर साईकिल में भिडंत हो गई। इस दौरान किसी को
गंभीर चोट नहीं लगी है। बताया जाता है कि नईसराय से गिद्दी की ओर आ रही मोटर
साईकिल और अरगडा से रामगढ़ की ओर जा रही टेंपो बैगा मोड़ में भिरंत हो गई। टेंपों ने
मोटर साईकिल को ठोकर मार देने के कारण आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है I टेंपों
का भी आगे का भाग क्षतिग्रस्त हुआ है। मोटर साईकिल सवार व्यक्ति और टेंपो चालक यात्री
सहित सुरक्षित बताया जाता है।
==================
आजसू कार्यकर्ता के मां का तेरहवीं में शामिल
हुए रोशन लाल चौधरी
रामगढ़। आजसू जिला कार्यालय प्रभारी पिंटू दत्ता
के माता स्व छवि दत्ता के तेरहवीं में शामिल हुए बड़कागांव विधानसभा प्रभारी
रोशनलाल चौधरी, नगर सचिव नीरज मंडल, जिला
सह सचिव संजीव रावत। रोशनलाल चौधरी सहित अन्य ने सर्वप्रथम चित्र पर माल्यार्पण कर
पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
की। साथ ही रोशन लाल चौधरी ने परिवार वाले को हिम्मत देते हुए कहा कि हमने एक अपने
अभिभावक को खो दिया। माता-पिता से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं है, ईश्वर उनकी आत्मा
को शांति प्रदान करें। आजसू पार्टी आपके हर सुख दुख में आपके परिवार के साथ खड़ा
है। मौके पर परिवार के मिंटू दत्ता, प्रदीप दत्ता,अंजनी
पाल मौजूद थे।
==================
आयुर्वेदिक चिकित्सक को मॉडर्न मेडिसिन
प्रैक्टिस करने के अधिकार के विरोध में आईएमए
रामगढ़। इंडियन मेडिसिन सेंट्रल काउंसिल के
द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सक को मॉडर्न मेडिसिन प्रैक्टिस करने, विभिन्न
तरह की सर्जरी करने एवं दांतो की चिकित्सा के अधिकार देने के विरोध में इंडियन
मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। आईएमए इस मिक्सो
पैथी के लिए सरकार का एवं सेंट्रल काउंसिल का विरोध करती है।उक्त बातें आईएमए के
रामगढ शाखा ने प्रेस वार्ता कर कही साथ ही कहा गया की हम पुरानी चिकित्सा पद्धति
का सम्मान करते हैं लेकिन हमें आपत्ति है आधुनिक चिकित्सा पद्धति में अतिक्रमण से मिक्सो
पैथी जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। इंडियन मेडिकल
एसोसिएशन रामगढ़ शाखा ने राष्ट्रीय इकाई द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में मंगलवार
को सुभाष चौक से थाना चौक तक विरोध मार्च करेगी और 11 दिसम्बर 2020 को 12 घंटा के
लिए सभी क्लीनिक, नर्सिंग होम और अस्पतालों का ओपीडी सेवा बंद
रखेगी। आकस्मिक सेवाएं, पोस्टमार्टम एवं
कोविड-19 से संबंधित सेवाएं बाधित नहीं होंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जनता के
स्वास्थ्य के साथ कोई प्रयोग नहीं चाहती। जिसे जिस शिक्षा
पद्धति की गहन जानकारी है और डिग्री प्राप्त है उसे उसी शिक्षा पद्धति से उपचार के
अधिकार दिए जाने चाहिए। खिचड़ी पैथी का हम विरोध करते हैं। सेंट्रल
काउंसिल को इसे वापस लेना होगा, अन्यथा चिकित्सा से जुड़े सभी संस्था देशव्यापी आंदोलन
के लिए मजबूर होंगे।
==================
आजसू छात्र संघ का धरना प्रदर्शन कल
रामगढ़। रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को
सामान्य डिग्री कॉलेज करने के झारखंड सरकार के निर्णय के विरुद्ध आजसू छात्र संघ
के द्वारा मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन होगा।
जिसकी जानकारी जिला कार्यालय प्रेस वार्ता कर दी गई। विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज न केवल झारखंड अपितु पूर्वी भारत का एकमात्र महिला
इंजीनियरिंग कॉलेज है। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के दूरदर्शी सोच और महिला
सशक्तिकरण के प्रति गंभीरता का परिणाम है कि उनके प्रयासों के बूते रामगढ़ जिला के
गोला में 150 करोड़ की लागत से महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नत और विश्वमान आधार
भूत संरचना स्थापित हुआ। झारखंड सरकार द्वारा महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य
डिग्री कॉलेज करनें का निर्णय तकनीकी दक्षता और महिला सशक्तिकरण की अवधारणा पर
आघात है। आजसू छात्र संघ सरकार के निर्णय को स्वीकार नहीं करेगी। इस मौके पर विभावि
वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो,सचिव अमित दास, उपाध्यक्ष
मनोज कुमार,अजय आस्था शामिल थे।
==================
गंदगी के कारण बिजुलिया तालाब का पानी दे रहा गंध, लोगों को टहलने में हो रही परेशानी
रामगढ़ । शहरों में ऐसे कई स्थान होते हैं जहाँ
सुबह सवेरे स्थानीय लोग स्वच्छ हवा लेने और व्यायाम के लिए जाते ही रहते हैं।
रामगढ शहर में कई लोग बिजुलिया स्थित सरकारी तालाब के पास लोग घुमने जाते रहते हैं।इस
तालाब के सुन्दरी करण के नाम पर हर साल लाखों खर्च कर दिए जा रहे मगर इस तालाब के
अलग ही नखरे हैं साफ़ होने का नाम ही नहीं ले रही। स्थानीय प्रशाशन के अनुसार इस
तालाब के साफ़ सफाई में कोई कमी नहीं बरती जाती है।अब सोचने वाली बात ये है की जब
प्रशाशन की कोई गलती ही नहीं तो गलती आखिर है किसकी। तालाब
की जो गन्दी पड़ी हुई है या फिर प्रशासन की जिन्होंने साफ़ सफाई में अपने दावे पेश
करते रहते हैं। उनका क्या जो रोज उस तालाब के पास
स्वच्छ हवा की तलाश में तालाब के किनारे जाकर व्यायाम करते हैं और आस पास के लोग
दुर्गन्ध भरी हवाओं के साथ जीने को मजबूर हैं। वर्तमान की स्थिति ये है की तालाब
का पानी पूरी तरह खराब होते जा रहा है। हाल ही में हुए छठ पूजा के बाद तलाब की कोई
भी साफ सफाई नहीं की गई जिसके कारण पूजा सामग्री का अवशिष्ट सड़ने लगा और वहां का
पानी पानी बदबूदार होती गयी। तालाब में सुबह शाम सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे
टहलने के लिए आते हैं जिन्हें बदबू के कारण अपने दैनिक व्यायाम और टहलने में भी
परेशानी आने लगी। सोमवार को टहलने आए गौतम कुमार ने बताया कि लोगों को अब बिजुलिया
तालाब मॉर्निंग वॉक करन मुश्किल होता जा रहा है, बदबू के कारण जो
लोग तलाब में सुबह शाम आया करते थे वो भी नहीं आ पा रहे हैं। मौके पर भाजपा नेता
प्रो संजय सिंह एवं रविंद्र शर्मा ने कहा कि तलाब की गंदगी इस कदर सड़ गई है कि
लोगों को मॉर्निंग वॉक करने में नाक बंद करके गुजरना पड़ता है अगर ऐसी स्थिति रही
तो कई बीमारियों फैलने का पूर्ण आशंका है। उन्होंने कहा की तालाब के गेट पास की
मत्स्य विभाग का कार्यालय है फिर भी ऐसी लापरवाही हो रही है यह आश्चर्य की बात है।
दोनों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द ही तलाब का पूर्ण रूप से साफ सफाई
किया जाए। आगे पता चला की तालाब का पानी सड़ने का यह भी कारण है कि शहर के विकास
नगर, रानी बाग, गौशाला, रेलवे कॉलोनी का
नाली का गंदा पानी बिजुलिया तालाब में ही आता है जिसके कारण गंदा पानी के साथ साथ
कई कचड़ा तलाब में आ रहा है। साफ सफाई निरंतर ना होने से गंदा पानी और पूजा
सामग्री का अवशिष्ट मिलने का कारण और ज्यादा बदबू फैलने लगी। मोहल्ले का गंदा पानी
तलाब में ना आए इसकी व्यवस्था प्रशासन को करनी ही होगी नहीं तो भविष्य में
बिजुलिया तालाब इतिहास में दर्ज होकर रह जायेगा।
==================
अनियंत्रित होकर ट्रक घुसा घर में, बाल-बाल
बचे घर के लोग,एक मवेशी की मौत
गोला। गोला -चारु पथ के बड़की कोइया गांव में
देर रात को एक एलपी ट्रक संख्या जेएच 01 सीके 4989 अनियंत्रित होकर बड़की कोइया
गांव के बिहारी महतो के मकान में जा घुसा। जिससे कारण एक मवेशी की मौत हो गई मौके पर ही हो गई। साथ ही और 3 मवेशी
गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटना में घर वाले लोग बाल-बाल बच गए। प्राप्त
जानकारी के अनुसार ट्रक रांची से धनबाद दूध लेकर जा रही थी इसी बीच अचानक ब्रेक
फेल होने से चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया। जिससे मवेशियोंको रौदते हुए मकान
में जा घुसा। घटना से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना
में चालक व दो उपचालक गम्भीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर
इलाज के लिए सभी को राँची रिम्स रेफर कर दिया गया।
==================
कॉउन्सिल ने मनाया बाबा साहेब अंबेडकर की
पुण्यतिथि
बरकाकाना।आल इंडिया एससी एसटी बीसी एम्प्लाइज
कोऑर्डिनेशन कॉउन्सिल केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर
की पुण्यतिथि मनाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता बी कुजूर ने किया।कार्यक्रम में
कॉउन्सिल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मालार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया।मौके
पर उपस्थित छेत्रिय सचिव राम शब्द राम ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्श को
मानते हुए हम सभी को उनके आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने की आवश्यकता है।मौके पर
कोषाध्यक्ष मनोज बारा, उपाध्यक्ष रामु रजवार,प्रगाश
पासवान, दिलीप गंझू,लालू ओरांव, हरिदयाल
राम,बिनोद महतो,किशुन मुंडा सहित कई अन्य कॉउन्सिल
प्रतिनिधि मौजूद रहे।
==================
बरकाकाना में हुआ चर्म रोग शिविर का आयोजन
बरकाकाना।नगर परिषद रामगढ़ के बरकाकाना में चर्म
रोग का शिविर का आयोजन।शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ सुनील सक्सेना ने दीप
प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।शिविर में नगर परिषद के बिभिन्न क्षेत्रों
से लगभग सैकड़ों मरीज ने जाँच करवाया।मौके पर उपस्थित डॉ सुनील सक्सेना ने मरीजो की
जांच कर उचित सलाह दी।डॉ सक्सेना ने कहा नगर परिषद के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा
जब भी जरूरत हो रामगढ़ के ऑप्टिकल पैलेस में आकर मुझसे उचित परामर्श लें सकते
हैं।मौके पर प्रदीप बेदिया, हरीश बेदिया, मनोज
कुमार, शशी कुमार, लक्ष्मी देवी,गोपाल
कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
==================
अरगड्डा जीएम ने शांवेल और डंफर ऑपरेटर को किया
सम्मानित
अरगड्डा । सीसीएल अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय
में सोमवार को मो मुबारक शांवेल ऑपरेटर गिद्दी ए और पूरन महतो डंफर आंपरेटर
रेलीगढ़ा को एक पाली में अधिक ट्रिप करने पर शांल ओढ़ा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
किया। कोयला खनन ट्रिप की गणना बीते 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक की गई। मो मुबारक ने 3
दिसंबर को सबसे अधिक 69 ट्रिप किया एवं पूरन महतो ने 2 दिसंबर को सबसे अधिक 28
ट्रिप किया है। इस अवसर पर अरगड्डा जीएम राजीव कुमार सिंह ने कहां कि अरगड्डा
क्षेत्र के कोयला खदानों में काम करने वाले भारी वाहन कर्मीगण की मेहनत और लगन के
चलते कोल उत्पादन और खनन के क्षेत्र में पूरी लगन और विश्वास के साथ काम करने वाले
देखने को मिल रहे हैं। जिनकी बदौलत अरगड्डा क्षेत्र सहित कंपनी को तेजी से आगे
बढ़ने में मदद मिलेगी। ऐसे लोगों को सम्मान करना सभी कामगारों के बीच सकारात्मक
सोच को पैदा करना है। मौके पर अरगडा एसओपी गिरीश चंद्र, एसओ
जेएन दत्ता, कृष्णा मुरारी, एसएन तिवारी, यूसी
गुप्ता, एस एन पांडेय आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment