मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- बैंक खाते से हुई अवैध निकासी
- सरकार के निर्णय के विरुद्ध आजसू छात्र संघ ने दिया धरना
- विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की गठन, नगर अध्यक्ष बने प्रो संजय सिंह, नगर मंत्री अमित
- कोर्ट परिसर में रोटरी सिटी के द्वारा लगाया गया हैंडवॉश स्टेशन
- बिटिया की शादी के लिए समाजसेवी ने बढ़ाया हाथ
- झामुमो ने बाइक रैली निकालकर कृषि कानून का किया विरोध
- एकल अभियान के द्वारा तीन दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन
गोला खबर
- ब्रह्मपुत्रा फैक्ट्री में विस्फोट में घायल धर्मेंद्र का ईलाज के दौरान हुई मौत
- गोला में भारत बंद रहा असरदार
- निबंधित श्रमिकों के बीच साड़ी वितरण
- हाथियों के झुंड ने आलू व फ़्रेन्च बीन के फसलों को रौंदा
सिरका खबर
- भारत बंद का अरगड्डा में मिलाजुला असर दिखा
बरकाकाना खबर
- बरकाकाना में भारत बंद का कोई असर नहीं
खबरें विस्तार से
बैंक खाते से हुई अवैध निकासी
रामगढ़। शहर के रानीबागी निवासी किरण देवी पति
महेश सिंह के खाते से अज्ञात के द्वारा रु 10000 का अवैध
निकासी आया मामला। किरण देवी मंगलवार को रामगढ़ थाने में आवेदन देकर बताई कि उनका
बचत खाता उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक रामगढ़ की शाखा में है। उनके खाता से 5 सितंबर
2020 को रु 10,000 की अवैध निकासी की गई। उन्हें यह मामला
तब पता चला जब वह बैंक पासबुक अपडेट करने बैंक आए। बैंक वालों का कहना है कि किरण
देवी का खाता से रु 10000 की निकासी एटीएम कार्ड के माध्यम से की
गई है, उन्हें बैंक के द्वारा डाक के माध्यम
से एटीएम कार्ड पहुंचा गया है। परंतु किरण देवी का कहना है कि एटीएम कार्ड बैंक के
द्वारा मुझे मिला ही नहीं है। किरण देवी बताती है कि खाते से रु 10000
की निकासी कर ली गई है जो मुझ गरीब पर एक बोझ की तरह है।अब मामला पुलिस के पास गई
है पुलिस छानबीन करके मामले का करेगी उजागर।
======================
सरकार के निर्णय के विरुद्ध आजसू छात्र संघ ने
दिया धरना
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य डिग्री
करने के विरुद्ध राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
रामगढ़। झारखंड सरकार द्वारा रामगढ़ महिला
इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य डिग्री कॉलेज को करने के प्रस्ताव को विरूद्ध आजसू
छात्र संघ ने रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय परिसर के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा
कि रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज न केवल झारखंड अपितु भारत का गौरव है। तत्कालीन
रामगढ़ सह पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से महिला सशक्तिकरण
को लेकर रामगढ़ जिला के गोला में 150 करोड़ की लागत से रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग
कॉलेज स्थापना की योजना को धरातल पर उतरा। वर्तमान में झारखंड सरकार महिला
इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य डिग्री कॉलेज का प्रस्ताव लायी है। आजसू छात्र संघ
उक्त प्रस्ताव का विरोध करती है। इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य डिग्री कॉलेज करना
शिल्पकला और तकनीकी शिक्षा पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि निर्णय वापस न लिए जाने
पर आजसू छात्र संघ सड़क से सदन तक आंदोलनरत होगी। इस बाबत आजसू छात्र संघ
प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम रामगढ़ उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। धरना
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अरविंद महतो,नगर सचिव नीरज
मंडल, जिला संगठन सचिव राजकुमार महतो,विभावि वरीय
उपाध्यक्ष देवा महतो, सचिव सुबीन तिवारी, उपाध्यक्ष
अनुराग भारद्वाज, मनोज कुमार,संदीप महतो,करण
कुमार महतो,प्रवक्ता उमेश कुमार, सचिव
अमि वीणा कुमारी,रीना कुमारी,नेहा कुमारी, सरस्वती
कुमारी सहित
अन्य लोग रहे।
======================
विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की गठन, नगर अध्यक्ष बने प्रो मधु सिंह, नगर मंत्री अमित
रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़
जिला की बैठक मंगलवार को शहर के वैष्णो मंदिर स्थित आभा भवन में रखी गयी। जिसमे मुख्य रूप से
हज़ारीबाग़ विभाग के सह संयोजक गौतम महतो उपस्थित हुए। कार्यक्रम में रामगढ़ नगर
पुरानी इकाई को भंग करके नई इकाई की घोषणा की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष प्रो मधु सिंह,नगर मंत्री अमित शाह,रुचिका कुमारी,हिमांशु
श्रीवास्तव को बनाया गया। नगर कार्यलय मंत्री उमेश कुमार,नगर सोशल मीडिया प्रभारी
राहुल रजक, सह प्रभारी सूरज ठाकुर,नगर कॉलेज प्रमुख विशाल
चौधरी,नगर छात्रा प्रमुख भारती कुमारी,सह छात्रा प्रमुख नेहा कुमारी, नगर
कला मंच प्रमुख रौशन कुमार,नगर एसएफडी प्रमुख यश वर्मा,नगर जनजातीय प्रमुख प्रीतम
मुंडा,नगर +2 प्रमुख आनंद पांडेय,जिला जनजातीय छात्रा प्रमुख
सलोनी कुमारी,जिला जनजातीय प्रमुख राजेश मुंडा,जिला कला मंच प्रमुख वैभव शर्मा को
बनाया गया। नगर कार्यसमिति सदस्य रश्मि कुमारी,अंशु कुमार,सौरभ
तिवारी,पंकज कुमार,रवि गुप्ता,सनी
कुमार,अंजनी कुमारी,बिनोद कुशवाहा,अजय
ठाकुर को बनाया गया है। हज़ारीबाग़ विभाग सह संयोजक गौतम महतो ने छात्राओं को
संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद शन 1948 से निरंतर
विद्यार्थीओं की सेवा करती आ रही है और दिन प्रति दिन विद्यार्थियों का भरोसा भी
विद्यार्थी परिषद पर बढ़ा है जिसके कारण आज विद्यार्थी परिषद आज विश्व की सबसे बड़ी
छात्र संगठन के रूप में जानी जाती है। विद्यार्थी परिषद प्रवेश,परीक्षा,और
परिणाम को बेहतर बनाने को लेकर निरंतर कॉलेज में आंदोलन करते रहती है। श्री महतो
ने कहा कि नगर के सभी नए दायित्व निर्वाहन करने वाले कार्यकर्तओं को मेरे तरफ से
ढेरो बधाई आप अपने नगर में बेहतर काम करके विद्यार्थी परिषद को एक नई पहचान देंगे ऐसी
आपसे अपेक्षा है। नगर अध्यक्ष
प्रो मधु सिंह ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में रहकर छात्रों के हित
मे लगातार आंदोलन करते रहती है और छात्रों के समस्या का समाधान के लिए तत्पर रहती
है। बैठक का संचालन ज़िला संयोजक अंशु पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री
अमित महतो ने किया।
======================
कोर्ट परिसर में रोटरी सिटी के द्वारा लगाया
गया हैंडवॉश स्टेशन
रामगढ़। रामगढ़ रोटरी सिटी के द्वारा मंगलवार को
रामगढ़ कोर्ट परिसर में हैंड वास स्टेशन लगाया गया। जिसका
उद्घाटन जिला बार एसोसिएशन रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल तथा सचिव सीताराम महतो
के द्वारा किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रूपेश
गुप्ता ने कहा की करोना महामारी से बचने के लिए हमें अत्यंत स्वच्छ रहना जरूरी है, जिसके
लिए हमें अपने हाथों को बार-बार धोना जरूरी है, हैंड वास स्टेशन
लगाने से यहां के सभी वकीलों को तथा दूर दूर से जो भी व्यक्ति कोर्ट के काम के लिए
आते हैं, उन्हें अपने आप को स्वच्छ रखने के लिए कठिनाई
का सामना नहीं करना पड़ेगा। बार एसोसिएशन के
अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने रोटरी रामगढ़ सिटी का रामगढ़ कोर्ट परिसर में हैंड वास
स्टेशन लगाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर क्लब के सचिव सचिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रवि
अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, सूरज अग्रवाल, दीपक
अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, बार
एसोसिएशन के हरक नाथ महतो, ऋषि महतो, झलक
देव महतो तथा
डॉ अनीता बाला आदि मौजूद थे।
======================
बिटिया की शादी के लिए समाजसेवी ने बढ़ाया हाथ
रामगढ़। ज्ञान महिला समिति के पहल पर रामगढ़
रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सहयोग से चितरपुर मेनरोड महतो टोला
निवासी सोहन प्रसाद(काल्पनिक नाम) पुत्री की शादी में सहयोग के रूप में कांग्रेस नेता
शेखर पटवा के हाथों से चावल,आटा,सोने का नोज पिन दी गई। इस मौके पर ज्ञान महिला
समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहां की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा खत्म
हो इस प्रयास को लेकर समाजसेवीओं के सहयोग से संस्था काम कर रही है। कांग्रेसी
नेता शेखर पटवा ने कहा कि ज्ञान महिला समिति के कार्य बहुत ही सराहनीय है। इस मौके
पर शीला देवी,गुड़िया देवी,आरती देवी,मुनिया देवी,मीना देवी,आरती देवी,पूजा देवी,आशा
देवी,मंजू देवी,संगीता देवी,कदरू साव मौजूद रहे।
======================
झामुमो ने बाइक रैली निकालकर कृषि कानून का किया विरोध
रामगढ।कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का
समर्थन में झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली के
रूप में सुभाष चौक,थाना चौक, गोला
रोड, शिव मंदिर होते
हुए बस स्टैंड निकला तथा मेन रोड होते हुए पटेल चौक मैं जाकर एनएच 33 रांची पटना मुख्य मार्ग को बंद
कराने में सफल हुए। मोटरसाइकिल रैली में केंद्रीय सदस्य महेश ठाकुर, शिव करमाली, जिला उपाध्यक्ष
चित्रगुप्त महतो, अल्पसंख्यक सचिव
खुर्शीद आलम, विजय चौधरी, जिला संगठन सचिव श्याम करमाली, अरुण
बनर्जी, प्रखंड अध्यक्ष
जगदेव महतो, विमल करमाली, झारखंड छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमार प्रेमदीप, बबलू महतो, नगर सदस्य नवाब
खान, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
======================
एकल अभियान के द्वारा तीन दिवसीय श्रीराम कथा
का आयोजन
रामगढ़। एकल अभियान के द्वारा अंचल रामगढ़ के
गोडातु में सोमवार को त्रिदिवसीय श्री राम कथा की शुरुआत की गई। प्रथम दिन कथाकार
रीता कुमारी के द्वारा कथा सुनाया गया। इस मौके पर उतरा पंचायत के मुखिया शैलेंद्र
सिंह कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एकल अभियान
श्री हरि कथा योजना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष पर श्री राम कथा का आयोजन किया
गया है। इससे अपने हिंदू समाज में नई जागृति उत्पन्न होगी। इस मौके पर संच प्रमुख
नंदकिशोर महतो आचार्य गीता देवी एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।
======================
ब्रह्मपुत्रा मेटालीक फैक्ट्री में विस्फोट में
घायल धर्मेंद्र का ईलाज के दौरान रात में हुई मौत
- अन्य की भी हालत चिंता जनक,देवकमल रांची में
चल रहा इलाज
गोला। थाना क्षेत्र के कमता स्थित बीएमएल
फैक्ट्री में पिछले तीन दिसंबर को किलेन ट्रांस्पेक्टर के फटने से यहां कार्य कर
रहे 7 इंजीनियर ग्रेड के कर्मीयों सहित कई मज़दूर झुलस गए थे।सोमवार की रात एक कर्मी
धर्मेंद्र सिंह उम्र करीब 35 वर्ष की मौत रांची में इलाज के दौरान हो गई है । वे
मूलतः धनबाद के रहने वाले बताए जा रहे है ।उनकी शादी लगभग दो वर्ष पहले गोला में
हुई थी।वो अपने पिछे पत्नी और एक मासूम बच्ची छोड़ गए। इसी अस्पताल में इलाजरत अन्य
कर्मियों की हालत भी चिंताजनक बताई जाती है।इलाजत एक कर्मी की मौत होने के बाद
चिकित्सा करा रहे कर्मियों में दहशत की स्थिति बन रही है।उल्लेखनीय है ब्रहमपुत्रा
मेटालिक्स में प्रबंधन की घोर लापरवाही से दस मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गए थे।गोला
में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को देवकमल अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती
कराया गया था।
केलेन पाइप फटने से हुई हादसा
थाना क्षेत्र के कमता स्थित ब्रहमपुत्रा
मेटालिक्स आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड में गुरुवार को दोपहर बाद एक बड़ी घटना
में यहाँ कार्यरत करीब दस मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गए।तब बताया गया था कि सभी लोग
किलेन ट्रांस्पेक्टर में काम कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक इससे निकलने वाली धधकते आयरन ओर की चपेट में आ गए।यह घटना किल्न
फटने की वजह से हुई। फटने से सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी घायलो को आननफानन
में इलाज के लिए चितरंजन सेवा सदन लाया गया था। जिसमें कामता निवासी अमित कुमार, कटक उड़ीसा निवासी जी दास, धनबाद
निवासी धर्मेंद्र सिंह के अलावे उसके साथ काम कर रहे अन्य सात लोग भी बुरी तरह से
झुलस गए थे।
बीएमएल
में कर्मियों की सुरक्षा मानकों की घोर उपेक्षा होती है
बताया
जाता है कि उक्त घटना के पीछे कंम्पनी की घोर लापरवाही सामने आ रही है। सूत्रों ने
बताया कि यहांं पर नन टेक्निकल वर्कर को काम में लगाया जाता हैं।फैक्टरी के खतरनाक
विभागों में लगा दिया जाता है।
- पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है इस
फैक्टरी
इस तरह की कई घटनाएं इससे पूर्व घटित हो चुकी
है।दो वर्ष पूर्व हुई इसी तरह की घटना में
मगनपुर के एक मजदूर की मौत झूलसकर हो गगई थी। इतने बावजूद प्रबन्धन मजदूरों को बिना सुरक्षा कीट
दिए ही फ़ार्नेश और किलेन के काम में लगाया जाता है। बताया गया कि केलेन पाइप के
फटने से उससे निकले दहकते आयरन ओर से मजदूर झुलस गए थे।
- इलाज के दौरान हुईं मौत
बीएमल
के कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के मौत के बाद बीजेपी नेता राजीव जयसवाल ने मृतक
के परिवार से मिलकर बीएमल प्रबंधक से मुवावजे की मांग की है।उन्होंने कहा कि
प्लांट में सेफ़्टी पैरामीटर लागू किया जाए और प्लांट में आने वाला समय में किसी भी
तरह की दुर्घटना ना हो इसकी जिम्मेदारी प्लांट प्रबंधन को लेनी होगी तथा उन्होंने
मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा के लिए
प्लांट प्रबंधन से मांग की हैं।
===================
गोला में भारत बंद रहा असरदार
- कांग्रेस व झामुमो ने किया भारत बंद का
समर्थन
- डीवीसी चौक पर किया घंटो जाम
गोला। किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद
गोला में रहा असरदार। सुबह से ही कांग्रेस पार्टी व झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत
युपीए गठबंधन के कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर स्थानीय विधायक ममता देवी के नेतृत्व
में डीवीसी चौक पर घंटो जाम किया। विधायक ममता देवी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा
पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान आंदोलनरत हैं किसानों
के समर्थन मे आज रोड जमा किया गया। कांग्रेस पार्टी ने समर्थन करने का निर्णय लिया
है। झारखंड कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सड़क जाम किया गया। साथ ही कहा कि किसान
बड़ी कंपनियों को अपनी उपज औने-पौने दाम में बेचने को विवश होंगे। विधेयक से किसान
अपने उपज को बड़ी कंपनियों को औने-पौने दाम में बेचने को विवश होंगे।जबतक काला बिल
वापस नहीं होगा, हम इसी तरह
सड़कों पर आंदोलन करते रहेंगे। केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ पूरे देश में
विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जब
तक ये बिल वापस नहीं हो जाता, हर विपक्षी दल
प्रदर्शन करता रहेगा। मौके कमाल शहजादा,जनार्दन पाठक,जाकिर अख्तर, अजीत करमाली,मुरली मेहता,प्रदीप कु महतो,अशरफ अंसारी,अमित महतो,मनीष
चिंगारी, निर्मल करमाली,मुकेश महतो,गौरी शंकर महतो,कमलेश महतो, मनोज कोटवार,परमेश्वर
मेहता, ,दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।
======================
निबंधित श्रमिकों के बीच साड़ी वितरण
गोला। प्रखंड क्षेत्र के बरियातु पंचयात
सचिवालय भवन में मंगलवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वाधान में मुखिया सुबाला देवी के द्वारा
निबंधित महिला श्रमिकों के बीच 38 साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान बताया
गया कि सरकार के द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही। लेकिन जानकारी
के अभाव के कारण लोग इसका फायदा लेने से वंचित रह जाते हैं। सभी श्रमिक भाई अपना
अपना निबंधन अवश्य कराएं। ताकी सरकर के द्वारा दी जाने वाली सेफ्टी किट, कुली किट, बीमा, प्रसूती लाभ, छात्रवृति, अंत्येष्टि समेत अन्य योजनाओं का लाभ ले सके। मौके पर श्रमिक मित्र
नरेश महतो, कुलदीप कुमार
महतो, गोविंद मुंडा, मोनिका देवी, रेखा देवी, अनिता देवी, नगमा अर्शी , पार्वती देवी आदि मौजूद थे।
======================
हाथियों के झुंड ने आलू व फ़्रेन्च बीन के फसलों
को रौंदा
गोला। वन क्षेत्र के कोरोम्बे पंचायत के
केंदुआडीह गांव में आधा दर्जन हथियो का झुंड ने कृष्णा बेदिया सहित आधा दर्जन
किसानों के खेत में लगे आलू व फ्रेंचबीन के फसल को रौंदते हुए नष्ट कर दिया।
किसानों के लाखों रुपये की खेती को हाथियों के द्वारा बर्बाद करने पर किसानों ने
विभाग से मुवावजे की मांग की है।उन्होंने वनविभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए
बताया कि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से हाथियो का झुंड जगह-जगह पर फसल को बर्बाद व घर को धक्का
देकर तोड़ दे रहे हैं। वही बताया कि ड्यूटी के दौरान विभाग के लोग सोते रहते हैं।
गांव के ग्रामीण हथियो के आतंक से भयभीत हैं। किसानों ने उचित मुवावजे की मांग की
है।
=========================
भारत बंद का
अरगड्डा में मिलाजुला असर दिखा
सिरका। किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का अरगड्डा
और इसके आसपास के क्षेत्रों में मिलाजुला असर देखने को मिला।अरगड्डा मोड में
कांग्रेस के रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष शमशुल खान के नेतृत्व में सुबह से ही गिद्दी
रामगढ़ मार्ग को कार्यकर्ताओं द्वारा बंद कर दिया गया था। जिसके कारण बड़े वाहनों
का आवागमन घंटों बाधित रहा।उधर सिरका ओसीपी में विभिन्न श्रमिक संगठनों के संयुक्त
तत्वावधान में श्रमिकों के साथ बंद का
समर्थन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून को
अविलंब वापस लेने की मांग की।जिससे कि किसानों के हितों की रक्षा हो सके। बंद
समर्थन में श्रमिक संगठन के सुशील कुमार सिन्हा ,मुस्तफा
खान,नागेश्वर महतो समेत कई लोग शामिल थे।
=====================
बरकाकाना में भारत बंद का कोई असर नहीं
बरकाकाना।किसानों की मांग पर महागठबंधन के
द्वारा आहूत भारत बंद का बरकाकाना में कोई असर नहीं दिखा।बरकाकाना के बिभिन्न क्षेत्रों
में आम दिनों की तरह बाजार सामान्य दिखा।रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग सहित अन्य सड़क
में गाड़ियों का आवागमन भी सामान्य दिनों की तरह ही दिखी।भारत बंद के दौरान कुछ
दुकानदारों ने स्वतः अपनी दुकानें बंद रखी लेकिन कुछ समय बीतने पर पुनः दुकानदारों
ने अपनी दुकानें खोल दी।अन्य दिनों की तरह भारत बंद के दिन भी बैंकों एवम अन्य
कार्यालयों में भीड़ भाड़ देखी गई।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment