मुख्य खबरें
रामगढ खबर
- रामगढ़ पुलिस ने चार अपराधी को किया गिरफ्तार, मिले दो जिंदा कारतूस सहित एक पिस्तौल
- एचआईवी संक्रमित महिलाओं को दिया गया राशन सहित अन्य जरूरी सामग्री
- राष्ट्रीय दिव्यांग संघ की बैठक सम्पन,कमिटी का हुआ विस्तार
- रानी सती मंदिर में एक दिवसीय मगसिर बदी नवमी उत्सव हुआ संपन्न
गोला खबर
- खेल से क्षेत्र के खिलाड़ियों में खेलने की क्षमता में निखार आता है : सुधीर मंगलेश
- रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में डीवीसी चौक पर जाम में फंसे विधायक इरफ़ान
खबरें विस्तार से
रामगढ़ पुलिस ने चार अपराधी को किया गिरफ्तार, मिले
दो जिंदा कारतूस सहित एक पिस्तौल
चारों अपराधी हथियार खरीद बिक्री का करता था
धंधा
रामगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस
अधीक्षक प्रभात कुमार ने चार अपराधियों के गिरफ्तारी की जानकारी साझा करते हुए
बताया कि पुलिस को विगत दिनों कुछ संदिग्धों के गोला थाना क्षेत्र में घूमने के
गुप्त सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए तलाशी
अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आईपीएल प्लांट की ओर जाने वाली सुनसान सड़क पर
गोला के सुनील चक्रवर्ती को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। सुनील के निशानदेही
पर उसके दो और साथी तबरेज अंसारी और अमित सोनी को दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने
धर दबोचा। पूछताछ में इन सभी ने हथियार खरीद बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार की
और पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही पतरातु थाना क्षेत्र के आबिद अंसारी को एक
देसी कट्टा इन लोगों के द्वारा भेजा गया है। इसके बाद पुलिस ने आबिद अंसारी के घर
पर छापेमारी की और देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस के द्वारा आबिद अंसारी को भी
गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गोला और पतरातू पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग
मामले दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया
गया।
पुलिस कोयला तस्करों पर कर रही है कड़ी कार्रवाई
: एसपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस
अधीक्षक ने बताया की पुलिस कोयला तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए
लगातार तत्पर है और छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा बुधवार अहले
सुबह रामगढ़ और रजरप्पा पुलिस के द्वारा अवैध कोयला तस्करों के विरुद्ध की गई
छापेमारी में 20 टन अवैध कोयला बरामद किया गया है। साथ ही अवैध कोयला ढुलाई के लिए
प्रयुक्त होने वाले एक ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया है। इस मामले में पुलिस के
द्वारा छह ईट भट्ठा संचालकों सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस
अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा रामगढ़ पुलिस अवैध कोयला तस्करी को रोकने के लिए पूरी
तरह से प्रतिबद्ध है। अवैध कोयला तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं
जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी सख्त लहजे में कोयला तस्करी के कारोबार से
दूर रहने की अपील की, अन्यथा कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी
दी।
=====================
एचआईवी संक्रमित महिलाओं को दिया गया राशन सहित
अन्य जरूरी सामग्री
रामगढ़।आहाना कार्यक्रम के तहत गैर सरकारी
संस्थान गिव इंडिया के
द्वारा बुधवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा के कार्यालय कक्ष में
एचआईवी संक्रमित महिलाओं के बीच राशन एवं अन्य जरूरी सामग्रियों के वितरण
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त
द्वारा सांकेतिक रूप से 1 एवं सिविल सर्जन द्वारा 6 गर्भवती/धात्री महिलाएं जो
एचआईवी संक्रमित हैं के बीच चावल, अरहर दाल, तेल, नमक, बिस्किट, चीनी, चाय
पत्ती, माचिस, फेस मास्क, हैंड वाश, सैनिटरी
पैड एवं कंडोम का वितरण किया गया।मौके पर डीआरसीएचओ, डीपीएम एनएचएम, गिव
इंडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
=====================
राष्ट्रीय दिव्यांग संघ की बैठक सम्पन,कमिटी का हुआ विस्तार
रामगढ़। राष्ट्रीय दिव्यांग संघ जिला रामगढ़ की
बैठक बुधवार को होटल शिवम इन में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अतहर
अली एवं संचालन देराज राम ने किया। बैठक में कमिटी का विस्तार किया गया। बैठक में निर्णय
लिया गया है कि नगर परिषद के खिलाफ अनिश्चिन्तकाल धरना प्रदर्शन पुनः16 तारीख से
जारी रहेगा। बैठक के माध्यम से नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी को केवल दो दिनों
का वक्त दिया जाता है कि वो दिव्यांगों के खिलाफ लिया गया फैसला को बदलकर जल्द से
जल्द उसे आवास देने की प्रक्रिया जारी करे तथा जिस परिस्थितियों में वर्तमान में
नगर परिषद के कर्मचारी काम कर रहे हैं उसी प्रकार से दिव्यांग को भी रोजगार मुहैया
कराई जाय,ताकि दिव्यांगों के अधिकारों की रक्षा हो सके। कमेटी विस्तार में जिला
सचिव विद्यार्थी पासवान, कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद, संगठन
सचिव जगतु मुंडा, महिला मोर्चा
जिला अध्यक्ष सुभद्रा अग्रवाल, सह सचिव इरशाद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अलाउद्दीन
अंसारी, महिला मोर्चा
सचिव बबीता कुमारी, महिला संगठन सचिव फरजाना
खातून, मीडिया प्रभारी टिकेंद्र बेदिया, सलाहकार सदस्य सरजू प्रसाद, खेल प्रभारी गीता
कुमारी, नगर परिषद
रामगढ़ अध्यक्ष पप्पू कुमार, नगर परिषद सचिव अशरफ अंसारी, नगर
परिषद उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, नगर परिषद संगठन सचिव बिट्टू
कु बेदीया, खेलपाल मुकेश
कुमार बने। इस मौके पर जिला के तमाम प्रखंडों के दिव्यांग जन
मौजूद रहे।
=====================
रानी सती मंदिर में एक दिवसीय मगसिर बदी नवमी
उत्सव हुआ संपन्न
रामगढ़। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा बिजुलिया
तालाब रोड स्थित रानी सती दादी मंदिर में बुधवार को एक दिवसीय मगसिर बदी नवमी
उत्सव बड़े ही धूमधाम
से मनाया गया। जिसमें प्रातः10
बजे से श्री गणेश पूजन के साथ उत्सव प्रारंभ हुआ गणेश पूजन के यजमान सुनील अग्रवाल
सप्तनिक सुधा अग्रवाल थे। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी बिजली की लाइटों एवं खुशबूदार
फूलों से सजाया गया था।जिसके
बाद दादी जी का मंगल पाठ का आयोजन प्रारंभ हुआ जो की श्री रानी सती महिला मंगल
समिति की सदस्यों के द्वारा बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से किया गया। साथ ही साथ दादी जी को 56 भोग का
प्रसाद भी लगाया गया। दोपहर महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ उत्सव का समापन हुआ।
उत्सव के दौरान मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। इस
मौके पर श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं सचिव सुनील
अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभी दादी भक्तों से उत्सव में
शामिल होने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने कहा की कोरोना काल को
देखते हुए उत्सव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया साथ ही सभी दादी भक्त
मास्क लगाए हुए थे।
=====================
खेल से क्षेत्र के खिलाड़ियों में खेलने की
क्षमता में निखार आता है : सुधीर मंगलेश
गोला। प्रखंड के संग्रामपुर बाजार टांड में
नॉकआउट लोकल चैंपियन क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहे। दुसरा मैच बुधवार को मायल बनाम
नसंग्रामपुर के बीच खेला गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता सुधीर
मंगलेश व विशिष्ट अतिथि सुरज बंसियार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का
शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सुधीर मंगलेश ने कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव की बात
है।ऐसे टूर्नामेंटों के आयोजन से क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों में खेलने की
क्षमता में निरंतर निखार आता है।इसके चलते युवाओं को फेसबुक गेम व अन्य मोबाइल गेम
से हटकर फिजिकल गेम की तरफ़ बढ़ना चाहिए।जिससे शारीरिक व मानसिक विकास हो। मैच
ड्रीम 11 माइल बनाम नौजवान क्रिकेट क्लब कर्बला चौक के बीच खेला गया माइल की टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के खोकर 159 रन बनाए वही
जवाबी पारी में कर्बला चौक ने 60 रन बनाकर
पुरी टीम ऑल आउट हो गए ड्रीम 11 माइल 99 रनों से मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच
अमित कुमार को दिया गया। मौके पर कैलाश महतो,उतम कुमार,बंटी कुमार,अनुप कुमार,आयोजन
समिति के मुख्य सयोजक कुलदीप महतो,प्रमोद महतो,सतीश करमाली,इन्द्रजीत कुमार,बिगन
मुंडा,नीतीश कुमार,अमृत कुमार,टीपू सुल्तान,बबलू खान व कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
=====================
रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में डीवीसी चौक
पर जाम में फंसे विधायक इरफ़ान
गोला। रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में
बुधवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी गोला डीवीसी चौक में काफी देर तक जाम में
फंसे रहे। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं से
अवगत हुए। पत्रकारों से बात करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि यहां पर प्रशासन की
सरकार चल रही है। यहां तो पता ही नहीं चल रहा की है यूपीए की सरकार चल रही है
प्रशासन के रवैया से तो यह लगता है कि यहां एनडीए की सरकार चल रही है। यहां पर सभी
ऊपर से नीचे के अधिकारी भाजपा माइंडेड है इसीलिए स्थानीय विधायक की बात प्रशासन
नहीं सुनती है। इस तरह के जो भी पदाधिकारी है दायरे में रहे जनहित के कार्यों में
विधायक महोदय आपकी बात को माने क्योंकि के पदाधिकारी कोई कंपनी के दलाल नहीं है।
यहां आप को लूटने के लिए नहीं भेजा गया है,बल्कि
जनता की सेवा करने के लिए भेजा गया है। साथ ही बीएमएल के मामले में कहा कि रांची
से आने के क्रम में मैंने देखा कि बीएमएल फैक्ट्री कमता के सामने काफी भीड़ थी
लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां कई मजदूर घायल हो गए थे। जिसमें एक की मृत्यु
कल हो गई उसके मुआवजे को लेकर ग्रामीण जनता फैक्ट्री के समीप 24 घंटे से लाश लेकर
धरने में बैठी है। लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद प्रबंधन वार्ता के लिए नहीं आई
है। उन्होंने फैक्ट्री के प्रबंधक से संपर्क भी किया पर परंतु प्रबंधक ने उनके फोन
का जवाब भी नहीं दिया। यहां पर सभी फैक्ट्री के प्रबंधकों का मन बढ़ा हुआ है अगर प्रबंधन इस मामले को जल्द से जल्द
निपटारा नहीं करती है तो मैं खुद फैक्ट्री जाऊंगा और फैक्ट्री बंद करवाऊंगा, फैक्ट्री सिर्फ कमाने के लिए नहीं है आम आदमी की जान की कीमत क्या
कुछ नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक सर्वे
सर्वा होता है मैं प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जी से बात करूंगा की ममता देवी
हमारी ग्रास रूट की उपज है। कार्यकर्ताओं की देन है इन्हें हमें आगे लाना होगा
नहीं तो भाजपा और आजसू के लोग इन्हें आगे आने नहीं देंगे। क्योंकि इन्होंने एक
दिग्गज के कुशासन को यहां से समाप्त किया है। पूरा यह रामगढ़ विधानसभा खनिजों से
भरा पड़ा है एक समृद्ध जिला है। यह क्षेत्र एवं राज के विकास की कई संभावनाएं हैं।
पूरे विधानसभा में पूर्व से ही पदस्थापित भाजपा माइंडेड अधिकारी डटे हुए हैं। मैं
अध्यक्ष जी से इस बात को गंभीरता पूर्वक लेने को कहूंगा कि पहली बार जो विधायक बने
हैं वह इस तरह में काम कैसे करेंगे। दोबारा जीत के कैसे आएंगे। मौके पर प्रखंड
अध्यक्ष राम विनय महतो, जिला कार्यकारी
अध्यक्ष कमल शहजादा, विधायक
प्रतिनिधि अमित महतो,समाजसेवी भोला दांगी,तस्लीम अंसारी,गौरी शंकर महतो,बजरंग महतो,मानिक
पटेल,मनोज करमाली,अजीत करमाली,मनोज पूझर,परवेज अंसारी एवं दर्जनों कार्यकर्ता
उपस्थित थे।
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment