#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03जनवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, January 3, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (03जनवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • कोठार से लापता युवक का शव कुँए से बरामद, क्षेत्र में सनसनी  
  • अग्रवाल कल्याण महासभा रामगढ़ जिला का गठन
  • अंचल कार्यालय में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के सचिव अजय तिर्की ने किया रामगढ़ जिले का दौरा
  • रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के सचिव ने क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी को लिखा पत्र
  • बरका सयाल के महाप्रबंधक जीएम को एनओसी प्रमाण पत्र सौपा
  • सैकड़ों जरूरतमंद महिला बुजुर्ग बच्चे के बीच कंबल का किया गया वितरण

चितरपुर खबर

  • स्वर्गीय रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

गोला खबर

  • मोबाईल प्रिंटर एवं प्रशिक्षण उपकरण वितरण समारोह का आयोजन
  • गोला में खुलेगी दिव्यांग  एकेडमी सेंटर 

दुलमी खबर

  • नए साल में जनता की समस्याओं का निदान ही प्राथमिकता होगी : ममता देवी

बरकाकाना खबर

  • जीएम को पत्र लिख आवास म्यूच्यूअल की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
  • ऐपवा ने मनाया सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख जयंती
  • भाजपा ने किया नवनिर्वाचित युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का स्वागत

खबरे विस्तार से

 

कोठार से लापता युवक का शव कुँए से बरामद, क्षेत्र में सनसनी    

रामगढ़। रामगढ़ ज़िला अंतर्गत कोठार गांव के मध्य टोला निवासी बंसी महतो का बड़ा बेटा देवानंद महतो उर्फ सिटन उम्र 20 वर्ष का रविवार के दोपहर में गांव के ही एक कुँए से शव मिला। बताया जाता है कि एक जनवरी के रात्रि से देवानंद अचानक ग़ायब हो गया ,परिजन के द्वारा सभी रिश्तेदारो में खोजबीन के पश्चात रामगढ़ थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन के बाद रविवार की कुँए से शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। परिजनो द्वारा देवानंद की हत्या कर कुँए डाल देने की बात कही जा रही हैं वही पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जाँच की जा रही हैं।

================================

अग्रवाल कल्याण महासभा रामगढ़ जिला का गठन

रामगढ़। रविवार को अग्रवाल कल्याण महासभा रामगढ़ जिला का गठन  मनीष अग्रवाल के निवास स्थान पर बैठक हुआ, जिसमें अग्रवाल कल्याण महासभा रामगढ़ जिला का गठन किया गया, बैठक की अध्यक्षता जेपी अग्रवाल व संचालन मनीष अग्रवाल ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि समाज में बढ़-चढ़कर काम करने का पहली प्राथमिकता है, और संगठन में मिलजुल कर कार्य को समाज में ऐसे लोगों को लेकर चलेंगे जिसकी स्तिथि ठीक ना हो उन लोगों के लिए समाज में काम करने का अग्रावल कल्याण महासभा रामगढ़ जिला गठन समाज के लिए सदैव हमेशा तैयार रहेगा।मौके पर कार्यकारिणी सदस्य विनोद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मिथिलेश मोदी, लक्ष्मण मोदी ,मंटू अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, कमेटी के गठन के सदस्य संरक्षक गोलन अग्रावल, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, उदय अग्रवाल, अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनीष अग्रवाल ,सहसचिव दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, संजय मोदी, मुकेश अग्रवाल ,कोषाअध्यक्ष संतोष अग्रवाल,आदि लोग मौजूद थे।

================================

अंचल कार्यालय में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना

रामगढ़। शनिवार को अंचल कार्यालय में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हुआ।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ देर रात अंचल कार्यालय पहुंची जिनके नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई।इस क्रम में प्रतिनिधि मंडल द्वारा रामगढ़ अंचल में व्याप्त समस्याओं को विस्तार से बताया गया एवं कहा गया कि रामगढ़ अंचल अधिकारी की कार्यशैली से रामगढ़ की जनता त्रस्त है इन्हे अपनी कार्यशैली सुधारना होगा, और जनता की जरूरी कार्यों का निष्पादन प्राथमिकता के तौर पर करना होगा। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा या आश्वस्त किया गया कि 15 दिनों के अंदर रामगढ़ अंचल के कार्यालय में अवश्य सुधार होगा। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा जोर देकर यह कहा गया कि 15 दिनों के अंदर  अंचल अधिकारी के कार्य शैली में  सुधार नहीं हुआ  और जनता को राहत नहीं मिली  तो पुनः कांग्रेस पार्टी  आंदोलन करेगी।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ ,अंचल अधिकारी रामगढ़ ,प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहजादा अनवर ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ,पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष समसूद खान यदि लोग उपस्थित थे।

================================

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के सचिव अजय तिर्की ने किया रामगढ़ जिले का दौरा

रामगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के सचिव अजय तिर्की ने रविवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया।इस दौरान सबसे पूर्व झारखंड राज्य जल छाजन मिशन के राज्य स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ डॉक्टर बी के प्रसाद एवं नारायण मिश्र ने सचिव महोदय का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।सचिव महोदय के द्वारा मांडू प्रखंड अंतर्गत तापीन पंचायत में जल छाजन योजनाओं का निरीक्षण किया किया। इस दौरान उन्होंने चेक डैम, तालाब, ट्रेंच कम  बंड सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कार्य शुरू होने के पूर्व संबंधित क्षेत्र की जियो टैग फोटो एवं कार्य संपन्न होने के पश्चात योजना की जियो टैग फोटो संधारित करने का निर्देश दिया।इस दौरान सचिव महोदय का तापीन पंचायत के ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ो एवं शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। सचिव महोदय ने सभी ग्रामीणों से जल छाजन योजनाओं के माध्यम से उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी लेते हुए उन्हें बढ़-चढ़कर सरकार की योजनाओं में हिस्सा लेने एवं उससे लाभ प्राप्त करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि भारत सरकार द्वारा जल छाजन योजनाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले क्षेत्रों तथा ग्रामीणों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है।तापीन पंचायत के निरीक्षण के उपरांत परिसदन रामगढ़ में उपायुक्त संदीप सिंह एवं उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सचिव महोदय को पुष्प गुच्छ देते हुए शिष्टाचार मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी सचिव महोदय को दी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल छाजन प्रकोष्ठ का आंकड़ा केंद्र रामगढ़ के अधिकारियों को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का जायजा लेने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण  करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।मौके पर सचिव महोदय एवं उप विकास आयुक्त ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण  की रक्षा का भी संदेश दिया।उपरोक्त के अलावे दौरे के दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि, ग्रामीण विकास ट्रस्ट गोला के प्रतिनिधि एवं जलछाजन विकास दल के सदस्य,जल छाजन समिति के सचिव, अध्यक्ष अन्य सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

================================

रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के सचिव ने क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी को लिखा पत्र

रामगढ़। रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी हजारीबाग को पत्र लिखा है। पत्र में बताया है कि रामगढ़ से ओरमांझी एवं रांची और रामगढ़ से बरकाकाना, भुरकुंडा, पतरातू चलने वाले छोटे वाहन ट्रेकर, जीप, मैक्सिमो, ऑटो आदि यात्री वाहनों का किराया पिछले कई वर्षों से निर्धारित पूर्व के भाड़े के आधार पर चल रहा है। सिन्हा ने पत्र में कहा है कि इस दरम्यान पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में भारी वृद्धि हुई है। इसके अलावे वाहनों के पार्ट्स पुर्जों के दाम में दुगुनी वृद्धि हो चुकी है। जिस कारण वाहन मालिकों और चालकों के समक्ष भारी मुश्किल उत्पन हो गई है। टैक्सी मेंस यूनियन के सचिव ने क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी से कहा है कि इस कारण से वाहन मालिकों और चालकों की स्थिति दयनीय हो गई है  और उन्हें भुखमरी का सामना करने को विवश होना पड़ रहा है। टैक्सी मेंस यूनियन के सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी से छोटे वाहनों के भाड़ा में वृद्धि किये जाने का अनुरोध करते हुए इस सम्बंध में शीघ्र सूचित किये जाने की मांग किया है। पत्र में सिन्हा ने कहा है कि यदि इस ओर ध्यान नही दिया गया तो छोटे यात्री वाहनों के चालक स्वयं भाड़ा में वृद्धि करने को विवश हो जाएंगे।

================================

बरका सयाल के महाप्रबंधक जीएम को एनओसी प्रमाण पत्र सौपा

रामगढ़। ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा केंद्रीय कमेटी झारखंड प्रदेश के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ० आशीष कुमार ने सीसीएल सौदा एकता क्लब मुख्य पथ से नकारी कॉलोनी के मध्य विद्यालय तक सड़क निर्माण करने का आदेश को लेकर सीसीएल के बरका सयाल के महाप्रबंधक जीएम को एनओसी प्रमाण पत्र सौपा। पतरातू प्रखंड के ए० के पंचायत के नकारी कॉलोनी के आने जाने के कॉलोनी वासी को सड़क नहीं है पहले का बनाया हुआ सड़क वर्षा के कारण टूट फूट जाता है उसे आने जाने की कठिनाई होती है 70 सीसीएल कर्मी सीसीएल नौकरी करता है कच्ची सड़क है सीसीएल के द्वारा बीएमडब्ल्यू वर्ष 2015 -16 में मोरम गिट्टी पत्थर का सड़क निर्माण बड़का संथाल सीसीएल के एसओसी ने कराया था। नकारी कॉलोनी का सड़क निर्माण कराने के लिए कालीकरण पक्की सड़क निर्माण कराया जाए, विभाग का जमीन होने का हवाला देकर सड़क निर्माण करने का उपयोग अनुमति नहीं दिया जा रहा है, जब तक रामगढ़ जिला फॉरेस्ट विभाग से अनुमति प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा तब तक नकारी कॉलोनी का सड़क कालीकरण नहीं किया जा सकता है।  

================================

सैकड़ों जरूरतमंद महिला बुजुर्ग बच्चे के बीच कंबल का किया गया वितरण

रामगढ़। रविवार को ज्ञान महिला समिति के पहल पर चितरपुर काली चौक निवासी डब्लू प्रसाद साव के सौजन्य से सैकड़ों जरूरतमंद महिला बुजुर्ग बच्चे के  बीच कंबल का वितरण किया गया, कुंदरू पंचायत के लोधमा गांव में जिसकी अध्यक्षता भानु यादव व संचालन धनेश्वर प्रसाद ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ,जितेंद्र पटेल, पवन कुमार महतो, उपस्थित होकर अपने हाथों से जरूरतमंद को कंबल वितरण किया,मौके पर समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि आगे भी कंबल वितरण कार्यक्रम रामगढ़ विधानसभा में की जाएगी साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा खत्म हो बेटियों के आन बान शान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक कर बेटियों की शादी में मदद दी जाएगी समाजसेवी भानु यादव ने कहा कि ज्ञान महिला समिति के कार्य बहुत ही सराहनीय है एक फोन कॉल में कुंदरू पंचायत लोधमा गांव में एक्सो कंबल का वितरण किया गया है जो की हम लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है साथ ही कहा कि जो कार्य मुखिया प्रतिनिधि को करना चाहिए वह कार्य ज्ञान महिला समिति कर रहे हैं समाजसेवी पवन कुमार महतो ने भी हर संभव मदद देने की घोषणा की समाजसेवी क्रिकेट टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल ने कहा कि बहुत ही जल्द इस गांव के दिव्यांग जनों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाई जाएगी समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि हम सभी ज्ञान महिला समिति से जुड़कर जरूरतमंदों को मदद करेंगे इस मौके पर लालू महतो, रूपा देवी ,नरेश मुंडा ,नरेश गंजू, पप्पू यादव, रंजना देवी, रीना देवी, लक्ष्मी देवी, रूपा देवी, गुड़िया देवी, आरती देवी, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी यदि लोग शामिल थे।

================================

स्वर्गीय रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

चितरपुर। नव वर्ष के शुभ अवसर पर में दुलमी प्रखण्ड स्तरीय रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन रविवार को आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय बुध बाजार, सिरु में बैठक किया गया।इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला के जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो शामिल हुए। बैठक का संचालन दिलीप कुमार महतो ने किया।बैठक में ब्रह्मदेव महतो ने कहा की प्रखंड स्तरीय रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भव्य ढंग से किया जायगा, जिससे प्रखंड के प्रतिभागियों को अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।इस टूर्नामेंट में दुलमी प्रखंड के गांव के ही टीम हिस्सा ले सकेंगे।टूर्नामेंट का शुभारंभ 21 जनवरी को होगा।खेल में जितने वाले टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार,द्वितीय पुरस्कार 21 हजार नकद दिया जाएगा।टूर्नामेंट में भाग लेने वाले इच्छुक टीम इंट्री फीस 2500 रुपये देकर इंट्री फॉर्म ले सकते हैं।इंट्री की अंतिम तारीख 12 जनवरी रखी गई है।इस टूर्नामेंट में केवल दुलमी प्रखण्ड के गांव की टीम ही भाग ले सकती है।उद्घाटन में सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी एंव रामगढ़ की समाजसेवी सुनीता चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।पूरे टूर्नामेंट के दौरान हैट्रिक विकेट लेने वाले एंव शतक बनाने वाले को 1000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा।स्वर्गीय रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए कमिटी का गठन किया गया।जिसमें मुख्य संजोजक-ब्रहमदेव महतो, अध्यक्ष-दिलीप कुमार महतो, उपाध्यक्ष-मोतिलाल कुमार ,सचिव-रामबृक्ष महतो, सहसचिव-रविन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष-दीपेन टाइगर, संयोजक-चन्द्रदेव महतो,बलराम महतो, जगरनाथ महतो, पंकज कुमार (मदगी),अनिल ईगनेश,डॉ बासुदेव महतो, मृत्युंजय महतो,मीडिया प्रभारी-संजीव कुमार, जगतु मुंडा, आयुष कुमार पटेल,उपाध्यक्ष-विकास कुमार, छोटेलाल महतो, सह सचिव-देवेंद्र कुमार, रमन पटेल,, कार्यकारी सदस्य-प्रफुल कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार,अविनाश कुमार, प्रधुम्न कुमार, गौतम कुमार, लव कुमार, चिरंजीवी कुमार को सर्वसम्मति से उपरोक्त पद के लिए चुना गया।

================================

मोबाईल प्रिंटर एवं प्रशिक्षण उपकरण वितरण समारोह का आयोजन

गोला।  डिजिटल एम्पावरमेंट फ़ाउंडेशन रामगढ़ झारखंड व यूएस एजेन्सी फॉर इन्टरनेशनल डेवलपमेंट  के संयुक्त तत्वाधान  में डिजिटल टूल्स वितरण समारोह का  आयोजन किया गया।कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि गोमिया के विधायक  डॉ लम्बोदर महतो ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को डिजिटल एवं आधुनिक तकनीकी से लेस किया जाए तो आने वाले दिन में महिलाएं स्वालंबन व आत्मनिर्भर बन कर अपने परिवार का भरण पोषण करने में सहायक सिद्ध होंगे। अगर हमारे महिलाएं  आगे बढ़ती हैं ,तो हमारा घर परिवार समाज एवं देश आगे बढ़ता है। विकास की एक नई गाथा लिखी जा सकती  है। इसलिए महिलाओं को हर संभव इस तरह का प्रशिक्षण देकर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है ।मौके पर  जिला समन्वयक ने कहा कि  डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन बीते 20 वर्षों देश के ग्रामीण एवं शहरी समुदायों का आईसीटी उपकरणों के माध्यम से डिजिटल उत्थान मे अनवरत लगा हुआ है ।अभी तक डीईएफ़ करीब 25 लाख लोगों को डिजिटल के माध्यम से लाभ पहुंचाने मे सफल हो चुका है। वर्तमान मे सीमित पहुँच वाले सूक्ष्म और लघु उद्योग करने वाले लोगों को कोविड-19 के चलते अपने जीवन यापन मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर जब बात महिला उद्यमियों की आती है तो हम पाते हैं कि डिजिटल तकनीक की उनकी जानकारी और समझ बहुत ही कम या बिलकुल भी नही है। इस स्थिति को देखते हुए डिजिटल एम्पावरमेंट फ़ाउंडेशन यूएस एजेन्सी फॉर इन्टरनेशनल डेवलपमेंट के साथ मिलकर संयुक्त रूप से झारखंड  राज्य मे ग्रामीण महिला उद्यमियों के डिजिटल कौशल विकास  प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। जिसमे 10 डिजिटल सार्थकों की मदद से रामगढ़  जिले के गोला एवं दुलमी प्रखंड की 1000 महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण देंगे । परियोजना  के तहत  डीईएफ़ व  सरकारी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य  करते हुए उद्यमी महिलाओं को और बेहतर रोजगर के  अवसर मुहैया करवाया जाएगा।

================================

गोला में खुलेगी दिव्यांग  एकेडमी सेंटर 

गोला। दिव्यांग एकेडमी सेंटर खोलने को लेकर सर्वे किया  जा रहा है । जल्द ही  सेंटर खुलेगी। मौके पर गोला प्रभारी  पूर्व जिला परिषद सदस्य गोविंद मुंडा अरुण महतो, प्रभाव निकेतन के सचिव  प्रदीप चंद्र पोद्दार अभय कुशवाहा , जेएसएलपीएस के अनिता महतो, निर्मला  देवी ,किरण देवी, आरती देवी , बसंत बिहारी सिंह ,वीरेंद्र कुमार बेदिया, सुषमा कुमारी, प्रिया कुमारी, विजेता कुमारी अनिता कुमारी, रेखा कुमारी, सोनी कुमारी बिस्टू  महतो ,सुदामा महतो दीपक मुंडा आदि मौजूद थे।

================================

नए साल में जनता की समस्याओं का निदान ही प्राथमिकता होगी : ममता देवी

दुलमी। दुलमी प्रखंड के अपने पैतृक गांव होहद रविवार को पहुंची परिजनों ने पारंपारिक रीति रिवाज से स्वागत किया रामगढ़ विधायक आदरणीय ममता देवी एंव लोगों के नव वर्ष की शुभकामनाएं दी अपने पैतृक मकान में कुल देवी देवताओं की आराधना कर ली आशीर्वाद एवं गांव के सभी देवी देवताओं को नमन की माता पिता तुल्य बुजुर्गो संग बात करके लोगों की समस्याओं को सुनी एवं अपने बारे में लगे आलू की फसल कोढाई भी की व ग्रामीणों की समस्याओं को हर संभव निराकरण के प्रयास करने की बात कही। साथी विधायक ने कहा कि नया साल में नई उर्जा और जो साथ काम करना है बीते साथ में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिला पूर्णा के कारण क्षेत्र में विकास का काम प्रभावित रहा नए साल में निश्चित और विकास और हमारा क्षेत्र उन्नत प्रगतिशील बनेगा इस दिशा में हमारी सरकार ने कदम बढ़ा दिया है  नए साल में जनता की समस्याओं का निदान ही प्राथमिकता होगी।मौके पर कांग्रेसी नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश, खखु महतो, मोहन महतो, राजू महतो, उतम कुमार, रविकांत कुमार, महेंद्र ओहदार, प्रदीप महतो, युगलकिशोर महतो, अरिवंद कुमार, दुधेश्वर महतो ,मुकेश महतो एवं कई ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

================================

जीएम को पत्र लिख आवास म्यूच्यूअल की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

बरकाकाना। केन्द्रीय कर्मशाला में कार्यरत सुभाष ने महाप्रबंधक बरकाकाना को पत्र लिख कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ।पत्र में कहा गया है की 24जुलाई को लक्ष्मी मिश्रा सुरक्षा प्रहरी केंद्रीय कर्मशाला के द्वारा बरकाकाना ओपी में आवास संख्या एनएम 3/8को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।जो निराधार है जिसकी जाँच महाप्रबंधक के विभागीय स्तर से किये जानी चाहिये। कहा गया है की वर्ष 2009 में मेरे नाम से आवास एनएम2/1आवंटन हुआ था।और एनएम 3/8 लक्ष्मी मिश्रा के पति देव राज मिश्रा सुरक्षा प्रहरी के नाम से आवंटित था। जिसे लक्ष्मी मिश्रा और संजू भारती मेरे पास आकर  म्यूच्यूअल करने की बात कही थी। मैंने लक्ष्मी मिश्रा की बातों को मानते हुए आवासों  का आदान प्रदान किया कर लिया। क्योंकि मैं पूर्व से ही लक्ष्मी मिश्रा के परिवारों को जानता था।  एनएम 2/1 क्वार्टर नदी के किनारे हैं जहां पर लक्ष्मी मिश्रा को गाय पालन करना था। इसलिये लक्ष्मी देवी की बातों को मानते हुए मैं लक्ष्मी देवी के पति देवराज मिश्रा के नाम से आवंटित एनएम 3/8 आवास  में  शिफ्ट कर गया।क्योंकि मैं सिरका में ड्यूटी करता था इसके वजह से आने जाने की परेशानी लगातार होती थी। लेकिन मेरा आना जाना समय-समय पर लगा रहता था। इसी बीच वर्ष 2012 में बरकाकाना ओपी में कार्यरत जमादार सुनील कुजूर मेरे पास आकर मेरे क्वार्टर को एक माह के लिए देने की बात कही क्योंकि उस समय  सुनील कुजुर की पत्नी का तबीयत बेहद खराब था। मैं मानवता के नाते सुनील कुजुर को रहने के लिए अपने आवास को दे दिया।लेकिन वर्ष 2016 में  सुनील कुजुर आवास खाली कर चाभी मुझे ना देकर बरकाकाना ओपी के चौकीदार सुखदेव महतो को दे दिया। इसी बीच मै कई बार सुनील कुजूर से आवास की चाभी का मांग करता रहा। लेकिन सुनील कुजूर के द्वारा चाभी मुझे नहीं दिया गया।मेरे आवास के सामने रामेश्वर सिंह फौजी का आवास था जो इन सारी घटनाओं से अवगत थे। जब उन्होंने देखा कि मेरे आवास में थाने के चौकीदार सुखदेव महतो घुस रहे हैं तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए मेरे आवास में ताला लगा कर मुझे चाभी  दे दिया। इसी बीच रामेश्वर सिंह फौजी की बेटी की शादी थी जिसमें आवास का उपयोग हो रहा था और आवास की पूरी देखभाल रामेश्वर सिंह फौजी कर रहे थे।इसी दौरान 20 जुलाई 2020 को सुरक्षा प्रहरी लक्ष्मी मिश्रा मेरे कार्यशाला में आकर आवास का चाभी मुझे देकर चली गई बाद में जानकारी हुई कि जो चाभी मुझे दी गई है वह एनएम 2/1की चाभी है जिसमें कई वर्षों से लक्ष्मी देवी गाय पालन किया करती थी।  19 दिसंबर को मुजफ्फर हुसैन के माध्यम से मुझे पता चला कि आवास संख्या एनएम 3/8 जिसमें में वर्तमान में हूं को लेकर लक्ष्मी मिश्रा ने मुकदमा दायर किया है। मुकदमे में रामेश्वर सिंह फौजी, सीसीएल कर्मी मुजफ्फर हुसैन, रंजीत सिंह, जगन्नाथ पासवान के नाम भी दर्ज हैं।सुभाष ने पत्र में कहा है कि दायर किया मामला बेबुनियाद है।लक्ष्मी मिश्रा और मेरे बीच आवास के अदला बदली करने की जानकारी किसी को नहीं थी। इस मामले से नामजद सीसीएल कर्मी व रामेश्वर सिह फौजी का कोई सरोकार नहीं है। मैं जिस आवास में रहता हूं वह आवास सुरक्षा की दृष्टि से मेरा परिवार के लिये सुरक्षित है। मैं प्रबंधन को आवास संख्या एनएम 2/1 देने को तैयार हूं। मेरा परिवार 11 वर्षों से आवास एनएम 3/8 में पूरी तरह सुरक्षित है।महाप्रबंधक से अनुरोध है कि वर्तमान में जिस आवास में रह रहा हूं उसे ही मेरे नाम से आवंटित किया जाए।साथ ही मुकदमे किए मामले की निष्पक्ष जांच कर कारवाई की जाए।

================================

ऐपवा ने मनाया सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख जयंती

बरकाकाना। ऐपवा ने बारीडीह पंचायत के ग्राम कडरू में सावित्रीबाई फुले व फातिमा शेख जयंती मनायी गई।जयन्ती का आयोजन ऐपवा के राष्ट्रीय अभियान के तहत ऐपवा राज्य कमेटी के नेत्री सीता देवी के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऐपवा रामगढ़ जिला सचिव नीता बेदिया और जिला अध्यक्ष कांति देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाकपा-माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया एवं पतरातू प्रखंड के सचिव नरेश बड़ाइक शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन ऐपवा राज्य कमिटी के सदस्य सीता देवी ने किया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख एवं किसान आंदोलन में हुए शहीद किसानों के प्रति एक मिनट का सामूहिक मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित नीता बेदिया ने सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख की संक्षिप्त जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत में शिक्षा की प्रथम नींव डालने वाली सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख की साझी विरासत और साम्प्रदायिक के खिलाफ सामाजिक न्याय, समानता और आजादी के लिए ऐपवा के अभियान में शामिल हो।

================================

भाजपा ने किया नवनिर्वाचित युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का स्वागत

बरकाकाना।भारतीय जनता पार्टी ने रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग दो नंबर गेट के संजय एंड संजय टेंट हाउस के समीप स्वागत समारोह का आयोजन किया।समारोह में रामगढ़ नव निर्वाचित युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश ठाकूर को कार्यकर्ताओ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।  कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की।समारोह में जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हम पूरे रामगढ़ जिला में मंडल से लेकर बूथ ओर पंचायत तक युवाओं का फौज तैयार करेंगे और प्रधानमंत्री के हाथों को और मजबूत करेंगे।पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय लाला, नगर परिषद नगर मंत्री रणधीर सिंह ,युवा मोर्च के अनुपम आंनद , बंटी चन्द्रवंसी, प्रदीप बावरी, जितेंद्र, बिट्टू, विजय पाठक, राजू सिंह , अशोक सिंह, मोनू , लव प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us