मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- मुर्रम कला पंचायत में सैकड़ों महिलाओं के बीच कंबल का किया गया वितरण
- खरसावॉ गोली काण्ड के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
- यंग क्रिकेट टूर्नामेंट सिरका श्नमिक स्टेडियम में शुभारंभ
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान
- जुगनू मिंज ने किया पतरातू अंचल कार्यालय का निरीक्षण
- भाजपा ने ए.बी. बर्धन को पांचवी पुण्यतिथि पर याद कर दी पुष्पांजलि
- महेंद्र पाठक ने शिक्षकों को बकाए वेतन को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
- विजेंद्र पांडे बने सैल्यूट तिरंगा के जिला
अध्यक्ष
दुलमी खबर
- टुसू परब कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी से मनाने का निर्णय लिया
सिरका खबर
- झोपड़ी में खरसावां गोलीकांड मे शहीदो को दी गई श्रद्धांजलि
गोला खबर
- स्टील एवं एलुमिनियम से बने समानों की पर्यावरण
संरक्षण में अहम भूमिका : भोला दांगी
- अंग्रेजी नववर्ष में शराब के नशें में धूर्त हुए लोग, अश्लील गानों में किया डांस : बिनू कुमार महतो
चितरपुर खबर
- ज्ञान महिला समिति के पहल पर किया गया कंबल का वितरण
बरकाकाना खबर
- मुकदमे में निष्पक्ष जांच के लिए महाप्रबंधक को लिखा पत्र
खबरे विस्तार से
मुर्रम कला पंचायत में सैकड़ों महिलाओं
के बीच कंबल का किया गया वितरण
रामगढ़। शनिवार को ज्ञान महिला समिति के द्वारा
वार्ड नंबर 31 काकेबार मुर्रम कला पंचायत में सैकड़ों महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया,
जिसकी अध्यक्षता रेखा कुमारी ने व संचालन
शीला कुमारी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि
के रूप में समाजसेवी पवन कुमार महतो उपस्थित होकर अपने हाथों से जरूरतमंद महिलाओं
के बीच कंबल का वितरण किया, उन्होंने कहा की ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद
जयसवाल पूरे रामगढ़ विधानसभा में मील पत्थर बनकर उभरे हैं, और गरीब असहाय जरूरतमंद
के मसीहा बनकर जरूरतमंदों को मदद दे रही है। मौके पर देवंती देवी, पूजा देवी, मिला
देवी, गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी, रूबी देवी, चंचला देवी, कंचन देवी, काली देवी,
पंचम देवी, सदुम देवी, उर्मिला देवी, मंजू देवी, गीता देवी यदि लोग शामिल थे।
=====================================
खरसावॉ गोली काण्ड के शहीदों को दी गयी
श्रद्धांजलि
रामगढ। नीचे धौड़ा अरगड्डा मुन्डापट्टी में
शुक्रवार को देर शाम कार्यक्रम आयोजित कर खरसावाँ गोली काण्ड में हुए शहीदों को
आदिवासी परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर ,एक मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए
प्रार्थना की गई। मौके पर रवि हॉसदा ने कहा कि एक जनवरी 194 8 के दिन ही आदिवासी
परिवार शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आदिवासी समाज के लोग देश के आजादी के
लिए अपना बलिदान दे दिया। मौके पर सोनी कुमारी ,चॉदो
देवी ,मुन्नी देवी ,रेशमा देवी ,संतोषी
देवी,प्रिया कुमारी ,श्रेया कुमारी ,कोमल
कुमारी सहित कई समाज के लोग मौजूद थे।
=====================================
यंग क्रिकेट टूर्नामेंट सिरका श्नमिक
स्टेडियम में शुभारंभ
रामगढ। यंग क्रिकेट टूर्नामेंट अरगड्डा के
तत्वाधान में श्नमिक स्टेडियम सिरका में
शनिवार को 1 O दिवसीय यंग क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि
अरगडा महाकाल मंडली के अध्यक्ष व समाजसेवी सूरज कुमार पासवान उर्फ सिक्की ने दोनों
टीम के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। मौके पर
सूरज पासवान ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है। प्रतिभावों को निखारने के
लिए इस तरह का आयोजन करते रहना चाहिए।परिणाम सामने है। वैसे महेन्द्र सिंह घोनी
पुरे विश्व में झाररवंड का नाम रोशन किया है।उदघाटन मैच रामगढ़ लिटील चेम्स बनाम
सिरका एलेवन के बीच खेला गया। रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए
निर्धारित 1 2 ओवर में 6 विकेट खोकर 1O5
रन बनाया। इस लक्ष्य को सिरका एलेवन की टीम ने निधारिंत ओवर में 6 विकेट खोकर
मात्र 82 रन ही बना पाया ,और
मैच सिरका एलेवन की टीम 23 रन से मैंच हार गया I
मैच को रामगढ़ लिटील चेम्स की टीम ने 23 रन से जीत लिया । मैच के मैन
ऑफ द मैच रामगढ़ की टीम के खिलाड़ी प्रमोद बने जिन्होने 24 रन बनाया और 2 विकेट
लिया। विशिष्ठ अतिथि रिक्की पटवा व नितेश ने मैनऑफ द मैच खिलाड़ी प्रमोद को
पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में गणेश कुमार महतों , कुणाल कुमार आदि ने किया।
=====================================
आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया
टीकाकरण अभियान
रामगढ़। शनिवार को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत
विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। अभियान के
तहत शून्य से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया।सेविकाओं द्वारा नवजात
बच्चों के माताओं से कहा कि वे अपने बच्चों को केंद्र पर महीने में एक बार मुफ्त
में टीका दिलायें। टीका लगने से बच्चों में छह जानलेवा बीमारी टिटनस, काली खांसी, कुकुर
खांसी, पीलिया,
टीबी जैसे रोगों से बचाव होगा। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बच्चीयों
को आयोडीन युक्त नमक का सेवन करने और अपने खानपान में हरी साग, सब्जी, दूध, फल और दाल का सेवन करने की सलाह दी गयी।एएनएम
द्वारा वजन, बीपी
और हीमोग्लोबिन की जांच कर गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओ के बीच आयरन का
टेबलेट वितरण किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को बेहतर तरीके से प्रसव के लिए
अस्पताल जाने की सलाह दी गयी।
=====================================
जुगनू मिंज ने किया पतरातू अंचल
कार्यालय का निरीक्षण
रामगढ़। शनिवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने
पतरातू अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।नववर्ष के अवसर पर पतरातू में आने वाले
सैलानियों एवं होने वाले भीड़ भाड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखने के संबंध
में अपर समाहर्ता ने कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर
समाहर्ता ने अंचल कार्यालय अंतर्गत संधारित की जाने वाली उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, कार्य
विभाजन, स्टॉक
पंजी, कैश बुक,
एडवांस पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की एवं अधिकारियों को
कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने राजस्व
संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, अतिक्रमण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही
विभिन्न पेंशन योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की।निरीक्षण
के दौरान अंचल अधिकारी सह पतरातू निर्भय कुमार, अंचल
कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
=====================================
भाजपा ने ए.बी. बर्धन को पांचवी
पुण्यतिथि पर याद कर दी पुष्पांजलि
रामगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रामगढ़ जिला
परिषद द्वारा जिला पार्टी कार्यालय में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ए.बी.
बर्धन को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर याद किया गया। पार्टी सदस्यों ने पुष्पांजलि
अर्पित करके उनके सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा में
बोलते हुए झारखंड राज्य सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि कॉमरेड ए.बी. बर्धन
साम्यवाद के रास्ते के सच्चे सिपाही थे। आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि है और उनको
सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके बचे हुए कार्यों को हम मंजिल तक पहुंचाएं। सुशील
स्वतंत्र ने कहा कि देश के हर राज्य में वामपंथ मजबूत हो और जनता की आवाज को लेकर
सड़कों पर उतरकर संघर्ष करें, यही
ए.बी. बर्धन का सपना था। आज उनके रास्तों पर चलकर ही मजबूत देश का निर्माण हो सकता
है। इस अवसर पर सुशील स्वतंत्र, अलीजान
अंसारी, संजय गोयनका एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
=====================================
महेंद्र पाठक ने शिक्षकों को बकाए वेतन
को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रामगढ़। शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
झारखंड राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र
लिखकर कहा है, कि रामगढ़ जिले के राजकीयकृत उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को
सरकार द्वारा राशि आवंटित नहीं करने के कारण 3 माह से भुगतान वेतन का नहीं हो पाया
है, इस कारण शिक्षकों को काफी परेशानी
उठानी पड़ रही है,
दशहरा दीपावली छठ और नया साल क्राइसिस में ही शिक्षकों का गुजर गया , उनके परिवार के बीच आक्रोश सरकार के प्रति
दिखाई पड़ रहा है। वेतन भुगतान नहीं होने से
कई कठिनाइयों के दौर से गुजर ना पड़ रहा है,
उनके बच्चे बाहर पढ़ रहे हो या घर में कई तरह के शादी ब्याह से लेकर
जरूरत के चीजों को लिए मुश्किल हो रहा है, जब शिक्षक ही मानसिक रूप से आर्थिक रूप से
संतुष्ट नहीं होंगे तो बच्चों के शिक्षा देने में उनका मन नहीं लगेगा ,जिले में 22 राजकीयकृत उच्च विद्यालय हैं, जिसमें लगभग 1000 शिक्षक कार्यरत हैं , झारखंड की शिक्षा व्यवस्था व्यवस्थित और सुदृढ़
किया जाय, क्योंकि
सरकारी विद्यालयों में गरीब एवं मध्यम वर्ग के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, बड़े-बड़े लोगों के बच्चे निजी विद्यालयों में
शिक्षा प्राप्त करते हैं, लगातार
निजी विद्यालयों का विकास हो रहा है और सरकारी विद्यालय पूर्व की सरकार ने कई
विद्यालयों को मर्जर के नाम पर बंद कर दी है ,इसीलिए
सरकारी विद्यालयों में सारी सुविधाओं को बहाल किया जाए और शिक्षकों को समय पर वेतन
की भुगतान की जाए ताकि गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे को पठन-पाठन में
परेशानी नहीं हो और जो विद्यालय मर्जर के नाम पर बंद कर दिए गए हैं और उसमें
शिक्षक को भी बैठा दिए गए थे उनको बहाल करते हुए मर्जर किए गए विद्यालयों को चालू
कराने की मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद करती है, महेंद्र पाठक ने कहा कि आप की सरकार से लोगों
की आशा और उम्मीद है कि राज्य के शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगी और निजी
विद्यालयों के विकास की जगह पर सरकारी विद्यालयों के विकास कर गरीबों के बाल बच्चे
के पठन-पाठन में सुविधा सरकार मुहैया कराएगी इसीलिए अविलंब शिक्षकों के बकाए वेतन
के भुगतान एकमुश्त किया जाय।
=====================================
विजेंद्र पांडे बने सैल्यूट तिरंगा के
जिला अध्यक्ष
रामगढ़। सामाजिक संस्था सैल्यूट तिरंगा के
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रंजन चौधरी ने विजेंद्र पांडे को शनिवार को रामगढ़ जिला
अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया,उन्होंने कहा की उनका रामगढ़ जिला में अपना पहचान
है। मौके पर विजेंद्र पांडे ने कहा कि सैल्यूट तिरंगा के तहत जो भी काम सौंपा
जाएगा उसे वह निष्ठा पूर्वक पूरा करने का प्रयास करेंगे, साथ ही उन्होंने सैल्यूट
तिरंगा के तहत 10 बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की बात कही है।मौके पर सैल्यूट
तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री राजेश, राष्ट्रीय महामंत्री वंदना त्रिपाठी ,प्रमोद
मिश्रा, कोषाअध्यक्ष प्रदेश के जेपी अग्रवाल यदि लोग मौजूद थे।
=====================================
टुसू परब कोरोना महामारी को देखते हुए
सादगी से मनाने का निर्णय लिया
दुलमी। दुलमी प्रखंड के सिरु बुधबाजार में
शनिवार को युवाओं की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता मुखलाल महतो वं संचालन
रविकांत महतो ने किया। इस दौरान 16 जनवरी को अखाईन परब के अवसर पर सिरु बुधबाजार
में टुसू परब का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, साथ कोरोना वैश्विक महामारी को
देखते हुए मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया।साथी ही सादगी पूर्वक मनाने का
निर्णय लिया गया आयोजन कमेटी के मुख्य संयोजक सुधीर मंगलेश, मुख्य संरक्षक प्रदीप
महतो, अध्यक्ष युगलकिशोर, उपाध्यक्ष अजय भोक्ता, सह सचिव रामघृत महतो, पप्पू महतो,
कोषाध्यक्ष रविकांत महतो ,सह कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार। कार्यकारिणी सदस्य में रुकेश
कुमार, कैलाश करमाली, विनोद महतो, रामप्रसाद महतो, हेमलाल महतो, मिथिलेश महतो,
सोनू कुमार, मोहन महतो, शंभू महतो, पवन महतो ,विक्रम सिंह, भुनेश्वर महतो, रतिलाल
महतो, रमेश मुंडा, लखन महतो, ठाकुरदास महतो, विकासराम महतो, कैलाश महतो, रितेश
कुमार, सिकेन्दर महतो, महेंद्र ओहदार, लिलेश्वर महतो, दशरथ साव, छोटन कुमार,
शत्रुजय करमाली, प्रेम मुंडा, चिटू कुमार, कोलेश्वर महतो ,शुभम कुमार, विनोद महतो,
अरिवंद कुमार ,सुनिल करमाली, बंटी कुमार ,बबलू कुमार, कैशर कुमार, शिव कुमार,
प्रवीण कुमार, अर्जुन कुमार, हेमलाल महतो, रोहित प्रजापति, छोटन कुमार आदि लोग
मौजूद थे।
=====================================
झोपड़ी में खरसावां गोलीकांड मे शहीदो
को दी गई श्रद्धांजलि
सिरका। अरगड्डा झोपड़ी खरसावां गोलीकांड में
शहीदों को शुक्रवार को दी गई श्रद्धांजलि साथ ही एक मिनट के लिए मोन धारण किया गया। शुक्रवार के दिन
1 जनवरी 1948 को खरसावां में गोली कांड हुआ था। इसमे काफी संख्या मे आदिवासी
समुदाय के लोग शाहिद हुए। इसकी लेकर आदिवासियों को याद किया, और उनको नमन किया गया।
मौके पर दीपक उराँव, अमित
करमाली ,
सूरज , दीपक
, विशाल ,
गोपाल , रोबिन ,महेश
,शंकर,आकाश, रोहित आदि उपस्थित थे।
=====================================
स्टील एवं एलुमिनियम से बने समानों की
पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका : भोला दांगी
गोला। शनिवार
को मठवाटांड़ में गुड्डू स्टील एंड एलुमिनियम दुकान का उद्घाटन मुख्य अतिथि
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता समाजसेवी भोला दांगी एवं विशिष्ट अतिथि
कांग्रेसी नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश, मेहता
मुरली, पवन महतो,ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर मुख्य अतिथि भोला दांगी ने कहा कि अभी के समय में एलमुनियम एवं स्टील के
गेट दरवाजा खिड़की आदि की मांग बढ़ी है जो कि पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी उपयोगी
है, क्योंकि लकड़ी के अत्यधिक उपकरण प्रयोग में लाने से पेड़ों की कटाई काफी
ज्यादा मात्रा में होती है जो कि हमारे आने वाले भविष्य को लेकर काफी खतरा है मौके
पर दुकान के संचालक सरफुल अंसारी, तबारक अंसारी , बाल कृष्णा कुमार, मुकेश कुमार, अमित
साव, रुकेश कुमार, रविकांत कुमार, अरविंद कुमार, संजय महतो ,पप्पू कुमार, छोटन
महतो, बंटी चंद्रवंशी, सूरज कुमार आदि मौजूद थे।
=====================================
अंग्रेजी नववर्ष में शराब के नशें में
धूर्त हुए लोग, अश्लील
गानों में किया डांस : बिनू कुमार महतो
गोला। पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष एक जनवरी
को अंग्रेजी नववर्ष मनाया जाता है, बहुत
सारे पिकनिक स्पॉट भ्रमण करने पर देखा कि
अंग्रेजी नववर्ष में युवा पीढ़ी के युवा नशें कि ओर केंद्रित होते जा रहे हैं।
जबकि भारतीय नववर्ष सादगीपूर्ण मनाया जाता है। अंग्रेजी नव वर्ष में पिकनिक मनाने
जाते हैं लेकिन युवा नशें की लत की ओर केंद्रित हो जाते हैं, पिकनिक स्पॉट पर ही नशा करते हैं, तथा अश्लील गानों पर जमकर नाच गान करते हैं, अंग्रेजी नव वर्ष में युवाओं को नशा नहीं करना चाहिए, शराब पीकर हुड़दंग नहीं करना हैं, अश्लील गानों पर डांस नहीं करना चाहिए, इससे समाज में बुरा प्रभाव पड़ता है। उक्त
बातें रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि
युवा भारत के भविष्य हैं यदि इसी तरह नशे की लत में पड़े रहें तो यह ठीक बात नहीं
है, अंग्रेजी नववर्ष में ज्यादातर लोग शराब
का सेवन करते हैं जबकि भारतीय नववर्ष सादगीपूर्ण रूप से मनाया जाता है, इस भारत के सभी लोगों को भारतीय नववर्ष मनाना
चाहिए,जो प्रत्येक वर्ष को चैत्र शुक्ल पक्ष
प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है, अंग्रेजी
कैलेंडर भारतीय कैलेंडर से 57 साल
पीछे चलता है,आगे
रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि कैलेंडर
बदले संस्कृति नहीं।
=====================================
ज्ञान महिला समिति के पहल पर किया गया कंबल का वितरण
चितरपुर। शनिवार को ज्ञान महिला समिति के पहल
पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य से चितरपुर प्रखंड के
दिव्यांग आशीर्वाद होम लारी पाठशाला में सैकड़ों दिव्यांग महिला अनाथ बच्चों के
बीच कंबल का वितरण किया गया। जिसकी अध्यक्षता रानी कुमारी ने किया जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप में दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल उपस्थित होकर अपने
हाथों से कंबल का वितरण किया,मौके पर पटेल ने कहा की रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष
अमित साहू को मैं आभार प्रकट प्रकट करते हुए धन्यवाद करता हूं की अनाथ दिव्यांग
महिला बुजुर्ग असहाय के लिए कंबल दिया साथी पटेल ने कहा कि रोटरी दामोदर वैली
रामगढ़ जिले में मील का पत्थर बनकर उभरे हैं साथ ही अमित साहू गरीबों का मसीहा
बनकर जरूरतमंदों को मदद कर रहे हैं जो की रामगढ़ जिले के लिए गर्व की बात है ज्ञान
महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि आगे भी जरूरतमंद दिव्यांग अनाथ
बच्चों के लिए बढ़-चढ़कर मदद देने का कार्य किया जाएगा, समाजसेवी रानी कुमारी ने
कहा कि ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल के कार्य से मैं बहुत प्रभावित और खुशी महसूस
कर रही हूं कि रामगढ़ जिले में गरीब असहाय जरूरतमंद दिव्यांग अनाथ बच्चों के लिए
ज्ञान महिला समिति संस्था काम कर कर रही हैं, इस मौके पर राहुल कुमार ,बलदेव कुमार,
अंकित कुमार, लवली कुमारी, अनिता कुमारी, जीतू कुमार, मंजू कुमारी, रेखा कुमारी,
मुन्नी कुमारी, मंजू देवी, सरस्वती देवी, रूपा कुमारी, मुन्ना कुमार ,अंजली कुमारी
शामिल थे।
=====================================
मुकदमे में निष्पक्ष जांच के लिए
महाप्रबंधक को लिखा पत्र
बरकाकाना। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के इलेक्ट्रिक शॉप
में पदस्थापित सुभाष ने महाप्रबंधक को लिखा आवेदन पत्र,मुकदमे में निष्पक्ष जांच करने के संबंध में
लगाई गुहार।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल कर्मी सुभाष ने पत्र के माध्यम से
कहा है कि दिनांक 29 जुलाई
को बरकाकाना ओपी में दर्ज मामला केस संख्या 149/20 में
रामेश्वर सिंह फौजी,सीसीएल
कर्मी मुजफ्फर हुसैन, रंजीत
सिंह व अमरनाथ पासवान को बेकसूर कहते हुए आबंटन आवास की निष्पक्ष जांच करने की बात
कही है।आवेदन पत्र में सुभाष ने बताया है कि सन 2009
में आवास संख्या एन एम 2/1 मेरे
नाम से आबंटित है लेकिन वो आवास नदी के किनारे होने व अन्य समस्याओं के कारण मैं
और मेरा परिवार वहाँ जाना नहीं चाहता है।सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवास संख्या 3/8 बढिया है, इसलिए
मुझे आवास 3/8 आबंटन
किया जाय।बताते चलें कि सुभाष ने रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर महाप्रबंधक को अवगत
कराते हुए न्याय की मांग की है।
No comments:
Post a Comment