मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- राष्ट्रीय जनता दल की बैठक
- अमित कुमार मंडल ने किया रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा
- उपायुक्त ने किया सूचना भवन स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
- सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों को लेकर हुई बैठक
- गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की बैठक
- सरकार देश का अन्नदाता गरीबों का मसीहा है : डॉ आशीष
- अरगड्डा लाल चौक में दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे साहनी
- भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो की हुई बैठक
- सीसीएल कर्मी रामेश्वर राम की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
- भाकपा माले ने मोदी ,अंड़ानी व अंबानी का पुतला फूंका
चितरपुर खबर
- मालाशिली पर्वत धाम में होने वाले पर्व को लेकर ग्रामीणों की बैठक
- ग्रामीणों ने सिंचाई हेतु परियोजना के तहत पानी लाने की मांग
- जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव ने किया शौचालय तथा डीप बोरिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास
बरकाकाना खबर
- विभागीय गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं पारा शिक्षक,कर रहे हैं बकाये मानदेय की मांग
खबरे विस्तार से
राष्ट्रीय जनता दल की बैठक
रामगढ़। गोपी धर्मशाला गोला रोड रामगढ़ में
गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद गुलजार व
संचालन सुबोध कुमार ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश यादव व पूर्व
महासचिव राजनाथ यादव ने चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से सदस्यता
अभियान सरकार
द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना। इस दौरान पार्टी
संगठन की मजबूती के लिए सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। 15 जनवरी के अंदर अपने-अपने प्रखंड कमेटियों का गठन कर
जिला मुख्यालय में जमा कर रामगढ़ नगर अध्यक्ष के द्वारा जिला कमेटी के समक्ष नगर
कमेटी की घोषणा की गई। इस बैठक में प्रदेश महासचिव भानु यादव, प्रदेश
सचिव बद्री विश्वकर्मा राजद, रामगढ़ जिला महासचिव आलोक कुमार चौबे, जिला
उपाध्यक्ष राजकुमार केसरी,जिला उपाध्यक्ष डी एन चौधरी, जिला
सचिव अवधेश यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष संजय यादव, गोला
प्रखंड अध्यक्ष खीरोधर महतो , दूलमी प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर महतो, रामगढ़
नगर अध्यक्ष अशोक यादव, मांडू प्रखंड अध्यक्ष अलीमुद्दीनव
सैनिक प्रकोष्ठ के दीपक झा, मोहम्मद निसार अंसारी, कलीम
खान, नौशाद अंसारी, अतीकउर
रहमान, हाजी वाहिद अंसारी, मोहम्मद
इसराइल, शैलेंद्र प्रसाद, मौजूद रहे।
=================================
अमित कुमार मंडल ने किया रामगढ़ जिले के
विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा
रामगढ़। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा
कि जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सदस्य अमित कुमार मंडल ने रामगढ़ जिले के
चितरपुर एवं गोला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर विकास कार्यों
का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पूर्व चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़कीपोना
पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क का निरीक्षण
किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से समय-समय पर सड़क की मरम्मती हेतु होने वाले
कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के बाद उन्हें पहुंच रहे हैं
लाभ की भी जानकारी ली।चितरपुर प्रखंड के बाजार टांड़ स्थित दाल भात केंद्र का
निरीक्षण करते हुए सदस्य ने दाल भात केंद्र पर लोगों को परोसे जा रहे भोजन की
गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच
की। इसके साथ ही उन्होंने दाल भात केंद्र संचालक से प्रतिदिन केंद्र के माध्यम से
कितने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसकी भी जानकारी ली।इस दौरान जिला
अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता आरियो, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी सह मार्केटिंग
पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, सहायक
जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति से
प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, रिपोर्टर
सहित अन्य उपस्थित थे।
=================================
उपायुक्त ने किया सूचना भवन स्थित
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह ने सूचना भवन स्थित
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उप
निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता डॉ. मोहम्मद आबिद हुसैन ने उपायुक्त को
सूचना भवन स्थित स्ट्रांग रूम के पालन किये जा रहे सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में
विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम में मौजूद सीसीटीवी
कैमरें, अग्निशमन
व्यवस्था आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
=================================
सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों को लेकर हुई
बैठक
रामगढ़। जिले में सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों
को लेकर गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में
बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने
बीते वर्ष सीएसआर के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हुए कार्यों की जानकारी
सीसीएल एवं टाटा के प्रतिनिधियों तथा एडीएफ सुभ्रा सेन एवं सैनी कुमार से ली। वर्ष
2020- 21 में सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में गहन चर्चा की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को उनके उनके क्षेत्रों विशेष रुप से खनन प्रभावित क्षेत्रों
में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी
केंद्र, कौशल प्रशिक्षण, पेयजल
आदि में कार्य करने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। बैठक
के दौरान एडीएफ सुभ्रा सेन, सैनी कुमार, टाटा
एवं सीसीएल के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
=================================
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर
जिला प्रशासन की बैठक
रामगढ़। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर गुरुवार
को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार
की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।बैठक में गणतंत्र दिवस के
अवसर पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन
का पालन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन, झंडोतोलन, परेड
सहित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त
ने अधिकारियों को निर्देश दिया की स्वतंत्र दिवस के आयोजन पर अनिवार्य रूप से सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए एवं सभी के
द्वारा पूरे समय मास्क लगाकर रखा जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्य
समारोह स्थल सिदो कान्हू मैदान में साफ सफाई एवं जमीन समतलीकरण का कार्य भवन
प्रमंडल को अन्य विभागों के साथ समन्वय करते हुए करने का निर्देश दिया। उक्त
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़, उप
विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल
पदाधिकारी, जिला
स्तरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
=================================
सरकार देश का अन्नदाता गरीबों का मसीहा है : डॉ आशीष
रामगढ़। समाजवादी चिंतक
वामपंथी नेता सह
ऑल भारत नौजवान फेडरेशन के झारखंड प्रदेश सचिव डॉ आशीष कुमार व प्रदेश उपाध्यक्ष
सोमरा मुंडा ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञापित जारी करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हिटलर का चाल चल रहा है। तीनों
किसान बिल वापस ले, उक्त बातें डॉ आशीष ने कहा कि भारत का जीडीएस घाट गया है, ये सरकार भुखमरी पैदा करना चाहती है। जैसे गरीब किसान बेरोजगार युवकों को झेलना पड़ेगा, अंग्रेजी हुकूमत से हिटलर के बताए हुए मार्ग पर चलकर शासन कर रहा है, देश के मजदूर वर्ग एवं किसान छात्र
नौजवान को इस सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करना होगा, यह सरकार
देश का अन्नदाता गरीबों का मसीहा है।
=================================
अरगड्डा लाल चौक में दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे साहनी
रामगढ़।
झारखंड इस्पात फैक्ट्री के प्रदूषण और मज़दूरों को न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को
लेकर अरगड्डा के समाजसेवी अभय साहनी बुधवार से अरगड्डा लाल चौक में दर्जनों
ग्रामीणों व मज़दूरों के साथ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर है। गुरुवार को इसके
समर्थन में यूनाइटेड को माइंस वर्क्स यूनियन के अरगड्डा क्षेत्रीय शह सचिव सुशिल
सिन्हा अपने यूनियन के कई कार्यकर्ताओ के साथ लाल चौक पहुचे। उन्होने कहा की हमारा
यूनियन भूख हड़ताल का समर्थन करता है। झारखंड इस्पात फैक्ट्री के प्रदूषण से आस पास
के लोग परेशान है। प्रदूषण पर रोक लगे और झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम
मजदूरी व सुविधाय मज़दूरों को मिले।
=================================
भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो की हुई बैठक
रामगढ़। भाजपा
जिला कार्यालय में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर
ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ जिला प्रभारी अभिषेक सिंह व भाजपा
के जिला अध्यक्ष प्रवीन मेहता ने कहा की आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की
जयंती को युवा दिवस के रूप में रामगढ़ भाजपा जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया
जायेगा। इस दौरान राजेश ठाकुर ने कहा कि यह इस साल का पहला बड़ा कार्यक्रम है बहुत
ही जल्द रामगढ़ जिले के तमाम मंडलों का गठन किया जाएगा, तथा जिला के तमाम
पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर कृति गौरव, राकेश सिंह, पप्पू यादव, राजेश
सोनी, राकेश सिन्हा, बिनोद मिश्रा, मनोज गिरी, नीरज प्रताप सिंह, रमेश महतो, सत्यजीत चौधरी, सूरज वर्मा, अमितेश सिंह, संजय अग्रवाल, मनोज सिंह, आनंद
पांडे, सुनील साहू, रोजे करमाली, विशाल शर्मा तरुण साव, रोहित सिंह, राजेश
करमाली, संजय साहू, मुकेश शाह, मनोज कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
=================================
सीसीएल कर्मी रामेश्वर राम की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
रामगढ़। गिद्दी
निवासी रामेश्वर राम बुधवार को ड्यूटी से वापस घर लौटने के क्रम में रांची पटना
मार्ग के पास महज मांडू थाना के डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर रोड दुर्घटना में उनकी
मौत हो गयी। जिसमे पुलिस प्रशासन के
द्वारा गाड़ी की टॉली में बांधकर शव को रोड पर घसीट कर मांडू थाना ले आया। इस
दौरान भाकपा-माले ने कड़ी निंदा करती हुई इन्होने कहा की मृतक रामेश्वर राम के मृत
शव को एंबुलेंस गाड़ी में ले जाने के बजाय किसी जानवर की तरह किया गया। यह तो
मानवता को शर्मशार करता है। यह तो इंसानियत नहीं बल्कि समाज में मृत शव के साथ
अमान्य व्यवहार है। मौके पर माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, हीरा गोप, महादेव मांझी, उमेश गोप, लालमोहन मुंडा, चंद्रिका राम, कजरू चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि अधिकारी
वं पुलिस प्रशासन ने ऐसे कर्मों को अंजाम दिया है। जो जांच कर दोषी कर्मियों पर
कार्रवाई होनी चाहिए।
=================================
भाकपा माले ने मोदी ,अंड़ानी व अंबानी का पुतला फूंका
रामगढ़। अरगडा
सामुदायिक भवन के समीप चौक में गुरूवार को सिरका अरगडा संयुक्त बॉच के सुजीत कुमार
ताँती के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस दौरान भाकपा माले के लोगों ने किसान
आन्दोलन के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,अंड़ानी व अंबानी का संयुक्त रूप से पुतला दहन कर रोष व्यक्त करते हुए
जमकर नारे लगाए गए। मौके पर वक्तओं ने कहा कि किसानों के सभी मांगों को बेशर्त
मानते हुए कृषि कानुन 2O2O वापस
लेने की बात कहीI मौके पर करम चन्द्र उरॉव, लाल देव करमाली, वालेश्वर महतों, लक्ष्मण
भुईयाँ, राजेन्द्र ताँती, दर्जनों शामिल रहे।
=================================
मालाशिली पर्वत धाम में होने वाले पर्व
को लेकर ग्रामीणों की बैठक
चितरपुर। होन्हे
पंचायत अंतर्गत मालाशिली पर्वत धाम में लगने वाले मकरसंक्रांति पर्व को लेकर गुरुवार
को मुखिया प्रतिनिधि बिहारी महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इस
दौरान कोरोना गाइड लाइन के अनुसार शारीरिक दूरी के साथ पूजन मनाने का निर्णय लिया
गया।मौके पर कमिटी का गठन किया गया,जिसमें
अध्यक्ष विजय महतो,सचिव कमल महतो एंव कोषाध्यक्ष टीकू
महतो, आजसू दुलमी प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो,होन्हे
पंचायत समिति सदस्य राजीव मेहता, वार्ड सदस्य विनोद नायक,विजय
महतो,प्रकाश महतो,केशव
पाण्डेय, टिकू महतो,कमल
महतो,दिनेश महतो मौजूद रहे।
=================================
ग्रामीणों ने सिंचाई हेतु परियोजना के
तहत पानी लाने की मांग
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के कुल्ही चौक में युवा
कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने रांची से जरमुंडी जाने के क्रम में कांग्रेस नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश के नेतृत्व
में झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का स्वागत किया।इस दौरान कुल्ही के
ग्रामीणों ने सिंचाई हेतु परियोजना के तहत पानी लाने की मांग की। इस क्षेत्र के
किसान कि खेती सिचाई आराम से हो सके। इस दौरान मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस दिशा
मे समुचित लाभकारी कार्य करेगें। मौके पर हेमंत महतो, मनोज पुझर, पवन
महतो, उतम कुमार, युगलकिशोर महतो, मुकेश
कुमार, रुकेश कुमार, रितेश कुमार, अजय भोक्ता, बिरबल करमाली, रविकांत कुमार, किष्टो
महतो, रजित कुमार, नितिश कुमार, कृष्ण कुमार, शुभम कुमार, कालिचरण महतो, कैलाश
महतो, तबारक अंसारी, हिरालाल महतो, संतोष महतो, मुखलाल महतो यदि मौजूद रहे।
=================================
जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव ने किया शौचालय तथा डीप बोरिंग निर्माण कार्य का
शिलान्यास
चितरपुर।
दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भैरवा जलाशय के बोंगासौरी में लगभग 10 लाख के
निर्माण से होने वाले सार्वजनिक शौचालय एवं डीप बोरिंग का शिलान्यास रामगढ जिला
परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा की निर्माण
से डैम परिसर में आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। शिलान्यास के मौके पर
मत्स्यजीवी संघ के अध्यक्ष गंगाधर महतो, आजसू
प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो, पंकज कुमार, नरेन्द्र
महतो, राजेश महतो ग्रामीण मौजूद रहे।
=================================
विभागीय गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं
पारा शिक्षक,कर रहे हैं बकाये मानदेय की मांग
बरकाकाना। पतरातू प्रखंड के बरकाकाना सहित कई विद्यालयों के पारा शिक्षक के विगत फरवरी और
मार्च का मानदेय नहीं मिलने से पारा शिक्षकों के परिवार में हो रही है परेशानी। प्राप्त
जानकारी के अनुसार विभागीय आदेश जारी किया गया था, कि जिस विद्यालय में तीस छात्र
तक कि छमता है। उस विद्यालय में पारा शिक्षकों को पैरामीट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं
करना है। पारा शिक्षकों को उसी आदेश का पालन करने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बायोमेट्रिक
उपस्थिति दर्ज नहीं होने के कारण पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया
है। मानदेय नहीं मिलने के कारण कई पारा शिक्षकों के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय
हो गई है। मौके पर उपस्थित पारा शिक्षकों ने बताया कि पिछले दस माह से प्रखंड
कार्यालय व परियोजना कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए है। उन्होंने शिक्षा
विभाग एवम झारखंड सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है, कि जल्द से जल्द मानदेय का
भुगतान करे अन्यथा मजबूर होकर उग्रआंदोलन करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment