#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (08 जनवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, January 8, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (08 जनवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • जहरीला धुंआ के खिलाफ डॉ आशीष ने लिखा झारखंड प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन को पत्र
  • 13 सूत्री माँगों को लेकर रामगढ़ जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
  • राजद के दर्जनों कार्यकर्ता शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव का शहादत दिवस मनाया
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उपायुक्त ने की नए पहल की शुरुआत
  • तंबाकू नियंत्रण के संबंध में अंचल अधिकारी माण्डु द्वारा चलाया गया जांच अभियान
  • कोरोना टीकाकरण के संबंध में हुआ ड्राई रन का आयोजन
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यपालक पदाधिकारी ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
  • प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला ने किया विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों का निरीक्षण
  • शहीद शेख भिखारी शहादत दिवस मनाया गया
  • श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए समाजसेवी भोला कुमार डांगी
  • शहिद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा़-सुदेश महतो

चितरपुर खबर

  • महिला सुरक्षा पर विफल है सरकार, ओरमांझी निर्भया कांड के दोषियों को अविलंब फांसी हो : राजेश महतो
  • सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन ने श्रमिक संघ नेताओं को बधाई दी
  • समाजसेवी का हृदयाघात से अचानक निधन,समाज मे शोक

गोला खबर

  • समाजसेवी ने किया वस्त्र वितरण
  • जेयूजे साशाब्रामस ने पत्रकार के पुत्र की हत्या की कड़ी निंदा की, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

अरगड्डा खबर

  • अरगड्डा में 3 दिनों से जारी है समाजसेवी अभय साहनी का भूख हड़ताल

बरकाकाना खबर

  • इंकलाबी नौजवान सभा ने की चावल घोटाले की जांच की मांग

दुलमी खबर

  • कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बाशुकिनाथ माथा टेक लिया आर्शीवाद

खबरे विस्तार से

 

जहरीला धुंआ के खिलाफ डॉ आशीष ने लिखा झारखंड प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन को पत्र

रामगढ़। ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष ने झारखंड प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन को पत्र भेजते हुए हेसला स्थित झारखंड इस्पात से निकलती जहरीले धुएं से बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने की बात कही। कहा की आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण से लोग बीमारी के शिकार हो रहे है। पेड़ पौधे और  पर्यावरण प्रदूषित हो रही है। जान माल की भी क्षति हो रही है। उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए कंपनी मालिक पर उचित करवाई करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी में मजदूरों के शोषण की भी बात कही। उन्होंने कहा कि फैक्टरी के अंदर मजदूरों से 12 घंटो तक काम  लिया जाता है और उन्हें उचित मानदेय भी नही दिया जाता। उन्होंने कहा कि अगर इन विषयों पर कार्यवाई नही होती है तो ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा इन के खिलाफ आंदोलन करेगी।

===================================

13 सूत्री माँगों को लेकर रामगढ़ जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

रामगढ़। आदिवासी कुड़मि समाज, रामगढ़ जिला संयोजक मंडली, झारखंड द्वारा केंद्रीय कमिटि के निर्देशानुसार प्रदेश कमिटि द्वारा पूर्वघोषित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 13 सूत्री माँगों को लेकर रामगढ़ जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा की कुड़मालि भाषा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक शुरू करे। भारतीय जनगणना में कुड़मालि भाषा कोड एवं सारना धर्म कॉलम लागू करें। ऐसे कई भारतीय संस्कृति परम्परा पर्व है जो सरकारी छुट्टी दिया जाए। ज्ञापन देने में मुख्य रुप से प्रदेश महासचिव बैजनाथ महतो, जिला संयोजक शंकरलाल प्रसाद, सह संयोजक राजकुमार महतो, संरक्षक मथुरा महतो, मीडिया प्रभारी जगेश्वर महतो नागबंशी केसरिआर, नगर संयोजक कौलेश्वर महतो, सह संयोजक सेवालाल महतो, सुशांत भारती हिंदइआर, राजीव महतो, पोखलाल महतो, धनेश्वर महतो, कौलेश्वर महतो, टेकलाल महतो, विजय कुमार , किशुन महतो, सुधीर कुमार अकेला ,परीक्षित महतो आदि शामिल रहे।

===================================

राजद के दर्जनों कार्यकर्ता शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव का शहादत दिवस मनाया

रामगढ़। राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुलजार, मांडू प्रखंड अध्यक्ष अलीमुद्दीन अंसारी, वीरा लाल मांझी, सुखदेव महतो, शंकर विश्वकर्मा तथा राजद के दर्जनों कार्यकर्ता शहीद शेख भिखारी और शहीद टिकैत उमराव सिंह की शहादत दिवस पर उनके शहादत स्थल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।  

===================================

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उपायुक्त ने की नए पहल की शुरुआत

रामगढ़। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा नई पहल शुरू की गई है। शुक्रवार को इसकी शुरुआत उपायुक्त संदीप सिंह ने की।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हर हफ्ते शुक्रवार को जिले के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का बैच लगाकर आएंगे।इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र उपस्थित थे।

===================================

तंबाकू नियंत्रण के संबंध में अंचल अधिकारी माण्डु द्वारा चलाया गया जांच अभियान

रामगढ़। अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री के निर्देश पर शुक्रवार को अंचल अधिकारी माण्डु राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मांडू प्रखंड अंतर्गत मांडुचट्टी क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर  दुकानों में अवैध तंबाकू पदार्थों के खिलाफ छापेमारी कर दो दुकानदारों से ₹200 की फाइन की वसूली करते हुए कड़ी चेतावनी दी गई। गौरतलब हो कि जांच सैम्पलों में मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण पान पराग पान मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा पान मसाला, दिलरुबा पान मसाला, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान मसाला, पान पराग प्रीमियम पान मसाला के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री वितरण पर 1 वर्ष के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही दिनांक 10 जून 2020 के बाद से उपरोक्त उत्पादों के भंडारण एवं परिवहन को भी पूर्ण रूप से अवैध माना गया है।

===================================

कोरोना टीकाकरण के संबंध में हुआ ड्राई रन का आयोजन

रामगढ़। कोरोना टीकाकरण के संबंध में शुक्रवार को सदर अस्पताल रामगढ़ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में ड्राई रन का आयोजन किया गया। ड्राई रन के दौरान मॉक ड्रिल के माध्यम से आने वाले समय में लोगों को कोरोना टीका लगाने के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया गया। मॉक ड्रिल के लिए स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ द्वारा विशेष तैयारियां की गई थी इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों को ड्रिल का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था एवं किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगने के पूर्व एवं लगने के बाद अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रियाओं के पालन के संबंध में विस्तृत योजना बनाई गई थी।

===================================

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यपालक पदाधिकारी ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

रामगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री सुरेश यादव ने नगर परिषद वार्ड नंबर 7 अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने लाभुकों से  निर्माणाधीन आवासों की वर्तमान स्थिति एवं उनके प्रति किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराने के संबंध में कई दिशा निर्देश दिए।कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी लाभुकों से उनके समक्ष आवास निर्माण के संबंध में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी ली एवं उसके निराकरण हेतु कर्मियों को निर्देश दिया।

===================================

प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला ने किया विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों का निरीक्षण

रामगढ़। शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला अजय कुमार रजक ने गोला प्रखंड अंतर्गत हुप्पू पंचायत का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान पीडीएस दुकानों, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।रजक द्वारा मनरेगा कार्यो के लिए सामग्री आपूर्ति करने वाले वेंडरों की जांच की गई। इस दौरान एक वेंडर द्वारा मनरेगा कार्य में सामग्रियों की आपूर्ति ना करने का मामला सामने आया। इस संबंध में उन्होंने संबंधित वेंडर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला स्तर पर पंजीकरण रद्द करने हेतु अनुशंसा की। निरीक्षण के दौरान रजक द्वारा हुप्पू पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से आवास निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।

===================================

शहीद शेख भिखारी शहादत दिवस मनाया गया

रामगढ। शहीद शेख भिखारी शहादत दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य रूप से समाजसेवी कांग्रेस नेता भोला कुमार दांगी एवं सुनील करमाली, भरत कुमार महतो, हीरालाल महतो, हेमंत चौधरी, तेजनाध महतो, पवन कुमार महतो, दिगम्बर प्रसाद, बिजेंद्र महतो, इम्तियाज अहमद, मेहता मुरली आदि रूप से मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा की शेख भिखारी का जन्म सन् 1819 ई० में झारखंड के राँची जिला बुड़मो में हुआ था। वह सन् 1857 की क्रांति के दूसरे शहीद थे। 1857 की जंग ए आजादी में लड़नेवाले शेख भिखारी का जन्म 1831 ई में रांची जिला के होक्टे गांव में एक बुनकर अंसारी परिवार में हुआ था़।

===================================

श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए समाजसेवी भोला कुमार डांगी

रामगढ। रामगढ़ प्रखंड दोहाकातू में अमरलाल गंझु के पिता जोहारलाल गंझु के श्राद्ध कार्यक्रम में शुक्रवार को उपस्थित होकर समाजसेवी कांग्रेस नेता भोला कुमार दांगी वं सुनील करमाली, भरत कुमार महतो, हीरालाल महतो, हेमंत चौधरी, तेजनाध महतो, पवन कुमार महतो, दिगम्बर प्रसाद, बिजेंद्र महतो  इम्तियाज अहमद मेहता, मुरली ने दिवंगत आत्मा की शांति और सद्गगति प्राप्त हो ईश्वर से प्रार्थना की गई।

===================================

शहिद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा़-सुदेश महतो

रामगढ़। जंग-ए-आजादी 1857 के महानायक, अमर शहीद शेख भिखारी व अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस पर शहीद स्थल चुटूपालू में शुक्रवार को झारखण्ड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो एवं केन्द्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी, रामगढ जिला अध्यक्ष विजय साहू, जिला सचिव सह नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो, जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर दोनों अमर शहीदों को याद किया़। मौके पर सुदेश महतो ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सन 1857 की क्रांति ने पूरे देश में आजादी की चिंगारी को सुलगा दिया। इस चिंगारी से छोटानागपुर का पहाड़-पठार भी धधकने से बच नहीं सका। इस क्रांति में शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह ने अहम भूमिका निभाई।साथ ही उन्होंने कहा कि इनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा़ शेख भिखारी व टिकैत उमरांव सिंह के नाम पर झारखंड में ऐसी यादगार स्थापित की जाये, जिससे नई पीढ़ी लाभ उठा सके और देश के लिए उनकी कुर्बानी को याद कर सके़।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामधन बेदिया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू करमाली, विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो, दिनेश कुशवाहा, राजेश गोयनका, धर्मेंद्र साव भोपाली, संजय बनारसी, अरुण महतो, उत्तम पासवान,दीपक साहू आदि उपस्थित थे।

===================================

महिला सुरक्षा पर विफल है सरकार, ओरमांझी निर्भया कांड के दोषियों को अविलंब फांसी हो : राजेश महतो

चितरपुर। ओरमांझी निर्भया कांड से आक्रोशित आजसू छात्र संघ द्वारा विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को चितरपुर छात्र संघ कार्यालय से चितरपुर बाजार तक कैंडल मार्च निकाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। इस दौरान राजेश कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार महिला सुरक्षा के मामले पर विफल रही है। अपराधी निडर होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं का लागातार होना कानून व्यवस्था और मानवता को तार-तार करने वाला है। अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी व फांसी की मांग सरकार व प्रशासन से की है। मौके पर कैंडल मार्च में मुख्य रूप से विभावि सचिव सुबीन तिवारी, उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, प्रशांत तिवारी, छोटेलाल महतो, सुमन्त चौधरी, बबलू कुमार, आदित्य कुमार, शशि वर्मा, मिक्की चौधरी, सागर कुशवाहा, बजरंग महतो, संजय महतो, कृष्णा कुमार, राजू गिरी, उमेश केवट, सागर प्रशाद, हृतिक सोनी, तरुण कुमार, ववेक प्रशाद, पवन वर्मा, परवीन कुमार, यश नायक, अभिषेक वर्मा, सूरज साव, किशोर केवट, मन्नू सोनी, अर्जुन केवट, राजेश केवट, बन्टी कुमार, आनंद  महतो, सागर कुमार, सौरव कुमार, शक्ति महतो, चन्दन महतो, अनिल दांगी, चन्दन कुमार, संदीप कुमार, मक्खन कुमार, अमित पांडेय, सुमित पांडेय, दीपक पांडेय, राहुल कुमार, रंजन कुमार, मिक्की  आदि मौजूद रहे।

===================================

सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन ने श्रमिक संघ नेताओं को बधाई दी

चितरपुर। सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन और श्रमिक संघ नेताओं ने की बैठक। स्वच्छता माह में सीसीएल रजरप्पा को प्रथम पुरस्कार मिलने के अवसर पर सीसीएल रजरप्पा प्रबंधक आलोक कुमार ने श्रमिक संघ को बधाई दी। साथी ही, नव वर्ष कि शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, हमारी इस सफलता में आपका भी योगदान है। जिसका फलस्वरुप आज हमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मौके पर पीएन मिश्रा, राजेंद्र नाथ चौधरी, हाजी अख्तर आजाद आदि दर्जनों मौजूद रहे।

===================================

समाजसेवी का हृदयाघात से अचानक निधन,समाज मे शोक

चितरपुर। दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र के सिकनी गांव निवासी समाजसेवी 66 वर्षीय वृद्ध युगल महतो का हृदयाघात से शुक्रवार को अचानक मौत हो गयी। इस मौत से परिवार तथा गांव में शोक की महतम पड़ा है। परिवारों में रो रोकर बुरा हाल है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि दिवंगत युगल महतो काफी नेक इंसान थे। सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। उन्होंने अपने खर्च पर गांव में बजरंग बली के भव्य मंदिर का भी निर्माण कराया था। जिस कारण पूरे गांव में उनकी एक अलग पहचान थी। उनके अचानक मौत से सभी हतप्रभ हैं,वहीं घर के सभी सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। की छे पुत्री है और एक भी पुत्र नही उनके समक्ष आने वाले दिनों में रोजी रोटी कैसे चलेगी इसकी चिंता सताने लगी है। ग्रामीणों ने सरकार से युगल महतो के परिजनों को सरकारी लाभ देने का आग्रह किया है। सभी रीति रिवाजों के पश्चात रिश्तेदारों,पड़ोसियों और उनके बच्चों ने मिलकर स्थानीय भेड़ा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

===================================

समाजसेवी ने किया वस्त्र वितरण

गोला। प्रखंड क्षेत्र के डभातु निवासी समाजसेवी किशोर मुंडा ने शुक्रवार को रजवार टोला के गरीब असहाय महिला व बच्चों के बीच किया वस्त्र वितरण। यहां 15 बच्चों को सर्ट पैंट व 15 महिलाओं को शॉल समाजसेवी किशोर मुंडा के द्वारा दिया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं। पर गरीब असहाय लोगों की सेवा करने से मन को शांति मिलती है। साथ ही बच्चे कल के भविष्य है। इसलिए इन्हे भी सहयोग किया जाना चाहिए। आगे उन्होने बताया कि मेरी ओर से प्रतिवर्ष वस्त्र का वितरण किया जाता है। मौके पर पारो देवी, चंपा देवी, चरकी देवी, रिना देवी, रीता देवी, भुलकी देवी, सबिता देवी, किरण देवी, साबो देवी, झुनकी देवी, उषा देवी, फुदा  देवी, दासो देवी, रूपाली देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद थे।

===================================

जेयूजे साशाब्रामस ने पत्रकार के पुत्र की हत्या की कड़ी निंदा की, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

गोला। खूंटी जिले के तोरपा के पत्रकार अनिल मिश्र के पुत्र संकेत कुमार की गला रेत कर हत्या और पहचान ना हो इसके लिए लाश को चलाने की घटना की पत्रकारों और सार्वभौमिक शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ ने कड़ी निंदा की है। क्रूरता पूर्ण हत्या की निंदा करते हुए पत्रकारों एवं साशाब्रामसं के प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हत्या की जांच करवाने, एवं हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री सह सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ झारखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष, साशाब्रास  युवा प्रकोष्ठ के रामगढ़ जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा है कि झारखण्ड के पत्रकारों और उनके परिजनों पर लगातार हो रहे हमले बेहद चिंतनीय है। खूंटी ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे संकेत मिश्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गयी, जिससे पूरे झारखंड प्रदेश के पत्रकार और ब्राम्हण समाज के लोग बेहद मर्माहत है और हत्यारों की जल्द गिरफ़्तारी और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। जेयूजे एवं साशाब्रामसं के मनोज मिश्र, प्रदीप बर्मन, चंद्रदीप बक्सी, सुरेंद्र कुमार, लाल किशोर महतो, मोबीन अख्तर, जितेंद्र पोद्दार, फूलन अग्रवाल, राजकुमार, श्रीकांत महतो, मिथिलेश कुमार,  संतोष महतो,  छेदी राम रविदास, अशफाक, सुरेश कुमार, अजय महतो, कृष्ण बल्लभ पाठक, अजय पाठक,  सुनील पाठक ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग की है।

===================================

अरगड्डा में 3 दिनों से जारी है समाजसेवी अभय साहनी का भूख हड़ताल

अरगड्डा।  अरगड्डा के बिरसा लाल चौक में शुक्रवार को  समाजसेवी अभय सहानी का भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। झारखंड इस्पात फैक्ट्री द्वारा आसपास के क्षेत्र में फैला रहे प्रदूषण की समस्या और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की मांगों को लेकर साहनी द्वारा अरगड्डा स्थित बिरसा चौक में 3 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल है। भूख हड़ताल के इस आंदोलन में साहनी को विभिन्न श्रमिक संगठनों का भी समर्थन व सहयोग प्राप्त हो रहा है। गुरुवार को श्रमिक संगठन यूसीडब्ल्यू के नेता सुशील कुमार सिन्हा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंच कर साहनी के आंदोलन का समर्थन किया। शुक्रवार को भाजपा नेता व रामगढ़ बचाव संघर्ष समिति के धनंजय कुमार पुटुस भी अनशन स्थल पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और साहनी के आंदोलन का समर्थन किया। पुटुस ने बताया कि क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण की गंभीर समस्या और मजदूरों की मांगों को लेकर साहनी के द्वारा जो आंदोलन चलाया जा रहा है वह बिल्कुल सही है। इधर आजसू पार्टी के मांडू प्रभारी तिवारी महतो साहनी के आंदोलन स्थल पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंच कर साहनी के आंदोलन का समर्थन किया। इसके अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग इस आंदोलन में साहनी का सहयोग कर रहे हैं। क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण की समस्या को लेकर जनमानस में साहनी  के आंदोलन को सराहा जा रहा है। परंतु प्रशासन की उदासीनता को लेकर लोगों में हताशा बनी हुई है। इस आंदोलन को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक कोई गतिविधि देखने को नहीं मिली है। जबकि साहनी तीसरे दिन भी भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। लोगों को उम्मीद है कि जनहित की भावना के साथ साहनी का आंदोलन रंग लाएगा और लोगों को प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी। आंदोलन में सूरज उर्फ सिक्की पासवान, रिकी पटवा, शत्रुघ्न बेदिया,  कृष्णा पासवान आदि उपस्थित थे।

===================================

इंकलाबी नौजवान सभा ने की चावल घोटाले की जांच की मांग

बरकाकाना। इंकलाबी नौजवान सभा रामगढ़ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहां की रामगढ़ जिला के प्रखंड पतरातू 2 के अंतर्गत पड़ने वाले स्कूल के छात्र छात्राओं के मिड डे मील में मिलने वाली चावल घोटाला जो कि 400 क्विंटल पाया गया। उन्होंने घोटाले की जांच पड़ताल कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने रामगढ़ उपायुक्त से मांग किया है कि भारी मात्रा में चावल का घोटाला का तार कहां-कहां से जुड़ा है इस पर त्वरित जांच पड़ताल कर दोषियों को जेल के सलाखों में भेजने व सेवा से निलंबित किया जाए।बताते चलें कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पतरातू 2 में चार सौ क्विंटल चावल घोटाले का खुलासा किया गया था जिसमें सबसे ज्यादा बयालीस क्विंटल का घोटाला उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिउर में पाया गया था।

===================================

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बाशुकिनाथ माथा टेक लिया आर्शीवाद

दुलमी। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश ने राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख संग एवं अन्य सहयोगियों कार्यकर्ता के साथ शुक्रवार को बासुकीनाथ के दरबार में माथा टेक आशीर्वाद लिया। भोलेनाथ से सूबे की उन्नति, खुशहाली एवं विकास के लिए कामना किया। साथ ही राज्य के सभी किसानों पर बाशुकिनाथ का कृपा बना रहे। बाबा बाशुकिनाथ जल्द झारखंड को कोरोना मुक्त कि कामना किए। मौके पर मुकेश यादव, बिरु कुमार, राजेश कुमार, रजीत यादव आदि मौजूद रहे।

 

 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us