#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (11 जनवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, January 11, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (11 जनवरी 2021)

 

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ 11 बनाम न्यू स्टार क्लब के  बीच खेला
  • स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट का उपायुक्त ने किया उद्घाटन
  • झामुमो ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 77वां जन्म दिवास मनाया
  • भाकपा माले ने तीन मुंडी वाला पुतला को लेकर जलाया

चितरपुर खबर

  • सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में  शोक सभा का आयोजन
  • जिला खाद्य आपूर्त अधिकारी एंव जीप अध्यक्ष ने किया धान खरीद केंद्र का निरीक्षण

दुलमी खबर

  • प्रायोगिक परीक्षा से आत्मविश्वास बढ़ता है सुधीर मंगलेश

गोला खबर

  • गोला डीवीसी चौक में रोती मिली अज्ञात बच्ची
  • सड़क दुर्घटना में घायल की मौत
  • जान से मारने की धमकी का आरोप
  • दो बच्चे के पिता पर युवती ने यौन शोषण का लगाया आरोप
  • गोला पुलिस ने अवैध कोयला ले जा रहे तीन मोटरसाइकिल को किया जब्त
  • बिजली बिल बकायादारों की काटी गई कनेक्शन
खबरे विस्तार से


रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ 11 बनाम न्यू स्टार क्लब के  बीच खेला

रामगढ़ l रामगढ महाविद्यालय मैदान में आजसू छात्र संघ के छात्र नेता नीतीश निराला के द्वारा आयोजित  रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ 11 बनाम न्यू स्टार क्लब के  बीच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजेश कुमार दंगी, विशिष्ट अतिथि जय किशोर महतो ने मैच का शुभारंभ कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं आजसू छात्र संघ के छात्र नेता नीतीश निराला ने कहा कि शहरी क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है। इसे बस निखारने की जरुरत है। युवा वर्ग पढ़ाई के साथ खेल में ध्यान दें। खेल में भी कैरियर बनाया जा सकता है। खेल कूद से मानसिक शारिरिक व बौद्धिक विकास होता है। खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें, हारने वाला ही भविष्य में जीत की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए मेरी ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जाएगा। मैच में मुख्य रूप से अंशु, अनिल कुमार पटेल, विभावि  वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, कमिटी उपाध्यक्ष लालकेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, फिरोज अंसारी, मनीजर महतो,  योगेश कुमार, बाला, चेतलाल महतो, महावीर महतो, पारस महतो आदि उपस्थित थे।

=======================================

स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

रामगढ़। छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल में बनाए गए स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट का उद्घाटन सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने किया। इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी एवं अन्य चिकित्सकों से स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में एक बार में 12 नवजात बच्चों को रखने की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही 24×7 सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तीन शिशु विशेषज्ञ एवं एक एमबीबीएस चिकित्सक की केंद्र पर प्रतिनियुक्ति की गई है। कि सदर अस्पताल स्थित स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में लेवल 2 के तहत आने वाले स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध है। वैसे बच्चे जिनका जन्म के वक्त वजन कम हो, सांस लेने में तकलीफ हो, समय के पहले जन्मे बच्चों, जॉन्डिस से ग्रसित बच्चो आदि को उपचार हेतु स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में रखा जाएगा। मौके पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल, चिकित्सा पदाधिकारी सिविल सर्जन कार्यालय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, चिकित्सकों मौजूद रहे।

=======================================

झामुमो ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 77वां जन्म दिवास मनाया

रामगढ़। सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति रामगढ़ के द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन केंद्रीय अध्यक्ष सांसद का 77वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ जिला कार्यालय रामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केक काटकर दशम गुरु के चित्र पर जिला अध्यक्ष युवा सम्राट विनोद किस्कू के द्वारा केक खिलाया गया। इस अवसर पर गरीबों को कंबल एवं फल व सदर अस्पताल रामगढ़ में मरीजों के बीच वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव विनोद कुमार महतो, झामुमो केन्द्रीय सदस्य रामकुमार महतो, भुनेश्वर प्रसाद, उर्फ भुन्नु महतो, महेश ठाकुर, छेदी महतो, शिव करमाली, रामनाथ महतो, चित्रगुप्त महतो, सागीर अंसारी, राजु साव, मो साजीद अख्तर, पिंकी देवी, मुरलीधर कोठारी, जावेद आलम, मुखेन्द्र महतो, विजय चौधरी, जितेन्द्र सिंह, बिनोद चौधरी, संजू देवी, श्याम करमाली, अरुण बनर्जी, कृति करमाली, बब्लु महतो, विमल करमाली, मनोज महली आदि सम्मानित कार्यकर्ता साथी गण उपस्थित थे।

=======================================

भाकपा माले ने तीन मुंडी वाला पुतला को लेकर जलाया

रामगढ़। भाकपा माले मांडू प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में रामवृक्ष बेदिया,लाका बेदिया एवं प्रयाग बेदिया, सरजू सिंह, रिजु गोसाई उमेश, राजकुमार, सुगिया देवी, सलमतिया देवी, कोमल, दिशा व दर्जनों लोगों की उपस्थिति में ग्राम पडरिया में सोमवार को तीन कृषि काले कानून के खिलाफ एवं देशव्यापी आंदोलन के समर्थन करते हुए,अडानी ,अंबानी, मोदी के तीन मुंडी वाला पुतला हाथों में लिए, तत्काल काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर गांव में नारेवाजी के साथ गांव भ्रमण कर गांव के चौक में अडानी, अंबानी और मोदी का पुतला जलाया गया।

=======================================

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में  शोक सभा का आयोजन

चितरपुर।  सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के दशम के छात्र सत्यम कुमार सोनी के आकस्मिक दुर्घटना में निधन के बाद विद्यालय परिवार में शोक की लहर छा गई। इस दौरान विद्यालय में शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति तथा परिवार जनों को इस असह्य दुखद घड़ी में धैर्य प्रदान करने के लिए दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने छात्र को एक होनहार एवं आदर्श छात्र बताते हुए  इस घटना पर दुख व्यक्त किया। इसके बाद कक्षा-दशम एवं द्वादश की चलने वाली कक्षाएं स्थगित की गई।

=======================================

जिला खाद्य आपूर्त अधिकारी एंव जीप अध्यक्ष ने किया धान खरीद केंद्र का निरीक्षण

चितरपुर। दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र के सिरु पैक्स का औचक निरीक्षण करने पंहुँचे जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू। निरीक्षण के पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष ने विभाग के पदाधिकारियों को जल्द धान उठाव कर किसानों को धान की राशि किसानों को देने का निर्देश दिया। साथ ही दुलमी में बने जनवितरण प्रणाली गोदाम को शुरू की जाए जिससे की दुलमी के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सहूलियत हो। मौके पर प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, सिरु मूखिया हरिवंश महतो, प्रताप चौधरी, डीलर संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

=======================================

प्रायोगिक परीक्षा से आत्मविश्वास बढ़ता है सुधीर मंगलेश

दुलमी। दुलमी प्रखंड के पोटमदगा बगरई मे सोमवार को उतम पब्लिक स्कूल में पिछले कई महीनों से स्कूल पूरी तरह से बंद है ऐसे में बच्चों का परीक्षा और पुरी पढ़ाई बाधित रहा है लॉकडाउन के इस दौरान बच्चों को पढ़ाई से जोड़कर रखने के लिए शिक्षकों ने बच्चों के बीच में एक त्रि मासिक परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश एवं विशिष्ट अतिथि युगल किशोर महतो व उतम कुमार के हाथों प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सुधीर मंगलेश ने कहा कि लॉकडाउन के कारण छात्र छात्राओं को पिछले कई महीनों से स्कूल बंद होने के कारण पठन-पाठन के कार्य बाधित था। जिसे शिक्षकों एक अच्छी पहल की त्रि मासिक परीक्षा का आयोजन करके छात्रों को पढ़ाई से जोड़ने का प्रेरणा दिया। मौके पर रविकांत कुमार, बंटी कुमार, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार, संजय कुमार, शिक्षक कैलाश कुमार, कवि, प्रदीप महतो, सुलेमान मियां, एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

=======================================

गोला डीवीसी चौक में रोती मिली अज्ञात बच्ची

गोला। गोला के डीवीसी चौक में सोमवार को लगभग चार वर्षीय अज्ञात बच्ची रोती हुई मिली है। वो काफी डरी हुई है। और कुछ भी नही बोल पा रही है। रोते देख लोग वहां जमा हो गए। साथ ही बच्ची को अकेले देख लोगों ने थाना को इसकी सूचना दी। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्ची को थाना ले आयी। और उसके परिजनों की खोज बिन की जा रही है।

=======================================

सड़क दुर्घटना में घायल की मौत

गोला। सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल मगनपुर निवासी 30 वर्षीय मसरुल हक की मौत ईलाज के क्रम में हो गई। जानकारी के अनुसार मसरुल पतरातु में किसी नेता से भेंट करने के बाद अपनी बाईक में सवार होकर वापस घर आ रहा था। इसी क्रम में मारंगमरचा के समीप एक इनोवा कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलवास्था में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद भाग रहे इनोवा को पकड़ कर रजरप्पा थाना लाया गया।

=======================================

जान से मारने की धमकी का आरोप

गोला। थाना क्षेत्र के चोकाद निवासी सोमरी देवी ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमे मेरे पुत्र मिथलेश महतो को रात आठ बजे जोभिया गांव के रंजन महतो व मालिक महतो घर से उठा कर ले गए है। और  खिला पिला कर मारने का प्रयास किया गया। इस दौरान सिर में मारने पर वह चिल्लाने लगा तो गांव के एक व्यक्ति ने देख लिया और पूरे गांव में हल्ला कर दिया। जिसे ग्रामीणों को आते देख वे दोनो भागने लगे। जिसे लोगों ने पकड़ कर मामले को मुखिया पास रखा गया। उसके बाद थाना को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनो को थाना ले आई है।

=======================================

दो बच्चे के पिता पर युवती ने यौन शोषण का लगाया आरोप

गोला। बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव की एक 20 वर्षीय युवती ने अपने ही गांव के 2 बच्चे के पिता बुधुवा रजवार (28 वर्ष) पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि पिछले दो वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर बुधुवा रजवार मेरे साथ यौन शोषण करते आ रहा है। इस मामले पर बरलंगा थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।

=======================================

गोला पुलिस ने अवैध कोयला ले जा रहे तीन मोटरसाइकिल को किया जब्त

गोला। गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा कोराम्बे में गोला सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता ने अवैध कोयला ले जा रहे तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिली थी कि रायपूरा से घाघरा कोराम्बे की ओर से लगातार मोटरसाइकिल से कोयला ले जाया जा रहा हैं जिसे पुलिस को आते देख कोयला चोर मोटरसाइकिल छोड़ भाग निकले। पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिल सहित कोयला को गोला थाना ले आई हैं।

=======================================

बिजली बिल बकायादारों की काटी गई कनेक्शन

गोला। जेएसईबी द्वारा चलाए जा रहे बिजली बकायादारों के खिलाफ अभियान में सोमवार को बेटुल और पतरातु गांव के 12 उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काट दी गई। विभागीय अधिकारियो के अनुसार रामलाल महतो, सकुल महतो, कजरा मुंडा, उमेश महतो,  मागर महतो,  पदुम देवी,  राजकिशोर महतो, ठाकुर  महतो, तुलेश्वर महतो,   प्रसादी महतो, अजय महतो, लखीराम महतो सभी  पर एक लाख 29 हजार 762 रुपया का बकाया होना बताया गया है। इधर उपभोक्ताओं ने कहा है कि लॉक डाउन में किसी तरह का कोई रोजगार नही था। इसके बावजूद वे बकाया बिजली बिल किस्तो में चुकाने को तैयार थे। इसके बाद भी विभाग मनमानी करते हुए जबरन कनेक्शन काट कर उनके साथ अन्याय किया है। अभियान में महेंद्र महतो, महावीर महतो, नवीन हेम्ब्रम, मनोज महतो, नरेश महतो, सुधीर टॉपनो, इस्माइल अंसारी, जगमोहन मुंडा,   नवीन हेम्ब्रंम आदि शामिल थे।


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us