मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- बरहरवा टोला से पटेल चौक तक महिलाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला
- मज़दूरों की मांगों को लेकर लगातार पांचवे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे साहनी, मज़दूरों व ग्रामीणों ने निकाला केंडल मार्च
- प्रकाश पटवारी को विश्व कल्याणकारी सामाजिक समाज द्वारा सम्मानित
- दिव्यांगजनों के बीच भोजन, कम्बल, और मास्क किया गया वितरण
- नप उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने किया कॉस्मेटिक दुकान का उदघाटन
- आभा भवन में 21वे प्रान्त अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन
- समर्पित सदस्य हैं संगठन के आधार-राजेश महतो
- खेल से युवाओ का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है : युगेश बेदिया
- झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति का रामगढ़ दौरा
- झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के रामगढ़ दौरे का दूसरा दिन
- भाजपा कैंट मंडल के वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह
- सनातन धर्म पे आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नही - सिसोदिया
चितरपुर खबर
- कॉग्रेसी नेता ने श्राद्धकर्म में किया सहयोग
- चितरपुर में मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था किशोर, तार की चपेट में आकर जिंदा जल गया
अरगड्डा खबर
- सिरका में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 42वां स्थापना दिवस मनाया गया
बरकाकाना खबर
- यादव मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन
खबरे विस्तार से
बरहरवा टोला से पटेल चौक तक महिलाओं के
द्वारा कैंडल मार्च निकाला
रामगढ़। रविवार को ज्ञान महिला समिति के द्वारा
वार्ड नंबर 31 बरहरवा टोला से पटेल चौक तक महिलाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला
गया। जिसकी अध्यक्षता शीला कुमारी व संचालन प्रीति देवी ने किया। इस दौरान विनोद ने
कहा कि बढ़ते झारखंड ने दुष्कर्म जैसे घटना को लेकर महिलाओं ने कैंडल जलाकर विरोध
प्रकट किया। साथी झारखंड सरकार देश के प्रधानमंत्री से मांग किया कि बलात्कारियों
को फांसी हो साथ ही ऐसा कानून बनाया जाए ताकि दोषियों को रुक काप उठे।मौके पर
महिलाओं ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हमारे देश के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी आए दिन करते हैं। परंतु बेटियां सुरक्षित नहीं है। हमेशा डर सा बना
रहता है ना जाने हमारी बेटियां घर से बाहर निकले और कहीं कोई घटना न घट जाए। इसलिए
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्ष दल से मांग करते हैं कि महिलाओं के साथ बलात्कार
के साथ घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को सरकार फांसी दे। इस मौके पर गुलाची
देवी, चंडी देवी, मीना देवी, गुड़िया देवी, रीता देवी, सुगिया देवी, बसंती देवी,
रूपा देवी, मंजू देवी, मंजू देवी गीता देवी, किरण देवी, शोभा देवी, चिंता देवी,
सरिता देवी, सरस्वती देवी सहित सैकड़ों महिला उपस्थित थे।
================================
मज़दूरों की मांगों को लेकर लगातार
पांचवे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे साहनी, मज़दूरों
व ग्रामीणों ने निकाला केंडल मार्च
रामगढ़। झारखंड इस्पात फैक्ट्री के मज़दूरों की
मांगों को लेकर और प्रदूषण के बिरोध में अरगड्डा लाल चौक में समाजसेवी अभय साहनी
भूख हड़ताल पर बैठे है। भूख हड़ताल के पांचवे दिन रविवार को कई समाजसेवी व ग्रामीण
भूख हड़ताल स्थल पहुचकर अभय साहनी से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली।
साहनी मज़दूरों की नियुनतम मज़दूरी और प्रदूषण को लेकर लगातार पांचवे दिन भी भूख
हड़ताल पर रहे लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अब तक कोई पहल नही की गयी। इधर
मज़दूरों की मांगों को लेकर रविवार की शाम मज़दूरों व ग्रामीणों ने अरगड्डा दुर्गा
मंडप से केंडल मार्च निकाला जो अरगड्डा ट्रैकर स्टैंड, रोलर
चौक, अरगड्डा बाजार सहित बिभिन्न कॉलोनी होते लाल
चौक पहुच मज़दूरों ने जमकर नारेबाजीकी। झारखंड इस्पात फैक्ट्री के बाहर भी मज़दूर
पांचवे दिन भी हड़ताल पर रहे।
================================
प्रकाश पटवारी को विश्व कल्याणकारी
सामाजिक समाज द्वारा सम्मानित
रामगढ़। रविवार को आशीर्वाद विश्व कल्याणकारी
सामाजिक समाज द्वारा प्रकाश पटवारी को कोरोना काल में जन सहयोग के लिए सम्मानित
किया गया है। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डीएस सलुजा ने कहा कि कोरोना
काल के विपरित परिस्थितियों में समाज के सहयोग सराहनीय है। मौके पर आशीर्वाद विश्व
कल्याणकारी सामाजिक सदस्य मौजूद रहे।
================================
दिव्यांगजनों के बीच भोजन, कम्बल, और मास्क किया गया वितरण
रामगढ़। रामगढ़ नगर मारवाड़ी सम्मलेन के तत्वाधान
में रविवार को दिव्यांगजनों के बीच भोजन, कम्बल, और
मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर
चौधरी, बजरंग लाल अग्रवाल, कमल बगड़िया,
बसंत मित्तल,
रमेश अग्रवाल, सीटू, विनोद जयसवाल, अंजय
अग्रवाल, इंदर
अग्रवाल, मनीष
अग्रवाल,
नानूराम अग्रवाल,
वरुण बगड़िया,
श्याम शर्मा,
मनोज शर्मा,
बाबूलाल बंसल,
दीपचंद अग्रवाल,
अनूप पिलानिया,
महावीर खंडेलवाल, प्रकाश
पटवारी,
अजय अग्रवाल, शंकर
शम्भू, के के शर्मा, कमल मौजूद रहे।
================================
नप उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने किया
कॉस्मेटिक दुकान का उदघाटन
रामगढ़। रामगढ महाविद्यालय गेट के समीप रविवार
को रुक्सार कॉस्मेटिक का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार
महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि दुकान
खुलने से आस पास क्षेत्र के लोगों को कॉस्मेटिक समान खरीदने के लिए अब ज्यादा
परेशानी नही करनी पड़ेगी,यंहा
सब चीज़ सस्ता एंव अच्छा समान मिलेगा।उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुकान
संचालक मो०बीरबल, राजन
यादव, नरेश महतो, अनिल पटेल, योगेंद्र
महतो, केशरलाल महतो, तारीफ़, रुक्सार, मनीषा
कुमारी आदि उपस्थित थे।
================================
आभा भवन में 21वे प्रान्त अधिवेशन के
पोस्टर का विमोचन
रामगढ़। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
ने आभा भवन में 21वे प्रान्त अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान जिला
संयोजक अंशु पाण्डेय ने कहा कि अभाविप का 21वां प्रान्त अधिवेशन रांची के सरस्वती
शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में आगामी 16-17 जनवरी को होने जा रहा है। जहाँ राज्य भर
से 700 से अधिक कार्यकर्ता इस अधिवेशन में भाग लेंगे। अधिवेशन में नई शिक्षा नीति,वर्तमान में राज्य की शिक्षा की स्थिति, राज्य में शिक्षा व्यवस्था को कैसे दुरुस्त
किया जाए जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। और प्रान्त अध्यक्ष और
प्रान्त मंत्री का भी चयन किया जाएगा। मौके पर पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से
हज़ारीबाग़ विभाग सह संयोजक गौतम महतो, जिला
संयोजक अंशु पाण्डेय, नगर
संगठन मंत्री विक्रम राठौर, नगर
मंत्री राहुल कुमार, नगर
सोशल मीडिया प्रभारी राहुल रजक मौजूद रहे।
================================
समर्पित सदस्य हैं संगठन के आधार-राजेश
महतो
रामगढ़। रविवार को आजसू छात्र संघ की बैठक दुलमी
प्रखंड के कुल्ही पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि
विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि समर्पित सदस्य संगठन के आधार और संसाधन
हैं। आजसू छात्र संघ आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो व गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश
चौधरी के निर्देशन में निरंतर मजबूत और छात्र हित में कार्यरत रही। आजसू छात्र संघ
की कार्यशैली के बूते ही छात्र संघ चुनाव में संगठन को बड़ी सफलता मिली है। मौके
पर बैठक में मुख्य रूप से देवधारी महतो, दीपक महतो, आकाश कुमार, राजेश कुमार, जय
किशोर पटेल, बालेश्वर महतो, निरंजन कुमार, अजीत कुमार, कुलदीप कुमार, नवीन कुमार,
रवि रतन, फूलेंनदर कुमार, सरवन कुमार, प्रमोद कुमार, बिट्टू कुमार, शेखर कुमार, सुबीन
तिवारी, उपाध्यक्ष
अनुराग भारद्वाज व करण कुमार महतो इत्यादि आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
================================
खेल से युवाओ का शारीरिक तथा मानसिक
विकास होता है : युगेश बेदिया
रामगढ़। रामगढ महाविद्यालय मैदान में आजसू छात्र
संघ के छात्र नेता नीतीश निराला के नेतृत्व में आयोजित रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट
टूर्नामेंट का मैच नायक इलेवन बनाम बिरसा क्रिकेट इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें
मुख्य अतिथि रामगढ नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, चिन्तामणि पटेल ने शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया
गया। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि खेल से युवाओ का शारीरिक
तथा मानसिक विकास होता है। इस के साथ खिलाड़ियों में निखार आता है। साथ ही
धर्मेंद्र साव भोपाली ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से शारीरिक
विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। मैच में मुख्य रूप से अधिवक्ता द्वारिका
प्रसाद महतो, विभावि
वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, कमिटी
उपाध्यक्ष लालकेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष
प्रमोद चौधरी, फिरोज
अंसारी, योगेश
कुमार, बालाजी, चेतलाल
महतो, महावीर महतो, पारस महतो आदि उपस्थित थे।
================================
झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति का
रामगढ़ दौरा
रामगढ़। झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति
दीपक बिरुआ, बैधनाथ राम, लंबोदर
महतो एवं अंबा प्रसाद ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। मौके पर सभापति एवं
अन्य सदस्यों का उप विकास आयुक्त रामगढ़ नागेंद्र कुमार सिन्हा ने स्वागत किया। इस
दौरान सभापति एवं सदस्यों ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ परिसदन
रामगढ़ में बैठक की। इस दौरान सभापति एवं सदस्यों ने जिले के अधिकारियों से
संक्षिप्त परिचय करते हुए जिले में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। मौके पर सभी
अधिकारियों ने अपने अपने विभागों से संबंधित प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत
किया।
================================
झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के
रामगढ़ दौरे का दूसरा दिन
रामगढ़। झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के
दो दिवसीय रामगढ़ दौरे के दूसरे दिन रविवार को सभापति दीपक बिरुआ, सदस्य बैधनाथ राम, लंबोदर महतो एवं अंबा प्रसाद ने जिला समाहरणालय
सभागार में उपायुक्त उप विकास आयुक्त एवं जिले के विभागों के अधिकारियों के साथ
बैठक कार्य विभागों की समीक्षा करते हुए समिति ने विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए
प्रतिवेदन की जांच की। इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, भवन निर्माण,
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सहित विभागों के अधिकारियों के साथ
प्राप्त प्रतिवेदनों के संबंध में चर्चा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
दिये। समिति द्वारा अधिकारियों को नियमित रूप से योजनाओं का निरीक्षण करने एवं
गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। समिति
द्वारा रामगढ़ जिले में बनाए जा रहे एएनएम स्कूल,
टूरिस्ट गेस्ट हाउस, मार्केटिंग
कॉन्प्लेक्स, ट्रामा
सेंटर, तहसील कचहरी आदि के तहत हुए कार्यो की
भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त, उप
विकास आयुक्त, वन
प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल
सर्जन, कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।
================================
भाजपा कैंट मंडल के वनभोज सह
कार्यकर्ता मिलन समारोह
रामगढ़। भाजपा कैंट मंडल रामगढ़ के अध्यक्ष शिव
कुमार महतो ने रविवार को महामाया टुंगरी मंदिर के प्रांगण में वनभोज सह कार्यकर्ता
मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान धार्मिक गीतों के साथ सभी कार्यकर्ता ने नए
टीम कि गठन की बधाई दी। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीस सूत्री
के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष
प्रवीण मेहता मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा रामगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
वानभोज में और संगीत का आनंद लेते हुए सुरुचि भोजन ग्रहण किया। प्रकाश मिश्रा, नारायण चन्द्र भौमिक, इलारानी पाठक, डॉ
संजय प्रसाद सिंह, प्रोफ़ेसर
संजय सिंह, राजू
चतुर्वेदी, खिरोधर
साहू, बिरसा हांसदा, अखिलेश प्रसाद, उमेश
प्रशाद, सूर्यवंश
सिंह, रंजीत पांडेय, खेल एवं कला विभाग कि प्रभारी कृति गौरव, मनोज पोद्दार, पूर्व
जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम महतो, वसुध तिवारी, दिलीप
सिंह, मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, सह प्रभारी सत्यजीत चौधरी, प्रवीण सोनू, संतोष
शर्मा, दीपक मिश्रा, छोटू वर्मा, सुरेन्द्र
शर्मा, विजय पाठक, पप्पू यादव, संतोष
साह, अंशु पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।
================================
सनातन धर्म पे आपत्तिजनक टिप्पणी
बर्दाश्त नही - सिसोदिया
रामगढ़। शनिवार को हिन्दू समाज पार्टी के
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने रामगढ़ थाने में अशोक कुमार के विरुद्ध
धार्मिक भावना आहत होने की शिकायत किया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिसोदिया
ने कहा कि अशोक कुमार के द्वारा मन्दिर को ब्लात्कार करने की जगह और पुजारियों को
बलात्कारी बताया गया है। जिससे मेरी धार्मिक भावना आहत हुई। मैं किसी भी हालात में
सनातन धर्म पे आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नही करूँगा। सनातन धर्म को अगर सहनशील
माना जाता है। पर यह भी नही भूलना चाहिए विधर्मियों को कि धर्म की रक्षा के लिए हम
किसी भी हद तक जा सकते है। मैं जिला पुलिस से मांग करता हूँ कि जल्द से जल्द दोषी
को जेल भेजा जाए अन्यथा हम सनातन धर्म के सम्मान के लिए आंदोलन करेंगे।
================================
कॉग्रेसी नेता ने श्राद्धकर्म में किया
सहयोग
चितरपुर। दुलमी प्रखंड भालू के बिरसाय महतो के
पत्नी के श्राद्धकर्म लिए स्थानीय विधायक ममता देवी के सौजन्य से
कांग्रेस नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश ने पीड़ित परिवार को श्राद्धकर्म के लिए राशन का
सहयोग किया। मौके पर सुधीर मंगलेश ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है।
मौके पर प्रदीप महतो, युगलकिशोर महतो, मुकेश कुमार, दिपक ठाकुर, उतम कुमार, बंटी
कुमार, रुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
================================
चितरपुर में मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी
ले रहा था किशोर, तार की चपेट में आकर जिंदा जल गया।
चितरपुर। रजरप्पा थाना अंतर्गत मायल रेलवे
स्टेशन में खड़ी एक मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में रविवार को 17
वर्षीय किशोर जिंदा जल गया। जिसमे 25 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया। जिससे किशोर
के शरीर का लगभग आधा भाग जलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इस घटना के बाद स्टेशन में
अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस दौरान स्टेशन में तैनात आरपीएफ के जवान
तत्काल वहां पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक युवक मायल स्टेशन के समीप
स्थित चितरपुर सोनार मुहल्ला के संतोष वर्मा का 17 वर्षीय पुत्र सत्यम वर्मा है।
वह रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में नौवीं कक्षा का छात्र है।
बताया गया कि वह अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए स्टेशन की ओर आया था। सूचना पाकर
मायल रेलवे स्टेशन में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक छात्र के माता-पिता
व अन्य परिजन भी पहुंचे। माता-पिता का स्टेशन परिसर में रो-रोकर बुरा हाल है। इधर
घटना के बाद लोगो ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे। लोगों
का कहना है कि यदि स्टेशन परिसर में आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर तैनात रहते
तो यह घटना नहीं होती।
================================
सिरका में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का
42वां स्थापना दिवस मनाया गया
अरगड्डा। सिरका स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय
में 42वां स्थापना दिवस सह कार्यकर्ता
सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के महेंद्र पाठक
व मंगल सिंह ओहदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में पार्टी के सुशील कुमार
सिन्हा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । साथ ही पार्टी के शहीद साथियों को
श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सम्मेलन का
कार्यक्रम ज्योति कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इस मौके पर वक्ताओं
द्वारा संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के समक्ष अपने विचार रखें। देश की
वर्तमान परिस्थिति में किसान व मजदूरों के हितों की रक्षा का संकल्प लिया गया। इस
मौके पर महेंद्र पाठक, मंगल सिंह ओहदार, सुशील
कुमार सिन्हा आदि ने अपने विचार रखें कार्यक्रम के दौरान पार्टी के सिरका शाखा
कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इस कार्यक्रम में सुखराज करमाली, मनराज
करमाली, कैलाश गोप ललन, रंजन
नायक, गोपाल बेदिया, मधुकर
माली, सहदेव मो जब्बार, राजकुमार, मनोज
कुमार, भुनेश्वर महतो, बादल
करमाली, राजेश कुमार, वीरेंद्र
सिंह, लखन
राम, एके ओझा उपस्थित थे।
================================
यादव मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन
बरकाकाना। रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग में माँ
बंजारी मंदिर के समीप यादव धर्मशाला मे यादव मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में
कहा की यादव समाज का उत्थान व विकास पर मंथन करने की आवशकता है।यादव समाज को आगे
बढ़ाने में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका होनी चाहिये तभी सम्पूर्ण भारत का विकास कर
सकते हैं।मौके पर राष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री दिनेश लाल यादव ,प्रदेश
उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद यादव, संयोजक
सह अधिवक्ता बंशीधर गोप, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मीना यादव, नेमन
गोप, किस्टो यादव, सतेंद्र
सिंह, सुभाष यादव, कमलेश
यादव ,अशोक कुमार यादव, संजय
यादव, शिबू यादव, सीधेश्वर
यादव, महेश यादव, दिलीप
साव, बबलू यादव,
पवन यादव, गुल्लू
यादव, मनी यादव, चंदन
यादव, भज्जू गोप, नरेश
यादव, कैलाश यादव, कुलेश्वर
यादव, राजेश यादव, आकाश
यादव, गोपाल यादव, सहित
अन्य लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment